<p style=”text-align: justify;”><strong>Lovely Kandara Encounter Case:</strong> राजस्थान के जोधपुर शहर में करीब 3 साल पहले हुए एक हिस्ट्रीशीटर लवली कंडारा के एनकाउंटर का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. अब इस मामले में सीबीआई की एंट्री हो गई है. अब एनकाउंटर करने वाली पुलिस की भूमिका और अन्य पहलू को लेकर सीबीआई पूरे मामले की गहनता जांच करेगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले को लेकर हिस्ट्रीशीटर के परिजन और रिश्तेदारों ने सीबीआई से मामले की जांच करवाने की मांग की थी. ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि सीबीआई की जांच के बाद ही एनकाउंटर के मामले का खुलासा होगा. किशन कुमार कंडारा (मोंटू) लवली कंडारा का भाई ने कहा कि लवली एनकाउंटर मामले की जांच की सीबीआई से अनुशंसा पूर्व की गहलोत सरकार ने की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीबीआई में एफआईआर बीजेपी की सरकार में हुई है. लवली कंडारा के परिजनों ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही सरकार का धन्यवाद दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अधिकारियों की भूमिका की होगी जांच </strong><br />जोधपुर के हिस्ट्रीशीटर लवली कंडारा के एनकाउंटर मामले में अब सीबीआई तह में जाकर जांच करेगी क्या यह एनकाउंटर वाकई सही है? या फर्जी? इसको लेकर पुलिस अधिकारियों की भूमिका की जांच की जाएगी. 9 जनवरी को सीबीआई ने दिल्ली में मामले को दर्ज कर लिया है. इसकी जांच दिल्ली स्पेशल पुलिस डिप्टी एसपी मोहिंदर सिंह को सौंपी गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीबीआई करेगी जांच </strong><br />सीबीआई के द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में तत्कालीन रातानाडा पुलिस थाने के sho लीलाराम, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, किशन सिंह, विश्वास और अंकित को आरोपी बनाया गया है. इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए लवली कंडारा के चाचा नरेश कंडारा ने कोर्ट में इस्तगासा के जरिये रातानाडा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था, जिस पर अब सीबीआई जांच करेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस को देखकर लवली अपने साथियों के साथ भागा</strong><br />गौरतलब है कि 13 अक्टूबर 2021 को रातानाडा पुलिस थाने के हिस्ट्रीशीटर लवली कंडारा का पुलिस ने मुठभेड़ में एनकाउंटर किया था. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि हिस्ट्रीशीटर लवली कंडारा अपने साथियों के साथ जोधपुर केंद्रीय कारागृह के पास होने की सूचना मिली थी. इस पर थाना अधिकारी लीलाराम पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखकर लवली अपने साथियों के साथ वहां से भागने लगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लवली के पेट में लगी थी एक गोली</strong><br />इस पर पुलिस ने भी उसका पीछा किया. इस दौरान लवली कंडारा व उसके साथियों ने भी पुलिस पर फायरिंग की जवाबी फायरिंग में सारण नगर डिगाडी के पास में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई. फायरिंग में एक गोली लवली के पेट में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इस पर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Rajasthan: महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु कैसे रहें साइबर ठगों से सावधान, यहां जानें टिप्स” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-devotees-going-to-maha-kumbh-have-to-be-cautious-of-such-cyber-thugs-ann-2860737″ target=”_self”>Rajasthan: महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु कैसे रहें साइबर ठगों से सावधान, यहां जानें टिप्स</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Lovely Kandara Encounter Case:</strong> राजस्थान के जोधपुर शहर में करीब 3 साल पहले हुए एक हिस्ट्रीशीटर लवली कंडारा के एनकाउंटर का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. अब इस मामले में सीबीआई की एंट्री हो गई है. अब एनकाउंटर करने वाली पुलिस की भूमिका और अन्य पहलू को लेकर सीबीआई पूरे मामले की गहनता जांच करेगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले को लेकर हिस्ट्रीशीटर के परिजन और रिश्तेदारों ने सीबीआई से मामले की जांच करवाने की मांग की थी. ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि सीबीआई की जांच के बाद ही एनकाउंटर के मामले का खुलासा होगा. किशन कुमार कंडारा (मोंटू) लवली कंडारा का भाई ने कहा कि लवली एनकाउंटर मामले की जांच की सीबीआई से अनुशंसा पूर्व की गहलोत सरकार ने की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीबीआई में एफआईआर बीजेपी की सरकार में हुई है. लवली कंडारा के परिजनों ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही सरकार का धन्यवाद दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अधिकारियों की भूमिका की होगी जांच </strong><br />जोधपुर के हिस्ट्रीशीटर लवली कंडारा के एनकाउंटर मामले में अब सीबीआई तह में जाकर जांच करेगी क्या यह एनकाउंटर वाकई सही है? या फर्जी? इसको लेकर पुलिस अधिकारियों की भूमिका की जांच की जाएगी. 9 जनवरी को सीबीआई ने दिल्ली में मामले को दर्ज कर लिया है. इसकी जांच दिल्ली स्पेशल पुलिस डिप्टी एसपी मोहिंदर सिंह को सौंपी गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीबीआई करेगी जांच </strong><br />सीबीआई के द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में तत्कालीन रातानाडा पुलिस थाने के sho लीलाराम, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, किशन सिंह, विश्वास और अंकित को आरोपी बनाया गया है. इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए लवली कंडारा के चाचा नरेश कंडारा ने कोर्ट में इस्तगासा के जरिये रातानाडा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था, जिस पर अब सीबीआई जांच करेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस को देखकर लवली अपने साथियों के साथ भागा</strong><br />गौरतलब है कि 13 अक्टूबर 2021 को रातानाडा पुलिस थाने के हिस्ट्रीशीटर लवली कंडारा का पुलिस ने मुठभेड़ में एनकाउंटर किया था. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि हिस्ट्रीशीटर लवली कंडारा अपने साथियों के साथ जोधपुर केंद्रीय कारागृह के पास होने की सूचना मिली थी. इस पर थाना अधिकारी लीलाराम पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखकर लवली अपने साथियों के साथ वहां से भागने लगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लवली के पेट में लगी थी एक गोली</strong><br />इस पर पुलिस ने भी उसका पीछा किया. इस दौरान लवली कंडारा व उसके साथियों ने भी पुलिस पर फायरिंग की जवाबी फायरिंग में सारण नगर डिगाडी के पास में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई. फायरिंग में एक गोली लवली के पेट में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इस पर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Rajasthan: महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु कैसे रहें साइबर ठगों से सावधान, यहां जानें टिप्स” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-devotees-going-to-maha-kumbh-have-to-be-cautious-of-such-cyber-thugs-ann-2860737″ target=”_self”>Rajasthan: महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु कैसे रहें साइबर ठगों से सावधान, यहां जानें टिप्स</a></strong></p> राजस्थान In Pics: शिमला के राम मंदिर में उत्सव का माहौल, नाचते-गाते श्रीराम के भक्तों ने मनाई खुशियां