4 दिन पहले खरीदी नई कार में लगी आग:हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हादसा, नीलगाय से टकराई, चालक ने कूदकर बचाई जान

4 दिन पहले खरीदी नई कार में लगी आग:हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हादसा, नीलगाय से टकराई, चालक ने कूदकर बचाई जान

हरियाणा के हिसार में एक हादसे में मंगलवार को खरीदी गई नई किआ सोनेट कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। यह हादसा दिल्ली-सिरसा हाईवे पर पॉलिटेक्निकल कॉलेज के पास हुआ, जब अचानक सामने आई नीलगाय से कार टकरा गई। बैंक कर्मचारी संदीप सोनी ने बताया कि उनके भाई ने मंगलवार को ही 13 लाख रुपए में यह कार खरीदी थी। आज शाम हादसे के समय वह एक क्लाइंट से मिलकर वापस लौट रहे थे। नीलगाय से टक्कर के बाद कार में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और धुआं निकलने लगा। संदीप ने तत्परता दिखाते हुए कार के दरवाजे खोले और जरूरी कागजात व मोबाइल फोन निकालकर कूद गए। कुछ ही पलों में पूरी कार आग की लपटों में घिर गई। बैंक कर्मी संदीप ने बताया कि उसने तीन दिन पहले ही नई कार एजेंसी से ली थी। दमकल पहुंचने से पहले ही राख हो गई कार घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई, लेकिन दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। चालक ने कार शोरूम को भी घटना की जानकारी दी। फिलहाल सिटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कार से छलांग लगा ली, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हरियाणा के हिसार में एक हादसे में मंगलवार को खरीदी गई नई किआ सोनेट कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। यह हादसा दिल्ली-सिरसा हाईवे पर पॉलिटेक्निकल कॉलेज के पास हुआ, जब अचानक सामने आई नीलगाय से कार टकरा गई। बैंक कर्मचारी संदीप सोनी ने बताया कि उनके भाई ने मंगलवार को ही 13 लाख रुपए में यह कार खरीदी थी। आज शाम हादसे के समय वह एक क्लाइंट से मिलकर वापस लौट रहे थे। नीलगाय से टक्कर के बाद कार में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और धुआं निकलने लगा। संदीप ने तत्परता दिखाते हुए कार के दरवाजे खोले और जरूरी कागजात व मोबाइल फोन निकालकर कूद गए। कुछ ही पलों में पूरी कार आग की लपटों में घिर गई। बैंक कर्मी संदीप ने बताया कि उसने तीन दिन पहले ही नई कार एजेंसी से ली थी। दमकल पहुंचने से पहले ही राख हो गई कार घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई, लेकिन दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। चालक ने कार शोरूम को भी घटना की जानकारी दी। फिलहाल सिटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कार से छलांग लगा ली, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।   हरियाणा | दैनिक भास्कर