हिसार में रेलवे प्रशासन ने तीन स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार किया है। जिसमें शिरड़ी,तिरूपति,पुणे सहित अन्य जगहों पर जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा। रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ के चलते यह फैसला लिया है। इन तीन स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि का विस्तार रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गाडी संख्या 04715/04716, बीकानेर-साईनगर शिरड़ी -बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से 7 से 14 दिसंबर तक (2 ट्रिप) एवं साईनगर शिरड़ी से 8 से 15 दिसंबर तक (2 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। इसी तरह गाडी संख्या 04717/04718, हिसार-तिरूपति-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा हिसार से 07 से 14 दिसंबर तक (2 ट्रिप) एवं तिरूपति से 9 से 16 दिसंबर तक (02 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। साथ ही यह रेलसेवा मार्ग में औंगुल स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 04723/04724, हिसार-हडपसर (पुणे)-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा हिसार से 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक (3 ट्रिप) एवं हडपसर (पुणे) से 2 दिसंबर से 16 दिसंबर तक (3 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। हिसार में रेलवे प्रशासन ने तीन स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार किया है। जिसमें शिरड़ी,तिरूपति,पुणे सहित अन्य जगहों पर जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा। रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ के चलते यह फैसला लिया है। इन तीन स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि का विस्तार रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गाडी संख्या 04715/04716, बीकानेर-साईनगर शिरड़ी -बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से 7 से 14 दिसंबर तक (2 ट्रिप) एवं साईनगर शिरड़ी से 8 से 15 दिसंबर तक (2 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। इसी तरह गाडी संख्या 04717/04718, हिसार-तिरूपति-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा हिसार से 07 से 14 दिसंबर तक (2 ट्रिप) एवं तिरूपति से 9 से 16 दिसंबर तक (02 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। साथ ही यह रेलसेवा मार्ग में औंगुल स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 04723/04724, हिसार-हडपसर (पुणे)-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा हिसार से 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक (3 ट्रिप) एवं हडपसर (पुणे) से 2 दिसंबर से 16 दिसंबर तक (3 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पलवल में गैस हादसे में एक्सईएन समेत 4 आरोपी काबू:खुदाई करते समय हुआ था हादसा, एसपी ने दिए कड़े आदेश
पलवल में गैस हादसे में एक्सईएन समेत 4 आरोपी काबू:खुदाई करते समय हुआ था हादसा, एसपी ने दिए कड़े आदेश हरियाणा के पलवल जिले में पुराना जीटी रोड़ स्थित मोतीलाल पार्क के पास हुई आगजनी मामले में पुलिस ने जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन सहित चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम गिरफ्तार अधिकारियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। एसपी का कहना है कि लापरवाही किसी भी स्तर के अधिकारी की क्यों ना हो कानून से नहीं बच पाएगा। हादसे के पीछे अन्य जो भी जिम्मेवार होगा, वह जल्द ही कानून की सलाखों के पीछे होगा। विभाग और कंपनी की मिली लापरवाही डीएसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे प्रत्येक एंगल एवं गहराई से जांच की गईं तथा मामले में जन स्वास्थ्य विभाग एवं अदानी गैस कर्मचारियों की लापरवाही से व्यक्ति की मृत्यु होनी पाई। जिस पर पुलिस ने जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन बघोला गांव निवासी अमित, अदानी गैस के सुपरवाइज़र जिला अलीगढ़ (यूपी) के गौरई निवासी विशाल, दो टेक्नीशियन कर्मचारी अलीगढ़ निवासी शमशाद व ग्वालियर (मध्य प्रदेश) निवासी शैलेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। पाइप तलाशने के लिए करवाई खुदाई डीएसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि पुराना जीटी रोड स्थित मोतीलाल पार्क के पास पानी लीकेज की सूचना पर मरम्मत हेतु जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जेसीबी के माध्यम से पाइप लाइन तलाशने हेतु खुदाई करवाई जा रही थी कि खुदाई के दौरान अंडर ग्राउंड जा रही पीएनजी की पाइप लाइन टूट गई और गैस का रिसाव होने लगा और देखते ही देखते आग लग गई। जिससे वहां चाय विक्रेता शिव विहार कॉलोनी निवासी हरीश चंद की आग की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। विभाग, कंपनी तथा अन्य के खिलाफ केस आग से दो बैटरी की दुकान, एक चाय दुकान, मौका पर खुदाई कर रही जेसीबी तथा वहां खड़ी तीन बाइक जल गई। आग पर दमकल गाडियों ने काबू पाया। इस आगजनी के संबंध में मृतक के भाई लक्ष्मण की शिकायत के आधार पर जन स्वास्थ्य विभाग एवं अदानी गैस तथा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
घरौंडा में गर्भवती महिला ने किया सुसाइड:परिजन बोले- ससुरालियों ने हत्या कर फंदे पर लटकाया; एक साल पहले हुई थी शादी
घरौंडा में गर्भवती महिला ने किया सुसाइड:परिजन बोले- ससुरालियों ने हत्या कर फंदे पर लटकाया; एक साल पहले हुई थी शादी करनाल के घरौंडा में तीन महीने की गर्भवती महिला ने संदिग्ध हालात में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की शादी करीब एक साल पहले हुई थी। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि महिला की हत्या करके फंदे पर लटकाया गया है। गांव स्टौंडी की प्रियंका उर्फ पिंकी की शादी 29 अक्टूबर 2023 को घरौंडा के कालरम गांव में हुई थी। शनिवार को पिंकी घर के कमरे में फंदे पर लटकी हुई मिली। मृतका के पिता मामूराम व अन्य का आरोप है कि ससुराल वाले प्रियंका को दहेज के लिए परेशान किया करते थे। जिसको लेकर कई बार पंचायतें भी हुई। पति और सास पर मारपीट का आरोप परिजनों ने कहा कि पंचायत में ससुराल वाले माफी मांग लेते थे, लेकिन फिर से वही रवैया शुरू हो जाता था। पिंकी की सास ने भी कई बार धमकी दी कि वह उसे मारेगी। उसे कमरे में बंद करके पति और सास मिलकर पीटते थे। उन्होंने कहा कि वह पढ़ी लिखी और समझदार लड़की थी और आत्महत्या जैसा कदम कभी नहीं उठा सकती थी। उसकी हत्या करके फंदे पर लटकाया गया है। ससुराल वालों ने जानकारी भी नहीं दी, किसी ओर के माध्यम से जानकारी मिली। हम घरौंडा पहुंचे तो ससुराल वाले उसे अस्पताल में लेकर पहुंचे हुए थे, लेकिन ससुराल वाले वहां पर नहीं मिले। मामले की जांच कर रही पुलिस घरौंडा थाना में जांच अधिकारी एएसआई राजकुमार ने बताया कि मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मायके पक्ष की शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
फरीदाबाद में घर में दफनाया बेटी का शव:पिता ने सऊदी अरब से भेजा पत्र, 10 महीने पहले हुई थी फरार
फरीदाबाद में घर में दफनाया बेटी का शव:पिता ने सऊदी अरब से भेजा पत्र, 10 महीने पहले हुई थी फरार हरियाणा के फरीदाबाद में सऊदी अरब से आए एक पत्र के बाद फरीदाबाद पुलिस में हड़कंप मच गया। यह पत्र फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर के नाम आया था। जिस पत्र में फरीदाबाद जिले के धौज गांव के कलर मोहल्ला के रहने वाले ताहिर ने अपनी पत्नी, साले और उसकी पत्नी पर अपनी ही बेटी की हत्या का शक जताते हुए उचित जांच और न्याय की मांग की थी। पिता सऊदी अरब में चलाता है ट्रक ताहिर सऊदी अरब में पिछले लगभग 13 वर्षों से ट्रक ड्राइवर का काम करता है। उसने पुलिस कमिश्नर को भेजे पत्र में लिखा था कि उसकी पत्नी से बेटी से बात करने के लिए कहता है तो पत्नी बेटी से बात नहीं कराती है। जिसके चलते उसे किसी अनहोनी की आशंका है। कृपया इस मामले की उचित जांच की जाए। पुलिस ने आरोपियों से की पूछताछ सऊदी अरब से पत्र आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने थाना धौज को यह पत्र भेजकर इस मामले में गहनता से जांच करने के निर्देश दिए थे। पुलिस कमिश्नर द्वारा मिले इस पत्र के बाद थाना धौज की पुलिस भी हरकत में आई और गांव धौज में ताहिर की पत्नी हनीफा बेगम उसके बेटे निज्जा, हनीफा के भाई जफरु और उसकी पत्नी रुखसाना को पुलिस ने पूछताछ के लिए घौज़ थाने में बुलाया और उनसे गहनता से पूछताछ की। 10 महीने पहले लड़की हुई थी फरार पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि मृतका फरवीना 10 महीने पहले गांव के ही रहने वाले नासिर के साथ भाग गई थी। कुछ दिनों बाद वह जब गांव में आई तो थाना धौज में बैठकर दोनों पक्षों में फैसला हुआ था। इस फैसले के बाद फरवीना उनके ही साथ रहने लगी। लेकिन एक दिन फरवीना ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। समाज की लाज लज्जा के डर से फरवीना के शव उन्होंने मिलकर घर में ही गड्ढा खोदकर दफन कर दिया था। पुलिस ने कंकाल को निकाला बाहर पुलिस ने बताई गई जगह पर खुदाई कराकर मृतका के कंकाल को बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने घर दफनाए गए शव के कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट और जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि लड़की की मौत कैसे हुई थी।