<p style=”text-align: justify;”><strong>Chhindwara Bus Accident:</strong> छिंदवाड़ा में मगंलवार (2 दिसंबर) को बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां चौरई के पास यात्रियों से भरी बस पलट गई. इस हादसे में 15 श्रद्धालु घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ये श्रद्धालु अयोध्या से दर्शन करके लौट रहे थे, तब ही ये दुर्घटना हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये एक्सीडेंट की घटना छिंदवाड़ा के चौरई में केंद्रीय विद्यालय हुई. जानकारी के मुताबिक बस में छिंदवाड़ा के यात्री सवार थे जो अयोध्या दर्शन कर छिंदवाड़ा लौट रहे थे. घायलों को पुलिस 108 एंबुलेंस वाहन द्वारा अस्पताल भेज रही है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Chhindwara Bus Accident:</strong> छिंदवाड़ा में मगंलवार (2 दिसंबर) को बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां चौरई के पास यात्रियों से भरी बस पलट गई. इस हादसे में 15 श्रद्धालु घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ये श्रद्धालु अयोध्या से दर्शन करके लौट रहे थे, तब ही ये दुर्घटना हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये एक्सीडेंट की घटना छिंदवाड़ा के चौरई में केंद्रीय विद्यालय हुई. जानकारी के मुताबिक बस में छिंदवाड़ा के यात्री सवार थे जो अयोध्या दर्शन कर छिंदवाड़ा लौट रहे थे. घायलों को पुलिस 108 एंबुलेंस वाहन द्वारा अस्पताल भेज रही है.</p> मध्य प्रदेश महायुति में मुख्यमंत्री को लेकर बनी सहमति! कौन बनेगा CM? फडणवीस, पवार और शिंदे को क्या पद मिलेगा
Related Posts
महायुति ने RPI को नहीं दी एक भी सीट, चुनाव के बीच रामदास अठावले की BJP को चेतावनी! ‘हमारी पार्टी…’
महायुति ने RPI को नहीं दी एक भी सीट, चुनाव के बीच रामदास अठावले की BJP को चेतावनी! ‘हमारी पार्टी…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Ramdas Athawale on Mahayuti Seat Sharing:</strong> <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> के लिए नामांकन दर्ज करने का अंतिम दिन करीब आ रहा है, लेकिन रामदास अठावले की पार्टी RPI को महायुति की ओर से अब तक एक भी सीट नहीं मिली है. इस बात की नाराजगी पार्टी प्रमुख रामदास अठावले में साफ नजर आ रही है. इसको लेकर उन्होंने डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस से बातचीत भी की है और उन्हें एक पत्र भी सौंपा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>रिप्बलिकन पार्टी ऑफ इंडिया महायुति का हिस्सा है और रामदास अठावले केंद्र में मंत्री भी हैं. हालांकि, इस बार के चुनाव में महायुति द्वारा आरपीआई को नजरअंदाज किए जाने से वह नाखुश दिख रहे हैं. इसको लेकर अठावले ने कहा, ”रिपब्लिकन पार्टी को एक भी सीट नहीं मिल रही है. यह ईमानदार कार्यकर्ताओं की एक पार्टी है. अब हमने देवेंद्र फडणवीस को पत्र भेज कर कहा है कि सीटों के बंटवारे के बारे में जब भी चर्चा हुई, हमें एक बार भी बुलाया नहीं गया.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रामदा अठावले ने 21 सीटों की जताई थी इच्छा</strong><br />इतना ही नहीं, रामदास अठावले ने यह भी कहा, “हमने 21 सीटों की लिस्ट चंद्रकांत बावनकुले को दे दी थी, उसमें से चार-पांच सीटें तो RPI को देने का फैसला किया जाना चाहिए था. अब नामांकन पूरा होने में दो-तीन ही बाकी हैं और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया को एक भी सीट नहीं मिली है. यह हमारी पार्टी और समाज के लिए बहुत बड़ा धक्का है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Union Minister Ramdas Athawale says, “I talked to Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis and gave him a letter. The Republican party has not got a single seat. It is a party of honest workers…Under the leadership of PM Modi. The Republican party is with NDA and… <a href=”https://t.co/aZWsCObyxD”>pic.twitter.com/aZWsCObyxD</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1850729281548402857?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 28, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>RPI को बीजेपी कोटा से मिलेगी सीट?</strong><br />आरपीआई प्रमुख रामदास अठावले ने कहा, “महायुति के नेताओं द्वारा आरपीआई को इतना नजरअंदाज करना ठीक नहीं है और इसी के लिए देवेंद्र फडणवीस से बात की गई है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि बीजेपी कोटे की एक सीट आरपीआई को दी जाएगी. वहीं, आरपीआई को एक एमएलसी सीट देने का भी वादा किया है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’RPI हमेशा महायुति के साथ'</strong><br />इसी बीच रामदास अठावले ने रास्ते अलग करने के सवाल पर स्पष्ट बयान दिया और कहा कि आरपीआई हमेशा एनडीए के साथ है. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है. दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों समेत सभी वर्गों के लिए काम हो रहा है. इसलिए रिपब्लिकन पार्टी एनडीए और महायुति के साथ है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महायुति में अब तक कितनी सीटों पर ऐलान</strong><br />महायुति सीट शेयरिंग फॉर्मूला के तहत बीजेपी ने 121 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 65 और अजित पवार की एनसीपी ने 49 सीटों पर अपने प्रत्याशी तय कर दिए हैं. ये आंकड़ा कुल मिलाकर 235 बनता है. अभी 53 सीटों पर महायुति के घटक दलों के कैंडिडेट उतारने पर विचार मंथन हो रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के शेड्यूल के अनुसार, राज्य की कुल 288 सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Maharashtra Election: एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए MLA राजेंद्र राउत, पिछली बार BJP ने नहीं दिया था टिकट” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-assembly-election-2024-solapur-independent-mla-rajendra-raut-and-sanjana-jadhav-joins-eknath-shinde-shiv-sena-2812080″ target=”_blank” rel=”noopener”>Maharashtra Election: एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए MLA राजेंद्र राउत, पिछली बार BJP ने नहीं दिया था टिकट</a></strong></p>
500 करोड़ से ज्यादा संपत्ति के मालिक है BJP प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु, सबसे अमीर नेताओं में होती है गिनती
500 करोड़ से ज्यादा संपत्ति के मालिक है BJP प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु, सबसे अमीर नेताओं में होती है गिनती <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Assembly Election 2024:</strong> हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद विधानसभा सीट से मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. उनकी गिनती प्रदेश के सबसे अमीर राजनेताओं में होती है. कैप्टन के पास 500 करोड़ से ज्यादा की जायदाद है. वे पहली बार नारनौंद हल्के से ही विधायक चुने गए थे. 2019 में जेजेपी के राम कुमार गौतम से चुनाव हारने के बाद वे फिर एक बार नारनौंद सीट से ही मैदान में उतरे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>500 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं कैप्टन</strong><br />कैप्टन अभिमन्यु के पास 500 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है जिसमें आधा हिस्सा शेयर और बॉन्ड का भी है. बीजेपी नेता के पास 250 करोड़ और उनकी पत्नी के पास 79.03 करोड़ रुपये के शेयर हैं. इसके अलावा उनके बच्चों के नाम 72.35 करोड़ के शेयर हैं. नामांकन में दिए हलफनामे के अनुसार उनपर करीब 33 करोड़ का कर्जा भी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं उनकी सालाना कमाई 3.45 करोड़ के करीब है. उनकी पत्नी एकता की सलाना आय 1.94 करोड़ रुपये है. इसके अलावा कैप्टन के पास 1.11 लाख कैश और उनकी पत्नी के पास 1.58 लाख कैश और उनके बच्चों के पास 2 लाख रुपये कैश है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी के बैंक अकाउंट में 19.55 लाख, पत्नी के बैंक अकाउंट में 18.71 लाख और बच्चों के अकाउंट में 3.86 लाख रुपये जमा हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कई कंपनियों के संस्थापक हैं अभिमन्यु</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं कैप्टन अभिमन्यु कई कंपनियों के संस्थापक, मालिक, निदेशक और अध्यक्ष भी हैं. उनके पास 2.51 अरब के शेयर और बॉन्ड है और उनकी पत्नी के पास 79.03 करोड़ के शेयर और बॉन्ड है. इसके अलावा उनके बच्चों के नाम 72.35 करोड़ के शेयर है. बीजेपी नेता के पास 21.53 लाख, उनकी पत्नी एकता के पास 2.26 करोड़ और उनके बच्चों के पास 10.47 करोड़ की ज्वेलरी है. कैप्टन अभिमन्यु की कुल चस संपत्ति 2.80 अरब और उनकी पत्नी की 88.87 करोड़ व बच्चों की 74.47 करोड़ की संपत्ति है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि कैप्टन अभिमन्यु ने अपना पहला चुनाव 2004 में रोहतक सीट से भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे. वहीं 2019 के चुनाव में भी जेजेपी के राम कुमार गौतम ने उन्हें करारी शिकस्त दी थी. गौतम को 73, 435 और कैप्टन अभिमन्यु को 61,406 वोट मिले थे. राम कुमार गौतम अब कुछ दिन पहले ही जेजेपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Haryana Election 2024: ‘मैं खुद बाद में शपथ लूंगा, पहले 25 हजार…’, CM नायब सैनी का युवाओं से बड़ा वादा” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/cm-nayab-singh-saini-claimed-first-i-will-let-25-thousand-youth-jobs-and-joining-and-then-i-will-take-oath-haryana-election-2024-2780734″ target=”_blank” rel=”noopener”>Haryana Election 2024: ‘मैं खुद बाद में शपथ लूंगा, पहले 25 हजार…’, CM नायब सैनी का युवाओं से बड़ा वादा</a></strong></p>
जालंधर में अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़:1400 किलो चूरा पोस्त सहित 3 गिरफ्तार, 4 राज्यों से लिंक; विदेश भेजते थे अफीम
जालंधर में अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़:1400 किलो चूरा पोस्त सहित 3 गिरफ्तार, 4 राज्यों से लिंक; विदेश भेजते थे अफीम जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ कर 1400 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उसके साथ पुलिस ने दो वाहन बरामद किए हैं, जिसमें उक्त नशा इधर से उधर लेकर जाया जाता था। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करों से जुड़े हुए थे। आगे की जांच जारी है, ताकि बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक का पता लगाया जा सके। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि सीआईए स्टाफ द्वारा ये कार्रवाई की गई है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस को सूचना मिली थी। जिसके आधार पर ये कार्रवाई की गई। दोनों आरोपी जालंधर रहने वाले ही है। आरोपी मध्य प्रदेश, झारखंड और राजस्थान से नशे की खेप लेकर आते थे। आरोपियों का लिंक गुजरात के भी कुछ तस्करों के साथ है। जिनके साथ मिलकर आरोपी विदेशों में अफीम की सप्लाई देते थे। डीजीपी ने ट्वीट कर जानकारी साझा की आरोपियों की गिरफ्तारी जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की टीमों द्वारा की गई है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव द्वारा ट्वीट कर इस बारे में जानकारी साझा की गई। आरोपियों से बरामद किया गया नशा बोरियों में भरा हुआ था। आरोपियों को जल्द पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी कि उक्त आरोपी इतना नशा कहां से लेकर आए थे और कहां कहां बेचना था।