रोहतक में झज्जर के ज्वैलर्स से लूट:स्कूटी से रास्ता रोका, कैश और आभूषण लेकर फरार, जान से मारने की दी धमकी

रोहतक में झज्जर के ज्वैलर्स से लूट:स्कूटी से रास्ता रोका, कैश और आभूषण लेकर फरार, जान से मारने की दी धमकी

रोहतक में झज्जर के ज्वैलर्स से लूट करने की वारदात सामने आई है। घटना उस समय हुई जब ज्वैलर्स स्कूटी पर सवार होकर घर वापस लौट लौट रहा था। इसी दौरान स्कूटी पर सवार होकर आए 2 युवकों ने रास्ता रोककर हथियार के बल पर आभूषण और कैश लूट लिए। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। झज्जर के गांव डीघल निवासी गोविंद राम ने रोहतक के शिवाजी कॉलोनी थाने में दी शिकायत में बताया कि उसकी गांव डीघल में सुनार की दुकान है। वह आभूषणों का काम करवाने के लिए रोहतक के रेलवे रोड स्थित सुनारों वाली गली में आया था। वह अपनी दुकान से एक काले रंग के बैग में आभूषण डालकर काम करवाने के लिए रोहतक आया था। रात को करीब 11 बजकर 40 मिनट पर काम करवाकर आभूषणों का बैग स्कूटी की डिग्गी में डालकर अपने घर के लिए निकला। हथियार के बल पर लूट उन्होंने बताया कि घर लौटते समय झज्जर रोड पर रुपया चौक से आगे मायना नहर के नजदीक पहुंचा तो 2 युवक स्कूटी पर सवार होकर आए। उन्होंने अपनी स्कूटी को आगे लगाकर रास्ता रोक लिया। उसके बाद आरोपियों ने पिस्तौलनुमा हथियार छाती पर लगा लिया और बोले कि जो कुछ है दे दो। उसके बाद आरोपियों ने उसकी जेब से 15 हजार रुपए और कागजात छीन लिए। वहीं उंगली से सोने का छल्ला निकाल लिया और स्कूटी की डिग्गी खोलकर आभूषणों का काला बैग निकाल लिया। बैग में 50 ग्राम सोने के कड़े, 2 सोने की चैन, 2 मंगलसूत्र, 2 जोड़ी सोने की बाली, सोने की अंगूठी और 200 ग्राम की चांदी की पाजेब आदि आभूषण हथियार के बल पर लूट लिए। पीछा करने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। रोहतक में झज्जर के ज्वैलर्स से लूट करने की वारदात सामने आई है। घटना उस समय हुई जब ज्वैलर्स स्कूटी पर सवार होकर घर वापस लौट लौट रहा था। इसी दौरान स्कूटी पर सवार होकर आए 2 युवकों ने रास्ता रोककर हथियार के बल पर आभूषण और कैश लूट लिए। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। झज्जर के गांव डीघल निवासी गोविंद राम ने रोहतक के शिवाजी कॉलोनी थाने में दी शिकायत में बताया कि उसकी गांव डीघल में सुनार की दुकान है। वह आभूषणों का काम करवाने के लिए रोहतक के रेलवे रोड स्थित सुनारों वाली गली में आया था। वह अपनी दुकान से एक काले रंग के बैग में आभूषण डालकर काम करवाने के लिए रोहतक आया था। रात को करीब 11 बजकर 40 मिनट पर काम करवाकर आभूषणों का बैग स्कूटी की डिग्गी में डालकर अपने घर के लिए निकला। हथियार के बल पर लूट उन्होंने बताया कि घर लौटते समय झज्जर रोड पर रुपया चौक से आगे मायना नहर के नजदीक पहुंचा तो 2 युवक स्कूटी पर सवार होकर आए। उन्होंने अपनी स्कूटी को आगे लगाकर रास्ता रोक लिया। उसके बाद आरोपियों ने पिस्तौलनुमा हथियार छाती पर लगा लिया और बोले कि जो कुछ है दे दो। उसके बाद आरोपियों ने उसकी जेब से 15 हजार रुपए और कागजात छीन लिए। वहीं उंगली से सोने का छल्ला निकाल लिया और स्कूटी की डिग्गी खोलकर आभूषणों का काला बैग निकाल लिया। बैग में 50 ग्राम सोने के कड़े, 2 सोने की चैन, 2 मंगलसूत्र, 2 जोड़ी सोने की बाली, सोने की अंगूठी और 200 ग्राम की चांदी की पाजेब आदि आभूषण हथियार के बल पर लूट लिए। पीछा करने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर