होशियारपुर से कारीगर 2 किलो सोना लेकर फरार:​​​​​​​दुकानदारों ने जेवर बनाने के लिए दिया था, यूपी का रहने वाला है आरोपी

होशियारपुर से कारीगर 2 किलो सोना लेकर फरार:​​​​​​​दुकानदारों ने जेवर बनाने के लिए दिया था, यूपी का रहने वाला है आरोपी

होशियारपुर के दसूहा में एक सोने का कारीगर ज्वैलरी कारोबारियों का लाखों रुपए का सोना लेकर फरार हो गया। ज्वैलर्स ने पुलिस से शिकायत दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि कारीगर करीब 2 किलो सोना लेकर फरार हो गया है। स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष सुशील पडियाल ने कहा कि यूपी का रहने वाला अमित कुमार इस दसूहा में रह रहा था और उसके पास दसूहा का आधार कार्ड भी था। उन्होंने बताया कि कारीगर अमित कुमार सुनारों द्वारा जेवर बनाने के लिए दिया गया करीब दो किलों सोना लेकर फरार हो गया। उन्होंने एसएसपी से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उन्हें जल्द पकड़ा जाए। सराफा बाजार के जिन-जिन सुनारों ने अमित को जेवर बनाने और सोने के जेवरों पालिश करने के लिए दिया था, वह सभी दुकानदार बेहद परेशान नजर आ रहे हैं। सभी एसएसपी से आरोपी को पकड़ने और उनका सोना वापस दिलाए जाने की मांग की है। होशियारपुर के दसूहा में एक सोने का कारीगर ज्वैलरी कारोबारियों का लाखों रुपए का सोना लेकर फरार हो गया। ज्वैलर्स ने पुलिस से शिकायत दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि कारीगर करीब 2 किलो सोना लेकर फरार हो गया है। स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष सुशील पडियाल ने कहा कि यूपी का रहने वाला अमित कुमार इस दसूहा में रह रहा था और उसके पास दसूहा का आधार कार्ड भी था। उन्होंने बताया कि कारीगर अमित कुमार सुनारों द्वारा जेवर बनाने के लिए दिया गया करीब दो किलों सोना लेकर फरार हो गया। उन्होंने एसएसपी से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उन्हें जल्द पकड़ा जाए। सराफा बाजार के जिन-जिन सुनारों ने अमित को जेवर बनाने और सोने के जेवरों पालिश करने के लिए दिया था, वह सभी दुकानदार बेहद परेशान नजर आ रहे हैं। सभी एसएसपी से आरोपी को पकड़ने और उनका सोना वापस दिलाए जाने की मांग की है।   पंजाब | दैनिक भास्कर