कुल्लू की मणिकर्ण पुलिस थाना टीम ने वॉल्वो बस में सवार एक 25 वर्षीय युवक को 284 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना मणिकर्ण की टीम ने जै नाला में नाकाबंदी के दौरान एक वॉल्वो बस नं. HR 38 W 6397 को चेकिंग के लिए रोका, तो तलाशी के दौरान एक युवक के कब्जे से 284 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना मणिकर्ण में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है। युवक की पहचान सनंजय (25) निवासी गांव नागल रामदासपूर जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के तौर पर हुई है । कुल्लू की मणिकर्ण पुलिस थाना टीम ने वॉल्वो बस में सवार एक 25 वर्षीय युवक को 284 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना मणिकर्ण की टीम ने जै नाला में नाकाबंदी के दौरान एक वॉल्वो बस नं. HR 38 W 6397 को चेकिंग के लिए रोका, तो तलाशी के दौरान एक युवक के कब्जे से 284 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना मणिकर्ण में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है। युवक की पहचान सनंजय (25) निवासी गांव नागल रामदासपूर जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के तौर पर हुई है । हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल में बस पलटने से बची:टायर खुलने से अनियंत्रित हुई; ड्राइवर की सतर्कता से हादसा टला, 42 यात्री सवार थे
हिमाचल में बस पलटने से बची:टायर खुलने से अनियंत्रित हुई; ड्राइवर की सतर्कता से हादसा टला, 42 यात्री सवार थे हिमाचल प्रदेश में सोमवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। दिल्ली से टूरिस्ट लेकर शिमला जा रही वोल्वो बस हादसे का शिकार हो गई। सोलन के शमलेच के समीप हाईवे पर वोल्वो बस के पिछले टायर खुल गए। गनीमत यह रही कि बस सड़क पर पटली नहीं। इससे कोई जानी नहीं नुकसान नहीं हुआ। पुलिस के अनुसार, वोल्वो बस दिल्ली से शिमला जा रही थी और आज सुबह करीब 10.30 बजे शमलेच के पास सवारियों से खचाखच भरी बस का पिछला टायर खुल गया। इससे बस बेकाबू हो गई। इसके बाद सवारियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया और उनमें हड़कंप मच गया। मगर चालक की मुस्तैदी से बस पलटने से बच गई। बस में 42 सवारियां थी सवार पिछले का एक टायर बस से करीब 20 फीट दूर गिर गया, जबकि दूसरा टायर पूरी तरह बैठ गया। घटना के वक्त बस में 42 सवारियां सवार थी। सभी पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इसके बाद सवारियों को दूसरी बस बिठा कर शिमला पहुंचाया गया। कश्मीरी गेट से बीती शाम को शिमला चले पुलिस के अनुसार, यह बस बीती शाम को दिल्ली के कश्मीरी गेट से शिमला को चली थी और बीच रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। इन दिनों क्रिसमस मनाने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट शिमला पहुंच रहे हैं। वोल्वो बस के यात्री भी क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए शिमला आ रहे थे।
शिमला में नाबालिग लड़की से रेप:बाथरुम की खिड़की से कमरे में घुसा युवक, वीडियो भी बनाया, अब धमकी देने का आरोप
शिमला में नाबालिग लड़की से रेप:बाथरुम की खिड़की से कमरे में घुसा युवक, वीडियो भी बनाया, अब धमकी देने का आरोप हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक बाथरूम की खिड़की से लड़की के कमरे में घुसा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सूचना के अनुसार, नाबालिग लड़की से रेप करने वाला आरोपी युवती का पड़ोसी है। पीड़िता मूल रूप से नित्थर क्षेत्र की रहने वाली है, मगर वह शिमला में पढ़ाई करती है और पंथाघाटी के साथ एक कॉलोनी में किराये के कमरे में अकेले रहती है। शिमला के पुलिस थाना ईस्ट में पुलिस ने पीड़िता का मौसी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। अब युवती का मेडिकल करवाने के बाद आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मोनू नाम का आरोपी युवक भी शिमला के मैहली क्षेत्र का रहने वाला है। पीड़िता की मौसी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी छोटी बहन ने उसे फोन कर जानकारी दी कि उसकी बेटी के साथ पड़ोस में रहने वाले मोनू नाम के युवक ने रेप किया। जबरदस्ती खिड़की से घुसा आरोपी पीड़िता की मौसी ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक करीब 4 बजे बाथरूम की खिड़की से उनकी बहन की बेटी के कमरे में जबरदस्ती घुसा और उसके साथ रेप किया। मौसी ने बताया कि आरोपी ने नाबालिग लड़की का वीडियो भी बनाया है और किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं इस घटना के बाद से पीड़िता डरी व सहमी हुई है। मौसी ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगाी है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया।
रामपुर में 71 लोगों से डेढ़ करोड़ टैक्स बकाया:लोक अदालत जाएगी नगर परिषद; कई बार नोटिस देने पर भी नहीं किया जमा
रामपुर में 71 लोगों से डेढ़ करोड़ टैक्स बकाया:लोक अदालत जाएगी नगर परिषद; कई बार नोटिस देने पर भी नहीं किया जमा शिमला में नगर परिषद रामपुर में करीब 71 लोगों ने करीब डेढ़ करोड़ हाऊस टैक्स और दुकानों का किराया जमा नहीं किया। जिसकी वसूली अब लोक अदालत के माध्यम से होगी। नगर परिषद ने टैक्स जमा करने के लिए कई बार सभी को नोटिस भी दिया है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी बताया कि कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने वर्षों से टैक्स जाम नहीं कराया है। नगर परिषद की ओर से समय समय पर इन लोगों को राशि चुकाने के लिए नोटिस भेजे गए, लेकिन इन लोगों ने टैक्स नहीं दिया। लोक अदालत में भेजे मामले नगर परिषद रामपुर को 71 लोगों ने वर्षों से दुकानों का किराया ही जमा नहीं करवाया है, जो करीब जमा नहीं करवाया है। जिसके चलते नगर परिषद ने इन मामलों को लोक अदालत में भेजा है। इसी माह से लोक अदालत में इन लोगों के मामले चलेंगे। हालांकि नगर परिषद ने जब लोक अदालत में मामले भेजने का नोटिस दिया, तो कुछ व्यापारियों ने तुरंत हाऊस टैक्स की राशि जमा करवाई।