हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर कांग्रेस का दिल्ली में तीसरी बार मंथन होगा। इसको लेकर केंद्रीय स्तर पर बनाई गई कमेटी की मीटिंग बुलाई गई है। इस मीटिंग में चुनाव के बाद पहली बार कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया भी शामिल होने के लिए कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए हैं। दीपक बाबरिया ने बताया कि अब उनका स्वास्थ्य ठीक है। बीमार होने के कारण वह अभी तक की हुई मीटिंगों में शामिल नहीं हो पाए थे। चुनावी नतीजे के बाद कांग्रेस के नेताओं के साथ पहली बार दीपक बाबरिया का आमना सामना होगा। इस मीटिंग में बीजेपी के द्वारा हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बटोगे तो कटोगे सहित चार प्रमुख एजेंडों पर चर्चा की जाएगी। भाटिया बोले- कई मुद्दों पर होगी चर्चा हार के कारणों को रिव्यू करने के लिए बनी कमेटी के कन्वीनर केसी भाटिया भी मीटिंग में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। मीटिंग से पहले उन्होंने बताया, आज की मीटिंग में लीगल तरीके से जो हमने कोर्ट 16 याचिकाएं डाली हैं, उनको लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा मीटिंग में बातचीत में मुख्य मुद्दे, धर्म के नाम पर वोट, बाटोगे तो कटोगे, जरूरत से ज्यादा इलेक्शन में पैसा खर्च करना, EVM में 99% बैटरी रहेंगे। हरियाणा कांग्रेस सह प्रभारी जितेंद्र बघेल ने मीटिंग से पहले कहा, कांग्रेस के संगठन और नेताओं में अनबन की गलत खबर फैलाई जाती है। CWC मीटिंग में भी हो चुकी हरियाणा हार पर चर्चा दिल्ली में शुक्रवार (29 नवंबर) को कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की मीटिंग हुई थी। इसमें हरियाणा में पार्टी की हार को लेकर भी मंथन किया गया था। इसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया आपसी एकता की कमी और एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी हमें काफी नुकसान पहुंचाती है। उन्होंने संगठन मजबूती, अनुशासन और एकता के फॉर्मूले पर काम करने के लिए कहा। इस मीटिंग में राहुल गांधी के साथ सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा, रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला समेत अन्य नेता शामिल हुए थे। हरियाणा हार पर अब तक कांग्रेस ये कर चुकी काम 1. तीन सदस्यीय कमेटी का हुआ गठन कांग्रेस हाईकमान ने चुनावों में हार का पता लगाने के लिए भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 3 मेंबरी कमेटी का गठन किया हुआ है। इस कमेटी में कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन और हरीश चौधरी बतौर सदस्य शामिल हैं। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी हरियाणा के कांग्रेस विधायकों और विधानसभा चुनाव में पराजित उम्मीदवारों के साथ मीटिंग कर चुकी है।इसके बाद 9 दिसंबर को होने वाली बैठक में कमेटी सदस्यों के अलावा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया, सह प्रभारी जितेंद्र बघेल, प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहेंगे। 2. हाईकोर्ट में डाली गई हैं 23 याचिकाएं हरियाणा के चुनावों में EVM में गड़बड़ी, ईवीएम की बैटरी 99 प्रतिशत तक चार्ज रहने, सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग करने, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा चुनावों में नफरती बयानबाजी करने जैसे आरोपों के साथ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में 23 याचिकाएं दायर की गई हैं। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान सहित पार्टी के 16 उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बाकी याचिकाएं निर्दलीय प्रत्याशियों की ओर से दाखिल की गई हैं। हरियाणा में कांग्रेस की हार के ये 3 कारण सामने आए… 1. बाबरिया न संगठन बना पाए, न गुटबाजी रोकी जून 2023 में शक्ति सिंह गोहिल के गुजरात जाने के बाद दीपक बाबरिया को हरियाणा कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया। बाबरिया को राहुल गांधी के किचन कैबिनेट का सदस्य माना जाता है। प्रभारी बनाए जाने के बाद न तो बाबरिया संगठन तैयार कर पाए और न ही गुटबाजी को रोक पाए।साथ ही उन्होंने इसकी जानकारी केंद्रीय नेतृत्व को भी नहीं दी। इसके अलावा चुनाव में टिकट वितरण के दौरान ही वह बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हो गए। जिसके बाद न तो दूसरे नेता को जिम्मेदारी दी गई और न ही वह हाईकमान और प्रदेश के नेताओं के बीच तालमेल बना पाए। 2. टिकट वितरण में हुड्डा गुट को तरजीह, AAP से गठबंधन नहीं किया विधानसभा चुनाव में अजय माकन हरियाणा चुनाव में स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख थे। टिकट वितरण का काम स्क्रीनिंग कमेटी के पास ही रहता है। टिकट वितरण में केवल हुड्डा गुट को ही अहमियत दी गई। 89 में से 72 टिकट तो हुड्डा समर्थकों को दिए गए। इसके बाद सैलजा नाराज होकर चुनाव प्रचार से ही बाहर हो गईं। आम आदमी पार्टी (AAP) से गठबंधन की कवायद शुरू की गई तो अजय माकन और भूपेंद्र हुड्डा इसके खिलाफ थे।3. राहुल के करीबी भी BJP को काउंटर नहीं कर पाए सुनील कानुगोलू हरियाणा में कांग्रेस की राजनीति देख रहे थे। कहा जाता है हरियाणा मांगे हिसाब का रोड मैप भी सुनील की टीम ने ही तैयार किया था। कानुगोलू के सर्वे को आधार बनाकर ही हुड्डा कैंप ने कई बड़े फैसले हाईकमान से करवाए, लेकिन कानुगोलू BJP की रणनीति को समझने में फेल रहे। जमीन पर जिस तरह से BJP ने जाट वर्सेज गैर जाट का फॉर्मूला तैयार किया, उसे भी सुनील की टीम काउंटर नहीं कर पाई। हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर कांग्रेस का दिल्ली में तीसरी बार मंथन होगा। इसको लेकर केंद्रीय स्तर पर बनाई गई कमेटी की मीटिंग बुलाई गई है। इस मीटिंग में चुनाव के बाद पहली बार कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया भी शामिल होने के लिए कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए हैं। दीपक बाबरिया ने बताया कि अब उनका स्वास्थ्य ठीक है। बीमार होने के कारण वह अभी तक की हुई मीटिंगों में शामिल नहीं हो पाए थे। चुनावी नतीजे के बाद कांग्रेस के नेताओं के साथ पहली बार दीपक बाबरिया का आमना सामना होगा। इस मीटिंग में बीजेपी के द्वारा हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बटोगे तो कटोगे सहित चार प्रमुख एजेंडों पर चर्चा की जाएगी। भाटिया बोले- कई मुद्दों पर होगी चर्चा हार के कारणों को रिव्यू करने के लिए बनी कमेटी के कन्वीनर केसी भाटिया भी मीटिंग में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। मीटिंग से पहले उन्होंने बताया, आज की मीटिंग में लीगल तरीके से जो हमने कोर्ट 16 याचिकाएं डाली हैं, उनको लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा मीटिंग में बातचीत में मुख्य मुद्दे, धर्म के नाम पर वोट, बाटोगे तो कटोगे, जरूरत से ज्यादा इलेक्शन में पैसा खर्च करना, EVM में 99% बैटरी रहेंगे। हरियाणा कांग्रेस सह प्रभारी जितेंद्र बघेल ने मीटिंग से पहले कहा, कांग्रेस के संगठन और नेताओं में अनबन की गलत खबर फैलाई जाती है। CWC मीटिंग में भी हो चुकी हरियाणा हार पर चर्चा दिल्ली में शुक्रवार (29 नवंबर) को कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की मीटिंग हुई थी। इसमें हरियाणा में पार्टी की हार को लेकर भी मंथन किया गया था। इसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया आपसी एकता की कमी और एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी हमें काफी नुकसान पहुंचाती है। उन्होंने संगठन मजबूती, अनुशासन और एकता के फॉर्मूले पर काम करने के लिए कहा। इस मीटिंग में राहुल गांधी के साथ सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा, रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला समेत अन्य नेता शामिल हुए थे। हरियाणा हार पर अब तक कांग्रेस ये कर चुकी काम 1. तीन सदस्यीय कमेटी का हुआ गठन कांग्रेस हाईकमान ने चुनावों में हार का पता लगाने के लिए भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 3 मेंबरी कमेटी का गठन किया हुआ है। इस कमेटी में कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन और हरीश चौधरी बतौर सदस्य शामिल हैं। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी हरियाणा के कांग्रेस विधायकों और विधानसभा चुनाव में पराजित उम्मीदवारों के साथ मीटिंग कर चुकी है।इसके बाद 9 दिसंबर को होने वाली बैठक में कमेटी सदस्यों के अलावा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया, सह प्रभारी जितेंद्र बघेल, प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहेंगे। 2. हाईकोर्ट में डाली गई हैं 23 याचिकाएं हरियाणा के चुनावों में EVM में गड़बड़ी, ईवीएम की बैटरी 99 प्रतिशत तक चार्ज रहने, सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग करने, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा चुनावों में नफरती बयानबाजी करने जैसे आरोपों के साथ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में 23 याचिकाएं दायर की गई हैं। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान सहित पार्टी के 16 उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बाकी याचिकाएं निर्दलीय प्रत्याशियों की ओर से दाखिल की गई हैं। हरियाणा में कांग्रेस की हार के ये 3 कारण सामने आए… 1. बाबरिया न संगठन बना पाए, न गुटबाजी रोकी जून 2023 में शक्ति सिंह गोहिल के गुजरात जाने के बाद दीपक बाबरिया को हरियाणा कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया। बाबरिया को राहुल गांधी के किचन कैबिनेट का सदस्य माना जाता है। प्रभारी बनाए जाने के बाद न तो बाबरिया संगठन तैयार कर पाए और न ही गुटबाजी को रोक पाए।साथ ही उन्होंने इसकी जानकारी केंद्रीय नेतृत्व को भी नहीं दी। इसके अलावा चुनाव में टिकट वितरण के दौरान ही वह बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हो गए। जिसके बाद न तो दूसरे नेता को जिम्मेदारी दी गई और न ही वह हाईकमान और प्रदेश के नेताओं के बीच तालमेल बना पाए। 2. टिकट वितरण में हुड्डा गुट को तरजीह, AAP से गठबंधन नहीं किया विधानसभा चुनाव में अजय माकन हरियाणा चुनाव में स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख थे। टिकट वितरण का काम स्क्रीनिंग कमेटी के पास ही रहता है। टिकट वितरण में केवल हुड्डा गुट को ही अहमियत दी गई। 89 में से 72 टिकट तो हुड्डा समर्थकों को दिए गए। इसके बाद सैलजा नाराज होकर चुनाव प्रचार से ही बाहर हो गईं। आम आदमी पार्टी (AAP) से गठबंधन की कवायद शुरू की गई तो अजय माकन और भूपेंद्र हुड्डा इसके खिलाफ थे।3. राहुल के करीबी भी BJP को काउंटर नहीं कर पाए सुनील कानुगोलू हरियाणा में कांग्रेस की राजनीति देख रहे थे। कहा जाता है हरियाणा मांगे हिसाब का रोड मैप भी सुनील की टीम ने ही तैयार किया था। कानुगोलू के सर्वे को आधार बनाकर ही हुड्डा कैंप ने कई बड़े फैसले हाईकमान से करवाए, लेकिन कानुगोलू BJP की रणनीति को समझने में फेल रहे। जमीन पर जिस तरह से BJP ने जाट वर्सेज गैर जाट का फॉर्मूला तैयार किया, उसे भी सुनील की टीम काउंटर नहीं कर पाई। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में JE-SDO और एक्सईएन बीच रोड पर सस्पेंड:मंत्री ने सड़क पर ठोकर मारी तो बजरी बाहर निकली; अधिकारी हाथ जोड़ने लगे
हरियाणा में JE-SDO और एक्सईएन बीच रोड पर सस्पेंड:मंत्री ने सड़क पर ठोकर मारी तो बजरी बाहर निकली; अधिकारी हाथ जोड़ने लगे हरियाणा के हिसार में शुक्रवार को PWD मंत्री रणबीर गंगवा ने विभाग के एक्सईएन, SDO और JE को सस्पेंड कर दिया। मंत्री ने सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (SE) को मौके पर बुलाकर यह आदेश दिए। सड़क निर्माण में अनियमितता मिलने पर ये कार्रवाई की गई है। इस दौरान एक्सईन मंत्री के सामने हाथ जोड़ते हुए नजर आए। मंत्री की इस कार्रवाई पर लोगों ने तालियां भी बजाईं। सस्पेंड होने वाले अधिकारियों में एक्सईएन रजनीश कुमार, एसडीओ दलबीर राठी और जेई सुरेश कुमार शामिल है। ठोकर मारने पर रोड से निकली बजरी
मंत्री शुक्रवार को गांव धिकताना से धान्सू तक बनने वाले करीब 5.440 किमी लंबे रोड की जांच करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री ने सड़क के बीच गाड़ी रुकवाई और ठोकर मारी तो बजरी सड़क पर बिखर गई। मंत्री के पास इस रोड की शिकायत आ रही थी। क्वालिटी देख भड़के मंत्री, SE से बोले-जांच करवाई जाए
मंत्री ने सड़क निर्माण की क्वालिटी देखी और कहा कि SE साहब कहां हैं। SE मंत्री के आगे आकर खड़े हुए। इसके बाद मंत्री ने कहा SE साहब यह सड़क बहुत की घटिया बनाई गई है। इसमें कोई सामग्री नहीं डाली गई है। इसकी क्वालिटी की जांच करवाई जाए। यहां लैब है ना, एसई ने कहा हांजी है। जांच सामने भी दिख रही है कि इसमें सीधे तौर पर जेई, एक्सईएन और एसडीओ सीधे तौर पर जिम्मेदार है। तीनों को सस्पेंड किया जाता है। मंत्री बोले- क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा
इसके साथ मंत्री ने SE से कहा कि आपके सर्कल के काम हैं, वह आप भी देखें। मैंने पहली मीटिंग में यह कहा था कि क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं होगा। पंचकूला में जब मीटिंग में एक्सईएन और इससे ऊपर के अधिकारियों को हमने बुलाकर यह साफ कर दिया था, उसके बावजूद यह काम किया गया। अब मैं पूरी स्टेट में बर्दाश्त कतई नहीं करूंगा कि क्वालिटी से कोई समझौता किया जाए। हमारी क्वालिटी एक नंबर की होनी चाहिए, बढ़िया होनी चाहिए। जो विभाग के नियम हैं उसके अनुरूप ही सड़क बननी चाहिए। उसमें साफ लिखा है कि कितनी मात्रा में कौन सा मटेरियल डला होना चाहिए। उसके तहत की सड़क में माल लगना चाहिए। उससे कम हम किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। एक्सईएन ने जोड़े हाथ, कहा- जिंदगी बर्बाद हो जाएगी
SE ने कहा कि इस रोड में जो कमी है उसे ठीक करवाया जाएगा। इसके बाद एक्सईएन ने कहा कि एक मौका दे दो जी, मेरी जिंदगी खराब हो जाएगी। इस पर मंत्री ने कहा कि सवाल ही पैदा नहीं होता और जिस एजेंसी ने इस रोड का निर्माण किया है उस पर भी कार्रवाई की जाए। इस एजेंसी से कैसे रिकवरी करनी है, इस रोड को दोबारा कैसा बनाना है इसे सुनिश्चित किया जाए। 11 दिन पहले पंचकूला में मीटिंग में दिए थे आदेश
11 दिन पहले पंचकूला में लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा ने पूरे प्रदेश के विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की थी। यह बैठक विभाग के ही रेस्ट हाउस में हुई थी। मीटिंग में मंत्री ने कहा था कि प्रदेश में बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर देने के लिए कार्य करें, ताकि लोगों का आवागमन ओर अधिक दुरुस्त बनाया जा सके। इसके अलावा आवश्यकता अनुसार सड़क एवं अन्य परियोजनाओं के लिए स्कीम तैयार करके एस्टीमेट बनाएं, ताकि नए बजट में इन्हें पूरा किया जा सके। अच्छी क्वालिटी और तय समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश
इस दौरान रणबीर गंगवा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि प्रदेश में अच्छी क्वालिटी की सड़कों का निर्माण किया जाए। इन कामों को अच्छी क्वालिटी और तय समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा था कि कार्य की क्वालिटी में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदेश की जनता ने तीसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार को सत्ता सौंपते हुए विश्वास जताया है। अधिकारियों और नेताओं को जनता के विश्वास को कायम रखने का काम करना है। कुछ दिन पहले CM ने क्लर्क को किया था सस्पेंड
करीब 6 दिन पहले शहरी स्वामित्व योजना को लागू करने में देरी बरतने पर CM नायब सैनी ने 5 अधिकारियों का 15 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया था। सरकार के आदेश पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव ने गुरुग्राम नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव, नगर निगम अंबाला के संयुक्त आयुक्त पुनीत व उपनगर आयुक्त दीपक सूरा, नगर निगम सोनीपत के उपनगर आयुक्त हरदीप व नगर निगम नूंह के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अरुण नांदल का 15 दिन का वेतन काटा। वहीं 50 हजार की रिश्वत मांगने के मामले में सीएम ने गुरुग्राम नगर निगम के क्लर्क संदीप कुमार को सस्पेंड किया है।
रोहतक का युवक नहर में डूबा:घर से जिम जाने के लिए निकला, दोस्तों के साथ गया नहाने, NDRF तलाश में जुटी
रोहतक का युवक नहर में डूबा:घर से जिम जाने के लिए निकला, दोस्तों के साथ गया नहाने, NDRF तलाश में जुटी रोहतक के कमला नगर निवासी एक युवक के नहर में डूबने का मामला सामने आया है। युवक घर से जिम में जाने के लिए निकला था, लेकिन बाद में वह दोस्तों के साथ नहर पर नहाने के लिए चला गया। इसी दौरान तेज बहाव के कारण वह नहर में डूब गया। इसका पता लगते ही परिजन, पुलिस व एनडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी है। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया। रोहतक के कमला नगर निवासी राजेश ने अपने बेटे के नहर में डूबने की शिकायत शिवाजी कॉलोनी थाना में दी। शिकायत में बताया कि उसके 3 बच्चे (2 लड़के व एक लड़की) है। उसका बीच वाला लड़का करीब 21 वर्षीय देव बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करता है। देव शुक्रवार को घर से जिम में प्रैक्टिस करने के लिए गया था। रात को करीब 8 बजे सूचना मिली कि उसका बेटा पराहवर हैड पर नहाते समय डूब गया। जो अपने दोस्तों के साथ पराहवर हैड पर नहाने के लिए गया था। इसी दौरान वह नहर में तेज बहाव के कारण बह गया और डूब गया। इसका पता लगते ही देव की तलाश आरंभ कर दी, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। तलाश में जुटी पुलिस व एनडीआरएफ
शिवाजी कॉलोनी थाना के जांच अधिकारी श्रद्धानंद ने बताया कि कमला नगर निवासी देव के नहर में डूबने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश में जुट गई। वहीं एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। युवक की तलाश की जा रही है। वहीं नहर में भी झज्जर एरिया तक तलाश की जा चुकी है।
रेवाड़ी में ज्वैलर्स की दुकान पर लूट:मालिक के बेटे को मारी गोली; कैश और आभूषण लूटे; बुजुर्ग ग्राहक से भी लूटपाट
रेवाड़ी में ज्वैलर्स की दुकान पर लूट:मालिक के बेटे को मारी गोली; कैश और आभूषण लूटे; बुजुर्ग ग्राहक से भी लूटपाट हरियाणा में रेवाड़ी जिले के बावल कस्बा में सोमवार को नकाबपोश बदमाशों ने दिन दहाड़े एक ज्वैलर्स शोरूम पर लूट की। बदमाशों ने 3 राउंड गोलियां चलाई, जिसमें एक गोली शोरूम के मालिक के बेटे को लगी। साथ ही बदमाश कैश के अलावा आभूषण लूट ले गए। सूचना के बाद पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही पूरे जिले में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, बावल शहर निवासी प्रीतम सिंह सोनी ने कटला बाजार में कोमल ज्वैलर्स के नाम से शोरूम खोला हुआ है। सोमवार को वह अपने बेटे के साथ शोरूम पर थे। एक बुजुर्ग महिला उनके शोरूम पर खरीददारी कर रही थी। तभी एक बाइक पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाश उनके शोरूम में दाखिल हुए। बदमाशों ने सीधे प्रीतम सिंह के माथे पर पिस्टल तान दी। एक बदमाश ने हाथ में डंडा लिया हुआ था। डंडे से बदमाश ने शोरूम के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए। इसके बाद वहां रखे आभूषण लूटकर बैग में डालने शुरू किए तो प्रीतम के बेटे ने विरोध किया। इसके बाद बदमाशों ने दो राउंड हवा में फायर किए। जिससे सभी सहम गए। इसके बाद बदमाशों ने सोने व चांदी के आभूषण लूटने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं गल्ले में रखा कैश भी निकाल लिया। इसके साथ ही खरीददारी कर रही बुजुर्ग महिला के कानों के कुंडल भी छीन लिए। बदमाश जैसे ही वारदात कर भागने लगे तो एक बदमाश को प्रीतम सिंह के बेटे ने पकड़ लिया। इसके बाद दूसरे बदमाश ने फायरिंग कर दी, जिससे एक गोली प्रीतम के बेटे के पैर में लगी। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद सबसे पहले बावल थाना प्रभारी लाजपत मौके पर पहुंचे। इसके बाद बावल डीएसपी सुरेंद्र श्योराण के अलावा एसपी गौरव राजपुरोहित ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। लोकल पुलिस के अलावा सीआईए की टीमें बदमाशों की धर पकड़ में लगी हुई है।