Bihar Hockey Team: बिहार विमेंस हॉकी टीम को CM नीतीश ने किया सम्मानित, चीन को हराकर बनीं थीं चैंपियन, देखें तस्वीरें Bihar Hockey Team: बिहार विमेंस हॉकी टीम को CM नीतीश ने किया सम्मानित, चीन को हराकर बनीं थीं चैंपियन, देखें तस्वीरें बिहार Lovely Anand: पति और बेटे के बयान पर लवली आनंद ने लगाया पैवंद, कहा- ‘उनकी बातों को दूसरी तरह से पेश किया गया’
Related Posts
WATCH: आसमान से बरस रही आग के बीच नागा साधु की अग्रि तपस्या बनी चर्चा, बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग
WATCH: आसमान से बरस रही आग के बीच नागा साधु की अग्रि तपस्या बनी चर्चा, बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग <p style=”text-align: justify;”><strong>Jalore News Today:</strong> राजस्थान के जालौर में लगातार भीषण गर्मी का दौर जारी है. बीते शनिवार (25 मई) से नौतपा की शुरुआत हो गई है. इसी बीच आमजन भीषण गर्मी और आग उगलती धूप से परेशान हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस भीषण गर्मी के बीच एक साधु की तपस्या इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. साधु के अग्नि स्नान और अग्नि के बीच तेज गर्मी में तपस्या को दूर-दराज से लोग देखने के लिए पहुंच रहे हैं. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/Jalore?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#Jalore</a> : आग उगलती 47 डिग्री की भीषण गर्मी के बीच एक भीनमाल नागा साधु की अनोखी तपस्या, साधु अग्नि स्नान कर साथ कर रहे हैं तपस्या, कड़ी धूप में इस तपस्या को देखने के लिए दूरदराज से पहुंच रहे हैं लोग, नौतपा के बीच आगामी 10 दिनों तक इस तरह तपस्या में रहेंगे लीन, <a href=”https://t.co/iMoZksQHyL”>pic.twitter.com/iMoZksQHyL</a></p>
— HEERALAL BHATI (@ReportHLBhati) <a href=”https://twitter.com/ReportHLBhati/status/1795124902908789125?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 27, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>11 दिनों तक चलेगी तपस्या</strong><br />जालौर जिले में इन दोनों भीषण गर्मी का कहर जारी है और अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है, ऐसे में जालौर जिले के भीनमाल में एक नागा साधु भीषण गर्मी के बीच अग्नि स्नान और तपस्या कर रहे हैं. दरसल, जालौर भीनमाल क्षेमकरी माताजी तलहटी के पास हनुमान भाखरी के पीछे महाकालेश्वर धाम परिसर में इन दिनों भीषण गर्मी के दौरान भी एक नागा साधु अग्निस्नान कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नागा साधु नवीन गिरी महाराज चारों तरफ अग्नि प्रज्वलित करके कड़ी धूप में इस तपस्या को अंजाम दे रहें हैं. जानकारी के अनुसार पंच दशनाम जूना अखाड़ा के नवीन गिरी नागा साधु अपने आश्रम में इन दिनों 11 दिनों तक भीषण गर्मी में तपस्या में लीन रहेंगे. इस दौरान 23 मई से 2 जून तक दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक कड़ी धूप में को तपस्या करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं श्रद्धालु</strong><br />तपस्या के दौरान चारों तरफ से अग्नि प्रज्वलित कर उसके बीच तपस्या कर रहे हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है. नागा साधु की तपस्या कौतूहल का विषय बनी हुई है कि आखिरकार इस भीषण गर्मी को सहन करते हुए वह कैसे तपस्या कर रहे हैं, ऐसे में जब आमजन का घरों से बाहर निकलना मुश्किल है. तो</p>
<p style=”text-align: justify;”>जालौर जिले के भीनमाल में जिस जगह चारों तरफ से आग से घिरकर तपस्या कर रहे हैं, वहां इस समय तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से अधिक है. नागा साधु द्वारा भीषण गर्मी में अग्निस्नान करने और उनकी तपस्या और त्याग को दूर-दराज से देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वह अगले 10 दिनों तक इसी तरह लीन में रहेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कड़ी धूप और आग के बीच तपस्या</strong><br />इन दिनों जालौर जिले में सुबह 9 बजे से गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. सुबह से गर्म हवाओं के साथ भीषण गर्मी से हर आमो खास परेशान हैं. दोपहर तक सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है. दोपहर में 12 बजे से 3 बजे तक पारा 47 डिग्री तक पहुंच जाता है. इस कड़ी धूप में भी नागा साधु अग्रि स्नान करते हुए तपस्या कर रहे हैं.<br /> <br />नवीन गिरी महाराज के अनुसार, यह तपस्या 11 दिनों तक चलेगी. जिसमें दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक कड़ी धूप में तपस्या की जाएगी. 23 मई से 2 जून तक यह साधना करेंगे. जिसमें आश्रम के बाहर तपस्या घेरे के चारों ओर अग्नि प्रज्जवलित कर इस घेरे के मध्य बिंदु में बैठकर तपस्या में लीन रहेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(रिपोर्ट- हीरालाल भाटी)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”MSBSHSE Result 2024: मुंबई डिवीजन के 1533 स्कूलों का 10वीं में सौ फीसदी रिजल्ट, बेटियों ने मारी बाजी” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/msbshse-exam-result-2024-mumbai-division1533-schools-achieved-100-per-cent-result-in-class-10th-2701059″ target=”_blank” rel=”noopener”>MSBSHSE Result 2024: मुंबई डिवीजन के 1533 स्कूलों का 10वीं में सौ फीसदी रिजल्ट, बेटियों ने मारी बाजी</a></strong></p>
योगी बोले- बेटी पर नजर डाली तो हाथ-पैर कटवा देंगे:प्रयागराज में कहा- चौराहे पर जुलूस निकलवाएंगे, बुलडोजर देख सपाइयों को हार्ट अटैक आएगा
योगी बोले- बेटी पर नजर डाली तो हाथ-पैर कटवा देंगे:प्रयागराज में कहा- चौराहे पर जुलूस निकलवाएंगे, बुलडोजर देख सपाइयों को हार्ट अटैक आएगा प्रयागराज में सीएम योगी ने कहा- हम अपराध और अपराधियों को बख्शेंगे नहीं। हम सुरक्षा और सम्मान सबको देंगे। विकास सभी का करेंगे। लेकिन, किसी ने राह चलती बेटी पर हाथ डालने का प्रयास किया तो उसके हाथ अलग होंगे, पैर अलग होंगे। जुलूस निकलवा देंगे। सीएम ने कहा- बड़ी बड़ी घोषणा करने वाले लोग माफिया के सामने कभी नाक रगड़ते थे। दंगाइयों के सामने नाक रगड़ते थे। बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए। ये दंगाइयों और माफियाओं के सामने नाक रगड़ने वाले क्या बुलडोजर चलाएंगे। इन्हें बुलडोजर देखते ही हार्ट अटैक आ जाएगा। सीएम योगी ने फूलपुर के इफको में रोजगार मेला का शुभारंभ किया। यहीं पर 15448 युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे। 633 करोड़ की 407 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। फूलपुर विधानसभा क्षेत्र को 111 करोड़ की 146 परियोजनाओं की सौगात दी।
सुप्रीम कोर्ट से हिमाचल को राहत:पंजाब सरकार से शानन प्रोजेक्ट को लेकर मांगा जवाब; हिमाचल द्वारा दायर रिजेक्शन एप्लिकेशन पर जारी किया नोटिस
सुप्रीम कोर्ट से हिमाचल को राहत:पंजाब सरकार से शानन प्रोजेक्ट को लेकर मांगा जवाब; हिमाचल द्वारा दायर रिजेक्शन एप्लिकेशन पर जारी किया नोटिस हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में स्थित शानन पावर प्रोजेक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट (SC) से प्रदेश सरकार को राहत मिली है। SC में सोमवार को इस मामले को लेकर सुनवाई हुई, जिसमें हिमाचल की ओर से एडवोकेट जनरल अनूप रत्न कोर्ट में पेश हुए। अनूप रत्न ने बताया कि हिमाचल सरकार ने कोर्ट में पंजाब सरकार द्वारा दायर सिविल सूट को रद्द करने के लिए रिजेक्शन एप्लिकेशन दायर की थी। हिमाचल की इस एप्लिकेशन पर आज सुनवाई हुई। SC ने पंजाब के सिविल सूट को रद्द करने के लिए पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, जिस पर 8 नवम्बर को सुनवाई होगी। पंजाब सरकार दायर नहीं कर सकती सिविल सूट: अनूप अनूप रत्न ने बताया कि हिमाचल सरकार ने कोर्ट को बताया कि पंजाब सरकार द्वारा दायर सिविल सूट सुप्रीम कोर्ट में दायर ही नहीं किया जा सकता, क्योंकि पंजाब सरकार द्वारा जो सिविल सूट तैयार किया गया, वह एक ट्रीटी के ऊपर बेस्ड है। एक एग्रीमेंट के ऊपर बेस्ड है तथा आर्टिकल 131 के अंतर्गत कोई भी सूट जो ट्रीटी के बेस्ड हो या किसी एग्रीमेंट के बेस पर बेस्ड हो, वह वहां नहीं चलाया जा सकता है। भारत सरकार को भी जवाब देने के आदेश अनूप रत्न ने बताया कि कोर्ट ने प्रथम दृष्टि में हमारी दलीलों को सही मानते हुए याचिका पर नोटिस जारी कर पंजाब सरकार को जवाब देने के आदेश दिए हैं। पंजाब सरकार द्वारा पावर प्रोजेक्ट को अपने पास रखने के लिए जो याचिका दायर की गई है। उस पर भारत सरकार को भी जवाब देने के आदेश दिए हैं। 1925 में शानन पावर प्रोजेक्ट को दी गई थी जमीन शानन पावर प्रोजेक्ट के लिए 1925 में तत्कालीन राजा मंडी में भारत सरकार को तत्कालीन भारत सरकार को 99 वर्षों के लिए लीज पर जमीन दी थी। वह लीज मार्च 2024 में समाप्त हो चुकी है। लीज समाप्त होने के पश्चात प्रोजेक्ट पर हिमाचल प्रदेश का कब्जा होना है। मगर पंजाब इसे छोड़ने को तैयार नहीं है। पंजाब सरकार ने शानन प्रोजेक्ट अपने पास रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। लेकिन हिमाचल सरकार न्यायालय में अपने हक को डिफेंड कर रही है।