<p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand Exit Polls Result 2024:</strong> झारखंड में इंडिया गठबंधन ने हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है लेकिन एनडीए गठबंधन में सीएम के चेहरे पर स्थिति साफ नहीं है. लेकिन चंपाई सोरेन और बाबूलाल मरांडी दोनों की चर्चा जरूर है. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे उसके बाद ही स्थिति साफ होगी कि सत्ता की कुर्सी पर किस गठबंधन का नेता बैठेगा लेकिन राज्य की जनता किसे सीएम के रूप में देखना चाहती है इसको लेकर एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक, झारखंड की 41 फीसदी जनता चाहती है कि हेमंत सोरेन को सीएम बनाया जाना चाहिए. जबकि सात फीसदी चंपाई सोरेन को सीएम की कुर्सी पर देखना चाहते हैं. राज्य के 13 फीसदी लोगों की पसंद बाबूलाल मरांडी हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहते हैं आंकड़े?</strong></p>
<p>हेमंत सोरेन- 41 फीसदी<br />कल्पना सोरेन- 1 फीसदी<br />जेएमएम से कोई अन्य- दो फीसदी<br />कांग्रेस से कोई अन्य- दो फीसदी</p>
<p>बाबूलाल मरांडी- 13 फीसदी<br />चंपाई सोरेन- सात फीसदी<br />रघुवर दास- तीन फीसदी<br />अर्जुन मुंडा- एक फीसदी<br />बीजेपी से कोई अन्य- 12 फीसदी<br />सुदेश महतो- एक फीसदी</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हेमंत सोरेन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>निवर्तमान सीएम हेमंत सोरेन, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ये तीन ऐसे नाम हैं जो चुनाव में चर्चा का केंद्र रहे हैं. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जेएमएम गठबंधन ने चुनाव जीता और सरकार बनाई. मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में उन्हें जेल भी जाना पड़ा लेकिन वापसी के बाद एकबार फिर उन्होंने सत्ता संभाली. हेमंत अपनी पारंपरिक बरहेट सीट से चुनाव मैदान में हैं. यह चुनाव हेमंत की इमेज बिल्डिंग के लिए भी बेहद अहम है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चंपाई सोरेन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>चंपाई सोरेन का नाम झारखंड की राजनीति में तब अचानक से चर्चा में आया जब हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी से पहले उनका नाम सीएम के रूप में चुना और अपनी जगह उन्हें कुर्सी दे दी. लेकिन हेमंत की वापसी के बाद चंपाई को जगह छोड़नी पड़ी. उन्होंने जेएमएम पर अपमान करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया. चंपाई का कोल्हान में दबदबा माना जाता है और वह बीजेपी के टिकट से अपने गढ़ सरायकेला से चुनाव लड़ रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बाबूलाल मरांडी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>झारखंड के पहले सीएम बाबूलाल मरांडी ने 2006 में बीजेपी से अलग होते हुए झारखंड विकास मोर्चा का गठन कर लिया था. यह पार्टी ना तो विधानसभा में और ना ही <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में कुछ खास कर पाई. जिसके बाद 2020 में उन्होंने अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय कर लिया. मरांडी धनवार से मैदान में हैं. कुछ महीने पहले तक बीजेपी के सीएम चेहरे के रूप में उनकी दावेदारी की चर्चा थी लेकिन चंपाई के बीजेपी में शामिल होने से अब दोनों ही बीजेपी में सीएम पद के दावेदार माने जा रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Jharkhand Exit Poll Result 2024: झारखंड चुनाव का एग्जिट पोल देखें यहां, एक क्लिक में दिखेंगे पूरी विधानसभा के आंकड़े” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/jharkhand-exit-poll-results-2024-live-streaming-where-to-watch-jharkhand-assembly-election-exit-poll-results-2826998″ target=”_self”>Jharkhand Exit Poll Result 2024: झारखंड चुनाव का एग्जिट पोल देखें यहां, एक क्लिक में दिखेंगे पूरी विधानसभा के आंकड़े</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand Exit Polls Result 2024:</strong> झारखंड में इंडिया गठबंधन ने हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है लेकिन एनडीए गठबंधन में सीएम के चेहरे पर स्थिति साफ नहीं है. लेकिन चंपाई सोरेन और बाबूलाल मरांडी दोनों की चर्चा जरूर है. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे उसके बाद ही स्थिति साफ होगी कि सत्ता की कुर्सी पर किस गठबंधन का नेता बैठेगा लेकिन राज्य की जनता किसे सीएम के रूप में देखना चाहती है इसको लेकर एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक, झारखंड की 41 फीसदी जनता चाहती है कि हेमंत सोरेन को सीएम बनाया जाना चाहिए. जबकि सात फीसदी चंपाई सोरेन को सीएम की कुर्सी पर देखना चाहते हैं. राज्य के 13 फीसदी लोगों की पसंद बाबूलाल मरांडी हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहते हैं आंकड़े?</strong></p>
<p>हेमंत सोरेन- 41 फीसदी<br />कल्पना सोरेन- 1 फीसदी<br />जेएमएम से कोई अन्य- दो फीसदी<br />कांग्रेस से कोई अन्य- दो फीसदी</p>
<p>बाबूलाल मरांडी- 13 फीसदी<br />चंपाई सोरेन- सात फीसदी<br />रघुवर दास- तीन फीसदी<br />अर्जुन मुंडा- एक फीसदी<br />बीजेपी से कोई अन्य- 12 फीसदी<br />सुदेश महतो- एक फीसदी</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हेमंत सोरेन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>निवर्तमान सीएम हेमंत सोरेन, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ये तीन ऐसे नाम हैं जो चुनाव में चर्चा का केंद्र रहे हैं. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जेएमएम गठबंधन ने चुनाव जीता और सरकार बनाई. मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में उन्हें जेल भी जाना पड़ा लेकिन वापसी के बाद एकबार फिर उन्होंने सत्ता संभाली. हेमंत अपनी पारंपरिक बरहेट सीट से चुनाव मैदान में हैं. यह चुनाव हेमंत की इमेज बिल्डिंग के लिए भी बेहद अहम है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चंपाई सोरेन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>चंपाई सोरेन का नाम झारखंड की राजनीति में तब अचानक से चर्चा में आया जब हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी से पहले उनका नाम सीएम के रूप में चुना और अपनी जगह उन्हें कुर्सी दे दी. लेकिन हेमंत की वापसी के बाद चंपाई को जगह छोड़नी पड़ी. उन्होंने जेएमएम पर अपमान करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया. चंपाई का कोल्हान में दबदबा माना जाता है और वह बीजेपी के टिकट से अपने गढ़ सरायकेला से चुनाव लड़ रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बाबूलाल मरांडी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>झारखंड के पहले सीएम बाबूलाल मरांडी ने 2006 में बीजेपी से अलग होते हुए झारखंड विकास मोर्चा का गठन कर लिया था. यह पार्टी ना तो विधानसभा में और ना ही <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में कुछ खास कर पाई. जिसके बाद 2020 में उन्होंने अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय कर लिया. मरांडी धनवार से मैदान में हैं. कुछ महीने पहले तक बीजेपी के सीएम चेहरे के रूप में उनकी दावेदारी की चर्चा थी लेकिन चंपाई के बीजेपी में शामिल होने से अब दोनों ही बीजेपी में सीएम पद के दावेदार माने जा रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Jharkhand Exit Poll Result 2024: झारखंड चुनाव का एग्जिट पोल देखें यहां, एक क्लिक में दिखेंगे पूरी विधानसभा के आंकड़े” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/jharkhand-exit-poll-results-2024-live-streaming-where-to-watch-jharkhand-assembly-election-exit-poll-results-2826998″ target=”_self”>Jharkhand Exit Poll Result 2024: झारखंड चुनाव का एग्जिट पोल देखें यहां, एक क्लिक में दिखेंगे पूरी विधानसभा के आंकड़े</a></strong></p> झारखंड सुल्तानपुर में हाईस्कूल फेल लड़के से ग्रेजुएट दुल्हन ने किया शादी से इंकार, दुल्हे को बताया मंदबुद्धि