लुधियाना में गारमेंट्स की दुकान पर हमला,VIDEO:बदमाशों ने की जमकर गुंडागर्दी,तोड़े लोगों के वाहन,पुलिस ने दर्ज की FIR

लुधियाना में गारमेंट्स की दुकान पर हमला,VIDEO:बदमाशों ने की जमकर गुंडागर्दी,तोड़े लोगों के वाहन,पुलिस ने दर्ज की FIR

पंजाब के लुधियाना में टिब्बा रोड पर करीब 15 से 20 लोगों ने जमकर गुंडागर्दी की। सरे-आम एक दुकान पर घुस कर युवकों ने लूटपाट की। हमलावरों ने उस दुकान के शीशे तोड़ दिए। मोहल्ले में ईंट-पत्थर जमकर बरसाए है। कानून व्यवस्था की खिली उड़ाते हुए बदमाशों ने सड़क पर खड़े लोगों के वाहन और एक कार पर धारदार हथियारों से हमला किया। बदमाशों की दहशत गर्दी से इलाके के लोगों में भी सहम है। सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई तस्वीरें घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में फूटेज भी कैद हो गई है। पुलिस को जानकारी देते हुए दुकानदार लवदीप ने बताया कि मेरी रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है। दुकान घर के बाहर ही खोली हुई है। एक दिन पहले मोहल्ले में दो पक्षों की झड़प हुई थी। उस लड़ाई को उन्होंने शांत करवाया था। बदमाशों ने लूटी 78 हजार 800 की नकदी लवदीप ने कहा कि अगले ही दिन बदमाश उसकी दुकान पर धावा बोलने आ गए। हमलावरों ने दुकान में घुस तेजधार हथियारों से मेरी भी मारपीट की। दुकान में तोड़फोड़ करके दुकान के बाहर खड़ी कार PB-10-AM-0875 सहित कई वाहनों की तोड़फोड़ की। बदमाशों ने गल्ले में पड़ी 78 हजार 800 रुपए की नकदी भी लूट ली। लवदीप ने कहा कि हमलावरों ने मेरे मौसा का मोबाइल फोन भी छीन लिया। फिलहाल थाना टिब्बा की पुलिस ने आरोपी जसपाल राणा, मनोज कुमार, नमन बांसल, अमन नागपाल,करनप्रीत,दीपक कुमार सहित 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पंजाब के लुधियाना में टिब्बा रोड पर करीब 15 से 20 लोगों ने जमकर गुंडागर्दी की। सरे-आम एक दुकान पर घुस कर युवकों ने लूटपाट की। हमलावरों ने उस दुकान के शीशे तोड़ दिए। मोहल्ले में ईंट-पत्थर जमकर बरसाए है। कानून व्यवस्था की खिली उड़ाते हुए बदमाशों ने सड़क पर खड़े लोगों के वाहन और एक कार पर धारदार हथियारों से हमला किया। बदमाशों की दहशत गर्दी से इलाके के लोगों में भी सहम है। सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई तस्वीरें घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में फूटेज भी कैद हो गई है। पुलिस को जानकारी देते हुए दुकानदार लवदीप ने बताया कि मेरी रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है। दुकान घर के बाहर ही खोली हुई है। एक दिन पहले मोहल्ले में दो पक्षों की झड़प हुई थी। उस लड़ाई को उन्होंने शांत करवाया था। बदमाशों ने लूटी 78 हजार 800 की नकदी लवदीप ने कहा कि अगले ही दिन बदमाश उसकी दुकान पर धावा बोलने आ गए। हमलावरों ने दुकान में घुस तेजधार हथियारों से मेरी भी मारपीट की। दुकान में तोड़फोड़ करके दुकान के बाहर खड़ी कार PB-10-AM-0875 सहित कई वाहनों की तोड़फोड़ की। बदमाशों ने गल्ले में पड़ी 78 हजार 800 रुपए की नकदी भी लूट ली। लवदीप ने कहा कि हमलावरों ने मेरे मौसा का मोबाइल फोन भी छीन लिया। फिलहाल थाना टिब्बा की पुलिस ने आरोपी जसपाल राणा, मनोज कुमार, नमन बांसल, अमन नागपाल,करनप्रीत,दीपक कुमार सहित 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर