फाजिल्का में मजदूर की निकली लॉटरी:घर का राशन लेने गया बाजार, आते वक्त खरीदा टिकट, आधे घंटे बाद निकला इनाम

फाजिल्का में मजदूर की निकली लॉटरी:घर का राशन लेने गया बाजार, आते वक्त खरीदा टिकट, आधे घंटे बाद निकला इनाम

पंजाब के फाजिल्का शहर की धींगड़ा कॉलोनी के रहने वाले एक मजदूर की लॉटरी लगी है। लॉटरी विजेता का कहना है कि इनाम निकलने से आधा घंटा पहले ही उसने डियर नागालैंड स्टेट लॉटरी का टिकट मेहरिया बाजार से रूपचंद लॉटरी के यहां से खरीदा था l आधे घंटे बाद उसे फोन आया कि उसके द्वारा खरीदे गए टिकट पर लॉटरी लगी है l जिसके बाद उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा l घोषणा से आधे घंटे पहले खरीदा टिकट लॉटरी विजेता राकेश कुमार ने बताया कि वह फाजिल्का के धींगड़ा कॉलोनी गली नंबर 1 का रहने वाला है l उसके घर का राशन खत्म हो चुका था l मजदूरी करने के बाद वह घर का राशन लेने के लिए बाजार गया था। वापस आते वक्त उसने मेहरिया बाजार में रूपचंद लॉटरी के यहां से एक लॉटरी का टिकट खरीदा l इसके बाद वह घर आ गया और आधे घंटे बाद उसे फोन आया कि उसे डियर नागालैंड स्टेट लॉटरी का दूसरा इनाम निकला है l उसका कहना है कि वह रोजाना मेहनत मजदूरी करता है l अब उसका 45 हजार रुपए का इनाम निकला है l जिसके बाद उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा l 2 साल से खरीद रहा था टिकट रूपचंद लॉटरी के संचालक बॉबी ने बताया कि उक्त व्यक्ति पिछले करीब 2 साल से उनसे लॉटरी का टिकट खरीदता आ रहा है l जिसे आज 2 साल बाद पहली बार लॉटरी लगी है l इनाम निकले के बाद विजेता ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी जताई। पंजाब के फाजिल्का शहर की धींगड़ा कॉलोनी के रहने वाले एक मजदूर की लॉटरी लगी है। लॉटरी विजेता का कहना है कि इनाम निकलने से आधा घंटा पहले ही उसने डियर नागालैंड स्टेट लॉटरी का टिकट मेहरिया बाजार से रूपचंद लॉटरी के यहां से खरीदा था l आधे घंटे बाद उसे फोन आया कि उसके द्वारा खरीदे गए टिकट पर लॉटरी लगी है l जिसके बाद उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा l घोषणा से आधे घंटे पहले खरीदा टिकट लॉटरी विजेता राकेश कुमार ने बताया कि वह फाजिल्का के धींगड़ा कॉलोनी गली नंबर 1 का रहने वाला है l उसके घर का राशन खत्म हो चुका था l मजदूरी करने के बाद वह घर का राशन लेने के लिए बाजार गया था। वापस आते वक्त उसने मेहरिया बाजार में रूपचंद लॉटरी के यहां से एक लॉटरी का टिकट खरीदा l इसके बाद वह घर आ गया और आधे घंटे बाद उसे फोन आया कि उसे डियर नागालैंड स्टेट लॉटरी का दूसरा इनाम निकला है l उसका कहना है कि वह रोजाना मेहनत मजदूरी करता है l अब उसका 45 हजार रुपए का इनाम निकला है l जिसके बाद उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा l 2 साल से खरीद रहा था टिकट रूपचंद लॉटरी के संचालक बॉबी ने बताया कि उक्त व्यक्ति पिछले करीब 2 साल से उनसे लॉटरी का टिकट खरीदता आ रहा है l जिसे आज 2 साल बाद पहली बार लॉटरी लगी है l इनाम निकले के बाद विजेता ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी जताई।   पंजाब | दैनिक भास्कर