<p style=”text-align: justify;”><strong>Sanjay Nirupam News:</strong> महाराष्ट्र में <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में बीजेपी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. इसके बाद से शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम लगातार विपक्षी पार्टियों पर हमलावर हैं. इस बीच उन्होंने अमृतपाल सिंह, इंजीनियर राशिद और सरबजीत सिंह खालसा के सांसद चुने जाने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा, ”क्या पाकिस्तान को हमारी संसद में अब सीमा पार से आतंकवादी भेजने की ज़रूरत है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय निरुपम ने कहा, ”नई लोक सभा में तीन खास उम्मीदवार जीतकर आए है. पहला पंजाब के फरीदकोट से प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के हत्यारे बेअंत सिंह का बेटा सरबजीत सिंह खालसा. इसने सिख अतिवाद को चुनावी मुद्दा बनाया था.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अमृतपाल सिंह पर सवाल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, ”दूसरा सिख आतंकवाद का झंडाबरदार और फिलहाल डिब्रूगढ़ जेल में बंद उग्रवादी अमृतपाल सिंह. पंजाब की खडूर साहिब सीट से जीता है. यह घोषित अतिवादी है. तीसरा इंजीनियर राशिद कश्मीर से जीता है. इसने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को बारामूला सीट से हराया है. राशिद तिहाड़ जेल में बंद है. उस पर आतंकवादियों को हथियार सप्लाई करने का आरोप है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>नई लोक सभा में तीन ख़ास उम्मीदवार जीतकर आए है।<br />एक,पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी के हत्यारे बेअंत सिंह का बेटा सरबजीत सिंह खालसा।पंजाब के फ़रीदकोट से।इसने सिख अतिवाद को चुनावी मुद्दा बनाया था।<br />दो,सिख आतंकवाद का झंडाबरदार और फ़िलहाल डिब्रूगढ़ जेल में बंद उग्रवादी अमृतपाल…</p>
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) <a href=”https://twitter.com/sanjaynirupam/status/1798594472546283667?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 6, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, ”राशिद कश्मीरी अलगाववादियों के प्रति खुलेआम सहानुभूति रखने के लिए जाना जाता है. ये तीनों जीत चिंताजनक होनी चाहिए. क्या पाकिस्तान को हमारी संसद में अब सीमा पार से आतंकवादी भेजने की जरूरत है. लोकतंत्र के सदके से उन्हें जीत का तिलक लगाने वाले जनता जनार्दन को दंडवत् प्रणाम है. परंतु व्यापक दृष्टिकोण से देखें तो लोकतंत्र की इन दरारों को भरने के लिए काम होना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि इन नेताओं के चुने जाने पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया नहीं दी है. अमृतपाल सिंह को पिछले साल मार्च में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत गिरफ्तार किया गया था और असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अमृतपाल सिंह को कितने वोट?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अमृतपाल सिंह ने 197120 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्हें 404430 वोट मिले. उन्होंने कुलबीर सिंह जीरा को हराया है. उन्हें 207310 वोट मिले. तीसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार लालजीत सिंह भुल्लर रहे. उन्हें 194836 वोट मिला.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सरबजीत सिंह खालसा को 70053 वोटों से जीत मिली है. उन्हें 298062 वोट मिले. उनका मुकाबला आप के कमरजीत सिंह से था. उन्हें 228009 वोट मिले. तीसरे स्थान पर अमरजीत कौर रहीं. उन्हें 160357 वोट मिले.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बारामूला से निर्दलीय लड़ रहे अब्दुल राशिद शेख ने पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को 204142 वोटों से हराया है. राशिद को 472481 वोट मिले.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”अब NCP के विधायक मोडे़ेंगे अजित पवार से मुंह? हार के बाद डिप्टी सीएम ने बुलाई पहली बैठक” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/ajit-pawar-called-meeting-in-mumbai-after-lok-sabha-election-result-ncp-mla-and-mp-in-touch-with-sharad-pawar-2708643″ target=”_self”>अब NCP के विधायक मोडे़ेंगे अजित पवार से मुंह? हार के बाद डिप्टी सीएम ने बुलाई पहली बैठक</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Sanjay Nirupam News:</strong> महाराष्ट्र में <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में बीजेपी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. इसके बाद से शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम लगातार विपक्षी पार्टियों पर हमलावर हैं. इस बीच उन्होंने अमृतपाल सिंह, इंजीनियर राशिद और सरबजीत सिंह खालसा के सांसद चुने जाने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा, ”क्या पाकिस्तान को हमारी संसद में अब सीमा पार से आतंकवादी भेजने की ज़रूरत है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय निरुपम ने कहा, ”नई लोक सभा में तीन खास उम्मीदवार जीतकर आए है. पहला पंजाब के फरीदकोट से प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के हत्यारे बेअंत सिंह का बेटा सरबजीत सिंह खालसा. इसने सिख अतिवाद को चुनावी मुद्दा बनाया था.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अमृतपाल सिंह पर सवाल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, ”दूसरा सिख आतंकवाद का झंडाबरदार और फिलहाल डिब्रूगढ़ जेल में बंद उग्रवादी अमृतपाल सिंह. पंजाब की खडूर साहिब सीट से जीता है. यह घोषित अतिवादी है. तीसरा इंजीनियर राशिद कश्मीर से जीता है. इसने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को बारामूला सीट से हराया है. राशिद तिहाड़ जेल में बंद है. उस पर आतंकवादियों को हथियार सप्लाई करने का आरोप है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>नई लोक सभा में तीन ख़ास उम्मीदवार जीतकर आए है।<br />एक,पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी के हत्यारे बेअंत सिंह का बेटा सरबजीत सिंह खालसा।पंजाब के फ़रीदकोट से।इसने सिख अतिवाद को चुनावी मुद्दा बनाया था।<br />दो,सिख आतंकवाद का झंडाबरदार और फ़िलहाल डिब्रूगढ़ जेल में बंद उग्रवादी अमृतपाल…</p>
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) <a href=”https://twitter.com/sanjaynirupam/status/1798594472546283667?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 6, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, ”राशिद कश्मीरी अलगाववादियों के प्रति खुलेआम सहानुभूति रखने के लिए जाना जाता है. ये तीनों जीत चिंताजनक होनी चाहिए. क्या पाकिस्तान को हमारी संसद में अब सीमा पार से आतंकवादी भेजने की जरूरत है. लोकतंत्र के सदके से उन्हें जीत का तिलक लगाने वाले जनता जनार्दन को दंडवत् प्रणाम है. परंतु व्यापक दृष्टिकोण से देखें तो लोकतंत्र की इन दरारों को भरने के लिए काम होना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि इन नेताओं के चुने जाने पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया नहीं दी है. अमृतपाल सिंह को पिछले साल मार्च में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत गिरफ्तार किया गया था और असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अमृतपाल सिंह को कितने वोट?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अमृतपाल सिंह ने 197120 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्हें 404430 वोट मिले. उन्होंने कुलबीर सिंह जीरा को हराया है. उन्हें 207310 वोट मिले. तीसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार लालजीत सिंह भुल्लर रहे. उन्हें 194836 वोट मिला.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सरबजीत सिंह खालसा को 70053 वोटों से जीत मिली है. उन्हें 298062 वोट मिले. उनका मुकाबला आप के कमरजीत सिंह से था. उन्हें 228009 वोट मिले. तीसरे स्थान पर अमरजीत कौर रहीं. उन्हें 160357 वोट मिले.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बारामूला से निर्दलीय लड़ रहे अब्दुल राशिद शेख ने पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को 204142 वोटों से हराया है. राशिद को 472481 वोट मिले.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”अब NCP के विधायक मोडे़ेंगे अजित पवार से मुंह? हार के बाद डिप्टी सीएम ने बुलाई पहली बैठक” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/ajit-pawar-called-meeting-in-mumbai-after-lok-sabha-election-result-ncp-mla-and-mp-in-touch-with-sharad-pawar-2708643″ target=”_self”>अब NCP के विधायक मोडे़ेंगे अजित पवार से मुंह? हार के बाद डिप्टी सीएम ने बुलाई पहली बैठक</a></strong></p> महाराष्ट्र ‘NDA की सरकार बनती है तो प्रधानमंत्री…’, PM पद को लेकर पप्पू यादव की बड़ी ‘भविष्यवाणी’