नशा पीड़ितों को नशा छुड़ाओ केंद्र में दाखिल करवाया

जालंधर| देहात पुलिस ने नशे की लत के खिलाफ चलाए जा रहे संपर्क मुहिम के तहत थाना पतारा के जेतेवाली गांव के दो युवकों को जालंधर के सिविल अस्पताल के मॉडल ड्रग डी-एडिक्शन सेंटर में भर्ती कराया। स्थानीय पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक 34 से 40 साल के बीच के हैं। एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया िक नशा मुक्ति केंद्र में चिकित्सा देखभाल और परामर्श सहित व्यापक उपचार िदया जाएगा। इसका लक्ष्य रोगियों को समाज में फिर से शामिल करना है। जालंधर| देहात पुलिस ने नशे की लत के खिलाफ चलाए जा रहे संपर्क मुहिम के तहत थाना पतारा के जेतेवाली गांव के दो युवकों को जालंधर के सिविल अस्पताल के मॉडल ड्रग डी-एडिक्शन सेंटर में भर्ती कराया। स्थानीय पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक 34 से 40 साल के बीच के हैं। एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया िक नशा मुक्ति केंद्र में चिकित्सा देखभाल और परामर्श सहित व्यापक उपचार िदया जाएगा। इसका लक्ष्य रोगियों को समाज में फिर से शामिल करना है।   पंजाब | दैनिक भास्कर