हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों के दिल्ली कूच का समर्थन किया। किसानों के दिल्ली चलो मार्च लेकर कहा कि किसान जो मांग लेकर आ रहे हैं। सरकार को तुरंत प्रभाव से बातचीत करनी चाहिए और इनकी समस्याओं का समाधान निकालना चाहिए। इस दौरान उनके साथ हिसार से सांसद जयप्रकाश जेपी और सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी भी मौजूद थे। पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि किसानों को मुख्य एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाए। हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम कह रहे हैं कि वे 24 फसलों का एमएसपी दे रहे हैं। हरियाणा में 24 तो फसल ही नहीं होती। 24 फसलों का नाम तो गिना दें, वे कौन सी हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि धान की तो एमएसपी नहीं मिलती। जब तक एमएसपी की कानूनी गारंटी नहीं होगी, तब तक किसान को एमएसपी नहीं मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में सबको अधिकार है और सबकी बात सुननी चाहिए। अगर कोई कानून को हाथ में लें तो उस पर कार्रवाई करें। सीएम बताएं किन 24 फसलों पर दिया एमएसपी हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के बयान दिया था कि “किसान कांग्रेस शासित राज्यों में जाकर प्रदर्शन करें ना कि बीजेपी शासित राज्यों में, क्योंकि भाजपा तो किसानों से किए वायदे को पूरा कर रही है”। इस पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि एमएसपी की गारंटी देने का काम केंद्र सरकार का है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि वे 24 फसलों का एमएसपी देंगे, वे बताएं तो वे 24 फसलें कौन सी हैं। धान में सबको एमएसपी दे दी क्या। हरियाणा में डीएपी की कमी थी। उस समय किसानों को डीएपी नहीं मिली। अब जरूरत नहीं हैं। अब तो किसानों को यूरिया की जरूरत पड़ेगी और उस समय यूरिया की कमी रहेगी। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों के दिल्ली कूच का समर्थन किया। किसानों के दिल्ली चलो मार्च लेकर कहा कि किसान जो मांग लेकर आ रहे हैं। सरकार को तुरंत प्रभाव से बातचीत करनी चाहिए और इनकी समस्याओं का समाधान निकालना चाहिए। इस दौरान उनके साथ हिसार से सांसद जयप्रकाश जेपी और सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी भी मौजूद थे। पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि किसानों को मुख्य एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाए। हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम कह रहे हैं कि वे 24 फसलों का एमएसपी दे रहे हैं। हरियाणा में 24 तो फसल ही नहीं होती। 24 फसलों का नाम तो गिना दें, वे कौन सी हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि धान की तो एमएसपी नहीं मिलती। जब तक एमएसपी की कानूनी गारंटी नहीं होगी, तब तक किसान को एमएसपी नहीं मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में सबको अधिकार है और सबकी बात सुननी चाहिए। अगर कोई कानून को हाथ में लें तो उस पर कार्रवाई करें। सीएम बताएं किन 24 फसलों पर दिया एमएसपी हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के बयान दिया था कि “किसान कांग्रेस शासित राज्यों में जाकर प्रदर्शन करें ना कि बीजेपी शासित राज्यों में, क्योंकि भाजपा तो किसानों से किए वायदे को पूरा कर रही है”। इस पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि एमएसपी की गारंटी देने का काम केंद्र सरकार का है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि वे 24 फसलों का एमएसपी देंगे, वे बताएं तो वे 24 फसलें कौन सी हैं। धान में सबको एमएसपी दे दी क्या। हरियाणा में डीएपी की कमी थी। उस समय किसानों को डीएपी नहीं मिली। अब जरूरत नहीं हैं। अब तो किसानों को यूरिया की जरूरत पड़ेगी और उस समय यूरिया की कमी रहेगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा BJP में आरती राव के नाम पर बगावत:पूर्व डिप्टी स्पीकर बोली- राजाशाही नहीं चलेगी; राव इंद्रजीत की बेटी अटेली से टिकट दावेदार
हरियाणा BJP में आरती राव के नाम पर बगावत:पूर्व डिप्टी स्पीकर बोली- राजाशाही नहीं चलेगी; राव इंद्रजीत की बेटी अटेली से टिकट दावेदार हरियाणा में भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट से पहले पार्टी में बगावत शुरू हो गई। केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव की महेंद्रगढ़ जिले की अटेली विधानसभा से टिकट मिलने की संभावना से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और नेता नाराज हैं। पूर्व डिप्टी स्पीकर व BJP प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव ने रविवार को नारनौल स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। यहां उन्होंने कहा कि अटेली की जनता अब राजशाही नहीं चाहती। यहां किसी भी तरह की राजशाही नहीं चलने दी जाएगी। बोलीं- पार्टी पर पूरा भरोसा
संतोष यादव ने कहा कि अभी कोई लिस्ट जारी नहीं हुई है। उन्हें शीर्ष नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। शीर्ष नेतृत्व को सब पता है, उनकी अनदेखी नहीं होगी। कार्यकर्ता टिकट कटने पर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं। फिर भी कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान किया जाएगा । उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अभी से उत्साहित न हों। कार्यकर्ताओं का कहना है कि 2019 में टिकट नहीं मिलने के बाद उनका मान नहीं रखा गया। इस बार ऐसा नहीं होगा तथा कार्यकर्ताओं का पूरा मान रखा जाएगा। कहा- कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं करेगी भाजपा
यादव ने कहा कि अटेली विधानसभा की जनता राजशाही नहीं चाहती। यहां की जनता विकसित अटेली चाहती है। इसलिए भाजपा भी कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं करेगी। आज की मीटिंग की चर्चा भी दिल्ली पहुंच गई है। लिस्ट आने तक इंतजार करना होगा। बेटी के लिए पहले भी 2 बार टिकट मांग चुके राव राव इंद्रजीत से जुड़े सूत्रों के मुताबिक 2014 कांग्रेस छोड़ भाजपा में आने के बाद से ही वे आरती राव को चुनाव लड़वाना चाहते थे। इसके लिए पहले 2014 और फिर 2019 में उन्होंने आगे बढ़कर टिकट मांगी। हालांकि उनकी मांग को खारिज कर दिया। जिसकी वजह से आरती चुनाव लड़ने की पॉलिटिक्स में एंट्री नहीं कर पाईं। 11 सीटों पर मजबूत पकड़ राव इंद्रजीत सिंह की अहीरवाल की 11 सीटों पर खुद की पकड़ है, जिसके बलबूते राव 7 सीटों पर खुद के समर्थकों का हक जता रहे हैं। इसमें रेवाड़ी, कोसली, बावल, नारनौल, अटेली, पटौदी और गुरुग्राम सीट शामिल है। केंद्रीय नेतृत्व 5 सीट कोसली, अटेली, रेवाड़ी, पटौदी और बावल पर उनकी रजामंदी से कैंडिडेट उतारने के लिए तैयार है, लेकिन राव अपने उन राजनीतिक धुर विरोधियों को निपटाने के लिए कुछ और भी शर्तें रख रहे हैं। लिस्ट जारी होने से पहले कई जगह विवाद दिखा… सुनीता दुग्गल को टिकट की संभावना का विधायक ने विरोध किया रतिया विधानसभा सीट पर सिरसा से पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल के चुनाव लड़ने की चर्चा है। यहां BJP के लक्ष्मण नापा विधायक हैं। लक्ष्मण नापा और जिला अध्यक्ष बलदेव ग्रोहा ने स्थानीय वर्करों के साथ पिछले दिनों मीटिंग की। मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि रतिया से स्थानीय नेता को ही टिकट दी जाए। यदि बाहरी उम्मीदवार को टिकट दी गई तो उसका खुलकर विरोध किया जाएगा। मीटिंग के बाद एक लेटर भी जारी किया गया है, जिसमें 3 स्थानीय नेताओं के नाम रखे गए। इन तीनों नेताओं को ही टिकट का दावेदार बताया गया है। इनमें विधायक लक्ष्मण नापा, जिला अध्यक्ष बलदेव ग्रोहा के साथ-साथ भाजपा नेता मुख्तार सिंह बाजीगर का नाम शामिल है। साथ ही इस पत्र पर तीनों नेताओं के हस्ताक्षर भी करवाए गए। डॉ. अरविंद शर्मा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका रोहतक से पूर्व भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा की गोहाना से चुनाव लड़ने की चर्चा है। उनके यहां से चुनाव लड़ने की चर्चा के बाद पिछले शुक्रवार को गोहाना में भाजपा वर्करों ने अरविंद शर्मा का पुतला फूंका। यही नहीं, कुछ नेता विरोध करने के लिए दिल्ली स्थित हरियाणा भाजपा के इंचार्ज केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के घर तक पहुंच गए। उनका कहना है कि गोहाना विधानसभा से लगातार बाहरी प्रत्याशियों को उम्मीदवार बनाने का नाम चल रहा है। इनमें राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व सांसद रमेश कौशिक के भाई देवेंद्र कौशिक और पूर्व सांसद अरविंद शर्मा का नाम है।
हरियाणा में स्कूल बस ने बच्ची को टक्कर मारी:शिकायत करने आए युवक पर दरांती से हमला कर हत्या, एक्सीडेंट का CCTV सामने आया
हरियाणा में स्कूल बस ने बच्ची को टक्कर मारी:शिकायत करने आए युवक पर दरांती से हमला कर हत्या, एक्सीडेंट का CCTV सामने आया हरियाणा के चरखी दादरी में एक निजी स्कूल की बस ने छोटी बच्ची को टक्कर मार दी। जब बच्ची के पिता अपने दोस्त के साथ इसकी शिकायत करने स्कूल पहुंचे तो उनका ड्राइवर से झगड़ा हो गया। इस दौरान आरोपी के साथी ने बच्ची के पिता के दोस्त पर दरांती से हमला कर दिया। इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे चरखी दादरी के सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया, लेकिन रोहतक पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान नवीन के रूप में हुई है। बच्ची के पिता गांव घिकाड़ा के सरपंच हैं। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस की टीम ग्रीन मीडोज स्कूल पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें पूरा मामला… हादसे में बच्ची घायल, बस चालक फरार
पुलिस के अनुसार, चरखी गांव के एक निजी स्कूल की बस घिकाड़ा गांव से गुजर रही थी। तभी रास्ते में सरपंच विपिन की 3 वर्षीय बेटी बस के सामने आ गई। बस की टक्कर लगने से बच्ची नीचे गिर गई और आरोपी बस चालक ने बस उसके ऊपर चढ़ा दी। हालांकि, गनीमत रही कि बच्ची पहिए के नीचे नहीं आई। लेकिन उसे गंभीर चोटें आई हैं। बच्ची के पिता पहुंचे स्कूल
घटना की जानकारी मिलने पर बच्ची के पिता अपने दोस्तों के साथ बस चालक की शिकायत करने ग्रीन मीडोज स्कूल पहुंचे। इस दौरान फतेहगढ़ निवासी नवीन भी सरपंच के साथ स्कूल गए। जब वे स्कूल पहुंचे तो वहां आरोपी चालक भी मौजूद था। घटना की शिकायत करने पर आरोपी चालक भड़क गया और सरपंच से बहस करने लगा। गन्ना छीलने वाली दरांती से हमला
बात इतनी बढ़ने लगी कि चालक ने अपने एक साथी को बुला लिया। आरोपी चालक के साथी ने सरपंच के साथी नवीन पर गन्ना छीलने वाली दरांती से हमला कर दिया, जिससे नवीन के पेट पर गंभीर चोटें आईं। डीएसपी ने कहा- जांच कर रही है पुलिस
चरखी दादरी के डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि स्कूल पहुंचे फतेहगढ़ निवासी नवीन की हत्या की गई है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम स्कूल पहुंची और सीसीटीवी फुटेज देखी। सदर थाना पुलिस टीम रोहतक पीजीआई पहुंच गई है और परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
43 डिग्री तापमान के बावजूद सिरसा के बाद अम्बाला लोकसभा में सबसे ज्यादा मतदान
43 डिग्री तापमान के बावजूद सिरसा के बाद अम्बाला लोकसभा में सबसे ज्यादा मतदान भास्कर न्यूज | अम्बाला लोकसभा के छठे चरण के मतदान के दिन नौतपा भी शुरू हो गया। दिन में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा, बावजूद इसके मतदाता के कदम नहीं रुके और वह घर से निकलकर मतदान के लिए पहुंचे। इसलिए हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में सबसे ज्यादा मतदान करने में अम्बाला लोकसभा दूसरे नंबर पर रहा। बेशक शहरी मतदाताओं ने मतदान करने में कुछ बेरुखी दिखाई, लेकिन ग्रामीण नौतपा की परवाह न करते हुए घरों से बाहर निकले और मतदान केंद्रों तक पहुंचे। हरियाणा में जिन 2 लोकसभा सीटों पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ, उनमें सिरसा व अम्बाला शामिल हैं। ये दोनों सीटें आरक्षित हैं। सिरसा में 69.1 प्रतिशत मतदान हुआ तो अम्बाला लोकसभा सीट पर 67 प्रतिशत मतदान हुआ। हरियाणा में अम्बाला औसत मतदान प्रतिशत में आगे रहा। हरियाणा का मतदान प्रतिशत 64.2 रहा। हरियाणा में जिला वाइज मतदान की बात करें तो अम्बाला प्रदेश में 8वें स्थान पर रहा, जबकि पहले नंबर पर यमुनानगर जिला रहा, जहां 71.4 प्रतिशत मतदान हुआ। यमुनानगर की रादौर विधानसभा के मतदाता कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से जुड़े हैं, जबकि जगाधरी, यमुनानगर और साढौरा के मतदाता अम्बाला लोकसभा सीट के लिए मतदान करते हैं। बेशक शनिवार को नौतपा शुरू हो गया, लेकिन तपते सूर्य देव की गर्मी के आगे अम्बाला के मतदाताओं का हौसला डगमगाया नहीं। 7 बजे शुरू हुए मतदान की शुरुआत पहले 3 दिन घंटे में कम रही, लेकिन जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती गई, मतदाता भी घरों से निकलते गए। दोपहर 12 बजे तक जहां सिर्फ 26.93 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं भरी दोपहरी में मतदाताओं ने इसे 48.9 प्रतिशत तक पहुंचा दिया। कुल मतदाता 19,96,708 थे, जबकि मतदान 13,38,496 ने किया।