पंजाब के लुधियाना के एक SHO की सड़क हादसे में मौत हो गई। SHO इनोवा कार में सवार थे। SHO अमलोह रोड से गुजर रहे थे। अचानक उनकी कार आगे जा रहे एक ट्रक के नीचे फंस गई। हादसे के तुरंत बाद कार की अगली सीट के एयरबैग खुल गए। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। SHO के सिर में गंभीर चोटें आईं। मृतक अधिकारी का नाम दविंदरपाल सिंह है। SHO समराला थाने में तैनात थे जानकारी के अनुसार एसएचओ दविंदरपाल सिंह थाने से मंडी गोबिंदगढ़ अपने घर लौट रहे थे। अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार आगे जा रहे ट्रक से जा टकराई। हादसा भीषण था। आस-पास के लोगों ने एसएचओ को कार से बाहर निकालने की कोशिश की। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि SHO की मौके पर ही मौत हो गई। खून से लथपथ एसएचओ के शव को शवगृह में रखवा दिया गया है। परिजनों के आने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप देगी। पंजाब के लुधियाना के एक SHO की सड़क हादसे में मौत हो गई। SHO इनोवा कार में सवार थे। SHO अमलोह रोड से गुजर रहे थे। अचानक उनकी कार आगे जा रहे एक ट्रक के नीचे फंस गई। हादसे के तुरंत बाद कार की अगली सीट के एयरबैग खुल गए। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। SHO के सिर में गंभीर चोटें आईं। मृतक अधिकारी का नाम दविंदरपाल सिंह है। SHO समराला थाने में तैनात थे जानकारी के अनुसार एसएचओ दविंदरपाल सिंह थाने से मंडी गोबिंदगढ़ अपने घर लौट रहे थे। अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार आगे जा रहे ट्रक से जा टकराई। हादसा भीषण था। आस-पास के लोगों ने एसएचओ को कार से बाहर निकालने की कोशिश की। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि SHO की मौके पर ही मौत हो गई। खून से लथपथ एसएचओ के शव को शवगृह में रखवा दिया गया है। परिजनों के आने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप देगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फाजिल्का की लड़की ने विदेश जाकर पति को किया ब्लॉक:लाखों रुपए खर्च कर भेजा था कनाडा, 10 लाख-दस तोता सोना ठगा हड़पा
फाजिल्का की लड़की ने विदेश जाकर पति को किया ब्लॉक:लाखों रुपए खर्च कर भेजा था कनाडा, 10 लाख-दस तोता सोना ठगा हड़पा फाजिल्का के जलालाबाद थाना सिटी पुलिस ने एक युवक की पत्नी सहित उसके सास- ससुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है l आरोप है कि लड़की द्वारा शादी करने और विदेश ले जाने का झांसा देकर युवक के साथ 10 लाख रुपए और 10 तोला सोने की ठगी की गई l थाना सिटी जलालाबाद के एसएचओ अंग्रेज कुमार ने बताया कि पुलिस के पास जश्नप्रीत सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई कि रिश्तेदारी में लड़की ने आईलेट्स की हुई है और उसका स्टूडेंट वीजा लगा हुआ है l लेकिन उनके पास इतना पैसा नहीं कि वह उसे कनाडा भेज सके l इसी दौरान दोनों परिवारों में चली बातचीत के बाद उसका रिश्ता उक्त लड़की के साथ कर दिया गया l इसके बाद 10 अक्टूबर 2020 को उसकी शादी हो गई l जिसमे उसे कहा गया था कि लड़की पर पैसा खर्च कर वह उसे कनाडा भेज दे और बाद में वह उसे अपने पास बुला लेगी l लाखों रुपए खर्च कर भेजा कनाडा इसी के चलते उसने अपनी पत्नी को लाखों रुपए खर्च कर कनाडा भेज दिया l जिसमें उसके द्वारा जहाज की टिकट का खर्च, ढाई लाख रुपए नकदी, डेढ़ लाख के कपड़े व लैपटॉप सहित अन्य सामान खरीद कर दिया गया l हालांकि इसके इलावा उसके द्वारा कॉलेज फीस के लिए पत्नी के बैंक खाते में 2 लाख से अधिक रुपए जमा करवाए गए l लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद उससे करीब 15 लाख रुपए की मांग की गई और कहा गया कि यह पैसा देने के बाद ही वह कनाडा आ पाएगा l जिसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर पता किया तो पता चला कि उनके साथ धोखा किया गया है l सच्चाई पता चलने के बाद लड़की के पारिवारिक सदस्यों ने उनके मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कर दिया l पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए जशनप्रीत सिंह की पत्नी नवलीन कौर, ससुर मुख्तियार सिंह और सास जगजीत कौर के खिलाफ शादी करवाने और विदेश ले जाने का झांसा देकर 10 लाख रुपए और 10 तोला सोने की ठगी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है l
पंजाब की कर्ज सीमा बढ़ सकती है:केंद्रीय बिजली मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को लिखा पत्र, राज्य सरकार ने रखा था अपना पक्ष
पंजाब की कर्ज सीमा बढ़ सकती है:केंद्रीय बिजली मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को लिखा पत्र, राज्य सरकार ने रखा था अपना पक्ष पंजाब की कर्ज सीमा दस हजार करोड़ बढ़ाने की मांग को केंद्र सरकार पूरा कर सकती है। इस मामले में केंद्रीय बिजली मंत्रालय ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय (खर्च विभाग) को पत्र लिखा है। साथ ही कहा है कि पंजाब सरकार की तरफ से पेश किए तथ्यों के मद्देनजर कर्ज सीमा में कटौती की बहाली को मंजूरी देने वाले विचार किया जा सकता है। राज्य सरकार ने कर्ज सीमा में दस हजार करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की मांग की है। मौजूदा समय में कर्ज लेने की सीमा 30464 करोड़ है। सरकार ने अपने पत्र पेश की थी सारी स्थिति केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 20 मार्च को बिजली मंत्रालय को पत्र लिखकर पावरकॉम में पड़े घाटे बारे बताया था। इसके बाद पांच अप्रैल 2024 को पंजाब सरकार ने पत्र लिखकर अपना पक्ष पेश किया था। सरकार ने अपनी दलील रखी कि साल 2022-2023 में जब पावरकॉम में घाटा हुआ है तो उससे पहले ही उदय स्कीम का पांच साल का समय समाप्त हो चुका था। साथ ही बताया कि साल 2022-23 में वित्तीय घाटे की वजह वित्तीय वर्ष के मुकाबले बिजली खरीद पर 2757 करोड़ की बढोतरी होना है। साल 2022-23 में पूरे देश में दस फीसदी विदेशी कोयला प्रयोग करने के लिए कहा गया था। इस वजह से पंजाब के खर्च बढे़ हैं। साल 2020-21, 2021-22 में पावरकॉम वित्तीय घाटे में नहीं था। साल 2023-24 में पावरकॉम 830 करोड़ मुनाफे में रही है। जबकि 24-25 बिजली दरों में बढ़ोतरी होने से कोई घाटा नहीं हो। सरकार के लिए बड़ी उम्मीद केंद्र सरकार द्वारा कर्ज सीमा बढ़ाने पर विचार पंजाब के लिए काफी राहत वाली बात है। क्योंकि सरकार को अपने खर्च की पूर्ति के लिए काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा है। इसी वजह से मुलाजिमों को अगस्त महीने के बेतन की अदायगी चार सितंबर को की गई। 7 किलोवॉट पर 3 रुपए बिजली सब्सिडी खत्म करने, तेल कीमतों में बढ़ोतरी, ग्रीन टैक्स लगाना शामिल है। इससे सरकार को आमदनी होगी। विरासत में मिले कर्ज का भी दिया हवाला गत वर्ष एक बार केंद्र सरकार पंजाब की कर्ज सीमा मे 2387 करोड़ की कटौती की थी। अगस्त महीने में हुई कैबिनेट मीटिंग में केंद्रीय वित्त मंत्रायल को कर्ज सीमा बढ़ाने के लिए पत्र लिखने को मंजूरी दी थी। राज्य सरकार ने पत्र में दलील दी थी कि पिछली सरकारों से उन्हें कर्ज विरासत के रूप में मिला है। जिसे वापस किया जाना है। पंजाब सरकार की तरफ से 69, 867 करोड़ रुपए कर्ज की अदायगी की जानी है।23,900 करोड़ की राशि केवल कर्ज और ब्याज की अदायगी है। गत दिनों में वित्तीय संकट के मद्देनजर पंजाब सरकार ने कई फैसले लिए हैं।
अबोहर में करंट लगने से लाइनमैन की मौत:लाइन ठीक करते वक्त हुआ हादसा, 2 बच्चों का पिता था मृतक
अबोहर में करंट लगने से लाइनमैन की मौत:लाइन ठीक करते वक्त हुआ हादसा, 2 बच्चों का पिता था मृतक फाजिल्का जिले के अबोहर में करंट लगने से एक सहायक लाइनमैन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक लाइन में फाल्ट को ठीक करने का काम कर रहा था। तभी लाइन चालू होने के कारण युवक करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। काम करते वक्त लगा करंट जानकारी के अनुसार चननखेड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय इन्द्रजीत कंबोज पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड सब डिवीजन रुपाणा में बतौर सहायक लाइनमैन ड्यूटी कर रहा था। बुधवार शाम वह गांव चिबड़ावाली, नानपुरा, खुंडे और हलाल आदि गांवों में फीडर पर ड्यूटी दे रहा था। कल शाम लाइन में आई तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए प्रयास कर रहा था। तभी अचानक किसी अन्य तरफ से बिजली आने कारण उसे करंट लग गया। जिससे वह ऊपर से नीचे आ गिरा। जिसे उसके अन्य साथियों द्वारा अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक की 5 साल पहले शादी हुई थी, और उसे 2 छोटे-छोटे बच्चे है। इस हादसे में उनके सिर से पिता का साया उठ गया।