किसान आंदोलन पर बोले पूर्व सीएम हुड्डा:कहा-बातचीत से किसानों का समाधान करें सरकार, हरियाणा में तो 24 फसलें ही नहीं होती

किसान आंदोलन पर बोले पूर्व सीएम हुड्डा:कहा-बातचीत से किसानों का समाधान करें सरकार, हरियाणा में तो 24 फसलें ही नहीं होती

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने किसानों के दिल्ली कूच का समर्थन किया। किसानों के दिल्ली चलो मार्च लेकर कहा कि किसान जो मांग लेकर आ रहे हैं। सरकार को तुरंत प्रभाव से बातचीत करनी चाहिए और इनकी समस्याओं का समाधान निकालना चाहिए। इस दौरान उनके साथ हिसार से सांसद जयप्रकाश जेपी और सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी भी मौजूद थे। पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि किसानों को मुख्य एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाए। हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम कह रहे हैं कि वे 24 फसलों का एमएसपी दे रहे हैं। हरियाणा में 24 तो फसल ही नहीं होती। 24 फसलों का नाम तो गिना दें, वे कौन सी हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि धान की तो एमएसपी नहीं मिलती। जब तक एमएसपी की कानूनी गारंटी नहीं होगी, तब तक किसान को एमएसपी नहीं मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में सबको अधिकार है और सबकी बात सुननी चाहिए। अगर कोई कानून को हाथ में लें तो उस पर कार्रवाई करें। सीएम बताएं किन 24 फसलों पर दिया एमएसपी हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के बयान दिया था कि “किसान कांग्रेस शासित राज्यों में जाकर प्रदर्शन करें ना कि बीजेपी शासित राज्यों में, क्योंकि भाजपा तो किसानों से किए वायदे को पूरा कर रही है”। इस पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि एमएसपी की गारंटी देने का काम केंद्र सरकार का है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि वे 24 फसलों का एमएसपी देंगे, वे बताएं तो वे 24 फसलें कौन सी हैं। धान में सबको एमएसपी दे दी क्या। हरियाणा में डीएपी की कमी थी। उस समय किसानों को डीएपी नहीं मिली। अब जरूरत नहीं हैं। अब तो किसानों को यूरिया की जरूरत पड़ेगी और उस समय यूरिया की कमी रहेगी। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने किसानों के दिल्ली कूच का समर्थन किया। किसानों के दिल्ली चलो मार्च लेकर कहा कि किसान जो मांग लेकर आ रहे हैं। सरकार को तुरंत प्रभाव से बातचीत करनी चाहिए और इनकी समस्याओं का समाधान निकालना चाहिए। इस दौरान उनके साथ हिसार से सांसद जयप्रकाश जेपी और सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी भी मौजूद थे। पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि किसानों को मुख्य एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाए। हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम कह रहे हैं कि वे 24 फसलों का एमएसपी दे रहे हैं। हरियाणा में 24 तो फसल ही नहीं होती। 24 फसलों का नाम तो गिना दें, वे कौन सी हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि धान की तो एमएसपी नहीं मिलती। जब तक एमएसपी की कानूनी गारंटी नहीं होगी, तब तक किसान को एमएसपी नहीं मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में सबको अधिकार है और सबकी बात सुननी चाहिए। अगर कोई कानून को हाथ में लें तो उस पर कार्रवाई करें। सीएम बताएं किन 24 फसलों पर दिया एमएसपी हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के बयान दिया था कि “किसान कांग्रेस शासित राज्यों में जाकर प्रदर्शन करें ना कि बीजेपी शासित राज्यों में, क्योंकि भाजपा तो किसानों से किए वायदे को पूरा कर रही है”। इस पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि एमएसपी की गारंटी देने का काम केंद्र सरकार का है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि वे 24 फसलों का एमएसपी देंगे, वे बताएं तो वे 24 फसलें कौन सी हैं। धान में सबको एमएसपी दे दी क्या। हरियाणा में डीएपी की कमी थी। उस समय किसानों को डीएपी नहीं मिली। अब जरूरत नहीं हैं। अब तो किसानों को यूरिया की जरूरत पड़ेगी और उस समय यूरिया की कमी रहेगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर