कैथल में बस स्टैंड सुपरवाइज़र और ड्राइवर सस्पेंड:मंत्री अनिल विज का एक्शन, सवारियों से लगवाया बस को धक्का, सफाई व्यवस्था ठप

कैथल में बस स्टैंड सुपरवाइज़र और ड्राइवर सस्पेंड:मंत्री अनिल विज का एक्शन, सवारियों से लगवाया बस को धक्का, सफाई व्यवस्था ठप

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कैथल रोडवेज के दो कर्मचारियों को सस्पेंड किया है, जिनमें स्टेशन सुपरवाइज़र सुनील कुमार और बस चालक मोनू का नाम बताया गया है। जब अनिल विज कैथल बस स्टैंड पर पहुंचे, तब बस चालक मोनू कैथल से चीका जाने वाली बस को सवारी से धक्का लगवा रहा था, जैसे ही अनिल विच की गाड़ी उनके पास पहुंची, तो वह तुरंत अपनी बस लेकर वहां से निकल गए। कैंटीन में रखे सामान के सैंपल लेने के आदेश इसके बाद परिवहन मंत्री सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जहां बस स्टैंड के शौचालय से बहुत अधिक दुर्गंध आ रही थी वहां साफ सफाई न होने को लेकर उन्होंने स्टेशन सुपरवाइज़र सुनील कुमार को भी सस्पेंड किया है। साथ ही उन्होंने बस स्टैंड पर बनी कैंटीन पर रख खाद्य पदार्थों के सैंपल लेने के भी निर्देश दिए हैं, जब तक उनके सैंपल नहीं लिए जाते, तब तक पुलिस कर्मचारियों को वहां पर तैनात किया गया है। हर माह सुना करेंगे लोगों की समस्याएं इसके अलावा विज ने बताया कि वह कैथल जिला कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष है और वह हर महीने लोगों की समस्याएं सुना करेंगे। इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को भी सचेत किया है कि वह जल्द ही कैथल आ रहे हैं, तो सभी अधिकारी अपनी तैयारियां पूरी कर ले। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कैथल रोडवेज के दो कर्मचारियों को सस्पेंड किया है, जिनमें स्टेशन सुपरवाइज़र सुनील कुमार और बस चालक मोनू का नाम बताया गया है। जब अनिल विज कैथल बस स्टैंड पर पहुंचे, तब बस चालक मोनू कैथल से चीका जाने वाली बस को सवारी से धक्का लगवा रहा था, जैसे ही अनिल विच की गाड़ी उनके पास पहुंची, तो वह तुरंत अपनी बस लेकर वहां से निकल गए। कैंटीन में रखे सामान के सैंपल लेने के आदेश इसके बाद परिवहन मंत्री सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जहां बस स्टैंड के शौचालय से बहुत अधिक दुर्गंध आ रही थी वहां साफ सफाई न होने को लेकर उन्होंने स्टेशन सुपरवाइज़र सुनील कुमार को भी सस्पेंड किया है। साथ ही उन्होंने बस स्टैंड पर बनी कैंटीन पर रख खाद्य पदार्थों के सैंपल लेने के भी निर्देश दिए हैं, जब तक उनके सैंपल नहीं लिए जाते, तब तक पुलिस कर्मचारियों को वहां पर तैनात किया गया है। हर माह सुना करेंगे लोगों की समस्याएं इसके अलावा विज ने बताया कि वह कैथल जिला कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष है और वह हर महीने लोगों की समस्याएं सुना करेंगे। इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को भी सचेत किया है कि वह जल्द ही कैथल आ रहे हैं, तो सभी अधिकारी अपनी तैयारियां पूरी कर ले।   हरियाणा | दैनिक भास्कर