1241 किलोमीटर का मिशन, दो राज्यों में छापेमारी, दिल्ली में सनसनीखेज चोरी का खुलासा

1241 किलोमीटर का मिशन, दो राज्यों में छापेमारी, दिल्ली में सनसनीखेज चोरी का खुलासा

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime News: </strong>राजधानी दिल्ली की निहाल विहार पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए न सिर्फ पूरे पैसे बरामद किए, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून के हाथ उससे लंबे होते हैं. इस केस में दो महिलाओं से ₹1.6 लाख नकद बरामद कर कुल 2,13,500 रुपये की 100% रिकवरी कर पुलिस ने अपराधियों के हौसलों को करारा जवाब दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऑनलाइन शिकायत से शुरुआत हुई</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>27 मार्च 2025 को एक ऑनलाइन शिकायत के आधार पर ई-एफआईआर संख्या 80032506 धारा 305 बीएनएस के तहत चोरी का मामला दर्ज हुआ था. शुरुआती जांच में दो शातिर आरोपी ओंकार सिंह और कालू राम को गिरफ्तार किया गया. दोनों के पास से 53,500 रुपए नकद बरामद हुए. लेकिन असली चोरी गई रकम का बड़ा हिस्सा अभी बाकी था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस हिरासत में हुआ बड़ा खुलासा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दोनों आरोपियों से सख्त पूछताछ के दौरान जो खुलासा हुआ, उसने पुलिस को चौंका दिया. पता चला कि चोरी की रकम में से 80,000 रुपये ओंकार सिंह ने अपनी बेटी &lsquo;पी&rsquo; को और 80,000 रुपए कालू राम ने अपनी पत्नी &lsquo;डी&rsquo; को पेटीएम के माध्यम से ट्रांसफर किए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तकनीकी जांच से मिली लोकेशन, शुरू हुई इंटर-स्टेट चेज</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पेटीएम और बैंक डिटेल्स की बारीकी से जांच कर पुलिस ने दोनों महिलाओं की लोकेशन ट्रेस की एक वडोदरा (गुजरात) में और दूसरी बांसवाड़ा (राजस्थान) में. 3 अप्रैल को पुलिस टीम 1241 किलोमीटर लंबी यात्रा पर रवाना हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>4 अप्रैल को वडोदरा में दबिश देकर &lsquo;पी&rsquo; को दबोचा गया. पूछताछ में उसने अपने पिता द्वारा भेजे गए ₹80,000 की बात कबूली और वो रकम मौके पर ही बरामद कर ली गई. 5 अप्रैल को बांसवाड़ा में दूसरी महिला &lsquo;डी&rsquo; को भी गिरफ्तार किया गया. उसने भी अपने पति से पैसे मिलने की बात मानी और उसके पास से भी ₹80,000 नकद बरामद हुए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कड़ी निगरानी, सटीक रणनीति</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन को इंस्पेक्टर शिशपाल (SHO, निहाल विहार) के नेतृत्व में एसआई मोहित, एएसआई आरोग्यम, एचसी अनिल व एचसी सोनू की टीम ने अंजाम दिया. पूरी कार्रवाई एसीपी पश्&zwj;चिम विहार श्री पाटिल स्वगत राजकुमार की सख्त निगरानी में हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>100% बरामदगी, अपराध पर करारा वार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस ऑपरेशन में पुलिस ने कुल 2,13,500 रुपये की नकदी जब्त की जो पूरे चोरी गए पैसे की 100% रिकवरी है. दोनों महिलाओं के खिलाफ BNSS की धारा 35(3) के तहत कार्रवाई किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढे़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/dseu-protest-news-abvp-raised-voice-against-fee-hike-lack-of-facilities-students-protest-ann-2920815″>DSEU में फीस बढ़ोतरी और सुविधाओं की कमी के खिलाफ छात्रों का हल्ला बोल, ABVP ने दी ये चेतावनी</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime News: </strong>राजधानी दिल्ली की निहाल विहार पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए न सिर्फ पूरे पैसे बरामद किए, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून के हाथ उससे लंबे होते हैं. इस केस में दो महिलाओं से ₹1.6 लाख नकद बरामद कर कुल 2,13,500 रुपये की 100% रिकवरी कर पुलिस ने अपराधियों के हौसलों को करारा जवाब दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऑनलाइन शिकायत से शुरुआत हुई</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>27 मार्च 2025 को एक ऑनलाइन शिकायत के आधार पर ई-एफआईआर संख्या 80032506 धारा 305 बीएनएस के तहत चोरी का मामला दर्ज हुआ था. शुरुआती जांच में दो शातिर आरोपी ओंकार सिंह और कालू राम को गिरफ्तार किया गया. दोनों के पास से 53,500 रुपए नकद बरामद हुए. लेकिन असली चोरी गई रकम का बड़ा हिस्सा अभी बाकी था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस हिरासत में हुआ बड़ा खुलासा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दोनों आरोपियों से सख्त पूछताछ के दौरान जो खुलासा हुआ, उसने पुलिस को चौंका दिया. पता चला कि चोरी की रकम में से 80,000 रुपये ओंकार सिंह ने अपनी बेटी &lsquo;पी&rsquo; को और 80,000 रुपए कालू राम ने अपनी पत्नी &lsquo;डी&rsquo; को पेटीएम के माध्यम से ट्रांसफर किए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तकनीकी जांच से मिली लोकेशन, शुरू हुई इंटर-स्टेट चेज</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पेटीएम और बैंक डिटेल्स की बारीकी से जांच कर पुलिस ने दोनों महिलाओं की लोकेशन ट्रेस की एक वडोदरा (गुजरात) में और दूसरी बांसवाड़ा (राजस्थान) में. 3 अप्रैल को पुलिस टीम 1241 किलोमीटर लंबी यात्रा पर रवाना हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>4 अप्रैल को वडोदरा में दबिश देकर &lsquo;पी&rsquo; को दबोचा गया. पूछताछ में उसने अपने पिता द्वारा भेजे गए ₹80,000 की बात कबूली और वो रकम मौके पर ही बरामद कर ली गई. 5 अप्रैल को बांसवाड़ा में दूसरी महिला &lsquo;डी&rsquo; को भी गिरफ्तार किया गया. उसने भी अपने पति से पैसे मिलने की बात मानी और उसके पास से भी ₹80,000 नकद बरामद हुए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कड़ी निगरानी, सटीक रणनीति</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन को इंस्पेक्टर शिशपाल (SHO, निहाल विहार) के नेतृत्व में एसआई मोहित, एएसआई आरोग्यम, एचसी अनिल व एचसी सोनू की टीम ने अंजाम दिया. पूरी कार्रवाई एसीपी पश्&zwj;चिम विहार श्री पाटिल स्वगत राजकुमार की सख्त निगरानी में हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>100% बरामदगी, अपराध पर करारा वार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस ऑपरेशन में पुलिस ने कुल 2,13,500 रुपये की नकदी जब्त की जो पूरे चोरी गए पैसे की 100% रिकवरी है. दोनों महिलाओं के खिलाफ BNSS की धारा 35(3) के तहत कार्रवाई किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढे़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/dseu-protest-news-abvp-raised-voice-against-fee-hike-lack-of-facilities-students-protest-ann-2920815″>DSEU में फीस बढ़ोतरी और सुविधाओं की कमी के खिलाफ छात्रों का हल्ला बोल, ABVP ने दी ये चेतावनी</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>  दिल्ली NCR गाजियाबाद पुलिस की जांच में झूठी साबित हुई चैन लूट की कहानी, शिकायतकर्ता महिला पर केस दर्ज