28 जनवरी को इंडियन एयरफोर्स का हिस्सा बनेगा सी-295:आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर होने वाले समारोह में शामिल होगा पहला बैच, जाने प्लेन की खासियत

28 जनवरी को इंडियन एयरफोर्स का हिस्सा बनेगा सी-295:आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर होने वाले समारोह में शामिल होगा पहला बैच, जाने प्लेन की खासियत

भारतीय वायु सेना के लिए 28 जनवरी खास होने वाला है। इस दिन स्पेन के एयरबस के बनाए हुए सी-295 विमान भारतीय वायुसेना में शामिल होने जा रहा है। स्पेन के सेविले में 16 विमान बनाए जा रहे हैं, जिनमें से पहला बैच 28 जनवरी को आगरा एयरफोर्स स्टेशन में होने वाले समारोह में शामिल होगा। सैन्य परिवहन के लिए इस्तेमाल होने वाले सी-295 विमानों का बेस स्टेशन आगरा एयरफोर्स ही होगा। नवंबर से चल रही पायलटों की ट्रेनिंग
आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर नवंबर से स्पेन के सी-295 विमानों के लिए फुल मोशल सिम्युलेटर पर पायलटों का प्रशिक्षण चल रहा है। उन्हें टेक्निकल शिफ्ट, पैराड्रॉपिंग, पैराट्रूपिंग, चिकित्सा निकासी, आपदा राहत जैसे मिशन के लिए ट्रेंड किया जा रहा है। सिम्युलेटर के उद्घाटन के लिए सेंट्रल एयर कमांड के एओसी एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित आए थे। स्पेन के एयरबस और टाटा के संयुक्त प्रयास से 40 सी-295 विमान गुजरात में बनाए जाएंगे। यह रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी रक्षा निर्माण के लिए बड़ा कदम है। इससे 20 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सकेगा। 12 एयरक्राफ्ट हर साल एयरफोर्स के बेड़े में शामिल होते जाएंगे। इस विमान की क्षमता 71 पैराट्रूपर्स को ले जाने की है। अब जानते हैं C-295 एयरक्राफ्ट की खासियतें भारतीय वायु सेना के लिए 28 जनवरी खास होने वाला है। इस दिन स्पेन के एयरबस के बनाए हुए सी-295 विमान भारतीय वायुसेना में शामिल होने जा रहा है। स्पेन के सेविले में 16 विमान बनाए जा रहे हैं, जिनमें से पहला बैच 28 जनवरी को आगरा एयरफोर्स स्टेशन में होने वाले समारोह में शामिल होगा। सैन्य परिवहन के लिए इस्तेमाल होने वाले सी-295 विमानों का बेस स्टेशन आगरा एयरफोर्स ही होगा। नवंबर से चल रही पायलटों की ट्रेनिंग
आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर नवंबर से स्पेन के सी-295 विमानों के लिए फुल मोशल सिम्युलेटर पर पायलटों का प्रशिक्षण चल रहा है। उन्हें टेक्निकल शिफ्ट, पैराड्रॉपिंग, पैराट्रूपिंग, चिकित्सा निकासी, आपदा राहत जैसे मिशन के लिए ट्रेंड किया जा रहा है। सिम्युलेटर के उद्घाटन के लिए सेंट्रल एयर कमांड के एओसी एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित आए थे। स्पेन के एयरबस और टाटा के संयुक्त प्रयास से 40 सी-295 विमान गुजरात में बनाए जाएंगे। यह रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी रक्षा निर्माण के लिए बड़ा कदम है। इससे 20 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सकेगा। 12 एयरक्राफ्ट हर साल एयरफोर्स के बेड़े में शामिल होते जाएंगे। इस विमान की क्षमता 71 पैराट्रूपर्स को ले जाने की है। अब जानते हैं C-295 एयरक्राफ्ट की खासियतें   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर