फरीदाबाद में मैरिज पार्टी में वेटर की हत्या:खाना सर्व करने में हुई थी देरी; दूल्हे के भाई के साथ बैठे दोस्त ने मारी गोली

फरीदाबाद में मैरिज पार्टी में वेटर की हत्या:खाना सर्व करने में हुई थी देरी; दूल्हे के भाई के साथ बैठे दोस्त ने मारी गोली

हरियाणा के फरीदाबाद में बीती रात शादी की एक रिसेप्शन पार्टी में विवाद के बाद वेटर की गोली मार कर हत्या कर दी गई। वह कॉकटेल पार्टी में सर्विस दे रहा था। इसमें खाने-पीने का सामान सर्व करने में देरी पर भड़के युवक ने गोली चला दी। हत्या के बाद मैरिज पार्टी में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बादशाह खान अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने 2 के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार फरीदाबाद में आदर्श कॉलोनी में रहने वाला युवक मुबारिक उर्फ बादशाह खान शादी समारोह में वेटर का काम करता था। बीती रात को मुकेश लखानी के बेटे जय लखानी की शादी का प्रोग्राम था। ठेकेदार के कहने पर बादशाह खान शादी के प्रोग्राम में काम करने के लिए सैनिक कॉलोनी में गया था। शादी के रिसेप्शन में कॉकटेल पार्टी चल रही थी। सर्विस में थोड़ी देरी हुई तो शादी में आए एक शख्स ने बादशाह खान को गोली मार दी। सैनिक कॉलोनी में था शादी प्रोग्राम बड़खल के रहने वाले इमरान खान ने पुलिस को बताया कि उसका भतीजा मुबारिक उर्फ बादशाह खान निवासी आदर्श कालोनी वेटर का काम करता था। 13 दिसंबर को मुबारिक उर्फ बादशाह फकरुदीन ठेकेदार के कहने पर सैनिक कालोनी सेक्टर 49 फरीदाबाद में मुकेश लखानी के बेटे की शादी के प्रोग्राम में वेटर का काम करने के लिए सैनिक कालोनी गया था। वहां पर HDFC बैंक के पास टेंट लगाया गया था। वहां गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गई। रात 11 बजे मिली हत्या की सूचना इमरान खान ने बताया कि रात को 11 बजे सूचना के बाद वे मौके पर पहुंचे तो वहां पर आदर्श कॉलोनी के रहने वाले शाहिद व फखरुद्दीन ने बताया कि वे मुकेश लखानी के कहे अनुसार वेटर का काम कर रहे थे। एक टेबल पर मुकेश लखानी के छोटे बेटे (दुल्हा का भाई) व उसके दोस्त मोहित व मोनू निवासी सैनिक कॉलोनी ओर एक अन्य व्यक्ति टेबल पर बैठ कर एक साथ खाना खा रहे थे। खाना सर्व करने पर हुई कहासुनी मुकेश लखानी के छोटे बेटे, उसके दोस्त मोहित व मोनू आदि ने बादशाह को खाना लाने को कहा। वह खाना लेने के लिए चला ही था कि युवकों ने उसके साथ गाली गलौज किया। लखानी के छोटे बेटे के दोस्त मोनू व उसके साथ बैठे अन्य व्यक्ति ने शोर मचा कर मोहित को कहा कि इस वेटर को अपनी पिस्टल से गोली मार दे। इसके बाद मोहित ने मोनू व अन्य कहने पर मुबारिक उर्फ बादशाह को अपनी पिस्टल से छाती में गोली मार दी। वेटर के साथियों ने बताया कि गोली लगने के बाद मुबारिक उर्फ बादशाह जमीन पर गिर पड़ा। शाहिद व फखरुद्दीन ने उसको जमीन पर गिरते हुए देखा और गोली की आवाज भी सुनी। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने मुबारिक को एक निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने मुबारिक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दो को हिरासत में लिया डबुआ थाना की चौकी के SI सतबीर के अनुसार, डायल 112 से सूचना मिली थी कि सैनिक कॉलोनी में एक पार्टी में काम कर रहे युवक को गोली मारी गई है। उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। उसका शव नीलम बाटा रोड पर एक निजी अस्पताल में रखा है। वे टीम के साथ अस्पताल गए तो वहां पर मृत युवक की पहचान आदर्श कॉलोनी के मुबारिक उर्फ बादशाह के तौर पर हुई। पुलिस को उसके चाचा इमरान खान ने शिकायत देकर पूरी घटना बताई। पुलिस ने मोहित व मोनू के खिलाफ धारा 103(1), 61(2) BNS और 25-54-59 आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए दो युवकों को हिरासत में लिया है। हरियाणा के फरीदाबाद में बीती रात शादी की एक रिसेप्शन पार्टी में विवाद के बाद वेटर की गोली मार कर हत्या कर दी गई। वह कॉकटेल पार्टी में सर्विस दे रहा था। इसमें खाने-पीने का सामान सर्व करने में देरी पर भड़के युवक ने गोली चला दी। हत्या के बाद मैरिज पार्टी में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बादशाह खान अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने 2 के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार फरीदाबाद में आदर्श कॉलोनी में रहने वाला युवक मुबारिक उर्फ बादशाह खान शादी समारोह में वेटर का काम करता था। बीती रात को मुकेश लखानी के बेटे जय लखानी की शादी का प्रोग्राम था। ठेकेदार के कहने पर बादशाह खान शादी के प्रोग्राम में काम करने के लिए सैनिक कॉलोनी में गया था। शादी के रिसेप्शन में कॉकटेल पार्टी चल रही थी। सर्विस में थोड़ी देरी हुई तो शादी में आए एक शख्स ने बादशाह खान को गोली मार दी। सैनिक कॉलोनी में था शादी प्रोग्राम बड़खल के रहने वाले इमरान खान ने पुलिस को बताया कि उसका भतीजा मुबारिक उर्फ बादशाह खान निवासी आदर्श कालोनी वेटर का काम करता था। 13 दिसंबर को मुबारिक उर्फ बादशाह फकरुदीन ठेकेदार के कहने पर सैनिक कालोनी सेक्टर 49 फरीदाबाद में मुकेश लखानी के बेटे की शादी के प्रोग्राम में वेटर का काम करने के लिए सैनिक कालोनी गया था। वहां पर HDFC बैंक के पास टेंट लगाया गया था। वहां गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गई। रात 11 बजे मिली हत्या की सूचना इमरान खान ने बताया कि रात को 11 बजे सूचना के बाद वे मौके पर पहुंचे तो वहां पर आदर्श कॉलोनी के रहने वाले शाहिद व फखरुद्दीन ने बताया कि वे मुकेश लखानी के कहे अनुसार वेटर का काम कर रहे थे। एक टेबल पर मुकेश लखानी के छोटे बेटे (दुल्हा का भाई) व उसके दोस्त मोहित व मोनू निवासी सैनिक कॉलोनी ओर एक अन्य व्यक्ति टेबल पर बैठ कर एक साथ खाना खा रहे थे। खाना सर्व करने पर हुई कहासुनी मुकेश लखानी के छोटे बेटे, उसके दोस्त मोहित व मोनू आदि ने बादशाह को खाना लाने को कहा। वह खाना लेने के लिए चला ही था कि युवकों ने उसके साथ गाली गलौज किया। लखानी के छोटे बेटे के दोस्त मोनू व उसके साथ बैठे अन्य व्यक्ति ने शोर मचा कर मोहित को कहा कि इस वेटर को अपनी पिस्टल से गोली मार दे। इसके बाद मोहित ने मोनू व अन्य कहने पर मुबारिक उर्फ बादशाह को अपनी पिस्टल से छाती में गोली मार दी। वेटर के साथियों ने बताया कि गोली लगने के बाद मुबारिक उर्फ बादशाह जमीन पर गिर पड़ा। शाहिद व फखरुद्दीन ने उसको जमीन पर गिरते हुए देखा और गोली की आवाज भी सुनी। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने मुबारिक को एक निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने मुबारिक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दो को हिरासत में लिया डबुआ थाना की चौकी के SI सतबीर के अनुसार, डायल 112 से सूचना मिली थी कि सैनिक कॉलोनी में एक पार्टी में काम कर रहे युवक को गोली मारी गई है। उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। उसका शव नीलम बाटा रोड पर एक निजी अस्पताल में रखा है। वे टीम के साथ अस्पताल गए तो वहां पर मृत युवक की पहचान आदर्श कॉलोनी के मुबारिक उर्फ बादशाह के तौर पर हुई। पुलिस को उसके चाचा इमरान खान ने शिकायत देकर पूरी घटना बताई। पुलिस ने मोहित व मोनू के खिलाफ धारा 103(1), 61(2) BNS और 25-54-59 आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए दो युवकों को हिरासत में लिया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर