<p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand Assembly Election 2024:</strong> झारखंड में बुधवार को दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग के साथ विधानसभा चुनाव समपन्न हो गए हैं. अब 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. उससे पहले केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान झारखंड से वापस लौट चुके हैं. इससे पहले मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड से मैं बहुत मीठी स्मृतियां लेकर जा रहा हूं. ये अद्भुत प्रदेश है. यहां की भली और भोली जनता अद्भुत स्नेह और प्यार देती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘बीजेपी-NDA की सरकार बनेगी’</strong><br />केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि संसाधनों से भरपूर है झारखंड यहां खनिज संपदा, वन संपदा, जल संपदा, यहां के परिश्रमी लोग, उपजाऊ भूमि, इतना कुछ है कि झारखंड सचमुच में विकास और प्रगति के नए आयाम छू सकता है. मुझे विश्वास है कि झारखंड में अब बीजेपी-एनडीए की सरकार बनेगी और संसाधनों का बेहतर उपयोग करके एक समृद्ध, विकसित, सशक्त और घुसपैठिया मुक्त राज्य झारखंड बनेगा. मैं झारखंड की जनता, यहां के कार्यकर्ताओं का आभारी हूं उनका अद्भूत स्नेह और प्यार मिला है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि मन में ये ही भाव है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में और मार्गदर्शन में झारखंड बढ़े और प्रगति करे. ये अमीर धरती है, यहां से गरीबी को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है. मैं व्यक्तिगत रूप से अंतरआत्मा से झारखंड से जुड़ गया हूं कृषि मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय के माध्यम से भी झारखंड की जनता की जो सेवा हो सकेगी. वो करने का प्रयत्न करेंगे. इस अद्भूत प्रेम के लिए जनता को बारम्बार प्रणाम.</p>
<p>एग्जिट पोल के आंकड़ों पर झारखंड BJP चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि PM मोदी के प्रति जनता का श्रद्धा व विश्वास है. जनता को पता है कि बीजेपी की सरकार ही काम कर सकती है उनके हित के लिए. इसलिए जनता ने बीजेपी को वोट दिया, NDA का साथ दिया. शानदार बहुमत NDA को मिलेगा. </p>
<p><strong>कौन बनेगा मुख्यमंत्री?</strong><br />सरकार बनती है तो सीएम बाबू लाल मरांडी बनेंगे या किसी नये चेहरे तो मौका मिलेगा? इसपर चौहान ने कहा कि पार्टी तय करेगी की सीएम कौन होगा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार में गवर्नेंस नाम की कोई चीज नहीं है. जमकर भ्रष्टाचार हुआ. कानून व्यवस्था चरमराई हुई है. विकास ठप था. इसलिये जनता साथ है हमारे. बांग्लादेशी घुसपैठ कितनी बड़ी चुनौती है. इसको भी जनता ने समझा. महागठबंधन के नाटक ढोंग तो जनता जानती है. बता दें ज्यादातर एग्जिट पोल ने झारखंड महाराष्ट्र में NDA सरकार बनने का अनुमान जताया है. 13 नवंबर को पहले में 43 और 20 नवंबर को अंतिम चरण में 38 सीटों पर वोटिंग हुई. 23 को नतीजे जाएंगे.</p>
<p>81 विधानसभा सीटों वाले झारखंड में एग्जिट पोल्स ने राज्य को लेकर अपने आंकड़े जारी किए हैं. अभी तक 6 एग्जिट पोल्स में से 4 में NDA को ज्यादा सीटें यानी राज्य में सत्ता वापसी के संकेत हैं, जबकि मात्र दो एग्जिट पोल्स में महागठबंधन के सत्ता बरकरार रखने का अनुमान है. बीजेपी दावा कर रही है कि प्रचंड बहुमत आने वाला है, जबकि JMM, कांग्रेस एग्जिट पोल को नकार रही है. उनका कहना है कि सर्वे एजेंसियां अपनी विश्वसनीयता खो चुकी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”झारखंड में एग्जिट पोल के आंकड़ों के बीच पप्पू यादव का बड़ा दावा, बताया महागठबंधन को कितनी सीटें आएंगी?” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/jharkhand-assembly-election-2024-mp-pappu-yadav-claimed-mahagathbandhan-india-will-win-45-to-50-seats-2827517″ target=”_blank” rel=”noopener”>झारखंड में एग्जिट पोल के आंकड़ों के बीच पप्पू यादव का बड़ा दावा, बताया महागठबंधन को कितनी सीटें आएंगी?</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand Assembly Election 2024:</strong> झारखंड में बुधवार को दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग के साथ विधानसभा चुनाव समपन्न हो गए हैं. अब 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. उससे पहले केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान झारखंड से वापस लौट चुके हैं. इससे पहले मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड से मैं बहुत मीठी स्मृतियां लेकर जा रहा हूं. ये अद्भुत प्रदेश है. यहां की भली और भोली जनता अद्भुत स्नेह और प्यार देती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘बीजेपी-NDA की सरकार बनेगी’</strong><br />केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि संसाधनों से भरपूर है झारखंड यहां खनिज संपदा, वन संपदा, जल संपदा, यहां के परिश्रमी लोग, उपजाऊ भूमि, इतना कुछ है कि झारखंड सचमुच में विकास और प्रगति के नए आयाम छू सकता है. मुझे विश्वास है कि झारखंड में अब बीजेपी-एनडीए की सरकार बनेगी और संसाधनों का बेहतर उपयोग करके एक समृद्ध, विकसित, सशक्त और घुसपैठिया मुक्त राज्य झारखंड बनेगा. मैं झारखंड की जनता, यहां के कार्यकर्ताओं का आभारी हूं उनका अद्भूत स्नेह और प्यार मिला है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि मन में ये ही भाव है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में और मार्गदर्शन में झारखंड बढ़े और प्रगति करे. ये अमीर धरती है, यहां से गरीबी को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है. मैं व्यक्तिगत रूप से अंतरआत्मा से झारखंड से जुड़ गया हूं कृषि मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय के माध्यम से भी झारखंड की जनता की जो सेवा हो सकेगी. वो करने का प्रयत्न करेंगे. इस अद्भूत प्रेम के लिए जनता को बारम्बार प्रणाम.</p>
<p>एग्जिट पोल के आंकड़ों पर झारखंड BJP चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि PM मोदी के प्रति जनता का श्रद्धा व विश्वास है. जनता को पता है कि बीजेपी की सरकार ही काम कर सकती है उनके हित के लिए. इसलिए जनता ने बीजेपी को वोट दिया, NDA का साथ दिया. शानदार बहुमत NDA को मिलेगा. </p>
<p><strong>कौन बनेगा मुख्यमंत्री?</strong><br />सरकार बनती है तो सीएम बाबू लाल मरांडी बनेंगे या किसी नये चेहरे तो मौका मिलेगा? इसपर चौहान ने कहा कि पार्टी तय करेगी की सीएम कौन होगा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार में गवर्नेंस नाम की कोई चीज नहीं है. जमकर भ्रष्टाचार हुआ. कानून व्यवस्था चरमराई हुई है. विकास ठप था. इसलिये जनता साथ है हमारे. बांग्लादेशी घुसपैठ कितनी बड़ी चुनौती है. इसको भी जनता ने समझा. महागठबंधन के नाटक ढोंग तो जनता जानती है. बता दें ज्यादातर एग्जिट पोल ने झारखंड महाराष्ट्र में NDA सरकार बनने का अनुमान जताया है. 13 नवंबर को पहले में 43 और 20 नवंबर को अंतिम चरण में 38 सीटों पर वोटिंग हुई. 23 को नतीजे जाएंगे.</p>
<p>81 विधानसभा सीटों वाले झारखंड में एग्जिट पोल्स ने राज्य को लेकर अपने आंकड़े जारी किए हैं. अभी तक 6 एग्जिट पोल्स में से 4 में NDA को ज्यादा सीटें यानी राज्य में सत्ता वापसी के संकेत हैं, जबकि मात्र दो एग्जिट पोल्स में महागठबंधन के सत्ता बरकरार रखने का अनुमान है. बीजेपी दावा कर रही है कि प्रचंड बहुमत आने वाला है, जबकि JMM, कांग्रेस एग्जिट पोल को नकार रही है. उनका कहना है कि सर्वे एजेंसियां अपनी विश्वसनीयता खो चुकी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”झारखंड में एग्जिट पोल के आंकड़ों के बीच पप्पू यादव का बड़ा दावा, बताया महागठबंधन को कितनी सीटें आएंगी?” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/jharkhand-assembly-election-2024-mp-pappu-yadav-claimed-mahagathbandhan-india-will-win-45-to-50-seats-2827517″ target=”_blank” rel=”noopener”>झारखंड में एग्जिट पोल के आंकड़ों के बीच पप्पू यादव का बड़ा दावा, बताया महागठबंधन को कितनी सीटें आएंगी?</a></strong></p> झारखंड Bihar Politics: बिहार में सियासी खेला का दावा, RJD ने दिए संकेत, सवाल- क्या फिर पलटी मारेंगे नीतीश कुमार?