होशियारपुर में किसानों दिया धरना:कहा- खेती के लिए नहीं मिल रही पूरी बिजली, गर्मी में पानी नहीं मिलने से फसलें खराब

होशियारपुर में किसानों दिया धरना:कहा- खेती के लिए नहीं मिल रही पूरी बिजली, गर्मी में पानी नहीं मिलने से फसलें खराब

पंजाब के होशियारपुर में आजाद किसान कमेटी दुआबा ने रिहाना जट्टा बिजली दफ्तर पर धरना दिया। किसानों का आरोप हैं कि रिहाना जट्टा, फुगलाना मिटायाना सिबली, डावली और राजपुर बाई समेत 20 गांवों में बिजली की सप्लाई सही थी। लेकिन अब पूरी बिजली नहीं दी जा रही है। किसानों ने कहा कि खेतों में पानी देना है, लेकिन पूरी बिजली नहीं दी जा रही है। इसलिए आज फगवाड़ा नेशनल हाईवे पर किसानों ने होशियारपुर को जाने वाला रास्ता बंद कर दिया। आश्वासन के बाद धरने से उठे किसान मौके पर पहुंचे बिजली विभाग अधिकारी संदीप शर्मा एसडीओ हरदेव सिंहने के साथ पहुंचे। उन्होंने किसानों से बात कर बिजली की सप्लाई पहले की तरह जारी करने की बात कही है। जिसके बाद किसान धरना से उठ गए। समय पर पानी नहीं मिलने से फसलें खराब किसानों ने कहा कि पंजाब सरकार हमें आश्वासन दे की हमारे खेतों में बिजली का पूरी दी जाए। जिससे हम अपनी फसलों को पानी दे सके। गर्मी से फसलों को नुकसान हो रहा है। अगर समय पर पानी नहीं दिया तो फसलें बरबाद हो जाएंगी। वहीं इस मौके पर आजाद कमेटी प्रधान हरपाल सिंह, रवि कुमार, करनजीत सिंह, अम्नदीप सिंह, एंदरजीत सिंह, हरदीप सिंह दीपआ , गुरु मेल सिंह मौजूद रहे। पंजाब के होशियारपुर में आजाद किसान कमेटी दुआबा ने रिहाना जट्टा बिजली दफ्तर पर धरना दिया। किसानों का आरोप हैं कि रिहाना जट्टा, फुगलाना मिटायाना सिबली, डावली और राजपुर बाई समेत 20 गांवों में बिजली की सप्लाई सही थी। लेकिन अब पूरी बिजली नहीं दी जा रही है। किसानों ने कहा कि खेतों में पानी देना है, लेकिन पूरी बिजली नहीं दी जा रही है। इसलिए आज फगवाड़ा नेशनल हाईवे पर किसानों ने होशियारपुर को जाने वाला रास्ता बंद कर दिया। आश्वासन के बाद धरने से उठे किसान मौके पर पहुंचे बिजली विभाग अधिकारी संदीप शर्मा एसडीओ हरदेव सिंहने के साथ पहुंचे। उन्होंने किसानों से बात कर बिजली की सप्लाई पहले की तरह जारी करने की बात कही है। जिसके बाद किसान धरना से उठ गए। समय पर पानी नहीं मिलने से फसलें खराब किसानों ने कहा कि पंजाब सरकार हमें आश्वासन दे की हमारे खेतों में बिजली का पूरी दी जाए। जिससे हम अपनी फसलों को पानी दे सके। गर्मी से फसलों को नुकसान हो रहा है। अगर समय पर पानी नहीं दिया तो फसलें बरबाद हो जाएंगी। वहीं इस मौके पर आजाद कमेटी प्रधान हरपाल सिंह, रवि कुमार, करनजीत सिंह, अम्नदीप सिंह, एंदरजीत सिंह, हरदीप सिंह दीपआ , गुरु मेल सिंह मौजूद रहे।   पंजाब | दैनिक भास्कर