हांसी में पीट-पीटकर युवक की हत्या:शहद निकालने को लेकर थी रंजिश; लाठी-डंडों से किए वार, यूपी निवासी

हांसी में पीट-पीटकर युवक की हत्या:शहद निकालने को लेकर थी रंजिश; लाठी-डंडों से किए वार, यूपी निवासी

हिसार जिले के हांसी में झुग्गियों में रहने वाले युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी है। युवक पर उसके पड़ोसियों ने लाठी डंडों व ईंटों से हमला किया। आरोपी शहद निकालने को लेकर रंजिश रखते थे। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों की केस दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान आला निवासी गांव दतेली ​​​​​​​सीतापुर यूपी के तौर पर हुई है। पुलिस को दी शिकायत में मृतक की पत्नी गुड़िया ने बताया कि वह पति आला के साथ एक सप्ताह पहले हांसी में अपने चाचा सागर के पास मेहनत मजदूरी करने के लिये आए थे। दिल्ली रोड़ पर नहर के पास नई सब्जी मंडी के सामने झुग्गी झोपड़ी मे रहते हैं। शहद निकालने का करता था काम गुड़िया ने बताया कि हमारे पड़ोस में उतर प्रदेश सीतापुर के चम्पापुर गांव निवासी सुरेन्द्र, मरसन्डा गांव निवासी जयपाल उर्फ मिक्कू व ​​​​​​​परसंन्डी गांव निवासी छोटू भी रहते है। ये सभी शहद निकाल कर बेचने का काम करते थे। मेरा पति आला भी शहद निकालकर बेचने का काम करता था। ईंट और लाठी डंडों से पीटा गुड़िया ने आरोप लगाया है कि सभी हमे यहां से जाने के लिये कहते थे कि यहां पर हम ही काम करेंगे। 27 नवंबर को शाम करीब 8 बजे खाना बनाकर अपने पति को खाना परोसकर दिया था। इसके इसके बाद पड़ोस से सुनीता उर्फ बिट्टनी हमारी झुग्गी में आई और मेरे पति से झगड़ा करने लगी और पास से ईंट उठाकर मार दी। शोर सुनकर उसी समय सुरेन्द्र भी लाठी लेकर आ गया और आला के साथ जमकर मारपीट की।इसके बाद जयपाल उर्फ मिक्कू व छोटू भी अपने हाथ मे लाठी लेकर आ गए। शोर सुनकर वहां पर लोग एकत्रित हो गए और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल आला को नागरिक अस्पताल हांसी मे ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हिसार जिले के हांसी में झुग्गियों में रहने वाले युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी है। युवक पर उसके पड़ोसियों ने लाठी डंडों व ईंटों से हमला किया। आरोपी शहद निकालने को लेकर रंजिश रखते थे। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों की केस दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान आला निवासी गांव दतेली ​​​​​​​सीतापुर यूपी के तौर पर हुई है। पुलिस को दी शिकायत में मृतक की पत्नी गुड़िया ने बताया कि वह पति आला के साथ एक सप्ताह पहले हांसी में अपने चाचा सागर के पास मेहनत मजदूरी करने के लिये आए थे। दिल्ली रोड़ पर नहर के पास नई सब्जी मंडी के सामने झुग्गी झोपड़ी मे रहते हैं। शहद निकालने का करता था काम गुड़िया ने बताया कि हमारे पड़ोस में उतर प्रदेश सीतापुर के चम्पापुर गांव निवासी सुरेन्द्र, मरसन्डा गांव निवासी जयपाल उर्फ मिक्कू व ​​​​​​​परसंन्डी गांव निवासी छोटू भी रहते है। ये सभी शहद निकाल कर बेचने का काम करते थे। मेरा पति आला भी शहद निकालकर बेचने का काम करता था। ईंट और लाठी डंडों से पीटा गुड़िया ने आरोप लगाया है कि सभी हमे यहां से जाने के लिये कहते थे कि यहां पर हम ही काम करेंगे। 27 नवंबर को शाम करीब 8 बजे खाना बनाकर अपने पति को खाना परोसकर दिया था। इसके इसके बाद पड़ोस से सुनीता उर्फ बिट्टनी हमारी झुग्गी में आई और मेरे पति से झगड़ा करने लगी और पास से ईंट उठाकर मार दी। शोर सुनकर उसी समय सुरेन्द्र भी लाठी लेकर आ गया और आला के साथ जमकर मारपीट की।इसके बाद जयपाल उर्फ मिक्कू व छोटू भी अपने हाथ मे लाठी लेकर आ गए। शोर सुनकर वहां पर लोग एकत्रित हो गए और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल आला को नागरिक अस्पताल हांसी मे ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर