पंजाब में हुए उपचुनाव में भले ही भाजपा को सफलता नहीं मिली, लेकिन पार्टी ने पांच नगर निगमों और 43 नगर परिषदों में होने वाले चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी ने चुनाव के लिए पार्टी प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। इस दौरान वरिष्ठ नेताओं, विधायकों और पूर्व विधायकों, पूर्व मंत्रियों को यह जिम्मेदारी दी गई है। कोशिश शहरी क्षेत्र में इस चुनाव को जीतने की है। क्योंकि भाजपा इस चुनाव को 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मान रही है। क्योंकि इन क्षेत्रों में भाजपा का मजबूत आधार है। परनीत कौर व अश्वनी शर्मा बनाए प्रभारी प्रभारी अमृतसर नगर निगम के कुल 85 वार्ड में से वार्ड नंबर 1-45 के शवेत मलिक व वार्ड नंबर से 46-85 के अश्वनी सेखड़ी प्रभारी व राकेश शर्मा और बिक्रमजीत सिंह चीमा को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह जालंधर नगर निगम के कुल 85 वार्ड में से वार्ड नंबर 1-45 के लिए मनोरंजन कालिया व वार्ड 46-85 के अश्वनी शर्मा प्रभारी व सुशील रिंकू प्रभारी और केडी भंडारी सह-प्रभारी। फगवाड़ा के नगर निगम कुल 50 वार्ड में से वार्ड नंबर 1-25 के लिए विजय सांपला व् वार्ड नंबर 26-50 के सोम प्रकाश प्रभारी तथा सूरज भारद्वाज और राजेश बग्गा सह-प्रभारी, पटियाला नगर निगम के कुल 60 वार्ड में से वार्ड नंबर 1-30 के हरजीत सिंह ग्रेवाल व वार्ड नंबर 31-60 के लिए परनीत कौर प्रभारी व दमन बाजवा और सरूप चंद सिंगला सह-प्रभारी लगाया गया है। केवल सिंह ढिल्लों काे लुधियाना की कमान लुधियाना नगर निगम के कुल 95 वार्ड में से वार्ड 1-47 के केवल सिंह ढिल्लों व वार्ड नंबर 48-95 के अविनाश राय खन्ना प्रभारी तथा डा. हरजोत कमल और जतिंदर मित्तल सह-प्रभारी नियुक्त किये गए हैं। सुभाष शर्मा को मोहाली व बलाचौर की जिम्मेदारीराजा सांसी व बाबा बकाला के लिए अमरपाल सिंह बोनी प्रभारी व रेनू कश्यप सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इसी तरह हंडियाया के लिए संजीव खन्ना प्रभारी तथा हरचंद कौर सह प्रभारी, रामपुराफुल तथा तलवंडी साबो के लिए हरमिंदर जस्सी प्रभारी, गुरप्रीत सिंह मलूका सह प्रभारी, अमलोह के लिए दीदार सिंह भट्टी प्रभारी व भानु प्रताप सह प्रभारी, मोहाली के घड़ूआं व बलाचौर के लिए सुभाष शर्मा प्रभारी व राकेश गुप्ता सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। दिनेश बब्बू को भी जिम्मेदारी फिरोजपुर के मखू व मल्लन वाला खास नगर परिषद के लिए राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी प्रभारी व वंदना सांगवान सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, वहीं गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक व् पठानकोट के नरोट जैमल सिंह नगर परिषद् के लिए दिनेश सिंह बब्बू प्रभारी, रविकरण सिंह काहलों व सीमा देवी सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। होशियारपुर के महलपुर व तलवारा के लिए जंगी लाल महाजन प्रभारी व् कुलवंत सिंह बाठ सह प्रभारी, जालंधर नार्थ के भोगपुर व गोराया के लिए तीक्षण सूद प्रभारी व् मीनू सेठी सह प्रभारी, जालंधर साउथ के बिलगा व शाहकोट के लिए इन्दर इक़बाल सिंह अटवाल प्रभारी, अमरजीत सिंह अमरी सह प्रभारी, कपूरथला के बेगोवाल व भुलल्थ के लिए अरुणेश शाकर प्रभारी व विनय शर्मा सह प्रभारी, ढिलवां व नडाला के लिए फतेहजंग सिंह बाजवा प्रभारी व बलविंदर सिंह लाडी सह प्रभारी, खन्ना के माछीवाड़ा व मलौद के लिए डा हरबंस लाल प्रभारी व रेनू थापर सह प्रभारी, मुल्लांपुर दाखां व साहनेवाल के लिए जीवन गुप्ता प्रभारी व दुर्गेश शर्मा सह प्रभारी नियुक्त किया है। पूर्व सेहतमंत्री धर्मकोट के इंचार्ज बने भीखी व सरदूलगढ़ के लिए मंगत राय बंसल प्रभारी व अशोक भारती सहघनौर के लिए सुखविंदर सिंह गोल्डी प्रभारी प्रभारी, मोगा के बाघापुराना, धर्मकोट व फतेहगढ़ पंजतूर के लिए सुरजीत कुमार ज्याणी प्रभारी व दविंदर बजाज सह प्रभारी, मुक्तसर के बरीवाला के लिए मोना जैस्वाल प्रभारी व शिवराज चौधरी सह प्रभारी, पटियाला ग्रामीण नार्थ के सन्नौर, देवीगढ़ व घनौर के लिए सुखविंदर सिंह गोल्डी प्रभारी, सुशील राणा सह प्रभारी, पटियाला ग्रामीण साउथ के भादसों व घागा के लिए विजय शर्मा प्रभारी, रणदीप सिंह देओल सह प्रभारी, संगरूर 1 के लिए अरविंद खन्ना प्रभारी व कंवरवीर सिंह टोहड़ा सह प्रभारी, संगरूर 2 चीमा व मूनक के लिए जगदीप सिंह नकई प्रभारी व प्रदीप गर्ग सह प्रभारी, खनौरी व दिड़बा के लिए मंजीत सिंह राय प्रभारी व सरजीवन जिंदल सह प्रभारी व तरनतारन अधीन आती खेमकरण नगर परिषद चुनावों के लिए रंजीत सिंह प्रभारी व हरदियाल सिंह औलख सह प्रभारी नियुकित कियए गए हैं। पंजाब में हुए उपचुनाव में भले ही भाजपा को सफलता नहीं मिली, लेकिन पार्टी ने पांच नगर निगमों और 43 नगर परिषदों में होने वाले चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी ने चुनाव के लिए पार्टी प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। इस दौरान वरिष्ठ नेताओं, विधायकों और पूर्व विधायकों, पूर्व मंत्रियों को यह जिम्मेदारी दी गई है। कोशिश शहरी क्षेत्र में इस चुनाव को जीतने की है। क्योंकि भाजपा इस चुनाव को 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मान रही है। क्योंकि इन क्षेत्रों में भाजपा का मजबूत आधार है। परनीत कौर व अश्वनी शर्मा बनाए प्रभारी प्रभारी अमृतसर नगर निगम के कुल 85 वार्ड में से वार्ड नंबर 1-45 के शवेत मलिक व वार्ड नंबर से 46-85 के अश्वनी सेखड़ी प्रभारी व राकेश शर्मा और बिक्रमजीत सिंह चीमा को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह जालंधर नगर निगम के कुल 85 वार्ड में से वार्ड नंबर 1-45 के लिए मनोरंजन कालिया व वार्ड 46-85 के अश्वनी शर्मा प्रभारी व सुशील रिंकू प्रभारी और केडी भंडारी सह-प्रभारी। फगवाड़ा के नगर निगम कुल 50 वार्ड में से वार्ड नंबर 1-25 के लिए विजय सांपला व् वार्ड नंबर 26-50 के सोम प्रकाश प्रभारी तथा सूरज भारद्वाज और राजेश बग्गा सह-प्रभारी, पटियाला नगर निगम के कुल 60 वार्ड में से वार्ड नंबर 1-30 के हरजीत सिंह ग्रेवाल व वार्ड नंबर 31-60 के लिए परनीत कौर प्रभारी व दमन बाजवा और सरूप चंद सिंगला सह-प्रभारी लगाया गया है। केवल सिंह ढिल्लों काे लुधियाना की कमान लुधियाना नगर निगम के कुल 95 वार्ड में से वार्ड 1-47 के केवल सिंह ढिल्लों व वार्ड नंबर 48-95 के अविनाश राय खन्ना प्रभारी तथा डा. हरजोत कमल और जतिंदर मित्तल सह-प्रभारी नियुक्त किये गए हैं। सुभाष शर्मा को मोहाली व बलाचौर की जिम्मेदारीराजा सांसी व बाबा बकाला के लिए अमरपाल सिंह बोनी प्रभारी व रेनू कश्यप सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इसी तरह हंडियाया के लिए संजीव खन्ना प्रभारी तथा हरचंद कौर सह प्रभारी, रामपुराफुल तथा तलवंडी साबो के लिए हरमिंदर जस्सी प्रभारी, गुरप्रीत सिंह मलूका सह प्रभारी, अमलोह के लिए दीदार सिंह भट्टी प्रभारी व भानु प्रताप सह प्रभारी, मोहाली के घड़ूआं व बलाचौर के लिए सुभाष शर्मा प्रभारी व राकेश गुप्ता सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। दिनेश बब्बू को भी जिम्मेदारी फिरोजपुर के मखू व मल्लन वाला खास नगर परिषद के लिए राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी प्रभारी व वंदना सांगवान सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, वहीं गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक व् पठानकोट के नरोट जैमल सिंह नगर परिषद् के लिए दिनेश सिंह बब्बू प्रभारी, रविकरण सिंह काहलों व सीमा देवी सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। होशियारपुर के महलपुर व तलवारा के लिए जंगी लाल महाजन प्रभारी व् कुलवंत सिंह बाठ सह प्रभारी, जालंधर नार्थ के भोगपुर व गोराया के लिए तीक्षण सूद प्रभारी व् मीनू सेठी सह प्रभारी, जालंधर साउथ के बिलगा व शाहकोट के लिए इन्दर इक़बाल सिंह अटवाल प्रभारी, अमरजीत सिंह अमरी सह प्रभारी, कपूरथला के बेगोवाल व भुलल्थ के लिए अरुणेश शाकर प्रभारी व विनय शर्मा सह प्रभारी, ढिलवां व नडाला के लिए फतेहजंग सिंह बाजवा प्रभारी व बलविंदर सिंह लाडी सह प्रभारी, खन्ना के माछीवाड़ा व मलौद के लिए डा हरबंस लाल प्रभारी व रेनू थापर सह प्रभारी, मुल्लांपुर दाखां व साहनेवाल के लिए जीवन गुप्ता प्रभारी व दुर्गेश शर्मा सह प्रभारी नियुक्त किया है। पूर्व सेहतमंत्री धर्मकोट के इंचार्ज बने भीखी व सरदूलगढ़ के लिए मंगत राय बंसल प्रभारी व अशोक भारती सहघनौर के लिए सुखविंदर सिंह गोल्डी प्रभारी प्रभारी, मोगा के बाघापुराना, धर्मकोट व फतेहगढ़ पंजतूर के लिए सुरजीत कुमार ज्याणी प्रभारी व दविंदर बजाज सह प्रभारी, मुक्तसर के बरीवाला के लिए मोना जैस्वाल प्रभारी व शिवराज चौधरी सह प्रभारी, पटियाला ग्रामीण नार्थ के सन्नौर, देवीगढ़ व घनौर के लिए सुखविंदर सिंह गोल्डी प्रभारी, सुशील राणा सह प्रभारी, पटियाला ग्रामीण साउथ के भादसों व घागा के लिए विजय शर्मा प्रभारी, रणदीप सिंह देओल सह प्रभारी, संगरूर 1 के लिए अरविंद खन्ना प्रभारी व कंवरवीर सिंह टोहड़ा सह प्रभारी, संगरूर 2 चीमा व मूनक के लिए जगदीप सिंह नकई प्रभारी व प्रदीप गर्ग सह प्रभारी, खनौरी व दिड़बा के लिए मंजीत सिंह राय प्रभारी व सरजीवन जिंदल सह प्रभारी व तरनतारन अधीन आती खेमकरण नगर परिषद चुनावों के लिए रंजीत सिंह प्रभारी व हरदियाल सिंह औलख सह प्रभारी नियुकित कियए गए हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में अमृतपाल के नेतृत्व में नई पार्टी की घोषणा:फरीदकोट सांसद बोले- 35 साल बाद कौम ने दिया मौका, कई लोग साथ चलने को तैयार
पंजाब में अमृतपाल के नेतृत्व में नई पार्टी की घोषणा:फरीदकोट सांसद बोले- 35 साल बाद कौम ने दिया मौका, कई लोग साथ चलने को तैयार फरीदकोट से निर्दलीय चुनाव जीतकर सांसद बने सरबजीत सिंह खालसा जल्द ही खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह के साथ मिलकर पार्टी बनाएंगे। अमृतपाल के जेल से बाहर आने पर वह इस पार्टी की घोषणा करेंगे। यह दावा सरबजीत सिंह खालसा ने एक कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए किया। उन्होंने दावा किया कि शिरोमणि अकाली दल सरकार में मंत्री रहे कई नेता और साफ छवि वाले लोग उनके संपर्क में हैं। उन्होंने उन्हें फोन करके कहा है कि आप पार्टी बनाइए, हम आपके साथ चलने को तैयार हैं। उन्होंने लोगों से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) चुनाव के लिए तैयार रहने और अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया है। पार्टी के गठन को लेकर सरबजीत सिंह खालसा ने चार अहम बातें कहीं अमृतपाल की सलाह से चलेगी पार्टी सरबजीत सिंह खालसा ने कहा कि जब अमृतपाल सिंह जेल से बाहर आएंगे तो हम सब मिलकर पार्टी बनाएंगे। अमृतपाल सिंह की मर्जी के मुताबिक लोगों को पार्टी सदस्य बनाया जाएगा, पार्टी उनकी सलाह से चलेगी। उन्होंने अपने समर्थकों को सलाह दी कि अगर हम अभी से एक-दूसरे के लिए लड़ने लगेंगे तो यह पंथ के लिए ठीक नहीं होगा। 35 साल बाद कौम ने हमें यह मौका दिया है। ऐसे में हमें आपस में नहीं उलझना चाहिए। ऐसी स्थिति में हम अकेले पार्टी बनाने पर विचार करेंगे सरबजीत सिंह ने कहा कि या तो अमृतपाल सिंह मुझे पार्टी बनाने के लिए कहें और जब वह जेल से बाहर आएंगे तो हम साथ चलेंगे। ऐसे में वह अकेले पार्टी बनाने का फैसला कर सकते हैं या फिर अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह उनसे पार्टी बनाने के लिए कह सकते हैं। वह अकेले पार्टी नहीं बनाएंगे। साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि हमें साथ चलना होगा। जब हम पार्टी बनाएंगे तो सभी को आमंत्रित करेंगे। यह लोगों पर निर्भर करेगा कि वे आएं या नहीं। जो पहली जिम्मेदारी सौंपी थी, उसे पूरा किया सबरजीत सिंह ने कहा कि जहां तक आगे बढ़ने की बात है, तो अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने उन्हें अमृतपाल की शपथ के लिए लोकसभा स्पीकर से मिलने की पहली जिम्मेदारी सौंपी थी। उन्होंने वह जिम्मेदारी पूरी की। जहां तक पार्टी की बात है, तो मुझे नहीं लगता कि अमृतपाल सिंह जेल में हैं, इसलिए मुझे अपनी पार्टी बना लेनी चाहिए। मुझे लगता है कि जब वह बाहर आएंगे, तो हमें पार्टी की घोषणा कर देनी चाहिए। 9 विधानसभा क्षेत्रों में नहीं हार सकते सबरजीत सिंह खालसा ने बताया कि जब उन्होंने चुनाव प्रचार शुरू किया, तो उनके साथ कोई नहीं था। उन्होंने और उनके साथी ने अकेले ही प्रचार किया। लेकिन उन्होंने दावा किया कि गांवों में घूमने के बाद उन्हें यकीन हो गया कि वह अपने लोकसभा क्षेत्र की 9 एमएलए सीटों पर नहीं हार सकते। क्योंकि लोग उनसे दिल से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि जब वह लोगों से मिले, तो उन्होंने कहा कि खालसा जी, आप किसी पार्टी से जुड़े नहीं हैं, यह अच्छी बात है। इसलिए हम आपसे जुड़े हुए हैं।
जालंधर में तेज रफ्तार क्रेटा ने 4 को कुचला:40 वर्षीय व्यक्ति की अस्पताल में मौत; नाबालिग चला रहा था गाड़ी
जालंधर में तेज रफ्तार क्रेटा ने 4 को कुचला:40 वर्षीय व्यक्ति की अस्पताल में मौत; नाबालिग चला रहा था गाड़ी पंजाब के जालंधर में सोमवार को शाम एक तेज रफ्तार कार ने एक साइकिल और रोड साइड पर खड़े कुछ लोगों को टक्कर मार दी। घटना में चार लोग जख्मी हुए हैं। उनको इलाज के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। घटना में एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते ही मौत हो गई। वहीं, बाकी तीन का इलाज जारी है। मृतक अपनी साइकिल पर सवार होकर अपने काम से घर लौट रहा था। उसकी पहचान माला (40) निवासी जालंधर के रूप में हुई है। शहर के सबसे पॉश एरिया जालंधर हाइट्स के पास ये