होशियारपुर के क्लासिकल गायक की अमेरिका में मौत:दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, 2018 में गए थे विदेश, वहीं होगा अंतिम संस्कार

होशियारपुर के क्लासिकल गायक की अमेरिका में मौत:दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, 2018 में गए थे विदेश, वहीं होगा अंतिम संस्कार

होशियारपुर जिले के दसूहा क्षेत्र के 45 वर्षीय नौजवान और भारतीय क्लासिकल संगीत के प्रसिद्ध गायक तथा रागी भाई अमरदीप सिंह की अमेरिका में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर है। बता दें कि भाई अमरदीप सिंह ने इंडियन क्लासिकल संगीत में पंजाब व देश का नाम पूरी दुनिया में चमकाया है। 2018 में गया था अमेरिका जानकारी देते हुए अमरदीप के बड़े भाई आकाशदीप सिंह ने बताया कि मेरे भाई अमरदीप सिंह 2018 को अमेरिका गया था और अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ एरिजोना शहर में रह रहा था। अमरदीप ने इंडियन क्लासिकल म्यूजिक में एमए की थी, और भारत के साथ साथ दुनिया के कई बड़े देशों में वह संगीत के कार्यक्रम कर चुका है। देश की कई बड़ी हस्तियों ने अमरदीप को सम्मानित किया है। हमारा परिवार बाबा मरदाना जी के कुल से संबंधित है और गायकी में हमारा बोदल घराने से संबंध है। रिश्तेदारों ने फोन पर दी जानकारी अमरदीप के भाई ने बताया कि जब हमें हमारे रिश्तेदार ने अमेरिका से फोन पर यह जानकारी दी। जिसे सुनकर पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। क्योंकि भाई अमरदीप सिंह को लोगों का खूब प्यार और स्नेह मिलता था। अमेरिका में ही होगा अंतिम संस्कार भाई अमरदीप सिंह की माता जी राजिंदर कौर का कहना है कि अमरदीप अपने सभी भाइयों से फोन पर लगातार बात करता रहता था, पर मुझसे कई महीनों से बात नहीं हुई । अब मुझे अफसोस हो रहा है कि काश मै एक बार अपने बेटे से आखिरी बार ही बात कर सकती। उन्होंने बताया कि अमरदीप सिंह का अंतिम संस्कार अमेरिका में ही किया जाएगा। वहीं समूह गांव वासियों ने पंजाब सरकार से मांग की है के भाई अमरदीप सिंह की याद में गांव बोदल में कोई यादगार स्मारक बनवाया जाए। ताकि देश का नाम ऊंचा करने वाले इस महान शख्सियत को लोग युगों युगों तक याद रख सके। होशियारपुर जिले के दसूहा क्षेत्र के 45 वर्षीय नौजवान और भारतीय क्लासिकल संगीत के प्रसिद्ध गायक तथा रागी भाई अमरदीप सिंह की अमेरिका में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर है। बता दें कि भाई अमरदीप सिंह ने इंडियन क्लासिकल संगीत में पंजाब व देश का नाम पूरी दुनिया में चमकाया है। 2018 में गया था अमेरिका जानकारी देते हुए अमरदीप के बड़े भाई आकाशदीप सिंह ने बताया कि मेरे भाई अमरदीप सिंह 2018 को अमेरिका गया था और अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ एरिजोना शहर में रह रहा था। अमरदीप ने इंडियन क्लासिकल म्यूजिक में एमए की थी, और भारत के साथ साथ दुनिया के कई बड़े देशों में वह संगीत के कार्यक्रम कर चुका है। देश की कई बड़ी हस्तियों ने अमरदीप को सम्मानित किया है। हमारा परिवार बाबा मरदाना जी के कुल से संबंधित है और गायकी में हमारा बोदल घराने से संबंध है। रिश्तेदारों ने फोन पर दी जानकारी अमरदीप के भाई ने बताया कि जब हमें हमारे रिश्तेदार ने अमेरिका से फोन पर यह जानकारी दी। जिसे सुनकर पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। क्योंकि भाई अमरदीप सिंह को लोगों का खूब प्यार और स्नेह मिलता था। अमेरिका में ही होगा अंतिम संस्कार भाई अमरदीप सिंह की माता जी राजिंदर कौर का कहना है कि अमरदीप अपने सभी भाइयों से फोन पर लगातार बात करता रहता था, पर मुझसे कई महीनों से बात नहीं हुई । अब मुझे अफसोस हो रहा है कि काश मै एक बार अपने बेटे से आखिरी बार ही बात कर सकती। उन्होंने बताया कि अमरदीप सिंह का अंतिम संस्कार अमेरिका में ही किया जाएगा। वहीं समूह गांव वासियों ने पंजाब सरकार से मांग की है के भाई अमरदीप सिंह की याद में गांव बोदल में कोई यादगार स्मारक बनवाया जाए। ताकि देश का नाम ऊंचा करने वाले इस महान शख्सियत को लोग युगों युगों तक याद रख सके।   पंजाब | दैनिक भास्कर