कुल्लू में 4 मकानों में लगी आग:3 गायें और 10 भेड़ें जलीं, 18 लोग हो गए बेघर, 1 घर से निकली चिंगारी, 80 लाख का नुकसान

कुल्लू में 4 मकानों में लगी आग:3 गायें और 10 भेड़ें जलीं, 18 लोग हो गए बेघर, 1 घर से निकली चिंगारी, 80 लाख का नुकसान

जिला कुल्लू की लगघाटी में आग लगने से चार मकान जल कर राख हो गए हैं। घाटी के तियुन गांव में आग इतनी तीव्रता से फैली कि देखते ही देखते चार मकानों को अपनी आगोश में ले लिया। आग में 3 गायें और 10 भेड़ें भी जल गईं। एक परिवार का मुखिया लुहारी राम घायल हो गया। उसके चेहरे और हाथ पर चोटें आईं। मानगढ़ पंचायत के उप प्रधान ख्याल चंद ने बताया कि प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और प्रभावित परिवारों को 20-20 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की है। ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर साथ लगे मकानों में आग को फैलने से रोका। आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। जानकारी के अनुसार आग गांव के एक मकान में लगी। जब तक कोई समझ पाता आग तेजी से फैल गई और आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। एकाएक फैली आग के कारण गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया । आग से लाखों का नुकसान जानकारी के अनुसार आगजनी में 70 से 80 लाख तक का नुकसान आंका जा रहा है। सभी मकान काठकुणी शैली के बने हुए थे। जिनकी कीमत लाखों में थी । स्थानीय निवासी कैप्टन तारा चंद ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। सड़क सुविधा से महरूम है गांव मानगढ़ पंचायत का अंतिम गांव तियुन अभी तक सड़क सुविधा से महरूम है। ग्रामंग तक सड़क सुविधा है मगर उससे आगे करीब 12 किलोमीटर का सफर तय करके तियुन गांव तक जाना पड़ता है। जिस कारण फायर बिग्रेड का वाहन यहां नहीं पहुंच सकता था। ग्रामीणों ने दिखाई मुस्तैदी बचाए अन्य मकान ग्रामीणों ने आसपास के मकानों में आग फैलने से रोकने के लिए आग जिस स्थान से आगे फैल सकती थी उसी स्थान पर बाल्टियों से पानी फेंक कर आग को आगे फैलने से रोका। अन्यथा हादसा बहुत भयानक हो सकता था। 4 परिवारों के 18 सदस्य हुए बेघर आगजनी में 4 परिवारों के 18 सदस्य बेघर हो गए हैं । जिनमें छोटे छोटे बच्चे भी हैं । आग इतनी भयंकर लगी थी कि घर मालिक अपना कुछ भी नहीं बचा पाए। आगजनी में सोना चांदी, बर्तन, कपड़े सहित नगदी भी जल कर राख हो गई । स्थानीय निवासी कैप्टन तारा चंद ने बताया कि आगजनी में शिवी राम, पार्वती देवी, फूली राम व लुहारू राम ने अपने आशियाने खो दिए हैं । प्रशासन तियून गांव हुआ रवाना आग शनिवार शाम 4.30 बजे के करीब लगी जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी तियुन गांव के लिए रवाना हो गए हैं। जिला कुल्लू की लगघाटी में आग लगने से चार मकान जल कर राख हो गए हैं। घाटी के तियुन गांव में आग इतनी तीव्रता से फैली कि देखते ही देखते चार मकानों को अपनी आगोश में ले लिया। आग में 3 गायें और 10 भेड़ें भी जल गईं। एक परिवार का मुखिया लुहारी राम घायल हो गया। उसके चेहरे और हाथ पर चोटें आईं। मानगढ़ पंचायत के उप प्रधान ख्याल चंद ने बताया कि प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और प्रभावित परिवारों को 20-20 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की है। ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर साथ लगे मकानों में आग को फैलने से रोका। आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। जानकारी के अनुसार आग गांव के एक मकान में लगी। जब तक कोई समझ पाता आग तेजी से फैल गई और आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। एकाएक फैली आग के कारण गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया । आग से लाखों का नुकसान जानकारी के अनुसार आगजनी में 70 से 80 लाख तक का नुकसान आंका जा रहा है। सभी मकान काठकुणी शैली के बने हुए थे। जिनकी कीमत लाखों में थी । स्थानीय निवासी कैप्टन तारा चंद ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। सड़क सुविधा से महरूम है गांव मानगढ़ पंचायत का अंतिम गांव तियुन अभी तक सड़क सुविधा से महरूम है। ग्रामंग तक सड़क सुविधा है मगर उससे आगे करीब 12 किलोमीटर का सफर तय करके तियुन गांव तक जाना पड़ता है। जिस कारण फायर बिग्रेड का वाहन यहां नहीं पहुंच सकता था। ग्रामीणों ने दिखाई मुस्तैदी बचाए अन्य मकान ग्रामीणों ने आसपास के मकानों में आग फैलने से रोकने के लिए आग जिस स्थान से आगे फैल सकती थी उसी स्थान पर बाल्टियों से पानी फेंक कर आग को आगे फैलने से रोका। अन्यथा हादसा बहुत भयानक हो सकता था। 4 परिवारों के 18 सदस्य हुए बेघर आगजनी में 4 परिवारों के 18 सदस्य बेघर हो गए हैं । जिनमें छोटे छोटे बच्चे भी हैं । आग इतनी भयंकर लगी थी कि घर मालिक अपना कुछ भी नहीं बचा पाए। आगजनी में सोना चांदी, बर्तन, कपड़े सहित नगदी भी जल कर राख हो गई । स्थानीय निवासी कैप्टन तारा चंद ने बताया कि आगजनी में शिवी राम, पार्वती देवी, फूली राम व लुहारू राम ने अपने आशियाने खो दिए हैं । प्रशासन तियून गांव हुआ रवाना आग शनिवार शाम 4.30 बजे के करीब लगी जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी तियुन गांव के लिए रवाना हो गए हैं।   हिमाचल | दैनिक भास्कर