जालंधर| शुक्रवार को डिविजनल कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल ने जालंधर मंडल के अधीन आते सात जिलों (जालंधर, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर और कपूरथला) से वोटर सूचियों की विशेष सरसरी सुधाई अधीन प्राप्त दावे और एतराज की चेकिंग की। इनमें जालंधर के 82, कपूरथला के 40, होशियारपुर के 71, अमृतसर के 40, तरनतारन के 34, पठानकोट के 19 और गुरदासपुर के 33 फॉर्म शामिल थे। गौर है कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, योग्यता तारीख 1 जनवरी 2025 के आधार पर फोटो वोटर सूचियों की स्पेशल सरसरी सुधाई संबंधित काम शुरू हो चुका है। जालंधर| शुक्रवार को डिविजनल कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल ने जालंधर मंडल के अधीन आते सात जिलों (जालंधर, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर और कपूरथला) से वोटर सूचियों की विशेष सरसरी सुधाई अधीन प्राप्त दावे और एतराज की चेकिंग की। इनमें जालंधर के 82, कपूरथला के 40, होशियारपुर के 71, अमृतसर के 40, तरनतारन के 34, पठानकोट के 19 और गुरदासपुर के 33 फॉर्म शामिल थे। गौर है कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, योग्यता तारीख 1 जनवरी 2025 के आधार पर फोटो वोटर सूचियों की स्पेशल सरसरी सुधाई संबंधित काम शुरू हो चुका है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

गुरदासपुर में दुकान में लगी आग:बगल की दूसरी शॉप भी आई चपेट में, एसएचओ ने निकाले सिलेंडर
गुरदासपुर में दुकान में लगी आग:बगल की दूसरी शॉप भी आई चपेट में, एसएचओ ने निकाले सिलेंडर पंजाब के गुरदासपुर की मच्छी मार्केट में स्थित एक दुकान को भयानक आग लग गई। देखते ही देखते आग फैलनी शुरू हो गई। इसके साथ ही दुकान और बिजली की तारे भी आग की चपेट में आ गई। लेकिन समय रहते पुलिस की मुस्तैदी के कारण कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले एसएचओ, पुलिस अधिकारियों और एसएसजी के जवानों ने स्थिति पर काफी हद तक काबू पा लिया। पुलिस ने पाया आग पर काबू जानकारी देते हुए दुकानदार रिशु ने बताया कि दुकान पर गैस पर पकौड़े बनाते समय एक बोरी में आग लग गई। जो देखते ही देखते फैलनी शुरू हो गई। आग ने साथ वाली एक दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया और आग बिजली की तारों तक पहुंच गई। उन्होंने बताया कि थाना सिटी गुरदासपुर के एसएचओ गुरमीत उस समय अपनी टीम और एसएसजी के जवानों के साथ चेकिंग कर रहे थे। जब उन्हें आग लगने की खबर लगी तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गए और खुद ही पानी की बाल्टियां भर-भरकर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। बगल वाली दुकान भी आई चपेट में उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले उन्होंने काफी हद तक आज पर काबू पा लिया। एसएचओ गुरमीत सिंह ने खुद गैस का सिलेंडर अपनी जान जोखिम में डालकर दुकान से बाहर निकाला। रिशु ने बताया कि उनकी दुकान के साथ ही एक पेंट की भी दुकान है अगर आग उसमें लग जाती तो कोई बड़ा नुकसान हो सकता था।

पंजाब कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए प्लानिंग कमेटी बनाई:चारों हलकों के लिए प्रभारी-सह प्रभारी बनाए, राजा वड़िंग को भी जिम्मेदारी
पंजाब कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए प्लानिंग कमेटी बनाई:चारों हलकों के लिए प्रभारी-सह प्रभारी बनाए, राजा वड़िंग को भी जिम्मेदारी पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने स्ट्रेटजी एंड प्लानिंग कमेटी गठित की है। इसमें 7 लोगों को शामिल किया गया है। कमेटी का संयोजक प्रताप सिंह बाजवा को बनाया गया है। इसके अलावा 4 हलकों के लिए प्रभारी और सह प्रभारी भी बनाए हैं। यह आदेश पंजाब कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव की तरफ से जारी किए गए हैं। वहीं, कमेटी राज्य कांग्रेस के प्रधान एवं लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, जालंधर के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, सुखजिंदर सिंह रंधावा, विजय इंद्र सिंगला, आलोक शर्मा और रविंद्र डालवी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग गिद्दड़बाहा और सुखजिंदर सिंह रंधाव की पत्नी डेरा बाबा नानक से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को भी मिली अहम जिम्मेदारी कांग्रेस की तरफ से चारों सीटों के लिए प्रभारी, सह प्रभारी और संयोजक बनाए है। इस मौके कांग्रेस में वापसी करने वाले पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को भी जिम्मेदारी दी गई है। चब्बेवाल सीट के लिए उन्हें सह प्रभारी बनाया गया है। हालांकि मौजूदा सरकार ने उन पर आय से अधिक संपत्ति समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इस समय वह जमानत पर चल रहे है। विधानसभा हलका — गिद्दड़बाहा जसवीर सिंह डिंपा- प्रभारी कुलबीर सिंह जीरा- सह प्रभारी कुलदीप सिंह वैद्य- संयोजक बरनाला विजय इंद्र सिंगला- प्रभारी गुरकीरत सिंह- सह प्रभारी हरदयाल सिंह कंबोज- संयोजक चब्बेवाल राना गुरजीत सिंह- प्रभारी सुंदर शाम अरोड़ा- सह प्रभारी पवन आदिया- संयोजक डेरा बाबा नानक तृप्त राजिंद्र सिंह बाजवा- प्रभारी अरूना चौधरी- सह प्रभारी बरिंदमीत सिंह पहाड़ा- संयोजक

आज चंडीगढ़ पहुंचेंगे नवनियुक्त प्रशासक:पुरोहित की होगी विदाई, बदनौर बनेंगे विशेष मेहमान
आज चंडीगढ़ पहुंचेंगे नवनियुक्त प्रशासक:पुरोहित की होगी विदाई, बदनौर बनेंगे विशेष मेहमान पंजाब के 30 वें राज्यपाल और चंडीगढ़ के 17 वें प्रशासक गुलाबचंद कटारिया आज दोपहर बाद चंडीगढ़ पहुंचेंगे। आज करीब 3:30 बजे कटारिया चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उसके बाद वह UT गेस्ट हाउस और फिर राजभवन जाएंगे। बुधवार सुबह करीब 10:00 बजे कटारिया का शपथ ग्रहण समारोह होगा। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस गुलाबचंद कटारिया को शपथ दिलाएंगे। वही आज शाम को बनवारी लाल पुरोहित का विदाई समारोह भी आयोजित किया जाएगा। यह समारोह शाम 6:00 बजे आयोजित किया जाएगा। प्रशासन की तरफ से इसकी तैयारी की जा रही है। बदनौर होंगे विशेष मेहमान चंडीगढ़ के पूर्व प्रशासक वीपी सिंह बदनौर राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। क्योंकि गुलाबचंद कटारिया और वीपी सिंह बदनौर दोनों ही नेता करीब 50 साल से एक दूसरे के साथ विधायक, मंत्री और सांसद रहे हैं। उनका एक दूसरे के साथ काफी लंबा सफर रहा है। दोनों ही राजस्थान की राजनीति से आते हैं। बीपी सिंह बदनौर भी चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल रह चुके हैं। राजस्थान से पहुंचेंगे करीब 200 मेहमान चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों की मानें तो गुलाबचंद कटारिया के शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान से करीब 200 मेहमान हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं। यूटी प्रशासन मेहमानों के ठहराने की तैयारी में जुटा हुआ है। यूटी प्रशासन के साथ ही पंजाब सरकार की ओर से सभी मेहमानों के स्वागत को लेकर इंतजाम किए गए हैं। यूटी प्रशासन की ओर से मेहमानों के लिए 6 सीटीयू की बसें तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। गुलाबचंद कटारिया तीसरी ऐसे प्रशासक और राज्यपाल होंगे जो राजस्थान से संबंधित है।