मेरठ में 4 साल की मासूम ने अपने 74 साल के बुजुर्ग पिता को मुखाग्नि दी। यह देख वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। बच्ची पूछती रही कि पापा को क्या हो गया? पापा कहां चले गए? इसका जवाब किसी के पास नहीं था। कोई भी बच्ची को सच बताने की हिम्मत नहीं जुटा सका। शास्त्री नगर के रहने वाले सेल टैक्स विभाग से रिटायर्ड देवेंद्र त्यागी के बेटे और बेटी की मौत हो गई थी। परिवार में कोई नहीं बचा तो 70 साल के बुजुर्ग दंपती ने 2020 में IVF से बच्ची को जन्म दिया। बेटी को क्या पता था कि 4 साल बाद उसे ही पिता का अंतिम संस्कार करना पड़ेगा। ब्रेन हेमरेज से बेटे की मौत, महीनेभर बाद बेटी भी नहीं रही
देवेंद्र त्यागी का हंसता-खेलता परिवार था। परिवार में पति-पत्नी, बेटा और बेटी थी। बेटा-बेटी की शादी हो चुकी थी। 2018 में ब्रेन हेमरेज के चलते 36 साल के बेटे राहुल की मौत हो गई। उसके 1 महीने बाद बेटी प्राची (39) की भी मौत हो गई। बहू-दामाद का अफेयर हो गया
बेटा-बेटी अपने पीछे छोटे-छोटे 2 बच्चे छोड़ गए। इस संकट के समय में देवेंद्र का कोई अपना था तो दामाद और बहू। पड़ोसियों के मुताबिक, कुछ समय बाद दामाद और बहू ने भी उनसे दूरी बना ली। देवेंद्र के साले राजीव का कहना है कि दामाद ने बहू से शादी कर ली। दोनों अपने बच्चों को लेकर साथ रहने लगे। मां के साथ घर में बच्ची अकेली बची
राजीव का कहना है कि देवेंद्र और उनकी पत्नी मधु अकेले हो गए। धीरे-धीरे टूट गए। उम्र के आखिरी पड़ाव पर जब कोई नहीं बचा तो पति-पत्नी ने वंश चलाने के लिए टेस्ट ट्यूब बेबी का सहारा लिया। 2020 में 66 साल की उम्र में उनकी पत्नी मधु ने बेटी को जन्म दिया। अब परिवार में सिर्फ मां और 4 साल की बेटी बची हैं। ये भी पढ़ें:- REEL बनाने के लिए पत्नी ने मांगे छोटे कपडे़, पति ने किया इनकार तो घर छोड़ा आगरा में पत्नी के रील बनाने के शौक ने रिश्ते में दरार डाल दी। पत्नी ने पति से रील बनाने के लिए छोटी ड्रेस की मांग कर दी। पति ने मांग पूरी नहीं की तो पत्नी नाराज हुई और ससुराल छोड़कर मायके चली गई। आगरा के दंपती का मामला अब परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। पत्नी, पति के साथ रहने को राजी नहीं। पढ़ें पूरी खबर… मेरठ में 4 साल की मासूम ने अपने 74 साल के बुजुर्ग पिता को मुखाग्नि दी। यह देख वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। बच्ची पूछती रही कि पापा को क्या हो गया? पापा कहां चले गए? इसका जवाब किसी के पास नहीं था। कोई भी बच्ची को सच बताने की हिम्मत नहीं जुटा सका। शास्त्री नगर के रहने वाले सेल टैक्स विभाग से रिटायर्ड देवेंद्र त्यागी के बेटे और बेटी की मौत हो गई थी। परिवार में कोई नहीं बचा तो 70 साल के बुजुर्ग दंपती ने 2020 में IVF से बच्ची को जन्म दिया। बेटी को क्या पता था कि 4 साल बाद उसे ही पिता का अंतिम संस्कार करना पड़ेगा। ब्रेन हेमरेज से बेटे की मौत, महीनेभर बाद बेटी भी नहीं रही
देवेंद्र त्यागी का हंसता-खेलता परिवार था। परिवार में पति-पत्नी, बेटा और बेटी थी। बेटा-बेटी की शादी हो चुकी थी। 2018 में ब्रेन हेमरेज के चलते 36 साल के बेटे राहुल की मौत हो गई। उसके 1 महीने बाद बेटी प्राची (39) की भी मौत हो गई। बहू-दामाद का अफेयर हो गया
बेटा-बेटी अपने पीछे छोटे-छोटे 2 बच्चे छोड़ गए। इस संकट के समय में देवेंद्र का कोई अपना था तो दामाद और बहू। पड़ोसियों के मुताबिक, कुछ समय बाद दामाद और बहू ने भी उनसे दूरी बना ली। देवेंद्र के साले राजीव का कहना है कि दामाद ने बहू से शादी कर ली। दोनों अपने बच्चों को लेकर साथ रहने लगे। मां के साथ घर में बच्ची अकेली बची
राजीव का कहना है कि देवेंद्र और उनकी पत्नी मधु अकेले हो गए। धीरे-धीरे टूट गए। उम्र के आखिरी पड़ाव पर जब कोई नहीं बचा तो पति-पत्नी ने वंश चलाने के लिए टेस्ट ट्यूब बेबी का सहारा लिया। 2020 में 66 साल की उम्र में उनकी पत्नी मधु ने बेटी को जन्म दिया। अब परिवार में सिर्फ मां और 4 साल की बेटी बची हैं। ये भी पढ़ें:- REEL बनाने के लिए पत्नी ने मांगे छोटे कपडे़, पति ने किया इनकार तो घर छोड़ा आगरा में पत्नी के रील बनाने के शौक ने रिश्ते में दरार डाल दी। पत्नी ने पति से रील बनाने के लिए छोटी ड्रेस की मांग कर दी। पति ने मांग पूरी नहीं की तो पत्नी नाराज हुई और ससुराल छोड़कर मायके चली गई। आगरा के दंपती का मामला अब परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। पत्नी, पति के साथ रहने को राजी नहीं। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर