हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव पनिहार पालड़ी से गांव पाली की तरफ नहर का पानी आता है। उस रास्ते के बीच में एक छोटी होद बनाई गई थी। उस होद में गुरुवार एक छोटा नंदी गिर गया। वह बाहर निकलने में असमर्थ था। जिला गौ रक्षा प्रमुख, बजरंग दल के सदस्यों व ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर उस नंदी को होद से निकाला। गांव आकोदा निवासी संदीप जैलदार जिला गौ रक्षा प्रमुख बजरंग दल ने बताया कि उनको आज गांव पाली के सरपंच ने सूचना दी की गांव पनिहार पालड़ी से जो नहर का पानी गांव पाली की तरफ आता है। उसके बीच में एक पानी का होद बनाया गया है। उस होद के अंदर एक छोटा नंदी गिरा हुआ है। वह और उसके साथ गांव जाट निवासी गौ रक्षक अभिषेक उर्फ शेकू मौके पर पहुंचे और देखा कि होद से बाहर नंदी को निकलना बड़ा मुश्किल था। नंदी को निकालने के लिए उन्होंने कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। उसके बाद गांव के सरपंच ने जेसीबी मशीन की व्यवस्था की। जेसीबी मशीन से पानी की होद तुड़वा कर नंदी को सुरक्षित बाहर निकाला। इस अवसर पर गांव के सरपंच, संजय फौजी व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव पनिहार पालड़ी से गांव पाली की तरफ नहर का पानी आता है। उस रास्ते के बीच में एक छोटी होद बनाई गई थी। उस होद में गुरुवार एक छोटा नंदी गिर गया। वह बाहर निकलने में असमर्थ था। जिला गौ रक्षा प्रमुख, बजरंग दल के सदस्यों व ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर उस नंदी को होद से निकाला। गांव आकोदा निवासी संदीप जैलदार जिला गौ रक्षा प्रमुख बजरंग दल ने बताया कि उनको आज गांव पाली के सरपंच ने सूचना दी की गांव पनिहार पालड़ी से जो नहर का पानी गांव पाली की तरफ आता है। उसके बीच में एक पानी का होद बनाया गया है। उस होद के अंदर एक छोटा नंदी गिरा हुआ है। वह और उसके साथ गांव जाट निवासी गौ रक्षक अभिषेक उर्फ शेकू मौके पर पहुंचे और देखा कि होद से बाहर नंदी को निकलना बड़ा मुश्किल था। नंदी को निकालने के लिए उन्होंने कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। उसके बाद गांव के सरपंच ने जेसीबी मशीन की व्यवस्था की। जेसीबी मशीन से पानी की होद तुड़वा कर नंदी को सुरक्षित बाहर निकाला। इस अवसर पर गांव के सरपंच, संजय फौजी व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रोहतक में मंत्री अरविंद शर्मा ने लगाई दौड़:दीनबंधु चौधरी छोटू राम की जयंती पर कार्यक्रम, EVM पर बोले- कांग्रेस सारी उम्र ‘चू-चू’ कहती रहेगी
रोहतक में मंत्री अरविंद शर्मा ने लगाई दौड़:दीनबंधु चौधरी छोटू राम की जयंती पर कार्यक्रम, EVM पर बोले- कांग्रेस सारी उम्र ‘चू-चू’ कहती रहेगी दीनबंधु चौधरी छोटू राम की जयंती के अवसर पर रोहतक के जाट कॉलेज से 5 और 21 किलोमीटर की मैराथन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा के जेल एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इतना ही नहीं अरविंद शर्मा खुद भी मैराथन में शामिल हुए। अरविंद शर्मा भी धावकों के साथ दौड़े। यह मैराथन सर छोटू राम की जयंती पर कैमरा वर्ग द्वारा आयोजित की गई थी। इस दौरान डॉ. अरविंद शर्मा ने महाराष्ट्र में एनडीए की जीत पर बोलते हुए कहा कि झारखंड में भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया। जिस तरह से पिछली बार महाराष्ट्र में शिंदे की शिवसेना और अजित पवार के साथ भाजपा सरकार ने काम किया। इसका नतीजा यह हुआ कि महाराष्ट्र में एकतरफा सरकार बनी। लोगों ने पिछली सरकारों के कामों को भूला दिया। उन्होंने मोदी पर भरोसा जताया। जिस तरह से लोगों ने मोदी की बात सुनी, उससे लोगों में भरोसा पैदा हुआ। कांग्रेस झूठ का पुलिंदा
कांग्रेस द्वारा EVM में गड़बड़ी के आरोप पर कहा कि कांग्रेस एक झूठ का पुलिंदा है। किस प्रकार से लोकसभा चुनाव में कैसे संविधान बदल देने का झूठ बोला। यह मोदी की सरकार है, बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के संविधान को कोई नहीं बदल सकता। जब लोकसभा में 5 सीट आई तो क्या गड़बड़ नहीं थी, जब तो कुछ नहीं बोले। EVM में गड़बड़ी के सबूत के साथ प्रदेश अध्यक्ष उदय भान के हाई कोर्ट में अपील दायर करने को लेकर कहा- जब हम 2019 में जीते तो इनकी पांच साल तक चूं-चूं चलती रही जब तक यह जीत नहीं गए। इन्हें लोगों ने जितवाना नहीं, इनकी सारी उम्र ऐसे ही चूं-चूं करते रहेंगे।
करनाल में सांप के काटने से नाबालिग की मौत:8वीं कक्षा का था छात्र, सोते समय काटा, अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
करनाल में सांप के काटने से नाबालिग की मौत:8वीं कक्षा का था छात्र, सोते समय काटा, अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित हरियाणा में करनाल के मुखापरी गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक 15 वर्षीय नाबालिग छात्र को सांप के काटने से उसकी मौत हो गई। छात्र को सुबह बार-बार उल्टियां हुई थी। जब उसके शरीर को चेक किया गया तो सांप के काटने के निशान पाए गए। जब अस्पताल में लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 8वीं कक्षा का था छात्र मुखापरी गांव के निवासी सतीश का बेटा अनमोल गांव के ही स्कूल में 8वीं कक्षा का छात्र था। अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। सुबह सोते हुए अचानक अनमोल को उल्टियां शुरू हो गईं, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। पहले तो उसे गांव के स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया। लेकिन जब उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, तो उसे निगदू अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसे कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सांप के काटने के काटने निशान अनमोल के पिता सतीश ने बताया कि उनके बेटे की मौत का कारण सांप का काटना था। परिवार ने स्नैकमेन सतीश फफड़ाना को बुलाया, जिन्होंने बताया कि अनमोल को कॉमन क्रेट नामक जहरीले सांप ने काटा था। हालांकि, सांप को पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वह घर के अंदर गहरी दरारों में छिपा रह गया और उसे पकड़ा नहीं जा सका। स्नैकमेन ने परिवार को सावधानी बरतने की सलाह दी है। परिवार में था सबसे बड़ा बेटा अनमोल सतीश का सबसे बड़ा बेटा था। उसके छोटे भाई की उम्र मात्र सात साल है। अनमोल के अचानक चले जाने से पूरे परिवार में गहरा शोक है। माता-पिता के लिए यह समय बेहद कठिन है, क्योंकि वे अपने सबसे बड़े बेटे को खो चुके हैं। गांव में भी इस घटना के बाद मातम का माहौल है, और सभी अनमोल के परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट कर रहे हैं। ग्रामीणों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह इस दुखद घटना के बाद स्नैकमैन ने गांव के सभी निवासियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर घर के अंदर और आसपास। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में सांपों का निकलना सामान्य है, लेकिन उचित सावधानी बरतकर इससे बचा जा सकता है।
हरियाणा स्वास्थ्य मंत्री का पीए AAP में शामिल:देसी घी गाड़ी में रखवाने को लेकर हटाया था, संजीव बोले- टिन एसडीओ का था
हरियाणा स्वास्थ्य मंत्री का पीए AAP में शामिल:देसी घी गाड़ी में रखवाने को लेकर हटाया था, संजीव बोले- टिन एसडीओ का था हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के साढ़े 9 साल तक पीए रहे संजीव सिरोहा आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए हैं। आप के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने संजीव सिरोहा को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। आपको बता दें कि संजीव सिरोहा और उनका परिवार लंबे समय तक भाजपा से जुड़ा रहा। संजीव लंबे समय तक डॉ. कमल गुप्ता के साथ उनके पीए के तौर पर थे, लेकिन कुछ महीने पहले अचानक डॉ. कमल गुप्ता ने संजीव सिरोहा को नौकरी से निकाल दिया। इसकी वजह बाद में यह सामने आई कि डॉ. कमल गुप्ता की कार में देसी घी का डिब्बा रखने पर मंत्री ने पीए को नौकरी से निकाल दिया था। इस दौरान संजीव ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई भी दी, लेकिन संजीव से इस्तीफा लिखवाकर उसे नौकरी से हटा दिया गया। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने इस पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। AAP ज्वाइन करते मंत्री पर बरसे पीए
संजीव गुप्ता ने इस दौरान खुलकर डॉ. कमल गुप्ता अपनी भड़ास निकाली। संजीव ने कहा कि “मैं कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता का पीए रहा। पहले मुझे 7 जनवरी 2024 को हटाया गया। मुझे कारण बताया गया कि आप बेटे की इज्जत नहीं करते। मैंने कहा बेटा तो गुड़गांव रहता है ऐसी तो कोई बात नहीं है। इसके बाद मुझे एक हफ्ते बाद बुला लिया। इसके बाद हम 26 जनवरी को गुड़गांव थे। वहां एक एसडीओ थे जोग शर्मा जी उन्होंने गाड़ी में देसी घी का टिन रखवा दिया और कहा कि हिसार में मेरे मामा जी रहते हैं, उनको दे देना ड्राइवर को मैंने बोल दिया है। इसके बाद डॉ. कमल गुप्ता जी का बेटे ने आरोप लगा दिया कि आपने देसी घी का टिन रिश्वत का लिया है। मैंने उनको जोग शर्मा जी से मिलवाया और अपनी सफाई दे दी। मगर फिर भी वह नहीं माने। मुझे कहा गया कि हम SP को बुला रहे हैं और आपको जेल में भेजेंगे। आप रिजाइन लिख दो और जैसा हम लिखवाएंगे वैसा ही लिखना। इसके बाद मुझसे रिजाइन लिखवाया गया और अंगूठे के निशान भी लिए गए और इसके बाद वीडियो भी बनाया। मुझसे आतंकवादियों जैसा बर्ताव किया गया। इसके बाद मैं एक महीने तक निराश रहा। फिर मैंने आगे बढ़ने की सोची और केजरीवाल से प्रभावित होकर AAP पार्टी ज्वाइन कर ली”। कौन है डॉ. कमल गुप्ता
डॉ. कमल गुप्ता हिसार से दो बार लगातार विधायक चुने गए हैं। उन्होंने पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल को हराया था और उसके बाद 2019 में कांग्रेस के राम निवास राड़ा को हराकर विधायक बने थे। खट्टर सरकार में वह चेयरमैन, निकाय मंत्री और अब स्वास्थ्य मंत्री के पद पर हैं। डॉ. कमल गुप्ता की गिनती हरियाणा भाजपा के पुराने नेताओं में होती है।