भास्कर न्यूज | पानीपत सेक्टर-29 पार्ट-2 में चौथी बार सीवर लाइन धंस गई है। इससे शहर में सीवर के पानी की निकासी का संकट खड़ा हो गया है, क्योंकि इस लाइन पर आधे शहर की सीवर लाइन के गंदे पानी की निकासी निर्भर है। इस बार सीवर लाइन धंसने से इसके आसपास करीब 50 फीट चौड़ा और 25 फीट गहरा गड्ढा बनने से इसमें पेड़ तक धंस गए हैं। नगर िनगम अधिकारियों को जैसे सीवर लाइन के धंसने का पता चला तो वे मौके पर पहुंच गए। यह सीवर लाइन 2 दिन पहले धंसी थी। शनिवार को गड्ढे के पास की मिट्टी की खुदाई करके लाइन की मरम्मत करने की तैयारी शुरू की गई। खुदाई के बाद ही 30 फीट नीचे गुजरने वाली मुख्य सीवर लाइन का पता चलेगा कि इसमें कितने सुराग बने हैं। यह सीवर लाइन पहले 3 बार धंस चुकी है। हर बार नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की सीवर शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर मरम्मत की थी। अब नगर निगम अधिकारियों ने फैसला लिया है कि 300 मीटर में सीआईपीपी मैटीरियल तकनीक से नई पाइपलाइन ही बिछाएंगे। एक्सपर्ट बुलाए जा रहे हैं। करीब 4.50 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। धंसे हिस्से की जल्दी ही मरम्मत करा देंगे सेक्टर 29 पार्ट-2 में मुख्य सीवर लाइन का कुछ हिस्सा धंसा है। इसका चलते ही टीम को साथ लेकर मौके का निरीक्षण किया है। मरम्मत की तैयारियां शुरू कर दी गई है। जल्द ही लाइन की मरम्मत पूरी कर दी जाएगी। – राजेश कौशिक , एक्सईएन, नगर निगम। संजय चौक से बबैल नाका और यहां से चौटाला रोड स्थित सीटीपी तक करीब 30 वर्ष पहले मुख्य सीवर लाइन डाली गई थी। इससे शहर की अन्य लाइनें जुड़ी हैं। अब उसकी गुणवत्ता शक्ति भी पूरी हो चुकी है। विशेष रूप से बबैल नाका से सिवाह सीटीपी तक लाइन ज्यादा जर्जर हो चुकी है। इसलिए इसे सबसे पहले प्राथमिकता के साथ बदलने की जरूरत है। अभी भी इसे जल्दी नहीं बदला गया तो यह लाइन पूरी तरह से जाम हो जाएगी। अगर लाइन जाम हुई तो शहर की सड़कें देखते ही देखते जलमग्न हो जाएंगी। भास्कर न्यूज | पानीपत सेक्टर-29 पार्ट-2 में चौथी बार सीवर लाइन धंस गई है। इससे शहर में सीवर के पानी की निकासी का संकट खड़ा हो गया है, क्योंकि इस लाइन पर आधे शहर की सीवर लाइन के गंदे पानी की निकासी निर्भर है। इस बार सीवर लाइन धंसने से इसके आसपास करीब 50 फीट चौड़ा और 25 फीट गहरा गड्ढा बनने से इसमें पेड़ तक धंस गए हैं। नगर िनगम अधिकारियों को जैसे सीवर लाइन के धंसने का पता चला तो वे मौके पर पहुंच गए। यह सीवर लाइन 2 दिन पहले धंसी थी। शनिवार को गड्ढे के पास की मिट्टी की खुदाई करके लाइन की मरम्मत करने की तैयारी शुरू की गई। खुदाई के बाद ही 30 फीट नीचे गुजरने वाली मुख्य सीवर लाइन का पता चलेगा कि इसमें कितने सुराग बने हैं। यह सीवर लाइन पहले 3 बार धंस चुकी है। हर बार नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की सीवर शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर मरम्मत की थी। अब नगर निगम अधिकारियों ने फैसला लिया है कि 300 मीटर में सीआईपीपी मैटीरियल तकनीक से नई पाइपलाइन ही बिछाएंगे। एक्सपर्ट बुलाए जा रहे हैं। करीब 4.50 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। धंसे हिस्से की जल्दी ही मरम्मत करा देंगे सेक्टर 29 पार्ट-2 में मुख्य सीवर लाइन का कुछ हिस्सा धंसा है। इसका चलते ही टीम को साथ लेकर मौके का निरीक्षण किया है। मरम्मत की