हरियाणा के पानीपत जिले के खोतपुरा गांव के एक किसान को साइबर जालसाजों ने अपना शिकार बना लिया। जालसाजों ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर फोन किया। उन्होंने कहा कि आपके तीनों खाते बंद होने वाले हैं। अगर आप इन्हें चालू रखना चाहते हैं तो हम आपको ओटीपी भेज रहे हैं। ओटीपी शेयर करते ही किसान के खाते से 6 लाख 72 हजार रुपये निकल गए। पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। दो बार निकाले पैसे साइबर थाने में दी शिकायत में दलेल सिंह ने बताया कि वह गांव खोतपुरा का रहने वाला है। वह किसान है। 13 नवंबर को उसके मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह एक्सिस बैंक की ऊझा शाखा का मैनेजर है। हमारी शाखा में आपके तीन खाते हैं। आपके सभी खाते बंद होने वाले हैं। अगर आप अपने खाते चालू रखना चाहते हैं तो मैं आपको एक ओटीपी भेज रहा हूं। वह ओटीपी मुझे बता दीजिए। मैं आपका खाता चालू कर दूंगा। वह विश्वास में आ गया और उसने फोन पर आया ओटीपी कॉल करने वाले को बता दिया। जिसके बाद उसके खाते से क्रमश: 102000 रुपये और 570000 रुपये कट गए। कुल मिलाकर उसके साथ 6 लाख 72 हजार रुपये की ठगी हो गई। हरियाणा के पानीपत जिले के खोतपुरा गांव के एक किसान को साइबर जालसाजों ने अपना शिकार बना लिया। जालसाजों ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर फोन किया। उन्होंने कहा कि आपके तीनों खाते बंद होने वाले हैं। अगर आप इन्हें चालू रखना चाहते हैं तो हम आपको ओटीपी भेज रहे हैं। ओटीपी शेयर करते ही किसान के खाते से 6 लाख 72 हजार रुपये निकल गए। पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। दो बार निकाले पैसे साइबर थाने में दी शिकायत में दलेल सिंह ने बताया कि वह गांव खोतपुरा का रहने वाला है। वह किसान है। 13 नवंबर को उसके मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह एक्सिस बैंक की ऊझा शाखा का मैनेजर है। हमारी शाखा में आपके तीन खाते हैं। आपके सभी खाते बंद होने वाले हैं। अगर आप अपने खाते चालू रखना चाहते हैं तो मैं आपको एक ओटीपी भेज रहा हूं। वह ओटीपी मुझे बता दीजिए। मैं आपका खाता चालू कर दूंगा। वह विश्वास में आ गया और उसने फोन पर आया ओटीपी कॉल करने वाले को बता दिया। जिसके बाद उसके खाते से क्रमश: 102000 रुपये और 570000 रुपये कट गए। कुल मिलाकर उसके साथ 6 लाख 72 हजार रुपये की ठगी हो गई। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
भिवानी में मोबाइल टावर के विरोध में प्रदर्शन:डीसी कार्यालय पहुंचे लोग; SDM को बोले- रेडिएशन से बढेंगी बीमारी, प्लाट मालिक ने धमकाया
भिवानी में मोबाइल टावर के विरोध में प्रदर्शन:डीसी कार्यालय पहुंचे लोग; SDM को बोले- रेडिएशन से बढेंगी बीमारी, प्लाट मालिक ने धमकाया हरियाणा के भिवानी की संजीव कॉलोनी व ग्वार फैक्ट्री क्षेत्र के लोगों ने सोमवार को अपने क्षेत्र में मोबाइल फोन टावर लगाने के विरोध में प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर रिहायशी क्षेत्र में टावर लगाए जाने पर रोक लगाए जाने की मांग की। भिवानी की संजीव कालोनी व ग्वार फैक्ट्री क्षेत्र के लोग सोमवार दोपहर बाद डीसी कार्यालय पहुंचे। कॉलोनी वासियों का कहना था कि टावर की रेडिएशन से कॉलोनी वासियों के सेहत पर दुष्प्रभाव पड़ेगा। टावर केवल खाली वन क्षेत्र में लगाए जाए। कॉलोनी वासियों ने कहा कि उनके क्षेत्र में पहले ही हृदयपात, कैंसर, सिरदर्द, याददाश्त खोने के मरीज बढ़ रहे हैं। टावर लगने से दुष्प्रभाव और बढ़ जाएगा। कॉलोनीवासी के लोग ने टावर स्थापित करवाने वाले प्लॉट मालिक पर भी धमकी देने का आरोप लगाया है। टावर का विरोध करने पर उनको धमकी दे रहा है। उन्होंने बताया कि एक निजी कंपनी के कर्मचारी टावर लगाने आए थे। उनका विरोध कर परमिशन के कागजात मांगे तो वह भड़क पड़े और प्लांट मालिक आकर डराने धमकाने लगा। कालोनी के लोगों ने टावर लगाने पर रोक लगाने की मांग की है।
झज्जर में शादी में डीजे बजाने पर चली गोली:इलाज के दौरान युवक की मौत, 2 आरोपी पकड़े गए
झज्जर में शादी में डीजे बजाने पर चली गोली:इलाज के दौरान युवक की मौत, 2 आरोपी पकड़े गए झज्जर में शादी में डीजे बजाने पर हुई कहासुनी के बाद युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक को छाती में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आज दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। घटना गांव मांगावास की है। स्पेशल स्टाफ झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक रिषिपाल ने बताया कि दलबीर ने शिकायत में बताया कि गांव में एक शादी समारोह के दौरान डीजे बज रहा था। मेरा भतीजा सचिन और मेरा भांजा गांव अहरी निवासी सौरभ के प्रोग्राम में गए हुए थे। तभी गांव मांगवाास निवासी संजय निवासी मांगावास के साथ डीजे पर कहासुनी हो गई। इसी कहासुनी की रंजिश में संजय ने दुनाली से सचिन की छाती में गोली मारी। गोली चलाने के बाद भागे
गोली चलाने के बाद सभी आरोपी स्कॉर्पियो में सवार होकर मौके से फरार हो गए। मैं अपने भतीजे सचिन को इलाज के लिए पीजीआई लेकर गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस सूचना पर आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस कमिश्नर सतीश बालन ने कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। स्पेशल स्टाफ झज्जर में तैनात उप निरीक्षक राजेश कुमार की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान देवेंद्र निवासी मातन और मोहित निवासी डावंला के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कोर्ट झज्जर में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया।
हरियाणा CM की तीन जिलों को राहत:जींद के 7 गांवों को पानी का कनेक्शन; फतेहाबाद के लिए 1132 लाख मंजूर, वीआर ब्रिज दोबारा बनेगा
हरियाणा CM की तीन जिलों को राहत:जींद के 7 गांवों को पानी का कनेक्शन; फतेहाबाद के लिए 1132 लाख मंजूर, वीआर ब्रिज दोबारा बनेगा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 24 घंटे के दौरान तीन बड़े फैसले लिए हैं। सीएम सैनी ने विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान जींद के गांवों में पानी का संकट दूर किए जाने का वादा किया था। इस वादे पर अमल करते हुए सीएम सैनी ने नहर आधारित पेयजल आपूर्ति योजनाओं के तहत जींद के 7 गांवों को बड़ी राहत दी है। सीएम ने खटकर, कासून, मोहनगढ़, कुचराना कलां, थुआ और चत्तर के लिए पानी के आउटलेट कनेक्शन को मंजूरी दे दी है। नई नहर आधारित जलापूर्ति योजना के तहत आगामी 15 वर्षों के भीतर मौजूदा घाटे को 25 प्रतिशत से घटाकर 20 पर लाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने फतेहाबाद ब्रांच पर कुटियाना डिस्टी चैनल के रिहेबिलिटेशन के लिए 1132.31 लाख रुपए की मंजूरी दी। पेड़ों के कारण रूका हुआ था रेहिबिलिटेशन हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने टीएल फतेहाबाद ब्रांच पर कुटियाना डिस्टी चैनल के रिहेबिलिटेशन के लिए 1132.31 लाख रुपए की राशि को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। इस चैनल के पुनर्वास का कार्य वन विभाग द्वारा वनों की कटाई के मुद्दे के कारण आज तक शुरू नहीं किया जा सका। अब वन विभाग चैनल के रास्ते में आने वाले पेड़ों को हटाने के लिए सहमत हो गया है और वनों की कटाई का काम प्रक्रिया में है। कई वर्षों से चैनल का पुनर्वास नहीं होने के कारण आसपास के गांवों के शेयरधारक अधिकृत आपूर्ति से वंचित हो रहे हैं। लेकिन अब इस योजना की प्रशासनिक स्वीकृति के चलते जल्द ही इन गांवों के शेयरधारकों को आपूर्ति हो सकेगी। वीआर ब्रिज का दोबारा होगा निर्माण उजीना डायवर्सन ड्रेन पर वीआर ब्रिज के दोबारा निर्माण और डी आर ब्रिज के चौड़ीकरण कार्यो के लिए 1072.67 लाख रुपए की राशि को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के तहत इस पर कार्रवाई कर इस घोषणा को अमलीजामा पहनाने का काम किया गया है। उजीना डायवर्सन ड्रेन पर वीआर ब्रिज के पुननिर्माण के लिए 421.33 लाख रुपए की राशि को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की है। पुन्हाना से जुरहेड़ा तक उजीना डायवर्सन पर डीआर ब्रिज को चौड़ा करने और नवीनीकरण के लिए 651.34 लाख रुपये की राशि को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की है।