उत्तर प्रदेश के रूरल और अर्बन हेल्थ सेन्टर यानी ग्रामीण और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को 177वां मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान 1 लाख 82 हजार 497 मरीजों का इलाज मिला। इनमें 30 हजार 472 बच्चे, 75 हजार 565 महिलाएं और 76 हजार 460 पुरुष शामिल रहे। हालांकि 1161 गंभीर मरीजों को हायर सेंटर रिफर किया गया। मेले में 11 हजार 848 बुखार से पीड़ित मरीज उपचार के लिए पहुंचे। इनमें से 13 मलेरिया के संक्रमित पाएं गए। वहीं, मेले में कोरोना के संभावित लक्षणों के साथ पहुंचे 1 हजार 246 मरीजों का एंटीजन टेस्ट किया गया। राहत की बात यह रही कि किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नही आई। 3 हजार 453 आयुष्मान गोल्ड कार्ड हुए वितरित आरोग्य मेले में कुल 4 हजार 908 चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई थी। वही 14 हजार 633 पैरामेडिकल स्टॉफ और 2 हजार 728 अन्य स्टॉफ भी शामिल रहे। मेले में आयुष्मान योजना के 3 हजार 453 लाभार्थियों को उनके गोल्ड कार्ड वितरित किया गया। अब तक प्रदेश में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के जरिए कुल 13 करोड़ 22 लाख 44 हजार 844 रोगियों को उपचार मिल चुका है। 18 लाख 9 हजार 243 गोल्डन कार्ड भी बनाए गए है। लखनऊ में 5 हजार 555 रोगियों को मिला इलाज, CMO ने लिया जायजा राजधानी लखनऊ में 5 हजार 555 रोगियों का रविवार को उपचार किया गया। मेले में फाइलेरिया दिमागी बुखार, टीबी, मलेरिया, डेंगू और कुष्ठ रोग के मरीज भी देखे गए। नोडल अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि मेले में 2 हजार 234 पुरुष और 2 हजार 493 महिलाएं और 828 बच्चों को इलाज मिला। लखनऊ CMO डॉ. एनबी सिंह ने औरंगाबाद पहुंचकर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। उत्तर प्रदेश के रूरल और अर्बन हेल्थ सेन्टर यानी ग्रामीण और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को 177वां मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान 1 लाख 82 हजार 497 मरीजों का इलाज मिला। इनमें 30 हजार 472 बच्चे, 75 हजार 565 महिलाएं और 76 हजार 460 पुरुष शामिल रहे। हालांकि 1161 गंभीर मरीजों को हायर सेंटर रिफर किया गया। मेले में 11 हजार 848 बुखार से पीड़ित मरीज उपचार के लिए पहुंचे। इनमें से 13 मलेरिया के संक्रमित पाएं गए। वहीं, मेले में कोरोना के संभावित लक्षणों के साथ पहुंचे 1 हजार 246 मरीजों का एंटीजन टेस्ट किया गया। राहत की बात यह रही कि किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नही आई। 3 हजार 453 आयुष्मान गोल्ड कार्ड हुए वितरित आरोग्य मेले में कुल 4 हजार 908 चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई थी। वही 14 हजार 633 पैरामेडिकल स्टॉफ और 2 हजार 728 अन्य स्टॉफ भी शामिल रहे। मेले में आयुष्मान योजना के 3 हजार 453 लाभार्थियों को उनके गोल्ड कार्ड वितरित किया गया। अब तक प्रदेश में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के जरिए कुल 13 करोड़ 22 लाख 44 हजार 844 रोगियों को उपचार मिल चुका है। 18 लाख 9 हजार 243 गोल्डन कार्ड भी बनाए गए है। लखनऊ में 5 हजार 555 रोगियों को मिला इलाज, CMO ने लिया जायजा राजधानी लखनऊ में 5 हजार 555 रोगियों का रविवार को उपचार किया गया। मेले में फाइलेरिया दिमागी बुखार, टीबी, मलेरिया, डेंगू और कुष्ठ रोग के मरीज भी देखे गए। नोडल अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि मेले में 2 हजार 234 पुरुष और 2 हजार 493 महिलाएं और 828 बच्चों को इलाज मिला। लखनऊ CMO डॉ. एनबी सिंह ने औरंगाबाद पहुंचकर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
‘BJP समर्थकों के बहिष्कार की कर रहे अपील’, किरीट सोमैया ने ECI से की मौलाना नोमानी की शिकायत
‘BJP समर्थकों के बहिष्कार की कर रहे अपील’, किरीट सोमैया ने ECI से की मौलाना नोमानी की शिकायत <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024: </strong>किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को चिट्ठी लिखकर मौलाना खलीलुर रहमान सज्जाद नोमानी (Maulana Khalilur Rahman Sajjad Nomani) की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि नोमानी हेट स्पीच दे रहे हैं और मुसलमानों से अपील कर रहे हैं कि वे बीजेपी समर्थकों का सामाजिक बहिष्कार करें. वह बीजेपी को हराने के लिए वोट जिहाद की भी अपील कर रहे हैं. इस पर नोमानी की सफाई भी आई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>किरीट सोमैया ने अपनी शिकायत में कहा, ”मौलाना बीजेपी के लिए वोट करने वाले मुसलमानों का बहिष्कार करने की अपील अपने भाषण में की है. यह भाषण सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया जा रहा है. मैं आपसे उचित कार्रवाई करने की अपील करता हूं.” किरीट सोमैया ने निर्वाचन आयोग को वीडियो का लिंक भी शेयर किया है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>I filled complaint with Election Commission against <br /><br />MAULANA KHALILUR RAHMAN SAJJAD NOMANI <br /><br />for <a href=”https://twitter.com/hashtag/VoteJihad?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#VoteJihad</a> Hate Speech, asking Muslims for Social Boycott of BJP Supporters <br /><br />He also appealed for VoteJihad to Defeat BJP <a href=”https://twitter.com/BJP4India?ref_src=twsrc%5Etfw”>@BJP4India</a> <a href=”https://twitter.com/AmitShah?ref_src=twsrc%5Etfw”>@AmitShah</a> <a href=”https://twitter.com/Dev_Fadnavis?ref_src=twsrc%5Etfw”>@Dev_Fadnavis</a> <a href=”https://twitter.com/mieknathshinde?ref_src=twsrc%5Etfw”>@mieknathshinde</a> <a href=”https://t.co/TcdY5kQTSl”>pic.twitter.com/TcdY5kQTSl</a></p>
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) <a href=”https://twitter.com/KiritSomaiya/status/1857612024227705111?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 16, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>एक वीडियो भी नोमानी यह बोलते सुने जा रहे हैं, ”अगर आपके इलाके में कोई जालिम का साथ दे तो उसका बहिष्कार कीजिए. मुझे मालूम है कि <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में आपके कुछ लोगों ने बीजेपी का साथ दिया था. ऐसे लोगों का हुक्का-पानी बंद होना चाहिए. ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए. ऐसे लोगों से सलाम-दुआ बंद होनी चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अपनी सफाई में यह बोले नोमानी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी के आरोपों के बाद नोमानी ने अपनी सफाई में कहा कि मेरे ऊपर आरोप लगाए गए हैं वो गलत हैं. बहुत से उम्मीदवारो से हमें मिलने का मौका मिला. वो आते रहे हैं मेरे पास, हमने संकल्प लिया है और कुछ लोगों से तहरीरी संकल्प लिया. तब हमने एक लिस्ट बनाई. इसलिए इसको यह रूख देना कि ये वोट जिहाद है और मुस्लमानों को इकट्ठा करके हिंदुओ के खिलाफ किया जा रहा है, यह सरासर झूठ और फरेब है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नोमानी ने कहा, ”मैंने कल एक यूट्यूब चैनल के इंटरव्यू में यह बात भी कही कि यह कैसा वोट जेहाद है जिसके सिपेहसलार शरद पवाह हैं जिसके अजीम सिपाहियों में है उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी, नाना जी पटोले हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि यह गलतफहमी दूर हो जाएगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Maharashtra Election 2024: ‘सत्ता में आने के 48 घंटे के अंदर…’, महाराष्ट्र चुनाव के बीच MNS चीफ राज ठाकरे का बड़ा बयान” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/mns-raj-thackeray-on-mosques-loudspeakers-controversy-in-maharashtra-assembly-election-2024-2824208″ target=”_self”>Maharashtra Election 2024: ‘सत्ता में आने के 48 घंटे के अंदर…’, महाराष्ट्र चुनाव के बीच MNS चीफ राज ठाकरे का बड़ा बयान</a></strong></p>
ग्रीनपार्क की बढ़ेगी दर्शक क्षमता:500 लोगों के बैठने के लिए बनेगा VVIP ब्लॉक; पिच का ड्रेनेज सिस्टम होगा ठीक
ग्रीनपार्क की बढ़ेगी दर्शक क्षमता:500 लोगों के बैठने के लिए बनेगा VVIP ब्लॉक; पिच का ड्रेनेज सिस्टम होगा ठीक भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के बाद अब ग्रीनपार्क के विस्तार को लेकर काम शुरू कर दिया गया है। ग्रीनपार्क स्टेडियम को आधुनिक व विकसित किये जाने के लिये यूपीसीए व संबंधित अधिकारियों ने एक साथ बैठक की। कार्यालय सभागार में मण्डलायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि ग्रीनपार्क स्टेडियम की मूलभूत सुविधाओं को वर्तमान समय के अनुसार चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जायेगा। पिच का ड्रेनेज सिस्टम होगा मजबूत
पहले चरण में स्टेडियम की पिच के ड्रेनेज सिस्टम को विकसित कर दर्शको की सीटिंग क्षमता को बढाया जायेगा। दर्शक दीर्घा सी बालकनी व डी बालकनी को ध्वस्त कर उसमें 03 मंजिला सीटिंग चेयर को विकसित किया जायेगा। जिससे सीटिंग क्षमता में वृद्धि होगी। तीसरे दिन का मैच हो गया था रद्द
भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान तीसरे दिन का मैच पिच न सूखने की वजह से रद्द करना पड़ गया था। तब इसका खूब विरोध किया गया था कि पिच का ड्रेनेज सिस्टम मजबूत होता तो मैच में कोई बाधा न आती। ऐसे में इस बार सबसे पहले ड्रेनेज सिस्टम को ठीक किया जा रहा है। 500 सीटिंग क्षमता का वीवीआईपी ब्लॉक
ग्रीनपार्क में लगभग 500 सीटिंग क्षमता का वीवीआईपी ब्लाक भी बनाया जाएगा, जो मैच के दौरान शत-प्रतिशत सेल किया जायेगा। मंडलायुक्त ने बताया कि स्टेडियम के पूरे विद्युत सिस्टम को अपग्रेड किया जाना है। इसके लेकर कार्य होगा। स्टेडियम में बेसमेंट पार्किंग बनाए जाने पर भी बैठक में सहमति बनी। जिससे मैच के दौरान वाहनों की पार्किंग में कोई असुविधा न हो। मीडिया सेंटर भी होगा अपग्रेड
इसी प्रकार मीडिया सेन्टर को भी अपग्रेड कर आधुनिक बनाया जाएगा। मंडलायुक्त ने बताया कि पहले चरण का कार्य ड्रेनेज व सीटिंग क्षमता में वृद्धि करने के लिये यूपीसीए आर्किटेक्ट कन्सलटेन्ट उपलब्ध करवाते हुये डिजाइन बनवाकर उपलब्ध कराएगा। जिसके बाद अगले चरण में अन्य कार्यो को भी सम्मिलित किया जाएगा। बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में केडीए वीसी मदन सिंह, नगर आयुक्त सुधीर कुमार, केस्को एमडी सैमुअल पॉल व पुलिस उपायुक्त (यातायात) रवीन्द्र कुमार सहित यूपीसीए, खेल एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी रहे। बैठक में अतिरिक्त विशेष सचिव खेल राजेश कुमार व निदेशक खेल डॉ. आरपी सिंह भी ऑनलाइन जुड़े।
AIMIM चीफ पर डिप्टी CM फडणवीस का पलटवार, ‘अब तो ओवैसी भी यहां आकर…’
AIMIM चीफ पर डिप्टी CM फडणवीस का पलटवार, ‘अब तो ओवैसी भी यहां आकर…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर हर नेता अपने विरोधियों पर तीखे हमले कर रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान अपशब्दों का भी खूब इस्तेमाल किया जा रहा है. इसी कड़ी में AIMIM असदुद्दीन ओवैसी और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. दोनों एक दूसरे पर शब्दों के ‘अंगार’ छोड़ रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा, ”अब तो ओवैसी भी यहां आकर बोल रहा है, सुन ले ओवैसी, कुत्ता भी न पेशाब करेगा औरंगजेब की पहचान पर, अब तो तिरंगा लहरायेंगे पूरे पाकिस्तान पर.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ध्यान नहीं देंगे तो यहां रहना मुश्किल हो जाएगा- फडणवीस</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे लोगों से अपील करते हुए कहा, ”इस बार आपका वोट आने वाली पीढ़ियों के लिए के लिए है. ध्यान नहीं देंगे तो यहां रहना मुश्किल हो जाएगा. यही कहना है कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वोट जिहाद वालों को हम धर्म युद्ध से हराएंगे- फडणवीस</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा, ”यहां कोई वोट जिहाद की बात करेगा तो उसे हम धर्म युद्ध से हराएंगे. वक्फ बोर्ड के लोग दंगों के आरोपियों को दोष मुक्त करने की बात करते हैं और महाविकास आघाड़ी इनको पत्र लिख कर इनकी डिमांड पूरी बात करने की बात करते हैं. मुझे इस बात का दर्द है कि उद्धव ठाकरे भी उसी सेना में शामिल हो गए हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा था?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था, “बीजेपी का देवेंद्र फडणवीस मेरा नाम लेकर औरंगाबाद में बोलता है सुन ले ओवैसी. फडणवीस वोट जिहाद की बात करता है. पहले बोला गया कि लव जिहाद होता है, फिर लैंड जिहाद होगा, फिर जॉब्स जिहाद होगा, अब कह रहे कि वोट जिहाद होगा. अरे देवेंद्र, अयोध्या में तेरी पार्टी हार गई, कौन सा जिहाद था वहां पर बोल? कैसे हार गए तुम लोग वहां पर?”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>MVA की सरकार बरसाती मेंढक- फडणवीस</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, ”मुंबई के लोगों का सपना पूरा करने वाली महायुति सरकार होगी. MVA की सरकार बरसाती मेंढक है. घोषणापत्र में झोपड़पट्टी वालों को भूल गए. हम आने वाले दिनों में कोली समाज का भी विकास कर रहे है. मालवानी को ड्रग्स मुक्त करना अब देवा भाऊ का मिशन है. ड्रग बेचने वालों को हम ठोकेंगे और जो इनका साथ दे रहे हैं उनको भी ठोकेंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने ये भी कहा कि कोस्टल रोड को विरार तक ले जाने के लिए जापान ने 54 करोड़ का फंड हमे देने के लिए तैयार हो गई. ये हमारी कोशिश है लेकिन वो हमारे विकास के काम में अड़ंगा लगा रहे हैं. सहयोग नहीं कर सकते तो अड़ंगा न लगाएं. बीडीडी चाल में लोगों को घर देने काम किया और मुंबई में लोगों को घर देने का काम कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title=”बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर असदुद्दीन ओवैसी बोले, ‘यूपी से किसी छोटे को पकड़कर…'” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/asaduddin-owaisi-aimim-chief-on-baba-siddique-murder-case-2821327″ target=”_self”>बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर असदुद्दीन ओवैसी बोले, ‘यूपी से किसी छोटे को पकड़कर…'</a></strong></p>