Bihar Hockey Team: बिहार विमेंस हॉकी टीम को CM नीतीश ने किया सम्मानित, चीन को हराकर बनीं थीं चैंपियन, देखें तस्वीरें Bihar Hockey Team: बिहार विमेंस हॉकी टीम को CM नीतीश ने किया सम्मानित, चीन को हराकर बनीं थीं चैंपियन, देखें तस्वीरें बिहार Lovely Anand: पति और बेटे के बयान पर लवली आनंद ने लगाया पैवंद, कहा- ‘उनकी बातों को दूसरी तरह से पेश किया गया’
Related Posts
अमरवाड़ा-एसटी उपचुनाव के लिए धीरेंशा इनवती कांग्रेस उम्मीदवार घोषित, खरगे ने दी मंजूरी
अमरवाड़ा-एसटी उपचुनाव के लिए धीरेंशा इनवती कांग्रेस उम्मीदवार घोषित, खरगे ने दी मंजूरी <p style=”text-align: justify;”>अमरवाड़ा-एसटी उपचुनाव के लिए धीरेंशा इनवती कांग्रेस उम्मीदवार घोषित, खरगे ने दी मंजूरी</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>The Congress President, Shri Mallikarjun Kharge, has approved the candidature of Shri Dheeransha Invati as Congress candidate for the ensuing bye-election to the Legislative Assembly of Madhya Pradesh from 123 Amarwara – ST Constituency. <a href=”https://t.co/tBDksrB8TK”>pic.twitter.com/tBDksrB8TK</a></p>
— INC Sandesh (@INCSandesh) <a href=”https://twitter.com/INCSandesh/status/1803413426976211139?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 19, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
Meerut Road Accident: हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौट रहा था परिवार, सड़क हादसे में दो लोगों की हुई मौत
Meerut Road Accident: हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौट रहा था परिवार, सड़क हादसे में दो लोगों की हुई मौत <p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut Road Accident: </strong>मेरठ में एक दर्दनाक हादसा हो गया. हरिद्वार से अस्थि विसर्जन करके लौट रहे दिल्ली के परिवार की तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी बस में जा घुसी, जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि कार सवार दो लोग घायल हो गए.सभी को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन कार में शामिल छह माह की बच्ची को खरोंच तक नहीं आई. मेरठ में हुए हादसे की खबर मिलते ही परिजन भी मेरठ पहुंच गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली शाहदरा के विजय पार्क मौजपुर की रहने वाली आकांक्षा के पति प्रिंस की मृत्यु के बाद परिवार के लोग हरिद्वार अस्थि विसर्जन करने हुंडई एकस्टर कर से गए थे. इनमें आकांक्षा, उनकी छह माह की बेटी आरवी, पिता राकेश गुप्ता, चचिया ससुर दीपक गुप्ता शामिल थे और कार को फिरोज चला रहा था. मेरठ के दौराला थाना इलाके के वलीदपुर गांव के सामने रोडवेज बस में पंक्चर हो गया था और टायर बदला जा रहा था, तभी तेज रफ्तार कार उसमें जा घुसी, जिसमें दीपक गुप्ता और राकेश गुप्ता की दर्दनाक मौत हो गई. खून से लथपथ दो लोग नजर आ रहे थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दो लोगों की हुई मौत, दो घायल</strong><br />घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार 100 की स्पीड पर थी. पलक झपकते ही रोडवेज बस में टक्कर लगी और कार पीछे से बस में घुस गई. पुलिस और स्थानीय लोगों ने शवों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. क्रेन बुलानी पड़ी और फिर उसकी मदद से कार को सड़क किनारे रखा गया. सभी इस बात का जिक्र कर रहे थे कि यदि कार की रफ्तार कम होती तो शायद जिंदगी बच जाती, लेकिन जल्दी जाने के चक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ayodhya-lok-sabha-results-2024-sanjay-singh-said-bjp-supporters-abusing-ayodhya-residents-2710360″>UP Politics: ‘BJP के लोग दे रहे हैं अयोध्यावासियों को गाली..’, AAP सांसद संजय सिंह ने साधा निशाना</a></strong></p>
NEET Paper Leak: गोविंद डोटासरा और टीकाराम जूली पर हुई FIR तो अशोक गहलोत बोले- ‘सरकार की…’
NEET Paper Leak: गोविंद डोटासरा और टीकाराम जूली पर हुई FIR तो अशोक गहलोत बोले- ‘सरकार की…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>NEET UG Paper Leak Case: </strong>राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) के आयोजन में कथित गड़बड़ी को लेकर राजस्थान के कोटा (Kota) शहर में सोमवार को उग्र प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का नाम शामिल है. वहीं कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज होने पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह सरकार की बौखलाहट है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा, “कोटा में NEET पेपर लीक के मामले पर हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर पीसीसी प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पर FIR दर्ज करना सरकार की बौखलाहट है. पेपर लीक को स्वीकार कर लाखों बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई की बजाय उनके लिए न्याय मांगने वालों पर FIR करना उचित नहीं है. कांग्रेस न्याय की लड़ाई लड़ने में ऐसे फर्जी मुकदमों से ना डरी है और ना डरेगी.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>कोटा में NEET पेपर लीक के मामले पर हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर पीसीसी प्रदेशाध्यक्ष श्री <a href=”https://twitter.com/GovindDotasra?ref_src=twsrc%5Etfw”>@GovindDotasra</a> एवं नेता प्रतिपक्ष श्री <a href=”https://twitter.com/TikaRamJullyINC?ref_src=twsrc%5Etfw”>@TikaRamJullyINC</a> पर FIR दर्ज करना सरकार की बौखलाहट है। पेपर लीक को स्वीकार कर लाखों बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई की बजाय उनके लिए…</p>
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) <a href=”https://twitter.com/ashokgehlot51/status/1805659070512480468?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 25, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है पूरा मामला?</strong><br />प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर सोमवार को कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस और कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन में विभिन्न मुद्दे उठाए गए थे, जिसमें से एक मुद्दा नीट परीक्षा को रद्द करने का भी था. इस दौरान कलेक्ट्रेट चौराहे पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने पुलिस की लगाई बैरिकेडिंग को हटाकर कलेक्ट्रेट में प्रवेश होने की कोशिश की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मामले में कोटा सिटी एसपी डॉक्टर अमृता दुहन का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी कराई थी. इस उग्र प्रदर्शन के दौरान पुलिस से टकराव की स्थिति बन गई थी. इसलिए पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मियों की शिकायत पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Dungarpur Weather: डूंगरपुर में बारिश के लिए पंडितों का जतन, पानी भरे तपेले में बैठकर किया यज्ञ” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/dungarpur-weather-update-pandits-performed-prajanya-yagya-for-rain-by-sitting-in-water-pots-ann-2723274″ target=”_self”>Dungarpur Weather: डूंगरपुर में बारिश के लिए पंडितों का जतन, पानी भरे तपेले में बैठकर किया यज्ञ</a></strong></p>