हिमाचल कांग्रेस की जल्द बनेगी नई कार्यकारिणी:2 AICC सचिव फीडबैक लेने कल शिमला पहुंच रहे; सीनियर नेताओं से करेंगे मीटिंग

हिमाचल कांग्रेस की जल्द बनेगी नई कार्यकारिणी:2 AICC सचिव फीडबैक लेने कल शिमला पहुंच रहे; सीनियर नेताओं से करेंगे मीटिंग

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के गठन से पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के दो सेक्रेटरी शिमला आ रहे हैं। AICC सचिव विदित चौधरी और चेतन चौहान शिमला में राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। इस दौरान नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर सभी नेताओं की राय ली जाएगी। दोनों सेक्रेटरी कल शाम (रविवार को) शिमला पहुंचेंगे और परसो यानि सोमवार सुबह 11 बजे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और पूर्व में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रहे सभी नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। इसके लिए सभी नेताओं को मीटिंग में शामिल होने को कह दिया गया है। इनके साथ मीटिंग के बाद प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेताओं को मीटिंग के लिए शिमला बुलाया गया है। कांग्रेस के सीनियर नेताओं से भी नए संगठन को लेकर राय ली जाएगी। 26 नवंबर को कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों के साथ मीटिंग 26 नवंबर को कांग्रेस के सभी फ्रंटल आर्गेनाइजेशन के प्रमुख के साथ दोनों AICC सेक्रेटरी मीटिंग करेंगे। दोनों राष्ट्रीय नेता प्रदेश में कांग्रेस संगठन खड़ा करने से पहले इसे लेकर सबसे सुझाव लेंगे। खड़गे ने भंग की राज्य, जिला व ब्लाक कार्यकारिणी बता दें कि, हिमाचल में बीते माह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्य, जिला व ब्लॉक कांग्रेस की सभी कार्यकारिणी भांग कर दी थी। अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ही इकलौती पदाधिकारी बची है। नई कार्यकारिणी के गठन को लॉबिंग शुरू हो गई है। इससे पहले कांग्रेस सभी नेताओं की राय ले रही है, ताकि 2027 के चुनाव से पहले कांग्रेस हिमाचल में मजबूत संगठन खड़ा कर सके। नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर बीते सप्ताह प्रतिभा सिंह भी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात करके शिमला लौट आईं हैं। वह भी सभी सीनियर नेताओं से चर्चा कर रहीं हैं। इसे लेकर प्रतिभा सिंह सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी मीटिंग कर चुकी हैं। सरकार को लेकर भी फीडबैक लेंगे सूत्र बताते हैं कि इस दौरे के दौरान एआईसीसी सचिव प्रदेश सरकार को लेकर भी कांग्रेस नेताओं से फीडबैक ले सकते हैं, क्योंकि जब जब दूसरे राज्यों के चुनाव में हिमाचल सरकार बार-बार चर्चा में आ रही है और बीजेपी हिमाचल कांग्रेस की गारंटियों को लेकर हमला बोल रही है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के गठन से पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के दो सेक्रेटरी शिमला आ रहे हैं। AICC सचिव विदित चौधरी और चेतन चौहान शिमला में राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। इस दौरान नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर सभी नेताओं की राय ली जाएगी। दोनों सेक्रेटरी कल शाम (रविवार को) शिमला पहुंचेंगे और परसो यानि सोमवार सुबह 11 बजे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और पूर्व में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रहे सभी नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। इसके लिए सभी नेताओं को मीटिंग में शामिल होने को कह दिया गया है। इनके साथ मीटिंग के बाद प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेताओं को मीटिंग के लिए शिमला बुलाया गया है। कांग्रेस के सीनियर नेताओं से भी नए संगठन को लेकर राय ली जाएगी। 26 नवंबर को कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों के साथ मीटिंग 26 नवंबर को कांग्रेस के सभी फ्रंटल आर्गेनाइजेशन के प्रमुख के साथ दोनों AICC सेक्रेटरी मीटिंग करेंगे। दोनों राष्ट्रीय नेता प्रदेश में कांग्रेस संगठन खड़ा करने से पहले इसे लेकर सबसे सुझाव लेंगे। खड़गे ने भंग की राज्य, जिला व ब्लाक कार्यकारिणी बता दें कि, हिमाचल में बीते माह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्य, जिला व ब्लॉक कांग्रेस की सभी कार्यकारिणी भांग कर दी थी। अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ही इकलौती पदाधिकारी बची है। नई कार्यकारिणी के गठन को लॉबिंग शुरू हो गई है। इससे पहले कांग्रेस सभी नेताओं की राय ले रही है, ताकि 2027 के चुनाव से पहले कांग्रेस हिमाचल में मजबूत संगठन खड़ा कर सके। नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर बीते सप्ताह प्रतिभा सिंह भी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात करके शिमला लौट आईं हैं। वह भी सभी सीनियर नेताओं से चर्चा कर रहीं हैं। इसे लेकर प्रतिभा सिंह सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी मीटिंग कर चुकी हैं। सरकार को लेकर भी फीडबैक लेंगे सूत्र बताते हैं कि इस दौरे के दौरान एआईसीसी सचिव प्रदेश सरकार को लेकर भी कांग्रेस नेताओं से फीडबैक ले सकते हैं, क्योंकि जब जब दूसरे राज्यों के चुनाव में हिमाचल सरकार बार-बार चर्चा में आ रही है और बीजेपी हिमाचल कांग्रेस की गारंटियों को लेकर हमला बोल रही है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर