लुधियाना| सती माता नगर में जसपाल बांगर में 24 नवंबर को विशाल मां भगवती जागरण का भव्य आयोजन होगा। सुंदर ठेकेदार ने बताया कि जागरण में मां भगवती की महिमा का गुणगान मुकेश एंड पार्टी द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर सुंदर ठेकेदार, दुर्गेश पांडेय, केशव यादव, चंद्रभान, संजय, परशुराम यादव, सुभाष कुमार, बबलू पांडेय, अवधेश पांडेय, राजेश, छोटू राम, रमन झा, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे। लुधियाना| सती माता नगर में जसपाल बांगर में 24 नवंबर को विशाल मां भगवती जागरण का भव्य आयोजन होगा। सुंदर ठेकेदार ने बताया कि जागरण में मां भगवती की महिमा का गुणगान मुकेश एंड पार्टी द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर सुंदर ठेकेदार, दुर्गेश पांडेय, केशव यादव, चंद्रभान, संजय, परशुराम यादव, सुभाष कुमार, बबलू पांडेय, अवधेश पांडेय, राजेश, छोटू राम, रमन झा, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
रोलर स्केटिंग में हरगुन, सरगुन, हरनाज व करमन ने जीता गोल्ड
रोलर स्केटिंग में हरगुन, सरगुन, हरनाज व करमन ने जीता गोल्ड जालंधर| इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाउन व लोहारां के विद्यार्थियों ने 24वीं रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में शानदार जीत हासिल की है। यह चैंपियनशिप पिछले सप्ताह पुलिस डीएवी स्कूल में संपन्न हुई। ग्रीन मॉडल टाउन की हरगुन, सरगुन मेहमी, हरनाज़ कौर व करमन कौर ने इस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल के साथ शानदार जीत हासिल की है। जबकि लोहारां के मोक्ष तिलक सलगोत्रा ने सिल्वर मेडल हासिल किया। हरगुन हुंडल 24वीं डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में 500 मीटर व 1000 मीटर में दो गोल्ड मेडल जीते। करमन कौर ने डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2024 में रेस-1वन लैप इनलाइन, रेस-2 टू लैप इनलाइन में गोल्ड मेडल जीते तथा 24 नवंबर को होने वाली राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता में क्वालीफाई हुई है। करमन जालंधर डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करेगी। सरगुन मेहमी ने जिला रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप-2024 में कैटेगरी 9 से 11 वर्ष (लड़कियाँ) क्वाड इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। हरनाज़ कौर ने जिला रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप-2024 में रेस-1वन लैप इनलाइन में गोल्ड मेडल तथा रेस-2 में टू लैप इनलाइन में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। इस अवसर पर राजीव पालीवाल, शालू सहगल ने अनिल व संजीव की प्रशंसा की। जालंधर| डॉ बीआर अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अब पांच ग्लोबल इनिशिएटिव ऑफ एकेडमिक नेटवर्क कोर्स को स्वीकृत दी गई है। यह कार्यक्रम वैज्ञानिकों और उद्यमियों की अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाओं को आकर्षित करने के लिए बनाया गया है ताकि वे भारत के उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ जुड़ें, जिससे देश के मौजूदा अकादमिक संसाधनों को बढ़ावा मिले और इसलिए इन क्षेत्रों में प्रशिक्षित जनशक्ति उपलब्ध होना आवश्यक है। निदेशक, प्रो. बिनोद कुमार कन्नौजिया ने कहा, हमें इस स्वीकृत पर खुशी है।
किसान नेता की 96 घंटे कस्टडी की कहानी:केबिन तोड़ घुसे पुलिसवाले, अस्पताल में अकेले रख दबाव बनाया, डॉक्टरों ने चेकअप पर झूठ बोला
किसान नेता की 96 घंटे कस्टडी की कहानी:केबिन तोड़ घुसे पुलिसवाले, अस्पताल में अकेले रख दबाव बनाया, डॉक्टरों ने चेकअप पर झूठ बोला पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को 26 नवंबर की सुबह पंजाब पुलिस ने खनौरी बॉर्डर से हिरासत में ले लिया था। वह करीब 96 घंटे पुलिस की हिरासत में लुधियाना के DMC अस्पताल में रहे। दैनिक भास्कर ने खनौरी बॉर्डर पहुंचकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से बातचीत कर जाना कि उनके ये 96 घंटे कैसे गुजरे। हिरासत में लेने से लेकर अस्पताल में उनके साथ क्या-क्या हुआ? डल्लेवाल ने दावा किया जब उन्हें पुलिस के अधिकारी हिरासत में लेने के लिए आए तो वे डरे हुए थे। उन्हें डर था कि कहीं यहां किसान न आ जाएं और उनकी झड़प न हो जाए। इसलिए उन्होंने मुझे कपड़े भी नहीं पहनने दिए और गाड़ी में बिठा लिया। अनशन तुड़वाने के लिए अस्पताल में पुलिस के अधिकारी चाय नाश्ता लेकर आते रहे, लेकिन मैंने अपना अनशन जारी रखा। वहां मेरा ब्लड प्रेशर तक चेक नहीं हुआ। मानसिक दबाव बनाने के लिए एक कमरे में रखा। किसी से मिलने नहीं दिया। सरकार को लगा था कि एक ही किसान मरणव्रत पर बैठेगा तो उसे उठा लेते हैं, लेकिन दूसरे किसान ने भी अनशन शुरू कर दिया। इससे सरकार को झुकना पड़ा। किसान नेता जगजीत डल्लेवाल से पूरी बातचीत पढ़ें… सवाल : पुलिस ने जब आपको हिरासत में लिया तो उस वक्त क्या हुआ था? डल्लेवाल : रात एक बजे तक हमारी बैठक चली थी। इसलिए मैं देरी से अपनी ट्रॉली में पहुंचा। सभी लोग थके हुए थे। जब सब लोग सो गए तब पुलिसवाले आए। उन्होंने टेंटों के बाहर कुंडी लगा दी, ताकि कोई बाहर न निकल सके। उसके बाद पुलिसवाले मेरे केबिन में आए। मेरा केबिन नॉर्मल था, ताकि हवा और सर्दी से बचा जा सके। उस केबिन को पुलिसकर्मियों ने 2 मिनट में तोड़ दिया। ज्यादा दुख मुझे इस बात का हुआ कि मुझे जूते और पजामा तक पहनने नहीं दिया। मुझे बाद में पता चला कि पुलिस किसानों से डरी हुई थी। पुलिस के मन में डर था कि यदि थोड़ा समय भी उन्हें और लग जाता तो किसान वहां आ जाते। पुलिस और किसानों की झड़प हो सकती थी। मैंने खुद सुना कि पुलिस के सीनियर अधिकारी अपने छोटे कर्मचारियों को डांट रहे थे कि जल्दी गाड़ियों में बैठो, समय न लगाओ। जितनी जल्दी यहां से निकला जा सकता है, निकलो। मैं खुद हैरान रह गया कि ट्रॉली से उठाते समय पुलिस का व्यवहार कुछ और था। गाड़ी में बैठाने के बाद उनका व्यवहार बदल गया। सवाल : खनौरी बॉर्डर से पटियाला का राजिंदरा अस्पताल करीब था, फिर लुधियाना DMC क्यों लाए?
डल्लेवाल : देखो, जब मुझे खनौरी बॉर्डर से लेकर गए तो पुलिस के पास ऑर्डर आ गए थे कि पटियाला की जगह लुधियाना के DMC अस्पताल लेकर जाना है। यहां से संगरूर गए और फिर DMC अस्पताल पहुंचे। रास्ते में सभी पुलिसकर्मी बातें करते हुए गए। मुझसे ये कमी रह गई कि मैं अपने साथियों को मैसेज नहीं दे पाया कि मुझे पुलिस हिरासत में लेकर DMC अस्पताल लेकर गई है। मेरे पास मोबाइल भी नहीं था। किसान साथियों को सुबह 6 बजे पता चला कि मैं DMC अस्पताल में हूं। अधिकारियों ने सुबह 6 बजे मेरे किसान साथी काका से बात करवाई। मैंने उनसे कह दिया था कि आप लोग चिंता न करो, मेरा अनशन जारी है। मैं अनशन नहीं तोड़ूंगा। मुझे दुख है कि पत्रकारों को मुझसे मिलने नहीं दिया, जबकि पत्रकारों को मिलने से कोई नहीं रोक सकता। कोई मेरा साथी या रिश्तेदार मुझे मिलने आया तो उसे बाहर से ही लौटा दिया। इमरजेंसी में ऐसे हालात बना दिए थे कि किसी दूसरे मरीज का रिश्तेदार भी अंदर आता तो उसे मोबाइल अंदर लाने की इजाजत नहीं थी। पुलिस घबराहट में थी। सवाल : आखिर पंजाब पुलिस को आधी रात में आपको हिरासत में लेने की जरूरत क्यों पड़ी?
डल्लेवाल : हमने जो अनशन पर बैठने की कॉल दी हुई थी, ये हमारा मजबूत एक्शन है। इसकी खास बात यह भी है कि जो अनशन पर बैठने वाले साथी के मरने के बाद दूसरा साथी तुरंत अनशन पर बैठ जाएगा। जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाती, मरने वाले किसान का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। इसी घोषणा से सरकार बुरी तरह घबराई हुई है। ये हमारी मांग केंद्र सरकार के साथ है। इससे प्रदेश सरकार का कोई लेना देना नहीं है। मेरा मानना है कि केंद्र के कहने पर पंजाब सरकार ने ये कार्रवाई की है जो अति निंदनीय है। सवाल : आपने कहा कि पंजाब सरकार भाजपा संग मिलकर काम कर रही है, ऐसा क्यों?
डल्लेवाल : पंजाब सरकार एक बार नहीं, कई बार इस बात को साबित कर चुकी है। सबसे पहले जब खनौरी बॉर्डर पर युवा किसान शुभकरण शहीद हुए तो 6 दिन डेडबॉडी सड़क पर रखने के बाद FIR हुई। सरकार का तो पहले से पता चल गया था कि सरकार हमें मारने वालों के साथ खड़ी हुई है, लेकिन अब इस घटना के बाद और भी क्लियर हो गया। पंजाब और हरियाणा सरकार यदि सच में किसान हितैषी है तो उन्हें केंद्र सरकार पर दबाव डालना चाहिए था कि किसानों को MSP दी जाए, नहीं तो धरती का जल स्तर लगातार गिर जाएगा। भविष्य में लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिलेगा। सरकार ने हमारे आंदोलन को डैमेज करने की कोशिश की। सवाल : DMC अस्पताल में आपके लिए कुछ खाने-पीने को दिया गया या नहीं?
डल्लेवाल : ये बहुत बार हुआ है कि जब मैं इमरजेंसी के केबिन में था तो पहले दिन ही पुलिस अधिकारी चाय लेकर आए। उन्होंने कहा कि प्रधानजी चाय ले लो। मैंने उनसे कहा कि देखो मैं अनशन पर हूं। वह दबाव डाल कर कह रहे थे कि प्रधान जी अभी अनशन शुरू नहीं हुआ। मैंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि जिस समय आपने मुझे मोर्चे से उठाया, उसी समय मेरा अनशन शुरू हो गया था। पुलिसकर्मी कुछ न कुछ खाने और पीने के लिए लाते रहे। कई बड़े अधिकारी भी चाय पिलाने के लिए चक्कर लगाते रहे, लेकिन मैंने उनसे क्लियर कह दिया था कि मैं कुछ नहीं खाऊंगा और न ही पिऊंगा। सवाल : DMC अस्पताल के डॉक्टरों का दावा था कि आपका चेकअप करते रहे?
डल्लेवाल : मेरा उन डॉक्टरों से सवाल है कि यदि आपने मेरा चेकअप ही करना था तो वहां पत्रकारों को क्यों नहीं पहुंचने दिया। ऐसी क्या दिक्कत थी कि प्रेस को मेरे पास नहीं आने दिया। मेरे साथियों को मेरे तक नहीं पहुंचने दिया। डॉक्टर सब झूठ बोल रहे हैं। मेरा निवेदन है कि जिस डॉक्टर ने मेरी सेहत के बारे में बयान जारी किया और पुलिस अधिकारियों को भी लाइव डिबेट में जोड़ा जाए। हम उस बात को भी क्लियर करेंगे। वहां मेरा बीपी चेक करने के लिए नर्सें आती थीं। वे कहती थी कि बापूजी बीपी चेक कर दें। मैं उनसे यही कहता था कि मेरा बीपी चेक करने की जरूरत नहीं है, मैं बिल्कुल ठीक हूं। अस्पताल में मेरा बीपी तक चेक नहीं हुआ। सवाल : 4 दिन अस्पताल में एक ही केबिन में रहे, उस समय कैसा महसूस किया?
डल्लेवाल : देखिए, मैं आइसोलेशन वार्ड में था। उस वार्ड में भेजने का मकसद यही होता है कि वहां अकेला आदमी रहेगा। तभी वो कहीं न कहीं अंदर से कमजोर होगा। पुलिस को शायद इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह जिस आदमी को उठाकर लाए हैं, उसकी पूरी जिंदगी इन्हीं कामों में निकल गई। ऐसे आदमी पर क्या मानसिक दबाव बना पाएंगे। 5 पुलिसवाले मेरे पास केबिन में बैठकर खुद इस बात को महसूस कर रहे थे कि गलत हो रहा है। पुलिस में भी जो काम करते हैं, सभी किसान और मजदूरों के बच्चे हैं। सभी की भावनाएं हमारे आंदोलन के साथ जुड़ी है। सभी ऑर्डर के दबाव में थे। किसी पुलिसवाले की रात को डयूटी हुआ करती थी तो किसी की दिन के समय डयूटी थी। कई-कई घंटे उनके साथ मेरी बात होती रही। जब मैं सो जाता था, तब उनकी बातें मेरे साथ समाप्त होती थी। पुलिस वाले खुद कह रहे थे कि बाबा जी ये कब तक समाप्त होगा। ये कब आपको छोड़ेगे। मैंने उनसे कहा कि ये बात आप अपने अधिकारियों से पूछें। ये आंदोलन हमारा आखिरी सांस तक चलेगा। सवाल : पंजाब सरकार को आपको हिरासत से छोड़ना पड़ा, इसकी क्या वजह मानते हैं?
डल्लेवाल : किसानों की तरफ से बड़ी कॉल दी जा चुकी थी। पूरे देश में भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल के पुतले जलाने का ऐलान कर दिया था। भगवंत मान के घर का घेराव करने की घोषणा कर दी थी। एक-एक ब्लॉक से 30-40 बसें तैयार थी। अगर मेरे एक ब्लॉक से 30 बसें भी आती तो अंदाजा लगाएं कि हमारे साथ 18 जिले हैं। हमारे साथ हर जिले में 4 से 5 ब्लॉक काम करते हैं। हमारे साथियों ने मोर्चा संभाले रखा। मेरे साथियों ने हौसले के साथ अनशन को बढ़ाया। सुखजीत जब अनशन पर बैठ गया तो सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा। सवाल : पैदल दिल्ली जाते समय आंसू गैस के गोले दागे गए तो क्या करेंगे?
डल्लेवाल : अब सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि किसान शांतिपूर्ण ढंग से दिल्ली जा सकते हैं। वह कह रहे हैं कि अगर पैदल जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं। दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट की कमेटी भी हमें कह रही है कि आप पैदल जा सकते हैं। अगर फिर भी किसानों पर अत्याचार हुआ या आंसू गैस के गोले या गोलियां चलाई गईं तो सरकार की किसानों के प्रति नीयत क्लियर हो जाएगी। रास्ते में यदि राशन या किसी दूसरी चीज की जरूरत पड़ी तो कोई चिंता की बात नहीं है। हरियाणा के किसान और लोग हमारे साथ हैं। खाने की किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। लगातार मोर्चे पर किसानों की संख्या अब बढ़ रही है। ********************** किसानों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- दिल्ली कूच के लिए किसानों के हरियाणा में 4 पड़ाव शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच के लिए किसानों ने पूरी तैयारी कर ली है। रविवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसान नेताओं ने कहा है कि 6 दिसंबर को किसान पैदल ही दिल्ली के लिए रवाना होंगे। किसानों का नेतृत्व कर रहे नेता मरजीवड़ों (मरने को तैयार) के जत्थों के तौर पर पहली पंक्ति में चलेंगे। उनके पीछे अन्य किसान आएंगे। पढ़ें पूरी खबर
कंगना की फिल्म पर BJP नेता का बयान:ग्रेवाल बोले-किसी के व्यापार के लिए पार्टी को कुर्बान नहीं करेंगे, यह हमारी विचारधारा नहीं
कंगना की फिल्म पर BJP नेता का बयान:ग्रेवाल बोले-किसी के व्यापार के लिए पार्टी को कुर्बान नहीं करेंगे, यह हमारी विचारधारा नहीं हिमाचल प्रदेश के मंडी की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनोट की फिल्म से जुड़े सवाल पर भाजपा नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सांसद बनने से कोई लीडर नहीं बन जाता है। हर MP या MLA लीडर नहीं होता है। पार्टी की विचारधारा से भी कोई एक दिन में नहीं जुड़ा जाता है। मैं तो पिछले 35 साल से BJP में हूं। मैंने पहले दिन ही कंगना का विरोध किया था। किसी की फिल्मी या व्यापार के लिए हम अपनी पार्टी को कुर्बान नहीं कर देंगे। यह उनका काम है, फिल्म बनाए या न बनाए। फिल्म को पास करना या न करना यह काम सेंसर बोर्ड का काम है। वहीं, कोई भी खालसा या पंजाब के खिलाफ खिलाफ बोले। उसके खिलाफ हर बीजेपी वर्कर स्टैंड लेगा। इसमें अपना पराया कोई नहीं है। इसलिए उन्होंने पहले दिन कंगना रनोट का विरोध किया था। यह हमारी पार्टी की विचारधारा नहीं है। मैं गलत बोला हाेता तो पार्टी से बाहर होता जब ग्रेवाल पूछा गया कि पंजाब बीजेपी के किसी सीनियर नेता कंगना के खिलाफ कार्रवाई के लिए पार्टी हाईकमान को नहीं लिखा। इस पर ग्रेवाल ने कहा कि वह भी पार्टी के सीनियर नेता है। उन्होंने इस मामले में सीधे ही पार्टी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा का फोन किया था। जिसके बाद कंगना को चेतावनी पत्र जारी कर दिया था। उन्होंने कहा कि अगर वह गलत होते तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाता। पंजाब सरकार के खिलाफ धरना शुरू करने पर उन्होंने किसानों के फैसले का स्वागत किया। यह किसानों का अच्छा कदम है। वरना यह किसान केंद्र सरकार को ही गालियां निकालते थे। उन्होंने कहा पहला आंदोलन जब चला था। उस समय हम किसान के साथ खड़े थे। किसान अदोलन खत्म होने से पहले हम 6 महीने पहले सारी मांगे मान रहे थे। लेकिन यह तैयार नहीं हुए। उन्होंने कहा कि वह आज भी कहते है तीनों कृषि कानून काफी अच्छे थे। लेकिन हम अच्छी तरह किसानों को समझा नहीं पाए। जिसके चलते विरोध हुआ। लेकिन एक दिन किसान खुद कहेंगे कि यह कानून लागू कर दो। सुखबीर बादल की माफी लीपापोती सुखबीर बादल के प्रधान पद छोड़े बिना अकाल तख्त के समक्ष पेश होकर माफी मांगने के बारे में ग्रेवाल ने कहा कि यह सारी लीपा पोती हाे रही है। इससे न तो पंजाब और न ही अकाली दल का भला होना है। अक्स तो त्याग से बचते हैं। आज यह अकाली दल थोड़ी है। वह पहले दिन से ही कह रहे है। पंजाब के लोग बड़े सूझबान होते हैं। अमृतपाल और सर्बजीत का चुनाव जीतने की वजह भी शिरोमणि अकाली दल है। अकाली दल गलतियां और कमियों के चलते हुआ है। उन्होंने अकाली दल में इस तरह गिरावट ठीक है। उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल की समस्या हमारे लिए फायदेमंद है। नहीं तो हमारी पार्टी को घेरते रहते है।