डिविजनल कमिश्नर ने सात जिलों के 319 दावे व ऐतराज चेक किए

जालंधर| शुक्रवार को डिविजनल कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल ने जालंधर मंडल के अधीन आते सात जिलों (जालंधर, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर और कपूरथला) से वोटर सूचियों की विशेष सरसरी सुधाई अधीन प्राप्त दावे और एतराज की चेकिंग की। इनमें जालंधर के 82, कपूरथला के 40, होशियारपुर के 71, अमृतसर के 40, तरनतारन के 34, पठानकोट के 19 और गुरदासपुर के 33 फॉर्म शामिल थे। गौर है कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, योग्यता तारीख 1 जनवरी 2025 के आधार पर फोटो वोटर सूचियों की स्पेशल सरसरी सुधाई संबंधित काम शुरू हो चुका है। जालंधर| शुक्रवार को डिविजनल कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल ने जालंधर मंडल के अधीन आते सात जिलों (जालंधर, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर और कपूरथला) से वोटर सूचियों की विशेष सरसरी सुधाई अधीन प्राप्त दावे और एतराज की चेकिंग की। इनमें जालंधर के 82, कपूरथला के 40, होशियारपुर के 71, अमृतसर के 40, तरनतारन के 34, पठानकोट के 19 और गुरदासपुर के 33 फॉर्म शामिल थे। गौर है कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, योग्यता तारीख 1 जनवरी 2025 के आधार पर फोटो वोटर सूचियों की स्पेशल सरसरी सुधाई संबंधित काम शुरू हो चुका है।   पंजाब | दैनिक भास्कर