हिसार में मकान पर गिरी आसमानी बिजली:पानी की टंकी फटी-फर्श टूटा; वायरिंग जली, तेज धमाके की आवाज से डरा परिवार

हिसार में मकान पर गिरी आसमानी बिजली:पानी की टंकी फटी-फर्श टूटा; वायरिंग जली, तेज धमाके की आवाज से डरा परिवार

हरियाणा के हिसार में गांव बालसमंद में गुरुवार अल सुबह खेत की ढाणी में छत पर रखी पानी की टंकी पर आसमानी बिजली गिर गई। बिजली गिरने के वक्त घर के ऊपर छत पर बने कमरे में पति-पत्नी सोए हुए थे। अन्य परिजन नीचे के कमरों में थे। बिजली गिरने से हुए धमाके से पूरा परिवार सहम गया। आसमानी बिजली से पानी की टंकी, फर्श फट गया, बालकनी को नुकसान हुआ। इसके साथ ही पूरे घर की बिजली की वायरिंग जलने से लाखों का नुकसान हुआ है। बालसमंद निवासी बलजीत शर्मा ने बताया कि उनका परिवार खेत में बनी ढाणी में रहता है। बीती रात को वह, उसकी मां और पत्नी नीचे के कमरों में सोए हुए। जबकि उसका बेटा विकास व बहू ऊपर कमरे थे। सुबह करीब 6 बजे आसमानी बिजली कड़क रही थी। तभी तेज धमाके के साथ बिजली उनके मकान पर आ गिरी। इससे पूरा परिवार सहम गया। बिजली गिरने के कुछ देर बाद ही उसके बेटे ने आवाज लगाई। वह छत पर गए और वहां जाकर देखा तो फर्श की टाइल फटी हुई थी। पानी की टंकी टूट गई थी। छत के छज्जे पर भी बिजली गिरने से ईंट टूट गई थी। घर की वायरिंग में भी शॉट हो गया है। वायरिंग जलने से उनको नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि परिवार के सदस्य सुरक्षित हैं। हरियाणा के हिसार में गांव बालसमंद में गुरुवार अल सुबह खेत की ढाणी में छत पर रखी पानी की टंकी पर आसमानी बिजली गिर गई। बिजली गिरने के वक्त घर के ऊपर छत पर बने कमरे में पति-पत्नी सोए हुए थे। अन्य परिजन नीचे के कमरों में थे। बिजली गिरने से हुए धमाके से पूरा परिवार सहम गया। आसमानी बिजली से पानी की टंकी, फर्श फट गया, बालकनी को नुकसान हुआ। इसके साथ ही पूरे घर की बिजली की वायरिंग जलने से लाखों का नुकसान हुआ है। बालसमंद निवासी बलजीत शर्मा ने बताया कि उनका परिवार खेत में बनी ढाणी में रहता है। बीती रात को वह, उसकी मां और पत्नी नीचे के कमरों में सोए हुए। जबकि उसका बेटा विकास व बहू ऊपर कमरे थे। सुबह करीब 6 बजे आसमानी बिजली कड़क रही थी। तभी तेज धमाके के साथ बिजली उनके मकान पर आ गिरी। इससे पूरा परिवार सहम गया। बिजली गिरने के कुछ देर बाद ही उसके बेटे ने आवाज लगाई। वह छत पर गए और वहां जाकर देखा तो फर्श की टाइल फटी हुई थी। पानी की टंकी टूट गई थी। छत के छज्जे पर भी बिजली गिरने से ईंट टूट गई थी। घर की वायरिंग में भी शॉट हो गया है। वायरिंग जलने से उनको नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि परिवार के सदस्य सुरक्षित हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर