13 या 14 मार्च, किस दिन मनाई जाएगी होली? वाराणसी के ज्योतिष ने बताई सही तारीख

13 या 14 मार्च, किस दिन मनाई जाएगी होली? वाराणसी के ज्योतिष ने बताई सही तारीख

<p style=”text-align: justify;”><strong>Holi Date:</strong> त्योहारों पर दो तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति मानो अब प्रचलन जैसा हो चुका है. एक बार फिर रंग उत्सव होली की तिथि को लेकर लोगों में इस बात की चर्चा जारी है कि अलग अलग शहरों में होली कब मनाई जाएगी? इसी असमंजस को दूर करने के लिए एबीपी लाइव ने वाराणसी के ज्योतिष विद पं संजय उपाध्याय से बातचीत की है. जिन्होंने बताया की अपने शहरों की तुलना में धर्म नगरी काशी में 64 योगिनी देवियों की परिक्रमा – दर्शन करके होलिका दहन और अगले सुबह होली मनाई जाती है और इस आधार पर 14 मार्च को वाराणसी में होली मनाई जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>काशी के ज्योतिष विद पं. संजय उपाध्याय ने बताया कि, काशी के बारे में कहा जाता है की सात वार नौ त्योहार और विशेष तौर पर इस शहर में होली का महत्व है. वैसे तो रंगभरी एकादशी से ही काशी का माहौल रंग उत्सव के रूप में चढ़ने लगता है. लेकिन होलिका दहन के दिन 64 योगिनी देवियों की परिक्रमा और दर्शन करके ठीक अगली सुबह होली त्यौहार मनाने की काशी में परंपरा है, जहां लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>15 मार्च को अन्य शहरों में मनाया जाएगा होली&nbsp;</strong><br />इस बार 13 मार्च को सुबह 10:02 से रात्रि 10:35 मिनट तक भद्रा रहेगा, जिसके ठीक बाद 13 मार्च की मध्य रात्रि तक होलिका दहन हो जाएगा. ज्योतिष गणना के अनुसार फाल्गुन माह की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि 14 मार्च को सुबह 11:11 पर समाप्त हो रही है. उसके बाद प्रतिपदा तिथि लग रही है. इसके अनुसार रंग उत्सव का शुभ मुहूर्त 14 मार्च को 11 बजकर 11 मिनट तक देखा जा रहा है. इसके अनुसार वाराणसी में 14 मार्च को होली मनाई जाएगी.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/eVEC9J-TMUk?si=vDW6tRk_0Fa_JwZY” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”>ज्योतिष विद पं. संजय उपाध्याय की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार – 15 मार्च को फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है जो दोपहर 12:48 मिनट तक रहेगी. काशी में 64 योगिनी परिक्रमा के बाद होलिका दहन और अगले दिन सुबह होली मनाने की परंपरा है जबकि प्रतिपदा तिथि 15 मार्च को निर्धारित है इसलिए काशी के अलावा देश के अन्य शहरों में 15 मार्च को <a title=”होली” href=”https://www.abplive.com/topic/holi-2025″ data-type=”interlinkingkeywords”>होली</a> मनाई जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-budget-session-samajwadi-party-mla-support-yogi-government-on-dispute-over-language-2887803″>सपा विधायकों ने भाषा विवाद पर योगी सरकार के पक्ष में संभाला मोर्चा, जानें क्या कहा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Holi Date:</strong> त्योहारों पर दो तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति मानो अब प्रचलन जैसा हो चुका है. एक बार फिर रंग उत्सव होली की तिथि को लेकर लोगों में इस बात की चर्चा जारी है कि अलग अलग शहरों में होली कब मनाई जाएगी? इसी असमंजस को दूर करने के लिए एबीपी लाइव ने वाराणसी के ज्योतिष विद पं संजय उपाध्याय से बातचीत की है. जिन्होंने बताया की अपने शहरों की तुलना में धर्म नगरी काशी में 64 योगिनी देवियों की परिक्रमा – दर्शन करके होलिका दहन और अगले सुबह होली मनाई जाती है और इस आधार पर 14 मार्च को वाराणसी में होली मनाई जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>काशी के ज्योतिष विद पं. संजय उपाध्याय ने बताया कि, काशी के बारे में कहा जाता है की सात वार नौ त्योहार और विशेष तौर पर इस शहर में होली का महत्व है. वैसे तो रंगभरी एकादशी से ही काशी का माहौल रंग उत्सव के रूप में चढ़ने लगता है. लेकिन होलिका दहन के दिन 64 योगिनी देवियों की परिक्रमा और दर्शन करके ठीक अगली सुबह होली त्यौहार मनाने की काशी में परंपरा है, जहां लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>15 मार्च को अन्य शहरों में मनाया जाएगा होली&nbsp;</strong><br />इस बार 13 मार्च को सुबह 10:02 से रात्रि 10:35 मिनट तक भद्रा रहेगा, जिसके ठीक बाद 13 मार्च की मध्य रात्रि तक होलिका दहन हो जाएगा. ज्योतिष गणना के अनुसार फाल्गुन माह की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि 14 मार्च को सुबह 11:11 पर समाप्त हो रही है. उसके बाद प्रतिपदा तिथि लग रही है. इसके अनुसार रंग उत्सव का शुभ मुहूर्त 14 मार्च को 11 बजकर 11 मिनट तक देखा जा रहा है. इसके अनुसार वाराणसी में 14 मार्च को होली मनाई जाएगी.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/eVEC9J-TMUk?si=vDW6tRk_0Fa_JwZY” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”>ज्योतिष विद पं. संजय उपाध्याय की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार – 15 मार्च को फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है जो दोपहर 12:48 मिनट तक रहेगी. काशी में 64 योगिनी परिक्रमा के बाद होलिका दहन और अगले दिन सुबह होली मनाने की परंपरा है जबकि प्रतिपदा तिथि 15 मार्च को निर्धारित है इसलिए काशी के अलावा देश के अन्य शहरों में 15 मार्च को <a title=”होली” href=”https://www.abplive.com/topic/holi-2025″ data-type=”interlinkingkeywords”>होली</a> मनाई जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-budget-session-samajwadi-party-mla-support-yogi-government-on-dispute-over-language-2887803″>सपा विधायकों ने भाषा विवाद पर योगी सरकार के पक्ष में संभाला मोर्चा, जानें क्या कहा</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड कानपुर: 400 पशुओं संग पकड़े गए 20 पशु तस्कर,10 ट्रक हुए सीज, क्रूरता संग होती थी तस्करी