हादसा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त कार बच्चे चला रहे थे। जब हादसा हुआ तो तुरंत कार सवार दोनों नाबालिग बच्चे वहां से भाग गए थे। जिसके बाद राहगीरों की मदद जख्मी हुए चारों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। गनीमत रही कि उक्त जगह पर ज्यादा भीड़ नहीं थी, वरना हादसा बड़ा हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शी बोला- मुझे कट मार आगे एक्टिवा और साइकिल को मारी टक्कर घटना में जख्मी हुए अलीपुर एरिया के रहने वाले मनीष ने बताया कि जालंधर हाइट्स मोड़ से वह आ रहे थे। इतने में पीछे से तेज रफ्तार क्रेटा कार आ गई। जोकि करीब 120 की स्पीड में होगी। वह अपने आप को साइड कर पाता इतने में उक्त कार सवारों ने उसे टक्कर मार दी। जिसके बाद आग जाकर उक्त कार ने एक एक्टिया और साइकिल को टक्कर मारी दी। एक्टिवा सवार लोग कार के ऊपर से होते हुए पीछे आकर गिरे। जिससे वह काफी गंभीर जख्मी हुए। मनीष ने बताया कि घटना में जख्मी एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुआ था। जिसे तुरंत अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया था। मनीष ने बताया कि वह पेंट का काम करता है। चौकी जालंधर हाइट्स की पुलिस कर रही जांच मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना जब पुलिस को दी गई तो तुरंत टीमें जांच के लिए पहुंच गई थी। जालंधर हाइट्स की पुलिस ने मौके से क्रेटा कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आज कार की जानकारी निकलवाकर मामले में कार के मालिक का पता लगाएगी।
मोहाली के 2 होटलों में तोड़फोड़:मालिक से मांगी 50 हजार महीना की रंगदारी, मेहमानों से मारपीट, वाहन तोड़े
मोहाली के 2 होटलों में तोड़फोड़:मालिक से मांगी 50 हजार महीना की रंगदारी, मेहमानों से मारपीट, वाहन तोड़े मोहाली के जीरकपुर में शनिवार की रात करीब 11 बजे तीन दर्जन अज्ञात हमलावरों ने दो होटलों की जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान तेजधार हथियार लिए हमलावरों ने होटल में ठहरे मेहमानों के साथ मारपीट की। यही नहीं होटल की पार्किंग में खड़ी उनकी गाड़ियों भी तोड़फोड़ की। मामले की सूचना मिलने पर जीरकपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मैनेजर ने बिना आईडी कमरा देने से मना किया जानकारी देते हुए होटल जी प्लाजा और होटल न्यू स्टाइल के संचालक प्रवीण कुमार ने बताया कि 21 जुलाई को उसके होटल में कुछ लोग कमरा मांगने आए थे, जिन्होंने होटल मैनेजर को अपनी आईडी नहीं दिखाई तो मैनेजर ने कमरा देने से मना कर दिया। उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को फिर वह लोग फिर आए और न्हें धमकाना शुरू कर दिया। प्रवीण ने आरोप लगाया कि हमलावर उस से 50 हजार रुपए महीना की रंगदारी देने की मांग कर रहे थे। रंगदारी देने से किया मना जब उसने उन्हें रंगदारी देने से मना कर दिया तो बीती रात करीब तीन दर्जन हमलावरों ने पहले होटल न्यू स्टाइल में तोड़फोड़ की वह उसके बाद होटल जी प्लाजा में पहुंचकर रिसेप्शन, होटल के सभी कमरों में तोड़फोड़ की। इस दौरान हमलावरों ने होटल में लगे एसी, एलइडी, फ्रिज और अन्य सामान बुरी तरह से तोड़ दिया। प्रवीण ने आशंका जताई कि हमलावर उसका अभी और नुकसान कर सकते हैं। उसे हमलावरों से जान का खतरा भी है। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर जसवंत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा।