Bihar Hockey Team: बिहार विमेंस हॉकी टीम को CM नीतीश ने किया सम्मानित, चीन को हराकर बनीं थीं चैंपियन, देखें तस्वीरें Bihar Hockey Team: बिहार विमेंस हॉकी टीम को CM नीतीश ने किया सम्मानित, चीन को हराकर बनीं थीं चैंपियन, देखें तस्वीरें बिहार Lovely Anand: पति और बेटे के बयान पर लवली आनंद ने लगाया पैवंद, कहा- ‘उनकी बातों को दूसरी तरह से पेश किया गया’
Related Posts
MP Weather Today: मध्य प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, जानें आपके जिले में कब होगी राहत की बरसात
MP Weather Today: मध्य प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, जानें आपके जिले में कब होगी राहत की बरसात <p style=”text-align: justify;”><strong>MP Weather Update:</strong> मध्य प्रदेश में आज भी मौसम के दो रंग देखने को मिलेंगे. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबकि छतरपुर-निवाड़ी सहित कई जिलों में गर्मी और उमस की संभावना जताई है. इधर शुक्रवार (7 जून) को भी छतरपुर का बिजावर सबसे गर्म रहा. यहां का तापमान 46 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.<br /> <br />मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस, ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. आज (8 जून) को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में हवा आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है, जबकि कई जिलों में गर्मी का असर रहेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन जिलों में बारिश की संभावना</strong><br />मौसम विभाग के अनुसार देवास, इंदौर, धार, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, भोपाल, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में गरज चमक और हवा-आंधी के साथ बारिश की संभावना है. जबकि निवाड़ी और छतरपुर में गर्मी का असर रहेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बारिश के बीच गर्मी के तीखे तेवर</strong><br />प्रदेश के कई शहरों में प्री मानूसन की बारिश दस्तक दे रही है, इसके बावजूद भी गर्मी अपने तीखे तेवर दिखा रही है. वहीं प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार मध्य जून से प्रदेश में मानसून की शुरुआत हो सकती है. शुक्रवार को 10 शहरों के तापमान की बात करें तो सबसे गर्म बिजावर रहा, जहां पारा 46 डिग्री रिकार्ड किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जबकि दमोह में 45.5, पृथ्वीपुर निवाड़ी में 45.1, शिवपुरी में 45.0, खजुराहो में 44.6, गुना में 44.4, बड़वानी 44.3, सिंगरौली 44.2, राजगढ़ में 44.1 और सागर में 44.0 तापमान दर्ज किया गया. जबकि पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, रायसेन, सिवनी में राहत हैं यहां तापमान 40 डिग्री से कम रहा.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>यह भी पढ़ें: </strong><strong><a title=”MPPSC Result: रायसेन की अंकिता पाटकर बनीं डिप्टी कलेक्टर, MPPSC टॉपर ने शेयर किया सफलता का राज” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mppsc-exam-2021-result-raisen-ankita-patkar-became-topper-know-how-she-tops-ann-2709864″ target=”_self”>MPPSC Result: रायसेन की अंकिता पाटकर बनीं डिप्टी कलेक्टर, MPPSC टॉपर ने शेयर किया सफलता का राज</a></strong></p>
</div>
खन्ना पहुंचने पर भावुक हुए राहुल गांधी:शहीद के पिता के हाथ में डाला हाथ, जम्मू में वीरगति को प्राप्त हुए थे अजय
खन्ना पहुंचने पर भावुक हुए राहुल गांधी:शहीद के पिता के हाथ में डाला हाथ, जम्मू में वीरगति को प्राप्त हुए थे अजय खन्ना के गांव रामगढ़ सरदारा में राहुल गांधी ने शहीद अग्रिवीर अजय कुमार के परिवार से मुलाकात की। शहीद के माता पिता और 6 बहनों से राहुल गांधी ने मुलाकात करके अजय की शहादत को सिर झुकाकर नमन किया। अजय के पिता चरणजीत के हाथ में हाथ डालकर जब राहुल गांधी शहीद की जीवन गाथा सुन रहे थे तो उन्होंने भावुक होकर वादा किया कि उनकी सरकार आई तो सबसे पहले अग्निवीर योजना रद्द करेंगे। राहुल गांधी ने कमरे में करीब 20 मिनट शहीद के परिवार से मुलाकात की। सबसे पहले राहुल ने अजय के सेना में भर्ती होने को लेकर जानकारी हासिल की। कैसे गरीबी से उठकर अजय अग्निवीर बना, इसके बारे में परिवार से पूछा। अजय की मेहनत की कहानी सुनकर राहुल भी भावुक हुए। आखिर में परिवार को भरोसा दिलाया कि इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर अग्निवीर योजना रद्द करेंगे। राहुल शहीद परिवारों से मिल रहे हैं फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस के उम्मीदवार डॉक्टर अमर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी लगातार शहीदों परिवारों से मिल रहे हैं। ऐसे ही राहुल ने लुधियाना आना था तो यहां शहीद परिवार से मिलने की इच्छा जताई। यह राहुल का बड़प्पन है। पूर्व विधायक लखवीर सिंह लक्खा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में वादा किया है कि अग्निवीर योजना को रद्द करेंगे। बेटे की शहादत पर मान है शहीद अजय कुमार के माता पिता और बहनों ने कहा कि उन्हें अजय की शहादत पर मान है। अजय तो वापस नहीं आ सकता लेकिन उसने जो पूरे देशभर में नाम रोशन किया है उससे उन्हें पूरा मान महसूस है। जनवरी में शहीद हो गया था अजय जनवरी 2024 में गांव रामगढ़ सरदारां का अग्निवीर अजय जम्मू कश्मीर में शहीद हुआ था। अजय छह बहनों का इकलौता भाई था। बेहद गरीब परिवार से मेहनत करने के बाद भर्ती हुआ था और देश की रक्षा करते हुए जान गंवाई। बारूदी सुरंग में धमाके के चलते अजय वीरगति को प्राप्त हुए थे। राहुल गांधी ने पंजाब में अग्निवीर परिवार से मिलने की इच्छा जताई तो सबसे पहले अजय का नाम सामने आया।
बहादुरगढ़ में छाई धुंध की चादर:विजिबिलिटी 7 मीटर, AQI 200 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही दिक्कत
बहादुरगढ़ में छाई धुंध की चादर:विजिबिलिटी 7 मीटर, AQI 200 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही दिक्कत झज्जर के बहादुरगढ़ में आज कोहरा छाया है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 7 मीटर रही। यहां तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। बहादुरगढ़ का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चल रही है। जिसकी वजह से लोगों को कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है l तापमान गिरने और घने कोहरे की वजह से सुबह के समय होने वाले लोगों के रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। सुबह के समय घरों से निकलने वाले कामकाजी लोगों को भी काफी परेशानी का काम करना पड़ा है। लोगों को अपने वाहन चलाने में भी काफी दिक्कत महसूस हो रही है। लोगों को अपने वाहनों की हेडलाइट ऑन करके सफर करना पड़ रहा है। इस कड़ाके की ठंड के बीच लगातार बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर भी लोगों की परेशानी का सबक बना हुआ है। बहादुरगढ़ में एक्यूआई लेवल एक बार फिर से 200 के पार हो गया है। वातावरण में पीएम 2.5 और पीएम 10 पार्टिकल्स की संख्या बढ़ गई है। जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।