होशियारपुर जिले के दसूहा क्षेत्र के 45 वर्षीय नौजवान और भारतीय क्लासिकल संगीत के प्रसिद्ध गायक तथा रागी भाई अमरदीप सिंह की अमेरिका में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर है। बता दें कि भाई अमरदीप सिंह ने इंडियन क्लासिकल संगीत में पंजाब व देश का नाम पूरी दुनिया में चमकाया है। 2018 में गया था अमेरिका जानकारी देते हुए अमरदीप के बड़े भाई आकाशदीप सिंह ने बताया कि मेरे भाई अमरदीप सिंह 2018 को अमेरिका गया था और अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ एरिजोना शहर में रह रहा था। अमरदीप ने इंडियन क्लासिकल म्यूजिक में एमए की थी, और भारत के साथ साथ दुनिया के कई बड़े देशों में वह संगीत के कार्यक्रम कर चुका है। देश की कई बड़ी हस्तियों ने अमरदीप को सम्मानित किया है। हमारा परिवार बाबा मरदाना जी के कुल से संबंधित है और गायकी में हमारा बोदल घराने से संबंध है। रिश्तेदारों ने फोन पर दी जानकारी अमरदीप के भाई ने बताया कि जब हमें हमारे रिश्तेदार ने अमेरिका से फोन पर यह जानकारी दी। जिसे सुनकर पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। क्योंकि भाई अमरदीप सिंह को लोगों का खूब प्यार और स्नेह मिलता था। अमेरिका में ही होगा अंतिम संस्कार भाई अमरदीप सिंह की माता जी राजिंदर कौर का कहना है कि अमरदीप अपने सभी भाइयों से फोन पर लगातार बात करता रहता था, पर मुझसे कई महीनों से बात नहीं हुई । अब मुझे अफसोस हो रहा है कि काश मै एक बार अपने बेटे से आखिरी बार ही बात कर सकती। उन्होंने बताया कि अमरदीप सिंह का अंतिम संस्कार अमेरिका में ही किया जाएगा। वहीं समूह गांव वासियों ने पंजाब सरकार से मांग की है के भाई अमरदीप सिंह की याद में गांव बोदल में कोई यादगार स्मारक बनवाया जाए। ताकि देश का नाम ऊंचा करने वाले इस महान शख्सियत को लोग युगों युगों तक याद रख सके। होशियारपुर जिले के दसूहा क्षेत्र के 45 वर्षीय नौजवान और भारतीय क्लासिकल संगीत के प्रसिद्ध गायक तथा रागी भाई अमरदीप सिंह की अमेरिका में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर है। बता दें कि भाई अमरदीप सिंह ने इंडियन क्लासिकल संगीत में पंजाब व देश का नाम पूरी दुनिया में चमकाया है। 2018 में गया था अमेरिका जानकारी देते हुए अमरदीप के बड़े भाई आकाशदीप सिंह ने बताया कि मेरे भाई अमरदीप सिंह 2018 को अमेरिका गया था और अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ एरिजोना शहर में रह रहा था। अमरदीप ने इंडियन क्लासिकल म्यूजिक में एमए की थी, और भारत के साथ साथ दुनिया के कई बड़े देशों में वह संगीत के कार्यक्रम कर चुका है। देश की कई बड़ी हस्तियों ने अमरदीप को सम्मानित किया है। हमारा परिवार बाबा मरदाना जी के कुल से संबंधित है और गायकी में हमारा बोदल घराने से संबंध है। रिश्तेदारों ने फोन पर दी जानकारी अमरदीप के भाई ने बताया कि जब हमें हमारे रिश्तेदार ने अमेरिका से फोन पर यह जानकारी दी। जिसे सुनकर पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। क्योंकि भाई अमरदीप सिंह को लोगों का खूब प्यार और स्नेह मिलता था। अमेरिका में ही होगा अंतिम संस्कार भाई अमरदीप सिंह की माता जी राजिंदर कौर का कहना है कि अमरदीप अपने सभी भाइयों से फोन पर लगातार बात करता रहता था, पर मुझसे कई महीनों से बात नहीं हुई । अब मुझे अफसोस हो रहा है कि काश मै एक बार अपने बेटे से आखिरी बार ही बात कर सकती। उन्होंने बताया कि अमरदीप सिंह का अंतिम संस्कार अमेरिका में ही किया जाएगा। वहीं समूह गांव वासियों ने पंजाब सरकार से मांग की है के भाई अमरदीप सिंह की याद में गांव बोदल में कोई यादगार स्मारक बनवाया जाए। ताकि देश का नाम ऊंचा करने वाले इस महान शख्सियत को लोग युगों युगों तक याद रख सके। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
होशियारपुर में पकड़ा नशा तस्कर:आधा किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद, कार में सवार होकर जा रहा था सप्लाई करने
होशियारपुर में पकड़ा नशा तस्कर:आधा किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद, कार में सवार होकर जा रहा था सप्लाई करने होशियापुर में गढ़शंकर पुलिस ने एक युवक को 518 ग्राम हेरोइन और डिजीटल तराजू सहित गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। जानकारी देते हुए एसएचओ बलजिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस पार्टी के साथ गढ़शंकर नंगल रोड पर पुल नहर शाहपुर के निकट नाका लगाया हुआ था। एक तेज रफ्तार आई-20 कार को रुकने का इशारा किया तो चालक ने कार पीछे मोड़कर भगाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने पीछा कर कार को रुकवा लिया। पूछताछ करने पर कार चालक ने अपना नाम आदर्श बताया। इसके बाद डीएसपी परमिंदर सिंह भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने आदर्श की कार की तलाशी ली तो डैशबोर्ड में से काले रंग का प्लास्टिक का लिफाफा मिला। जिसमें से हेरोइन और डिजीटल तराजू बरामद किया। जिसके बाद हेरोइन का वजन किया तो 518 ग्राम हुआ। उन्होंने ने बताया कि आरोपी की कार और मोबाइल कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने थाना गढ़शंकर में आरोपी आदर्श के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से हेरोइन खरीद कर लाया था और कहां बेचनी थी।
लुधियाना में रेड लाइटों पर चैन स्नैचिंग,VIDEO:स्पोर्ट्स बाइर्कस गैंग एक्टिव,चौक और घरों के बाहर खड़े लोग अनसेफ,DCP बोले-मल्टीपल एंगलों से जांच जारी
लुधियाना में रेड लाइटों पर चैन स्नैचिंग,VIDEO:स्पोर्ट्स बाइर्कस गैंग एक्टिव,चौक और घरों के बाहर खड़े लोग अनसेफ,DCP बोले-मल्टीपल एंगलों से जांच जारी पंजाब के लुधियाना में चौक पर खड़े होकर ग्रीन लाइट का इंतजार करना महिलाओं के लिए अब अनसेफ है। शहर में बाइकर्स गैंग पूरी तरह से एक्टिव है। पिछले 10 दिनों में 12 से अधिक वारदातों को बदमाश अंजाम दे चुके है। ये बदमाश मुख्य रूप से शहर के पाश इलाकों में रहने वाले लोगों को टारगेट कर रहे है। प्रमुख चौक पर ग्रीन लाइट का इंतजार करने वाले स्कूटी सवार महिलाओं को निशाना बना बदमाश उनके गले में पहनी सोने की चैन या मोबाइल स्नैच करके भाग जाते है। पुलिस के लिए बदमाश बने सिरदर्द ये बदमाश पिछले 15 दिनों से पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए है। बदमाशों को दबोचने के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है लेकिन लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से दूर है। बढ़ रहे स्नैचिंग की वारदातों के कारण सर्विस पर आने-जाने वाली महिलाओं में डर बना हुआ है। कुछ वारदातों में बदमाश महिला या व्यक्ति को बातों में उलझा कर उसका ध्यान भटका गले में पहनी चैन झपट लेते है। सुबह 6 बजे से 9 बजे के दरमियान करते वारदातों
अभी तक पुलिस इस मामले में इतना पता कर पाई है कि बदमाश सुबह 6 बजे से 9 बजे तक स्नैचिंग की वारदातें अधिक करते है। ज्यादातर उन महिलाओं को ये बदमाश टारगेट बनाते है जो या तो मोबाइल में व्यस्त होती है या फिर चौक में अपने ध्यान में खड़ी होती। कई मामलों में तो महिलाओं को बातों में उलझाकर भी बदमाश मोबाइल झपट कर ले जाते है। बिना नंबर के स्पोर्ट्स बाइक का करते इस्तेमाल
लुटेरों स्पोर्ट्स बाइक का इस्तेमाल वारदात में करते है। बाइक की पिकअप अधिक होने के कारण बाइक का जल्दी कोई आम वाहन मुकाबला नहीं कर पाता। शहर की पुलिस के पास जो बाइक है उनकी हालत काफी खस्ता है। इस कारण वह बाइक इतने हाईटेक स्पोर्ट्स बाइक का मुकाबला नहीं कर पाते। शहर का पीसीआर दस्ता और सीआईए की टीमें भी इन बदमाशों को दबोचने के लिए अपने-अपने स्तर पर काम कर रही है। सराभा नगर से गोराया तक दिखी बदमाशों की लोकेशन
बाइक सवार बदमाशों की लोकेशन पुलिस ने सेफ सिटी कैमरों से चैक करवाई है। अभी तक शहर के अलग-अलग चौकों से होते हुए लुटेरे गोराया नजदीक तक दिखे है। बदमाश किसी जगह दो है तो किसी फोटो में तीन भी नजर आए। चेहरा छिपा कर वारदात को लुटेरे अंजाम देते है। अभी तक पुलिस ने 50 से अथिक सीसीटीवी कैमरे चैक कर लिए है लेकिन लुटेरों के बारे कुछ पता नहीं चल सका। संतरी रंग के परने में भी एक लुटेरा नजर आया। लुधियाना DCP शुभम अग्रवाल बोले…
पहले के मुकाबला स्नैचिंग की वारदातों में गिरावट आई है। कुछ मामले ताजा सामने आए है जैसे कि बस स्टेंड, पीएयू, हीरो बैकरी चौक, चंद्र नगर और चीमा चौक है। इन सभी मामलों पर पुलिस डिटेलिंग से काम कर रही है। कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ा है तो कुछ संदिग्ध लोगों की पहचान में भी टीमें जुटी हुई है। चीमा चौक नजदीक जो वारदात हुई थी उस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। उन बदमाशों से चोकी का लैपटॉप और 13 मोबाइल मिले है। स्नैचिंग के मामलों में मल्टीपल टीमें काम कर रही है। कुछ टीमें सीसीटीवी कैमरें चैक कर रही है तो कुछ टीमें जेल से बाहर आए अपराधियों का रिकार्ड खंगाल रही है। जेल से बाहर आए अपराधियों पर विशेष नजर रखी है। लोगों से भी अपील है कि जहां कही भी कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो तुरंत 112 पर पुलिस कंट्रोल में सूचित करें। बाइकर्स गैंग की यदि बात करें तो किसी एक गैंग पर शक करना अभी जल्दबाजी होगा। पुलिस स्नैचिंग के इन मामलों में विभिन्न एंगलों पर जांच कर रही है। ये लोग एंटी सोशल एलीमेंट है। सर्दी का मौसम और कोहरा आने के कारण अब सुबह और रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। इन प्रमुख वारदातों को बदमाशों ने दिया अंजाम
1-थाना माडल टाउन में प्रिया रानी निवासी माछीवाड़ा ने शिकायत दी कि 10 नवंबर सुबह 7 बजे वह बस स्टैंड से पैदल फौजी नगर जा रही थी। जब वह आत्म नगर पुलिस चौकी के नजदीक पहुंची तो बाइक पर आए 2 युवकों ने उसके सिर में कुछ मारा और उसके हाथ में पकड़ा लिफाफा बदमाश छीन कर ले गए। उस लिफाफे में उसका मोबाइल, नकदी और कागजात थे। 2-थाना डिवीजन नंबर 5 के इलाके में हीरो बैकरी चौक रेड लाइट पर 9 नवंबर को गुरु नानक पब्लिक स्कूल की शिक्षिका ग्रीन लाइट का इंतजार कर रही थी। इतने में बाइक सवार दो बदमाश आए। एक लुटेरे ने उल्टी दिशा में बाइक स्टार्ट करके रखा। जिसके बाद बाइक सवार का दूसरा साथी शिक्षिका नवजोत कौर के गले में पहनी सोने की चैन झपट कर उसके बाइक के पीछा बैठ फरार हो गया। 3-थाना डिवीजन नंबर 5 के इलाके पीएयू गेट के बाहर गुरु कृपा कार वाशिंग के मालिक केवल सिंह ग्रेवाल से दो बाइक सवारों ने झपटमारी की। वाशिंग वर्कशॉप के कारीगर देरी से आते है। इससे पहले वह खुद ही झाड़ू और साफ-सफाई कर रहा था। अचानक से बाइक सवार दो युवक फिरोजपुर रोड से गुजरे। उस समय उसने उन पर ध्यान नहीं दिया। एक युवक ने कुछ दूरी पर बाइक रोक ली। इस बीच बाइक के पीछे बैठे युवक ने नीचे उतर गया। वह युवक दबे पांव उसके पीछे आकर खड़ा हो गया। अचानक मौका देख बदमाश ने गले में पहनी सोने की चैन झपट ली। केवल सिंह के मुताबिक वह बदमाश के पीछे भी भागा लेकिन वह दोनों बाइक लेकर फरार हो गए। 4-2 नवंबर-33 फूटा रोड के नजदीक चर्च के पास एक व्यक्ति से मोबाइल फोन लूटा। 5-3 नवंबर-चीमा चौक नजदीक घर जा रहे व्यक्ति से लैपटॉप सहित अन्य सामान लूटा। 6-4 नवंबर-एक्टिवा पर आए दो युवकों ने टूटिय़ां वाला मंदिर के पास एक व्यक्ति से फोन लूटा। 7-5 नवंबर-बाला जी पुली के पास एक व्यक्ति से फोन और नकदी की लूट हुई। 8- 8 नवंबर ऊंची मंगली गिल रोड और फोकल पाइंट फेज-7 में दो लोगों से फोन लूटा। 9-9 नवंबर-केन्द्रीय जेल के बेक साइड हुई महिला और पुरुष से नकदी और मोबाइल की लूट। 10- 7 नवंबर-थाना डिवीजन नंबर 3 में तेजपाल सिंह वाली ढोका मोहल्ला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका 13 साल का बेटा 5वीं कक्षा में पढ़ता है। बेटे का स्कूल का काम फोन में ही आता है। वह शाम 4.30 बजे अपने किसी लेसन का प्रिंट निकलवाने के दुकान पर जा रहा था। जब बेटा हरबंस पुरा चौक के पास पहुंचा तो किसी का फोन आया। तभी पास खड़े 2 युवक बाइक पर बैठ गए। जब बेटे ने फोन सुनने के लिए कान पर लगाया तो बदमाश फोन छीन कर ले गया। 11-थाना हैबोवाल के चंद्र नगर इलाके में एक्टिवा सवार महिला घर के अंदर एक्टिवा पार्क करने लगी थी कि तभी बदमाश उसके गले में पहनी चैन झपट कर ले गया। 12-सराभा नगर पाश इलाके में घर के बाहर फोन पर बात कर रही महिला के गली में पहनी चैन झपटमारों ने रास्ता पूछने के बहाने झपट ली।
पंजाब में बिक रहा दूध-घी शुद्ध नहीं:सरकार द्वारा करवाई जांच में खुलासा, सैंपल फेल, पानी और रिफाइंड की मिलावट भी
पंजाब में बिक रहा दूध-घी शुद्ध नहीं:सरकार द्वारा करवाई जांच में खुलासा, सैंपल फेल, पानी और रिफाइंड की मिलावट भी पंजाब में दुकानों पर खुलेआम बिक रहा देसी घी शुद्ध नहीं है। यही हाल दूध का भी है। ऐसे में थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। इसका खुलासा पंजाब सरकार द्वारा लिए गए दूध के सैंपलों से हुआ है। जांच में देसी घी के 21 फीसदी और दूध के 13.6 फीसदी सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरे।ये सभी सैंपल 2023-24 में लिए गए। दूध के 929 सैंपलों में मिली मिलावट पंजाब खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अनुसार वर्ष 2023 और 24 में दूध के 646 सैंपल लिए गए। इनमें से 88 मानकों पर खरे नहीं उतरे। खोए के 26 फीसदी सैंपल फेल हो गए। पिछले तीन सालों में दूध के 20988 सैंपल लिए गए। इसमें से 3712 सैंपल गलत पाए गए। वर्ष 2023-24 में दूध के कुल 6041 सैंपल लिए गए। इसमें 929 सैंपल फेल हो गए। पूजा वाला घी भी शुद्व नहीं साल 2023-24 में पंजाब सरकार ने 1577 सिविल केस दायर किए थे। इसमें से 76 केसों में आपराधिक कार्रवाई की गई है। बीते तीन सालों मे 194 फेल नमूनों के खिलाफ मालिकों पर आपराधिक कार्रवाई की गई है। फेल हुए सैपलों में कुछ में पानी की मिलावट मिली है। या फिर मिल्क पाउडर या यूरिया आदि की मिलावट मिली है । सूत्रों के मुताबिक पूजा के लिए प्रयोग होने वाले घी में रिफाइंड व अन्य तत्व सामने आए हैं। इनमें दस फीसदी घी मिला है। रोजाना सैंपल लेता है सेहत विभाग
पंजाब के लोगों को शुद्व दूध व खाद्य पदार्थ मिल पाए। इसके लिए रोजाना तीन से चार सैंपल लिए जाते हैं। इसके दालों व अन्य चीजों के सैंपल भी सेहत विभाग लेता है। वहीं, को जागरूक करने के लिए डेयरी विभाग की तरफ मोबाइल वैन के जरिए कैंप लगाए जाते है। इन सैंपलों के लिए लोगों को किसी तरह का भुगतान नहीं करना पड़ता है। इसके पीछे कोशिश यही रहती है लोग खुद भी खाने पीने की चीजों के प्रति जागरूक हो। अधिकारियों का कहना है कि जो सैंपल लोगों से रेसिडेंशियल एरिया में जाकर लेता है। उसमें किसी भी तरह कोई हानिकारक पदार्थ नहीं मिला है। ज्यादातर सैंपलों में पानी की मिलावट ही मिली है।