हरियाणा में गुरुग्राम की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शुक्रवार को नूंह में तैनात ग्राम सचिव को गिरफ्तार कर लिया। ग्राम सचिव सरपंच से पक्ष में जांच करने और उच्च अधिकारियों को सही रिपोर्ट बनाने की एवज में 3 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था। ग्राम सचिव के खिलाफ गुरुग्राम में मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे एक दिन की रिमांड पर ACB को सौंपा है। ACB की टीम उससे पूछताछ कर रही है कि इस मामले में और कौन-कौन शामिल है। उधर, रोहतक में ACB ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PCB) के सहायक पर्यावरण अभियंता (AEE) को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। अधिकारी स्टोन क्रशर की क्षमता बढ़ाने की एवज में रिश्वत ले रहा था। रिश्वत लेने से जुड़े दोनों मामले सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें 1. नूंह : आठवीं क्लास की मार्कशीट की जांच चल रही
फिरोजपुर झिरका के रहने वाले जुबेर ने ACB को शिकायत देकर बताया था कि वह फिरोजपुर झिरका के SDM कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर कार्यरत था। उस दौरान उसकी मुलाकात करहेड़ा गांव के सरपंच रामफल से हुई। रामपाल की आठवीं क्लास की मार्कशीट की जांच SDM कार्यालय में चल रही थी। जांच को अपने पक्ष में करवाने के लिए सरपंच की नगीना खंड में तैनात ग्राम सचिव हसीन से बातचीत हुई। उच्च अधिकारियों से बात करने को कहा
हसीन ने सरपंच रामफल से उसके पक्ष में जांच करने के लिए उच्च अधिकारियों से बात करने की बात कही। इसके बदले उससे 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। उसने तुरंत ACB को सूचना देकर हसीन को रिश्वत के पैसे लेने के लिए फार्म हाउस पर बुला लिया। सूचना मिलते ही ACB की टीम ने पहले ही जाल बिछा लिया। जैसे ही हसीन पैसे लेने के लिए आया तो ACB की टीम ने हसीन को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। DSP बोलीं- SDM ऑफिस में पैसे देने थे
गुरुग्राम में तैनात एंटी करप्शन ब्यूरो की DSP गरिमा ने बताया कि ग्राम सचिव पर सरपंच की इन्क्वायरी के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप है। उसने SDM ऑफिस में यह पैसे देने थे। अभी उससे पूछताछ की जाएगी और मामले का पता लगाया जाएगा। 2. रोहतक : स्टोन क्रशर की क्षमता बढ़ाने के लिए एक लाख मांगे रोहतक की राजेंद्र कॉलोनी निवासी जितेंद्र सिंह ने ACB को शिकायत देकर बताया था कि उसका कुंडू स्टोन नाम से क्रशर है। क्रशर की क्षमता 100 टन है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में तैनात अधिकारी सचिन ने स्टोन क्रशर की क्षमता 100 टन से बढ़ाकर 400 टन करने की एवज में उससे एक लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। जितेंद्र सिंह की शिकायत पर जांच के बाद टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना तैयार की। जितेंद्र ने अधिकारी सचिन को सेक्टर-2 में रिश्वत के एक लाख रुपए देने के लिए बुलाया। जैसे ही सचिन ने पैसे पकड़े तो ACB की टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। ACB रोहतक की टीम ने सचिन के खिलाफ ACB थाने में केस दर्ज किया। ACB की टीम आरोपी सचिन से पूछताछ कर रही है। *********************** रिश्वत से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… पलवल में रिश्वत लेता डीटीपी का पटवारी गिरफ्तार, कार से 1.5 लाख बरामद हरियाणा के पलवल में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला नगर योजनाकार कार्यालय में तैनात पटवारी तरुण कुमार को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी एक निर्माण को फील्ड बुक में दर्ज करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। (पढ़ें पूरी खबर) हरियाणा में गुरुग्राम की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शुक्रवार को नूंह में तैनात ग्राम सचिव को गिरफ्तार कर लिया। ग्राम सचिव सरपंच से पक्ष में जांच करने और उच्च अधिकारियों को सही रिपोर्ट बनाने की एवज में 3 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था। ग्राम सचिव के खिलाफ गुरुग्राम में मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे एक दिन की रिमांड पर ACB को सौंपा है। ACB की टीम उससे पूछताछ कर रही है कि इस मामले में और कौन-कौन शामिल है। उधर, रोहतक में ACB ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PCB) के सहायक पर्यावरण अभियंता (AEE) को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। अधिकारी स्टोन क्रशर की क्षमता बढ़ाने की एवज में रिश्वत ले रहा था। रिश्वत लेने से जुड़े दोनों मामले सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें 1. नूंह : आठवीं क्लास की मार्कशीट की जांच चल रही
फिरोजपुर झिरका के रहने वाले जुबेर ने ACB को शिकायत देकर बताया था कि वह फिरोजपुर झिरका के SDM कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर कार्यरत था। उस दौरान उसकी मुलाकात करहेड़ा गांव के सरपंच रामफल से हुई। रामपाल की आठवीं क्लास की मार्कशीट की जांच SDM कार्यालय में चल रही थी। जांच को अपने पक्ष में करवाने के लिए सरपंच की नगीना खंड में तैनात ग्राम सचिव हसीन से बातचीत हुई। उच्च अधिकारियों से बात करने को कहा
हसीन ने सरपंच रामफल से उसके पक्ष में जांच करने के लिए उच्च अधिकारियों से बात करने की बात कही। इसके बदले उससे 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। उसने तुरंत ACB को सूचना देकर हसीन को रिश्वत के पैसे लेने के लिए फार्म हाउस पर बुला लिया। सूचना मिलते ही ACB की टीम ने पहले ही जाल बिछा लिया। जैसे ही हसीन पैसे लेने के लिए आया तो ACB की टीम ने हसीन को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। DSP बोलीं- SDM ऑफिस में पैसे देने थे
गुरुग्राम में तैनात एंटी करप्शन ब्यूरो की DSP गरिमा ने बताया कि ग्राम सचिव पर सरपंच की इन्क्वायरी के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप है। उसने SDM ऑफिस में यह पैसे देने थे। अभी उससे पूछताछ की जाएगी और मामले का पता लगाया जाएगा। 2. रोहतक : स्टोन क्रशर की क्षमता बढ़ाने के लिए एक लाख मांगे रोहतक की राजेंद्र कॉलोनी निवासी जितेंद्र सिंह ने ACB को शिकायत देकर बताया था कि उसका कुंडू स्टोन नाम से क्रशर है। क्रशर की क्षमता 100 टन है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में तैनात अधिकारी सचिन ने स्टोन क्रशर की क्षमता 100 टन से बढ़ाकर 400 टन करने की एवज में उससे एक लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। जितेंद्र सिंह की शिकायत पर जांच के बाद टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना तैयार की। जितेंद्र ने अधिकारी सचिन को सेक्टर-2 में रिश्वत के एक लाख रुपए देने के लिए बुलाया। जैसे ही सचिन ने पैसे पकड़े तो ACB की टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। ACB रोहतक की टीम ने सचिन के खिलाफ ACB थाने में केस दर्ज किया। ACB की टीम आरोपी सचिन से पूछताछ कर रही है। *********************** रिश्वत से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… पलवल में रिश्वत लेता डीटीपी का पटवारी गिरफ्तार, कार से 1.5 लाख बरामद हरियाणा के पलवल में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला नगर योजनाकार कार्यालय में तैनात पटवारी तरुण कुमार को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी एक निर्माण को फील्ड बुक में दर्ज करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। (पढ़ें पूरी खबर) हरियाणा | दैनिक भास्कर
![3 लाख रिश्वत लेता ग्राम सचिव गिरफ्तार:नूंह में सरपंच से सही जांच के बदले मांगे; रोहतक में PCB अधिकारी एक लाख लेता पकड़ा](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/07/1000664186_1738932051.gif)