होशियारपुर में एनआरआई की हत्या:जंगल में मिली लाश, स्पेन से लौटा, जमीन खरीदने के लिए दो लोगों को दिए 2.80 लाख

होशियारपुर में एनआरआई की हत्या:जंगल में मिली लाश, स्पेन से लौटा, जमीन खरीदने के लिए दो लोगों को दिए 2.80 लाख

पंजाब में होशियारपुर के दसूहा के गांव बूदोबरक्त के जंगल में एक एनआरआई की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान स्पेन के बलविंदर सिंह के रूप में हुई, जो जिला कपूरथला के बागड़पुर के रहने वाले थे। मृतक की पत्नी सुरिंदर कौर के अनुसार, बलविंदर सिंह 20 जनवरी को पंजाब पहुंचे थे। उन्होंने जमीन खरीदने के लिए पस्सी बेट एरिया के दो व्यक्तियों, रमेश कुमार और नरेंदर पाल सिंह को पहले ही 2.80 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए थे। अगले दिन सुबह 9 बजे वह मोटरसाइकिल पर इन दोनों से मिलने गए, लेकिन 11 बजे के बाद उनका फोन बंद हो गया और वह घर नहीं लौटे। कपूरथला में दर्ज कराई थी गुमशुदगी परिवार ने पांच दिन तक तलाश की और जिला कपूरथला के थाना पुलथ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सुरिंदर कौर और उनका बेटा भी कनाडा से पंजाब आ गए। जब गांव बुदोबरक्त के जंगल में शव मिलने की सूचना मिली, तो परिवार ने पहुंचकर शव की पहचान की। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर दसूहा के पस्सी बेट के रहने वाले रमेश कुमार और नरेंदर पाल सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पंजाब में होशियारपुर के दसूहा के गांव बूदोबरक्त के जंगल में एक एनआरआई की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान स्पेन के बलविंदर सिंह के रूप में हुई, जो जिला कपूरथला के बागड़पुर के रहने वाले थे। मृतक की पत्नी सुरिंदर कौर के अनुसार, बलविंदर सिंह 20 जनवरी को पंजाब पहुंचे थे। उन्होंने जमीन खरीदने के लिए पस्सी बेट एरिया के दो व्यक्तियों, रमेश कुमार और नरेंदर पाल सिंह को पहले ही 2.80 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए थे। अगले दिन सुबह 9 बजे वह मोटरसाइकिल पर इन दोनों से मिलने गए, लेकिन 11 बजे के बाद उनका फोन बंद हो गया और वह घर नहीं लौटे। कपूरथला में दर्ज कराई थी गुमशुदगी परिवार ने पांच दिन तक तलाश की और जिला कपूरथला के थाना पुलथ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सुरिंदर कौर और उनका बेटा भी कनाडा से पंजाब आ गए। जब गांव बुदोबरक्त के जंगल में शव मिलने की सूचना मिली, तो परिवार ने पहुंचकर शव की पहचान की। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर दसूहा के पस्सी बेट के रहने वाले रमेश कुमार और नरेंदर पाल सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर