Rajasthan By-election Results 2024 Live: राजस्थान की 7 सीटों पर 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती, बीजेपी-कांग्रेस में सीधा मुकाबला, इन सीटों पर कांटे की टक्कर

Rajasthan By-election Results 2024 Live: राजस्थान की 7 सीटों पर 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती, बीजेपी-कांग्रेस में सीधा मुकाबला, इन सीटों पर कांटे की टक्कर

<p style=”text-align: justify;”><strong><span data-sheets-root=”1″>Rajasthan By-election Results 2024 Live</span>:</strong> राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव को लेकर वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलट और फिर ईवीएम से पड़े वोटों की गिनती होगी.&nbsp;राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव कराया गया था. झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, चौरासी, खींवसर, सलूंबर और रामगढ़ सीट पर मतदान कराए गए थे. ये&nbsp; सभी अलग-अलग वजहों से रिक्त हो गई थीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सात में से दो सीटों के विधायकों का निधन हो गया था जबकि पांच विधायक 2024 लोकसभा चुनाव में सांसद निर्वाचित हो गए थे जिस वजह से ये सीटें रिक्त हुई थीं. इनमें से केवल सलूंबर सीट बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में जीती थी. चार सीट कांग्रेस के पास थी. झुंझुनू, रामगढ़, देवली-उनियारा और दौसा कांग्रेस ने जीती था.&nbsp; एक-एक सीट भारतीय आदिवासी पार्टी और राष्ट्र लोकतांत्रिक पार्टी ने जीती थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सबसे ज्यादा खींवसर में हुई वोटिंग</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राजस्थान उपचुनाव में 307 पोलिंग बूथों पर मतदान कराया गया. इसके लिए 1472 मतदान कर्मियों को नियुक्त किया गया था. चुनाव में कुल 3 लाख 2 हजार 743 मतदाता थे. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए 45 माइक्रो ऑब्जर्वर, 30 सेक्टर अधिकारी एवं 7 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे. सबसे अधिक मतदान खींवसर में हुआ था.&nbsp;रामगढ़ में 75 फीसदी, झुंझुनू में 66 फीसदी, खींवसर में 76 फीसदी, देवली-उनियारा में 65 फीसदी, सलूंबर में 67 फीसदी और चौरासी में 74 फीसदी मतदान हुआ है. दौसा में 62 फीसदी वोटिंग हुई है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सात सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी में है सीधा मुकाबला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस नेझुंझुनू से अमित ओला, रामगढ़ से आर्यन जुबैर, दौसा से दीन दयाल बैरवा, देवली-उनियारा से कस्तूर चंद मीना, खींवसर से रतन चौधरी, सलूंबर से रेशमा मीना और चौरासी से महेश रोआत को प्रत्याशी बनाया जबकि बीजेपी ने झुंझुनू से राजेंद्र भांबू, रामगढ़ से सुखविंद सिंह, दौसा से जगमोहन मीणा, देवली उनियारा से राजेंद्र गुर्जर, खींवसर से रेवंत राम डांगा, सलूंबर से शांता देवी मीणा को टिकट दिया. सभी सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”झुंझुनूं में चिता पर लिटाने के बाद जिंदा हुआ शख्स, डरे लोग, डॉक्टरों ने कर दिया था पोस्टमार्टम” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/jhunjhunu-man-found-alive-in-funeral-after-doctors-declared-him-dead-and-postmortem-in-rajasthan-ann-2828088″ target=”_self”>झुंझुनूं में चिता पर लिटाने के बाद जिंदा हुआ शख्स, डरे लोग, डॉक्टरों ने कर दिया था पोस्टमार्टम</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong><span data-sheets-root=”1″>Rajasthan By-election Results 2024 Live</span>:</strong> राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव को लेकर वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलट और फिर ईवीएम से पड़े वोटों की गिनती होगी.&nbsp;राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव कराया गया था. झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, चौरासी, खींवसर, सलूंबर और रामगढ़ सीट पर मतदान कराए गए थे. ये&nbsp; सभी अलग-अलग वजहों से रिक्त हो गई थीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सात में से दो सीटों के विधायकों का निधन हो गया था जबकि पांच विधायक 2024 लोकसभा चुनाव में सांसद निर्वाचित हो गए थे जिस वजह से ये सीटें रिक्त हुई थीं. इनमें से केवल सलूंबर सीट बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में जीती थी. चार सीट कांग्रेस के पास थी. झुंझुनू, रामगढ़, देवली-उनियारा और दौसा कांग्रेस ने जीती था.&nbsp; एक-एक सीट भारतीय आदिवासी पार्टी और राष्ट्र लोकतांत्रिक पार्टी ने जीती थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सबसे ज्यादा खींवसर में हुई वोटिंग</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राजस्थान उपचुनाव में 307 पोलिंग बूथों पर मतदान कराया गया. इसके लिए 1472 मतदान कर्मियों को नियुक्त किया गया था. चुनाव में कुल 3 लाख 2 हजार 743 मतदाता थे. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए 45 माइक्रो ऑब्जर्वर, 30 सेक्टर अधिकारी एवं 7 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे. सबसे अधिक मतदान खींवसर में हुआ था.&nbsp;रामगढ़ में 75 फीसदी, झुंझुनू में 66 फीसदी, खींवसर में 76 फीसदी, देवली-उनियारा में 65 फीसदी, सलूंबर में 67 फीसदी और चौरासी में 74 फीसदी मतदान हुआ है. दौसा में 62 फीसदी वोटिंग हुई है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सात सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी में है सीधा मुकाबला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस नेझुंझुनू से अमित ओला, रामगढ़ से आर्यन जुबैर, दौसा से दीन दयाल बैरवा, देवली-उनियारा से कस्तूर चंद मीना, खींवसर से रतन चौधरी, सलूंबर से रेशमा मीना और चौरासी से महेश रोआत को प्रत्याशी बनाया जबकि बीजेपी ने झुंझुनू से राजेंद्र भांबू, रामगढ़ से सुखविंद सिंह, दौसा से जगमोहन मीणा, देवली उनियारा से राजेंद्र गुर्जर, खींवसर से रेवंत राम डांगा, सलूंबर से शांता देवी मीणा को टिकट दिया. सभी सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”झुंझुनूं में चिता पर लिटाने के बाद जिंदा हुआ शख्स, डरे लोग, डॉक्टरों ने कर दिया था पोस्टमार्टम” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/jhunjhunu-man-found-alive-in-funeral-after-doctors-declared-him-dead-and-postmortem-in-rajasthan-ann-2828088″ target=”_self”>झुंझुनूं में चिता पर लिटाने के बाद जिंदा हुआ शख्स, डरे लोग, डॉक्टरों ने कर दिया था पोस्टमार्टम</a></strong></p>  राजस्थान Bihar News: गया में अफवाह ने ले ली महिला की जान, पुत्र मोह में चलती ट्रेन से कूदी