जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी भंग:जींद बैठक में फैसला, युवाओं को दोबारा जोड़ेंगे; दुष्यंत बोले- गुलाबी गैंग ने जनता से छल किया

जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी भंग:जींद बैठक में फैसला, युवाओं को दोबारा जोड़ेंगे; दुष्यंत बोले- गुलाबी गैंग ने जनता से छल किया

हरियाणा के जींद में जन नायक जनता पार्टी (JJP) की सोमवार को नौवें स्थापना दिवस पर हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पूरी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता डा. अजय सिंह चौटाला ने की। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नई कार्यकारिणी का गठन जनवरी महीने में होगा। फरवरी महीने से जेजेपी प्रदेश के सभी गांवों और शहरों में सदस्यता अभियान चलाएगी। दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का नाम लिए बिना कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता के साथ जो राजनीतिक छल हुआ, उसके लिए गुलाबी गैंग, उसके मुखिया की अपने बेटे को सीएम बनाने की महत्वाकांक्षा जिम्मेदार है। प्रदेश की जनता में बीजेपी के प्रति भारी नाराजगी थी और एंटी इनकंबेंसी का पोलराइजेशन गुलाबी गैंग की तरफ हुआ, लेकिन गुलाबी गैंग ने अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा आगे रखी। दुष्यंत ने कहा कि जींद जिले में कांग्रेस को केवल एक सीट मिलना इस बात का साफ संकेत है कि गुलाबी गैंग ने जनता के लिए नहीं, अपने लिए लड़ाई लड़ी। हरियाणा के जो चुनावी नतीजे आए, उनका नजारा महाराष्ट्र में भी देखने को मिला। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी को 2019 में जो भारी समर्थन मिला था और पार्टी का जितना बड़ा वोट बैंक हुआ था, वह विधानसभा चुनाव में पार्टी से कई कारणों से खिसक गया था। इस खोए हुए वोट बैंक में युवा प्रमुख था, जो गुलाबी गैंग की तरफ चला गया था। युवाओं और महिलाओं को दोबारा पार्टी से जोड़ा जाएगा। विधानसभा चुनाव के समय जो लोग भ्रमित होकर दूसरे पाले में चले गए थे, उन्हें भी वापस लाया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि जेजेपी समाप्त नहीं हुई है। वह खुद 36 साल के हैं और राजनीति में वापसी का पूरा मादा उनमें और उनके कार्यकर्ताओं में है। ​​​​​​​भाजपा पर भी राजनीतिक हमला करते हुए कहा कि भाजपा किसानों से किए गए वादों से मुकर रही है। किसान आंदोलन के दौरान केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों से एमएसपी पर फसलों की खरीद की गारंटी का कानून बनाने समेत जितने वायदे किए थे, उनमें से कोई वायदा पूरा नहीं किया। शंभू बार्डर से किसानों ने जब कहा था कि 101 किसानों का जत्था दिल्ली के लिए कूच करेगा, तब सरकार ने कहा था कि इससे सरकार को दिक्कत नहीं। जैसे ही 101 किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना हुआ, उस पर पुलिस ने बल प्रयोग किया। हरियाणा के जींद में जन नायक जनता पार्टी (JJP) की सोमवार को नौवें स्थापना दिवस पर हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पूरी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता डा. अजय सिंह चौटाला ने की। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नई कार्यकारिणी का गठन जनवरी महीने में होगा। फरवरी महीने से जेजेपी प्रदेश के सभी गांवों और शहरों में सदस्यता अभियान चलाएगी। दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का नाम लिए बिना कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता के साथ जो राजनीतिक छल हुआ, उसके लिए गुलाबी गैंग, उसके मुखिया की अपने बेटे को सीएम बनाने की महत्वाकांक्षा जिम्मेदार है। प्रदेश की जनता में बीजेपी के प्रति भारी नाराजगी थी और एंटी इनकंबेंसी का पोलराइजेशन गुलाबी गैंग की तरफ हुआ, लेकिन गुलाबी गैंग ने अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा आगे रखी। दुष्यंत ने कहा कि जींद जिले में कांग्रेस को केवल एक सीट मिलना इस बात का साफ संकेत है कि गुलाबी गैंग ने जनता के लिए नहीं, अपने लिए लड़ाई लड़ी। हरियाणा के जो चुनावी नतीजे आए, उनका नजारा महाराष्ट्र में भी देखने को मिला। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी को 2019 में जो भारी समर्थन मिला था और पार्टी का जितना बड़ा वोट बैंक हुआ था, वह विधानसभा चुनाव में पार्टी से कई कारणों से खिसक गया था। इस खोए हुए वोट बैंक में युवा प्रमुख था, जो गुलाबी गैंग की तरफ चला गया था। युवाओं और महिलाओं को दोबारा पार्टी से जोड़ा जाएगा। विधानसभा चुनाव के समय जो लोग भ्रमित होकर दूसरे पाले में चले गए थे, उन्हें भी वापस लाया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि जेजेपी समाप्त नहीं हुई है। वह खुद 36 साल के हैं और राजनीति में वापसी का पूरा मादा उनमें और उनके कार्यकर्ताओं में है। ​​​​​​​भाजपा पर भी राजनीतिक हमला करते हुए कहा कि भाजपा किसानों से किए गए वादों से मुकर रही है। किसान आंदोलन के दौरान केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों से एमएसपी पर फसलों की खरीद की गारंटी का कानून बनाने समेत जितने वायदे किए थे, उनमें से कोई वायदा पूरा नहीं किया। शंभू बार्डर से किसानों ने जब कहा था कि 101 किसानों का जत्था दिल्ली के लिए कूच करेगा, तब सरकार ने कहा था कि इससे सरकार को दिक्कत नहीं। जैसे ही 101 किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना हुआ, उस पर पुलिस ने बल प्रयोग किया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर