16 दिन में 1651 केस दर्ज कर 2575 तस्कर पकड़े : अरोड़ा

16 दिन में 1651 केस दर्ज कर 2575 तस्कर पकड़े : अरोड़ा

भास्कर न्यूज | अमृतसर कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने नशे के खिलाफ 1 मार्च से शुरू हुए अभियान को लेकर डीसी ऑफिस के मीटिंग हाल में अफसरों संग मीटिंग कर समीक्षा की। उन्होंने बताया कि 16 दिन में 1651 केस दर्ज कर 2575 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। 7.25 लाख नशीले कैप्सूल, 1322 किलो ड्रग्स तो 64.26 लाख ड्रग मनी बरामद की गई है। पिछली सरकारों के दौरान राजनीतिक संरक्षण की आड़ में नशा तस्करों द्वारा बनाए गए महलों को ध्वस्त किया जा रहा है। ड्रग्स के विरुद्ध युद्ध अभियान के तहत नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। नशा छोड़ने वाले युवाओं को स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाने के लिए रोजगार कार्यालय की तरफ से नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है। जेलों में कैदियों को प्रशिक्षित कर रहे ताकि सजा पूरी करने के बाद समाज की प्रगति में भागीदार बन सकें। उन्होंने कहा कि नशा विरोधी अभियान में पंचायतों, समाज सेवी संस्थाओं को भागीदार बनाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों को शिक्षण संस्थानों में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अभियान तेज करना चाहिए। मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने नशा मुक्ति अभियान को तेज करने के लिए मेडिकल स्टोरों और आरएमपी का लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए। मंत्री हरभजन सिंह ने ओट सेंटरों पर कड़ी नजर रखने को कहा। डीसी साक्षी साहनी व सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि किस तरह से प्लानिंग के तहत व लोगों के सपोट से नशा तस्करों पर नकेल कसी जा रही है। इस मौके पर डीआईजी सतिंदर सिंह, विधायक डॉ. इंदरबीर निज्जर, डॉ. जीवनजोत कौर, दलबीर सिंह टोंग, डॉ. जसबीर सिंह संधू, डॉ. अजय गुप्ता, मेयर जतिंदर सिंह मोती भाटिया, एसएसपी मनिंदर सिंह व अन्य मौजूद रहे। भास्कर न्यूज | अमृतसर कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने नशे के खिलाफ 1 मार्च से शुरू हुए अभियान को लेकर डीसी ऑफिस के मीटिंग हाल में अफसरों संग मीटिंग कर समीक्षा की। उन्होंने बताया कि 16 दिन में 1651 केस दर्ज कर 2575 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। 7.25 लाख नशीले कैप्सूल, 1322 किलो ड्रग्स तो 64.26 लाख ड्रग मनी बरामद की गई है। पिछली सरकारों के दौरान राजनीतिक संरक्षण की आड़ में नशा तस्करों द्वारा बनाए गए महलों को ध्वस्त किया जा रहा है। ड्रग्स के विरुद्ध युद्ध अभियान के तहत नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। नशा छोड़ने वाले युवाओं को स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाने के लिए रोजगार कार्यालय की तरफ से नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है। जेलों में कैदियों को प्रशिक्षित कर रहे ताकि सजा पूरी करने के बाद समाज की प्रगति में भागीदार बन सकें। उन्होंने कहा कि नशा विरोधी अभियान में पंचायतों, समाज सेवी संस्थाओं को भागीदार बनाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों को शिक्षण संस्थानों में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अभियान तेज करना चाहिए। मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने नशा मुक्ति अभियान को तेज करने के लिए मेडिकल स्टोरों और आरएमपी का लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए। मंत्री हरभजन सिंह ने ओट सेंटरों पर कड़ी नजर रखने को कहा। डीसी साक्षी साहनी व सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि किस तरह से प्लानिंग के तहत व लोगों के सपोट से नशा तस्करों पर नकेल कसी जा रही है। इस मौके पर डीआईजी सतिंदर सिंह, विधायक डॉ. इंदरबीर निज्जर, डॉ. जीवनजोत कौर, दलबीर सिंह टोंग, डॉ. जसबीर सिंह संधू, डॉ. अजय गुप्ता, मेयर जतिंदर सिंह मोती भाटिया, एसएसपी मनिंदर सिंह व अन्य मौजूद रहे।   पंजाब | दैनिक भास्कर