हिमाचल के स्कूलों में बदलेगा छुट्टियों का शेड्यूल ​​​​​​​:शिक्षा विभाग ने जारी किया टेंटेटिव-शेड्यूल; वेदर-कंडीशन के हिसाब से DC करेंगे नोटिफाइ

हिमाचल के स्कूलों में बदलेगा छुट्टियों का शेड्यूल ​​​​​​​:शिक्षा विभाग ने जारी किया टेंटेटिव-शेड्यूल; वेदर-कंडीशन के हिसाब से DC करेंगे नोटिफाइ

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छुटि्टयों का शेड्यूल बदलने की तैयारी है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए सोमवार को टैंटेटिव शेड्यूल जारी कर दिया है। विभाग ने इस पर सभी स्टेक-होल्डर से लिखित में 15 दिन के भीतर आपत्ति एवं सुझाव मांगे है। इसके बाद शेड्यूल फाइनल किया जाएगा। विभाग द्वारा जारी टैंटेटिव शेड्यूल के मुताबिक विंटर और समर क्लोजिंग स्कूलों में पहले की तरह 52-52 दिन की छुट्टियां मिलेगी। अब तक शिक्षा विभाग द्वारा तय शेड्यूल के हिसाब से स्कूल खोले व बंद किए जाते है। मगर अब वेदर-कंडीशन के हिसाब से ज्यादातर छुट्टियां तय करने की शक्तियां संबंधित DC को देने की तैयारी है। समर क्लोजिंग स्कूलों का शेड्यूल समर क्लोजिंग स्कूलों में समर और मॉनसून ब्रेक 40 दिन का मिलेगा। इनमें रिजल्ट के बाद कोई छुट्टी नहीं मिलेगी। 15 से 20 दिन का समर ब्रेक संबंधित जिलों के DC करेंगे। 20 से 25 दिन का मानसून ब्रेक भी DC करेंगे। संबंधित DC मौसम और आपदा को देखते हुए छुट्टियां कम-ज्यादा कर सकेंगे। मगर यह ध्यान रखना होगा कि यह छुटि्टयां 40 दिन से ज्यादा की न हो। समर क्लोजिंग स्कूलों में 7 दिन का विंटर ब्रेक समर क्लोजिंग स्कूलों में विंटर ब्रेक 7 दिन का मिलेगा। इसे भी संबंधित DC मौसम को देखते हुए करेंगे। जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ने पर विंटर ब्रेक दिया जाएगा। समर क्लोजिंग में 5 दिन का फेस्टिवल ब्रेक समर क्लोजिंग स्कूलों में फेस्टिवल ब्रेक 5 दिन का होगा। यह ब्रेक कुल्लू को छोड़कर अन्य जिलों को मिलेगा। इनमें दिवाली से 2 दिन पहले और दिवाली के बाद 3 दिन की छुट्टी होगी। वहीं कुल्लू में 5 दिन का फेस्टिवल ब्रेक दशहरा के दौरान मिलेगा। विंटर स्कूलों में छुट्टियों का शेड्यूल विंटर क्लोजिंग स्कूलों में मानसून ब्रेक 7 दिन का मिलेगा। इसे संबंधित जिलों के DC मौसम को देखते हुए नोटिफाइ करेंगे। इसी तरह विंटर क्लोजिंग में 3 दिन का फेस्टिवल ब्रेक मिलेगा। यह दिवाली से 2 दिन पहले और दिवाली के बाद 1 दिन के लिए मिलेगा। विंटर ब्रेक में 1 जनवरी से 11 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल विंटर क्लोजिंग स्कूलों में 42 दिन का विंटर ब्रेक रहेगा। विंटर ब्रेक 1 जनवरी से 11 फरवरी तक रहेगा। यहां समझे विंटर और समर क्लोजिंग में अंतर हिमाचल में जहां ज्यादा सर्दी पड़ती है और बर्फ गिरती है, उन जिलों में ज्यादातर स्कूल विंटर क्लोजिंग में आते है। इसी तरह मैदानी इलाकों में जहां भीषण गर्मी पड़ती है, वो स्कूल समर क्लोजिंग में आते है। लिहाजा कुछ स्कूल गर्मी के कारण तो कुछ विद्यालय बर्फबारी व सर्दी की वजह से बंद करनी पड़ती है। किन जिला के स्कूल समर व क्लोजिंग में आते है? शिमला, सोलन, सिरमौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिला के ज्यादातर स्कूल विंटर क्लोजिंग स्कूलों में आते है। वहीं कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, मंडी, सोलन, सिरमौर के ज्यादातर स्कूल समर क्लोजिंग में आते है। अभी क्या है शेड्यूल विंटर क्लोजिंग स्कूलों में अभी अभी 42 दिन का विंटर ब्रेक। 5 दिन की फेस्टिवल और 5 दिन का मानसून ब्रेक जुलाई के आखिरी सप्ताह में मिलता है। इसी तरह समर क्लोजिंग का में अभी पेपर के बाद 5 दिन की छुट्टी मिलती है। इसके बाद 42 दिन का समर वेकेशन और 5 दिन का फेस्टिवल ब्रेक मिलता है। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छुटि्टयों का शेड्यूल बदलने की तैयारी है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए सोमवार को टैंटेटिव शेड्यूल जारी कर दिया है। विभाग ने इस पर सभी स्टेक-होल्डर से लिखित में 15 दिन के भीतर आपत्ति एवं सुझाव मांगे है। इसके बाद शेड्यूल फाइनल किया जाएगा। विभाग द्वारा जारी टैंटेटिव शेड्यूल के मुताबिक विंटर और समर क्लोजिंग स्कूलों में पहले की तरह 52-52 दिन की छुट्टियां मिलेगी। अब तक शिक्षा विभाग द्वारा तय शेड्यूल के हिसाब से स्कूल खोले व बंद किए जाते है। मगर अब वेदर-कंडीशन के हिसाब से ज्यादातर छुट्टियां तय करने की शक्तियां संबंधित DC को देने की तैयारी है। समर क्लोजिंग स्कूलों का शेड्यूल समर क्लोजिंग स्कूलों में समर और मॉनसून ब्रेक 40 दिन का मिलेगा। इनमें रिजल्ट के बाद कोई छुट्टी नहीं मिलेगी। 15 से 20 दिन का समर ब्रेक संबंधित जिलों के DC करेंगे। 20 से 25 दिन का मानसून ब्रेक भी DC करेंगे। संबंधित DC मौसम और आपदा को देखते हुए छुट्टियां कम-ज्यादा कर सकेंगे। मगर यह ध्यान रखना होगा कि यह छुटि्टयां 40 दिन से ज्यादा की न हो। समर क्लोजिंग स्कूलों में 7 दिन का विंटर ब्रेक समर क्लोजिंग स्कूलों में विंटर ब्रेक 7 दिन का मिलेगा। इसे भी संबंधित DC मौसम को देखते हुए करेंगे। जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ने पर विंटर ब्रेक दिया जाएगा। समर क्लोजिंग में 5 दिन का फेस्टिवल ब्रेक समर क्लोजिंग स्कूलों में फेस्टिवल ब्रेक 5 दिन का होगा। यह ब्रेक कुल्लू को छोड़कर अन्य जिलों को मिलेगा। इनमें दिवाली से 2 दिन पहले और दिवाली के बाद 3 दिन की छुट्टी होगी। वहीं कुल्लू में 5 दिन का फेस्टिवल ब्रेक दशहरा के दौरान मिलेगा। विंटर स्कूलों में छुट्टियों का शेड्यूल विंटर क्लोजिंग स्कूलों में मानसून ब्रेक 7 दिन का मिलेगा। इसे संबंधित जिलों के DC मौसम को देखते हुए नोटिफाइ करेंगे। इसी तरह विंटर क्लोजिंग में 3 दिन का फेस्टिवल ब्रेक मिलेगा। यह दिवाली से 2 दिन पहले और दिवाली के बाद 1 दिन के लिए मिलेगा। विंटर ब्रेक में 1 जनवरी से 11 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल विंटर क्लोजिंग स्कूलों में 42 दिन का विंटर ब्रेक रहेगा। विंटर ब्रेक 1 जनवरी से 11 फरवरी तक रहेगा। यहां समझे विंटर और समर क्लोजिंग में अंतर हिमाचल में जहां ज्यादा सर्दी पड़ती है और बर्फ गिरती है, उन जिलों में ज्यादातर स्कूल विंटर क्लोजिंग में आते है। इसी तरह मैदानी इलाकों में जहां भीषण गर्मी पड़ती है, वो स्कूल समर क्लोजिंग में आते है। लिहाजा कुछ स्कूल गर्मी के कारण तो कुछ विद्यालय बर्फबारी व सर्दी की वजह से बंद करनी पड़ती है। किन जिला के स्कूल समर व क्लोजिंग में आते है? शिमला, सोलन, सिरमौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिला के ज्यादातर स्कूल विंटर क्लोजिंग स्कूलों में आते है। वहीं कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, मंडी, सोलन, सिरमौर के ज्यादातर स्कूल समर क्लोजिंग में आते है। अभी क्या है शेड्यूल विंटर क्लोजिंग स्कूलों में अभी अभी 42 दिन का विंटर ब्रेक। 5 दिन की फेस्टिवल और 5 दिन का मानसून ब्रेक जुलाई के आखिरी सप्ताह में मिलता है। इसी तरह समर क्लोजिंग का में अभी पेपर के बाद 5 दिन की छुट्टी मिलती है। इसके बाद 42 दिन का समर वेकेशन और 5 दिन का फेस्टिवल ब्रेक मिलता है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर