पंजाब में निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही घमासान भी शुरु हो गया है। पैसे लेकर टिकटें बांटने का आरोप तो हर बार हर पार्टी पर लगता है, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी के वर्कर सीधा धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जिन्होंने मेहनत की है उन्हें टिकट नहीं दिया गया, लेकिन जिसे कोई जानता नहीं उसे पैसे लेकर टिकट दिया गया है। वर्कर एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आम आदमी पार्टी अमृतसर के वर्करों ने भंडारी पुल पर स्थित पार्टी दफ्तर में जमकर हंगामा किया। फोन पर उच्च पधिकारियों से बात की, लेकिन वहां कोई नहीं पहुंचा। आम आदमी पार्टी के एससी विंग के स्टेट सेक्रेट्ररी रोहित कुमार ने कहा कि वह 2019 से पार्टी के साथ जुड़े हैं। उन्होंने लाखों रुपए खर्च किए हैं। गुजरात, दिल्ली और कई राज्यों में कई-कई दिन तक पार्टी के काम किए। पार्टी हमेशा कहती रही कि वह नशे के खिलाफ है लेकिन आज शराब, हेरोइन बेचने वालों को सीट दी गई है। 25-25 लाख में टिकट बांटने का आरोप उन्होंने कहा कि वह 85 नंबर वार्ड में कई सालों से काम कर रहे हैं लेकिन आज जिस आदमी को टिकट दिया गया है। वह पहले कांग्रेस के साउथ हल्के के पूर्व एमएलए इंदरबीर सिंह बुलारिया के साथ था और फिर अब उनके अपने विधायक और पूर्व मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर के साथ हैं। आज 25-25 लाख रुपए लेकर सीटें बांटी जा रही हैं। अन्य पार्टी वर्करों ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संगठन की कोई वैल्यू नहीं है और सिर्फ एमएलए के कहने पर टिकट दिया गया है। किसी से भी सिफारिश नहीं की। वह स्टेट के लीडर हैं, लेकिन उन्हें बहुत दुख है। बाहर के आदमियों को टिकट दिया गया है। उन्होंने कहा कि अक्सर दूसरी पार्टियां भी पैसे लेकर टिकट बांटती हैं लेकिन वह अपने वॉलंटियर्स को ही टिकट देते हैं। जबकि आम आदमी पार्टी में बाहरी व्यक्ति को टिकट दी गई है। उन्होंने कहा कि वह किसी भी बाहरी कैंडिडेट को जीतने नहीं देंगे। पंजाब में निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही घमासान भी शुरु हो गया है। पैसे लेकर टिकटें बांटने का आरोप तो हर बार हर पार्टी पर लगता है, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी के वर्कर सीधा धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जिन्होंने मेहनत की है उन्हें टिकट नहीं दिया गया, लेकिन जिसे कोई जानता नहीं उसे पैसे लेकर टिकट दिया गया है। वर्कर एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आम आदमी पार्टी अमृतसर के वर्करों ने भंडारी पुल पर स्थित पार्टी दफ्तर में जमकर हंगामा किया। फोन पर उच्च पधिकारियों से बात की, लेकिन वहां कोई नहीं पहुंचा। आम आदमी पार्टी के एससी विंग के स्टेट सेक्रेट्ररी रोहित कुमार ने कहा कि वह 2019 से पार्टी के साथ जुड़े हैं। उन्होंने लाखों रुपए खर्च किए हैं। गुजरात, दिल्ली और कई राज्यों में कई-कई दिन तक पार्टी के काम किए। पार्टी हमेशा कहती रही कि वह नशे के खिलाफ है लेकिन आज शराब, हेरोइन बेचने वालों को सीट दी गई है। 25-25 लाख में टिकट बांटने का आरोप उन्होंने कहा कि वह 85 नंबर वार्ड में कई सालों से काम कर रहे हैं लेकिन आज जिस आदमी को टिकट दिया गया है। वह पहले कांग्रेस के साउथ हल्के के पूर्व एमएलए इंदरबीर सिंह बुलारिया के साथ था और फिर अब उनके अपने विधायक और पूर्व मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर के साथ हैं। आज 25-25 लाख रुपए लेकर सीटें बांटी जा रही हैं। अन्य पार्टी वर्करों ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संगठन की कोई वैल्यू नहीं है और सिर्फ एमएलए के कहने पर टिकट दिया गया है। किसी से भी सिफारिश नहीं की। वह स्टेट के लीडर हैं, लेकिन उन्हें बहुत दुख है। बाहर के आदमियों को टिकट दिया गया है। उन्होंने कहा कि अक्सर दूसरी पार्टियां भी पैसे लेकर टिकट बांटती हैं लेकिन वह अपने वॉलंटियर्स को ही टिकट देते हैं। जबकि आम आदमी पार्टी में बाहरी व्यक्ति को टिकट दी गई है। उन्होंने कहा कि वह किसी भी बाहरी कैंडिडेट को जीतने नहीं देंगे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
आज जालंधर आएंगे CM भगवंत मान:उपचुनाव जीत पर पार्टी वर्करों का करेंगे धन्यवाद, मंत्रियों-MLA’s से मीटिंग भी होगी
आज जालंधर आएंगे CM भगवंत मान:उपचुनाव जीत पर पार्टी वर्करों का करेंगे धन्यवाद, मंत्रियों-MLA’s से मीटिंग भी होगी पंजाब के जालंधर वेस्ट उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद आज राज्य के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान जालंधर पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं, मंत्री और विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे। साथ ही सीएम भगवंत सिंह मान आज उपचुनाव में मदद करने वाले लोगों व नेताओं का भी धन्यवाद करेंगे। जिसके बाद सीएम मान अपने जालंधर कैंट स्थित आवास में वालंटियर, पदाधिकारी और विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे। फिलहाल इसे लेकर कई अधिकारी प्लान नहीं जारी हुई है। जालंधर वेस्ट हलके में आप ने दर्ज की जीत बता दें कि जालंधर वेस्ट हलके में उपचुनाव होने थे। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी छोड़कर आए पूर्व भाजपा मंत्री के बेटे मोहिंदर भगत को उम्मीदवार बनाया था। कल यानी शनिवार को आए नतीजों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने भारी मतों से जीत दर्ज की है। मोहिंदर भगत ने आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में गए शीतल अंगुराल को करीब साढ़े 37 हजार वोटों से हराया। ऐसे में ये वेस्ट हलके की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद हुए उपचुनाव बता दें कि शीतल अंगुराल पहले आम आदमी पार्टी में थे और वेस्ट हलके में वह आप के एमएलए थे। मगर उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली थी। शीतल अंगुराल ने अपना इस्तीफा दे दिया था। हालांकि बाद में अंगुराल ने इस्तीफा वापस लेने की पेशकश की थी, मगर तब तक उक्त इस्तीफा मंजूर हो चुका था। जिसके बाद चुनाव आयोग ने उक्त हलके में उपचुनाव की घोषणा की।
पंजाब का पर्ल ग्रुप डायरेक्टर मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार:दूबई भागने की तैयारी में था प्रशांत; इमिग्रेशन टीम के सहयोग से पकड़ा
पंजाब का पर्ल ग्रुप डायरेक्टर मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार:दूबई भागने की तैयारी में था प्रशांत; इमिग्रेशन टीम के सहयोग से पकड़ा पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने पर्ल्स एग्रोटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) मामले में सनरंजीवन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के भगोड़े निदेशक प्रशांत मांजरेकर को मुम्बई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, वह मुम्बई से दुबई भागने की तैयारी में था। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ गांव घोलूमाजरा तहसील डेराबस्सी जिला SAS नगर में पीएसीएल की संपत्तियों की अवैध बिक्री में संलिप्तता के संबंध में पुलिस स्टेशन सदर सिटी जीरा जिला फिरोजपुर में दर्ज FIR में भगौड़ा था। आरोपी को पता था कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही गांव घोलूमाजरा व अन्य स्थानों पर पीएसीएल कंपनी की किसी भी संपत्ति को बेचने आदि पर रोक लगा दी गई है। फेनोमेनल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और सनरंजीवन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों व प्रमोटरों ने अन्य लोगों की मिलीभगत से साल 2018-19 में गांव घोलूमाजरा में पीएसीएल का गठन किया था। कोर्ट की तरफ से विवादित घोषित की गई 115 बीघे भूमि पर बेला विस्टा-01 और बेला विस्टा-02 नामक दो कलेनिया विकसित की थी। आरोपी डेवलपर्स ने दोनों कॉलोनियों में लोगों को प्लॉट व मकान बेचकर भारी पैसा कमाया। जिसके कारण इन कंपनियों के प्रमोटरों को विजिलेंस ब्यूरो द्वारा उक्त मामले में जोड़ा गया। निवेशकों को पैसा वापस करने का ऐलान कर चुकी पंजाब सरकार पंजाब के मुख्यमंत्री पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि पीएसीएल की संपत्ति बेची जाएगी और बिक्री से प्राप्त आय उन निवेशकों को लौटाई जाएगी जिन्होंने अपनी मेहनत की कमाई कंपनी द्वारा प्रस्तावित सामूहिक निवेश योजना में लगाई थी। इसके लिए जस्टिस (रिटायर्ड) आर.एम. लोढ़ा की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि उक्त आरोपी का ट्रांजिट रिमांड ले लिया गया है और उसे पंजाब की संबंधित अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले की आगे की जांच जारी है। 5.50 करोड़ निवेशकों को 60 हजार करोड़ का चूना
पर्ल ग्रुप पर आरोप है कि उन्होंने पूरे देश में करीब 5.50 करोड़ लोगों से प्रॉपर्टी में निवेश कराया। इससे करीब 60 हजार करोड़ कमाए। निवेशकों को फर्जी अलॉटमेंट लेटर थमा दिए। फिर कंपनी ने यह पैसा हड़प लिया। मान ने लोकसभा में उठाई थी आवाज
भगवंत मान पहले संगरूर से लोकसभा सांसद थे। इस दौरान उन्होंने पर्ल ग्रुप की धोखाधड़ी का मुद्दा संसद में उठाया था। अब ठगी के शिकार लोगों को उम्मीद है कि सीएम बनने के बाद भगवंत मान उनका पैसा वापस दिलाएंगे। पर्ल ग्रुप के मालिक निर्मल सिंह भंगू को जनवरी में गिरफ्तार किया गया था।
लुधियाना में अस्पताल की छत से कूदकर आत्महत्या:मां की बीमारी से परेशान था युवक, 1 साल पहले हुई थी पिता की मौत
लुधियाना में अस्पताल की छत से कूदकर आत्महत्या:मां की बीमारी से परेशान था युवक, 1 साल पहले हुई थी पिता की मौत लुधियाना में एक युवक ने अस्पताल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह अपनी मां की बीमारी से परेशान था। करीब 1 साल पहले उसके पिता की मौत हो गई थी। मृतक युवक का 7 साल पहले अपनी पत्नी से तलाक हो गया था। इन्हीं मानसिक परेशानियों के चलते उसने मौत को गले लगा लिया। मृतक युवक की पहचान 35 वर्षीय हरिंदर सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक सराभा नगर स्थित दीपक अस्पताल में शनिवार को युवक ने अपनी मां की बीमारी से परेशान होकर अस्पताल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की घटना सामने आते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया। खून से लथपथ युवक को इलाज के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन उसकी मौत हो गई। आज होगा मृतक का पोस्टमॉर्टम अस्पताल प्रशासन ने थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। आज रविवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंपा जाएगा। 1 साल पहले हो चुकी पिता की मौत थाना डिवीजन 5 के जांच अधिकारी ASI गुरमेल सिंह ने बताया कि मृतक युवक जमालपुर के इलाके का रहने वाला है। करीब 1 साल पहले उसके पिता की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। वही मृतक का उसकी पत्नी से करीब 7 साल पहले तलाक हो चुका है। पिछले 10 दिनों से अस्पताल में दाखिल है मां मृतक के छोटे भाई वरिंदर ने बताया कि उनकी माता सुखदेव कौर पिछले 10 दिनों से दीपक अस्पताल में बीमारी के चलते भर्ती है। जिसके चलते हरविंदर परेशान रहता था। जिसने शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे अस्पताल की छत से छलांग लगा दी। अस्पताल में उसके छलांग लगाने के बाद तुरंत लोगो ने उसे इमरजेंसी में पहुंचाया। जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।