तैयारियां शुरू कर दी गई है। जल्द ही लाइन की मरम्मत पूरी कर दी जाएगी। – राजेश कौशिक , एक्सईएन, नगर निगम। संजय चौक से बबैल नाका और यहां से चौटाला रोड स्थित सीटीपी तक करीब 30 वर्ष पहले मुख्य सीवर लाइन डाली गई थी। इससे शहर की अन्य लाइनें जुड़ी हैं। अब उसकी गुणवत्ता शक्ति भी पूरी हो चुकी है। विशेष रूप से बबैल नाका से सिवाह सीटीपी तक लाइन ज्यादा जर्जर हो चुकी है। इसलिए इसे सबसे पहले प्राथमिकता के साथ बदलने की जरूरत है। अभी भी इसे जल्दी नहीं बदला गया तो यह लाइन पूरी तरह से जाम हो जाएगी। अगर लाइन जाम हुई तो शहर की सड़कें देखते ही देखते जलमग्न हो जाएंगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रोहतक में रिश्तेदार बनकर 2 लाख ठगे:कॉल कर कहा- मौसी अस्पताल में भर्ती, पैसे लिए; 2 गिरफ्तार, 5 चेक बुक और फोन बरामद
रोहतक में रिश्तेदार बनकर 2 लाख ठगे:कॉल कर कहा- मौसी अस्पताल में भर्ती, पैसे लिए; 2 गिरफ्तार, 5 चेक बुक और फोन बरामद रोहतक पुलिस ने रिश्तेदार बनकर 1 लाख 99 हजार 500 रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपी मुकेश निवासी सरदार मोहल्ला राजस्थान और मुस्तकीम निवासी नगला कुलवामा राजस्थान को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 5 चेक बुक, एक एटीएम कार्ड, 2 मोबाइल फोन, एक सिम और 10 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। रिश्तेदार बनकर की 199500 रुपए की ठगी साइबर क्राइम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि राजेंद्र नगर निवासी दीपक की शिकायत के आधार पर पुरानी सब्जी मंडी थाने में केस दर्ज किया गया था। शुरुआती जांच में पता चला कि 26 अप्रैल 2024 की शाम को दीपक के पास एक फोन आया। दूसरी तरफ से युवक ने दीपक से कहा कि वह उसका रिश्तेदार है और युवक को अस्पताल में उसकी मौसी के बेटे को पेमेंट करनी है। इसलिए 1 लाख रुपए ट्रांसफर कर दो। दीपक ने उसके दिए गए गूगल पे नंबर पर एक लाख रुपए भेज दिए। करीब 15 मिनट बाद दीपक के पास फिर से कॉल आई। जिसने कहा कि उसके रिश्तेदार की मौत हो गई है। अस्पताल वाले 1 लाख रुपए मांग रहे हैं। दीपक ने उन्हें 99 हजार 500 रुपए भेज दिए। शाम करीब 7 बजे घर जाकर दीपक को पता चला कि उसके साथ 199500 रुपए की ठगी हो गई है।
हिसार-दिल्ली रेलमार्ग की 4 ट्रेनें होंगी कैंसिल:9 का होगा रुट बदल कर संचालन, शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य
हिसार-दिल्ली रेलमार्ग की 4 ट्रेनें होंगी कैंसिल:9 का होगा रुट बदल कर संचालन, शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य पंजाब और हरियाणा के अधिकतर यात्रियों को दिल्ली जाने के लिए जनवरी महीने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसका कारण है कि उत्तर रेलवे के दिल्ली डिवीजन के शकूरबस्ती स्टेशन पर तकनीकी कार्य के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कारण बीकानेर मंडल से संबंधित रेल यातायात प्रभावित रहेगा। बठिंडा से सिरसा हिसार होकर रोहतक के रास्ते दिल्ली जाने वाली किसान एक्सप्रेस 5 जनवरी से 16 जनवरी तक रोहतक तक की संचालित की जाएगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 04090 हिसार से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन 14 और 16 जनवरी को रद्द रहेगी। वहीं, भिवानी से तिलकब्रिज जाने वाली ट्रेन 14738 भी इसी दिन रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 14731, दिल्ली-बठिंडा 29 दिसंबर, 1 जनवरी से 4 जनवरी तक दिल्ली से अपने निर्धारित समय से 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। ये ट्रेनें रद रहेंगी…
1. गाड़ी संख्या 14738, तिलकब्रिज-भिवानी एक्सप्रेस 14.01.25 व 16.01.25 को रद्द रहेगी। कुल 2 ट्रिप। 2. गाड़ी संख्या 14737, भिवानी- तिलकब्रिज एक्सप्रेस 15.01.25 व 17.01.25 को रद्द रहेगी। कुल 2 ट्रिप। 3. गाड़ी संख्या 04090, हिसार-नई दिल्ली एक्सप्रेस 14.01.25 व 16.01.25 को रद्द रहेगी। कुल 2 ट्रिप रदद् रहेंगी। 4. गाड़ी संख्या 04089, नई दिल्ली-हिसार एक्सप्रेस 14.01.25 व 16.01.25 को रद्द रहेगी। कुल 2 ट्रिप रद्द रहेंगी। ये ट्रेनें आंशिक रद रहेंगी
1. गाड़ी संख्या 14732, बठिंडा-दिल्ली 5 जनवरी से 16 जनवरी तक बठिंडा से प्रस्थान करेगी वह रोहतक तक संचालित होगी। यह रेलसेवा रोहतक-दिल्ली के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 2. गाड़ी संख्या 14731, दिल्ली-बठिंडा 5 जनवरी से 16 जनवरी तक दिल्ली के स्थान पर रोहतक से संचालित होगी। यह रेलसेवा दिल्ली-रोहतक के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 3. गाड़ी संख्या 12482, श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस 5 जनवरी से 16 जनवरी तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन रोहतक स्टेशन तक संचालित होगी। यह रेलसेवा रोहतक-दिल्ली के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 4. गाड़ी संख्या 12481, दिल्ली-श्रीगंगानगर 5 जनवरी से 16 जनवरी तक दिल्ली के स्थान पर रोहतक स्टेशन से संचालित होगी। यह रेलसेवा दिल्ली-रोहतक के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ये ट्रेनें रूट बदलकर चलेंगी
1. गाड़ी संख्या 12485, नान्देड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 6 जनवरी, 9 जनवरी और 13 जनवरी को नान्देड से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली- आदर्शनगर -पानीपत-जींद होकर संचालित होगी। 2. गाड़ी संख्या 14030, मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 7 जनवरी, 14 जनवरी और 16 जनवरी को मेरठ कैंट से प्रस्थान करेगी, यह परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-दिल्ली सराय-दिल्ली कैंट होकर संचालित होगी। 3. गाड़ी संख्या 22451, बान्द्रा टर्मिनस-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 6 जनवरी और 13 जनवरी को बांद्रा टर्मिनल से प्रस्थान करेगी और परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-भिवानी-रोहतक होकर संचालित होगी। 4. गाड़ी संख्या 12439, नान्देड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 12 जनवरी को नान्देड से प्रस्थान करेगी। यह परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-आदर्शनगर दिल्ली-पानीपत-जींद होकर संचालित होगी। 6. गाड़ी संख्या 14727, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज एक्सप्रेस 13 जनवरी को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी और परिवर्तित मार्ग दिल्ली कैंट-दिल्ली सराय-नई दिल्ली-तिलकब्रिज होकर संचालित होगी। 7. गाड़ी संख्या 15909, डिब्रुगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस 12 जनवरी और 14 जनवरी को डिब्रुगढ़ से प्रस्थान करेगी तथा बदले गए मार्ग दिल्ली-सोनीपत-गोहाना-जींद होकर संचालित होगी। 8. गाड़ी संख्या 14728, तिलकब्रिज-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 14 जनवरी को तिलक ब्रिज से प्रस्थान करेगी और परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-दिल्ली सराय-दिल्ली कैंट होकर संचालित होगी। 9. गाड़ी संख्या 12481, दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 28 दिसंबर और 1 जनवरी से 4 जनवरी तक दिल्ली से प्रस्थान करेगी और परिवर्तित मार्ग दिल्ली- सोनीपत-गोहाना-जींद होकर संचालित होगी। यह ट्रेनें रेगुलेट रहेगी 1. गाड़ी संख्या 14731, दिल्ली-बठिंडा एक्सप्रेस 29 दिसंबर और 1 जनवरी से 4 जनवरी तक दिल्ली से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी 30 मिनट दिल्ली जंक्शन से लेट चलेगी एवं आगे 30 मिनट किशनगंज/दया बस्ती स्टेशन पर रेगुलेट रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ एक्सप्रेस दिनांक 24 दिसंबर, 25 दिसंबर, 28 दिसंबर, 29 दिसंबर, 5 जनवरी और 13 जनवरी को डिब्रुगढ़ से प्रस्थान करेगी यह दिल्ली किशनगंज स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
हरियाणा में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति का पोर्टल ओपन:31 अक्टूबर तक आवेदन कर पाएंगे स्टूडेंट; 7 विभागों की 10 योजनाओं का मिलेगा लाभ
हरियाणा में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति का पोर्टल ओपन:31 अक्टूबर तक आवेदन कर पाएंगे स्टूडेंट; 7 विभागों की 10 योजनाओं का मिलेगा लाभ हरियाणा में विद्यार्थियों के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए केन्द्रीयकृत छात्रवृति के लिए पोर्टल को ओपन कर दिया है। विद्यार्थी 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके तहत एससी बीसी विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप सहित कुल 10 प्रकार की योजनाओं में विद्यार्थी आवेदन कर सकते है। इस छात्रवृति के लिए विभिन्न विश्वविद्यालय और कॉलेज में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। हर छात्रवृति योजना के तहत 7 विभागों में 10 प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। जीजेयू हिसार के डिस्टेंस विद्यार्थियों को भी मिलेगा लाभ गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय हिसार से हजारो की संख्या में डिस्टेंस से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते है। सिर्फ एससी विद्यार्थियों को हर छात्रवृति के लिए आवेदन करना होता है अगर कोई एससी छात्र योजना के लिए आवेदन नहीं करता है तो उसे फ़ीस में छूट नहीं मिलेगी। आधार सीडिंग और फैमिली आईडी होना जरूरी पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति का लाभ पाने के लिए विद्यार्थियों को अपने बैंक खाते में आधार सीडिंग करवानी अनिवार्य है। बैंक खाते में डीबीटी लाभ प्राप्त करने के लिए विभिन्न डीबीटी मंजूरी के लिए आधार को बैंक से जोड़ना आवश्यक है। किसी भी छात्रवृत्ति लाभ प्राप्त करने के लिए परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) अनिवार्य है। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उनके सभी विवरण जैसे नाम, जन्म तिथि, आधार नंबर आदि पीपीपी में पूरी तरह से अपडेट हैं। ढाई लाख आय वाले ही योजना के पात्र जिन छात्रों की पारिवारिक आय 2 लाख 50 हजार तक है वही विद्यार्थी योजना के पात्र बनते है। उन छात्रों को सरल पोर्टल से आय प्रमाणपत्र आवेदन करना होगा और छात्रवृत्ति फॉर्म भरते समय अपलोड करना होगा।