लुधियाना में 19 उम्मीदवार नहीं लड़ पाएंगे निकाय चुनाव:बीजेपी-शिअद और कांग्रेस के उम्मीदवार शामिल; नामांकन रद्द, फाइल वापस लेने की आखिरी तारीख आज

लुधियाना में 19 उम्मीदवार नहीं लड़ पाएंगे निकाय चुनाव:बीजेपी-शिअद और कांग्रेस के उम्मीदवार शामिल; नामांकन रद्द, फाइल वापस लेने की आखिरी तारीख आज

पंजाब के लुधियाना में 21 दिसंबर को नगर निगम चुनाव हैं। सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सभी उम्मीदवारों ने 12 दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं। चुनाव आयोग द्वारा देर रात जिला प्रशासन को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार कुल 19 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किए गए हैं। इन उम्मीदवारों में भाजपा के 4, शिअद के 3 और कांग्रेस का 1 उम्मीदवार शामिल है। आज नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है। फिलहाल चुनावी मैदान में कुल 663 उम्मीदवार बचे हैं। नामांकन दाखिल करने वालों के कागजात की जब जांच की गई तो कुछ कागजातों में कमियां बताते हुए नामांकन रद्द कर दिए गए। रद्द किए गए उम्मीदवारों में भाजपा के वार्ड नंबर 5, वार्ड नंबर 32, वार्ड नंबर 45, वार्ड नंबर 85 के उम्मीदवार शामिल हैं। शिअद के वार्ड नंबर 12, 17 और 24 के उम्मीदवारों के नामांकन भी रद्द किए गए हैं। इसी प्रकार, वार्ड नंबर 34 से कांग्रेस उम्मीदवार अनमोल दत्त का नामांकन भी कागजात में कमियां पाए जाने के बाद खारिज कर दिया गया, जबकि अनमोल दत्त के भाई ने कविंदर उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था, जो सही पाया गया। चुनाव खर्च की सीमा तय, 1 महीने में देना होगा ब्यौरा इस बार आयोग ने निकाय चुनाव के दौरान किए जाने वाले खर्च की सीमा भी तय कर दी है। इसके तहत नगर निगम के लिए चुनाव लड़ने वाला उम्मीदवार 4 लाख रुपए तक खर्च कर सकेगा। इसी तरह नगर परिषद वर्ग 1 के लिए खर्च की सीमा 3 लाख 60 हजार रुपए तय की गई है। नगर परिषद में वर्ग 2 के लिए 2 लाख 30 हजार और वर्ग 3 के लिए 2 लाख की सीमा रहेगी। हर उम्मीदवार को चुनाव खत्म होने के 30 दिन के अंदर खर्च का ब्यौरा देना होगा। हर नगर निगम में एक सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाएगा। पंजाब के लुधियाना में 21 दिसंबर को नगर निगम चुनाव हैं। सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सभी उम्मीदवारों ने 12 दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं। चुनाव आयोग द्वारा देर रात जिला प्रशासन को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार कुल 19 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किए गए हैं। इन उम्मीदवारों में भाजपा के 4, शिअद के 3 और कांग्रेस का 1 उम्मीदवार शामिल है। आज नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है। फिलहाल चुनावी मैदान में कुल 663 उम्मीदवार बचे हैं। नामांकन दाखिल करने वालों के कागजात की जब जांच की गई तो कुछ कागजातों में कमियां बताते हुए नामांकन रद्द कर दिए गए। रद्द किए गए उम्मीदवारों में भाजपा के वार्ड नंबर 5, वार्ड नंबर 32, वार्ड नंबर 45, वार्ड नंबर 85 के उम्मीदवार शामिल हैं। शिअद के वार्ड नंबर 12, 17 और 24 के उम्मीदवारों के नामांकन भी रद्द किए गए हैं। इसी प्रकार, वार्ड नंबर 34 से कांग्रेस उम्मीदवार अनमोल दत्त का नामांकन भी कागजात में कमियां पाए जाने के बाद खारिज कर दिया गया, जबकि अनमोल दत्त के भाई ने कविंदर उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था, जो सही पाया गया। चुनाव खर्च की सीमा तय, 1 महीने में देना होगा ब्यौरा इस बार आयोग ने निकाय चुनाव के दौरान किए जाने वाले खर्च की सीमा भी तय कर दी है। इसके तहत नगर निगम के लिए चुनाव लड़ने वाला उम्मीदवार 4 लाख रुपए तक खर्च कर सकेगा। इसी तरह नगर परिषद वर्ग 1 के लिए खर्च की सीमा 3 लाख 60 हजार रुपए तय की गई है। नगर परिषद में वर्ग 2 के लिए 2 लाख 30 हजार और वर्ग 3 के लिए 2 लाख की सीमा रहेगी। हर उम्मीदवार को चुनाव खत्म होने के 30 दिन के अंदर खर्च का ब्यौरा देना होगा। हर नगर निगम में एक सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर