हिमाचल प्रदेश राजधानी शिमला में ब्रिटिश काल में बने आइस स्केटिंग रिंक में चार दिन से स्केटिंग हो रही है। मगर अभी सुबह के टाइम ही स्केटिंग हो पा रही है। दिन में तापमान ज्यादा होने से शाम को आइस नहीं टिक पा रही। जैसे जैसे ठंड बढ़ेगी और रिंक में ज्यादा आइस जमेगी, उसके बाद सुबह और शाम दोनों सेशन में स्केटिंग हो जाएगी। बता दें कि शिमला के लक्कड़ बाजार में ब्रिटिश काल से आइस स्केटिंग रिंक बना हुआ है। यहां दिसंबर के दूसरे सप्ताह से अगले तीन महीने तक स्केटिंग होती है, जिसमे लोकल के साथ साथ देशी-विदेशी पर्यटक भी स्केटिंग का आनंद उठाते हैं। सेकेंड सेटर-डे की छुट्टी की वजह से आज भी बड़ी संख्या में स्केटर्स ने यहां स्केटिंग की। इस दौरान स्केटर्स में जबरदस्त उत्साह देखा गया। एशिया का इकलौता आइस स्केटिंग रिंक प्राकृतिक विधि से आइस जमाने वाला यह एशिया का इकलौता आइस स्केटिंग रिंक है। यहां पर अब अगले दो से तीन महीने तक 300 रुपए फीस देकर स्केटिंग की जा सकेगी। पर्यटक भी स्केटिंग का आनंद उठा सकेंगे। उन्हें अपने साथ स्केट लाने की भी जरूरत नहीं होगी। इन्हें स्केटिंग क्लब मुहैया कराता है। शिमला में प्राकृतिक विधि से जमाई जाती है बर्फ शिमला के लक्कड़ बाजार रिंक में प्राकृतिक विधि से आइस को जमाया जाता है। यहां पर शाम के समय रिंक में पानी डाला जाता है। सुबह को यह जम जाता है। इस पर स्केटिंग होती है। हालांकि, आसमान में बादल छाने और तापमान अधिक होने से आइस जमाने में कठिनाई होती है। इससे यह पिघल जाती है, लेकिन ठंड में यह जल्दी जम जाती है। 104 साल पुराना हैं स्केटिंग का इतिहास शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में साल 1920 से हर साल स्केटिंग होती आई है। इस रिंक का स्केटिंग का 104 साल पुराना इतिहास है। एक दशक पहले तक यहां 15 नवंबर से स्केटिंग शुरू हो जाती थी। मगर, पिछले आठ-10 सालों से मौसम में आए बदलाव की वजह से दिसंबर के दूसरे व तीसरे सप्ताह में ही स्केटिंग शुरू हो पा रही है। एक-दो दशक पहले तक पहाड़ों पर दिसंबर में अच्छी बर्फबारी होती थी। इससे तापमान जमाव बिंदू से नीचे गिर जाता था, लेकिन पिछले कुछ सालों से दिसंबर के बजाय अभ फरवरी-मार्च में ज्यादा बर्फबारी हो रही है और दिसंबर का मौसम गर्म जा रहा है। इस वजह से यहां स्केटिंग शुरू होने में देरी हो रही है। अभी दो घंटे होगी स्केटिंग : रजत शिमला के आइस स्केटिंग रिंक क्लब के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी रजत मल्होत्रा और क्लब के पदाधिकारी सुदीप महाजन ने बताया कि आज से स्केटिंग शुरू गई है। पहले दिन 50 से ज्यादा स्केटर्स ने यहां स्केटिंग की। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों सहित देशभर के पर्यटक भी शिमला में स्केटिंग का आनंद उठा सकेंगे। हिमाचल प्रदेश राजधानी शिमला में ब्रिटिश काल में बने आइस स्केटिंग रिंक में चार दिन से स्केटिंग हो रही है। मगर अभी सुबह के टाइम ही स्केटिंग हो पा रही है। दिन में तापमान ज्यादा होने से शाम को आइस नहीं टिक पा रही। जैसे जैसे ठंड बढ़ेगी और रिंक में ज्यादा आइस जमेगी, उसके बाद सुबह और शाम दोनों सेशन में स्केटिंग हो जाएगी। बता दें कि शिमला के लक्कड़ बाजार में ब्रिटिश काल से आइस स्केटिंग रिंक बना हुआ है। यहां दिसंबर के दूसरे सप्ताह से अगले तीन महीने तक स्केटिंग होती है, जिसमे लोकल के साथ साथ देशी-विदेशी पर्यटक भी स्केटिंग का आनंद उठाते हैं। सेकेंड सेटर-डे की छुट्टी की वजह से आज भी बड़ी संख्या में स्केटर्स ने यहां स्केटिंग की। इस दौरान स्केटर्स में जबरदस्त उत्साह देखा गया। एशिया का इकलौता आइस स्केटिंग रिंक प्राकृतिक विधि से आइस जमाने वाला यह एशिया का इकलौता आइस स्केटिंग रिंक है। यहां पर अब अगले दो से तीन महीने तक 300 रुपए फीस देकर स्केटिंग की जा सकेगी। पर्यटक भी स्केटिंग का आनंद उठा सकेंगे। उन्हें अपने साथ स्केट लाने की भी जरूरत नहीं होगी। इन्हें स्केटिंग क्लब मुहैया कराता है। शिमला में प्राकृतिक विधि से जमाई जाती है बर्फ शिमला के लक्कड़ बाजार रिंक में प्राकृतिक विधि से आइस को जमाया जाता है। यहां पर शाम के समय रिंक में पानी डाला जाता है। सुबह को यह जम जाता है। इस पर स्केटिंग होती है। हालांकि, आसमान में बादल छाने और तापमान अधिक होने से आइस जमाने में कठिनाई होती है। इससे यह पिघल जाती है, लेकिन ठंड में यह जल्दी जम जाती है। 104 साल पुराना हैं स्केटिंग का इतिहास शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में साल 1920 से हर साल स्केटिंग होती आई है। इस रिंक का स्केटिंग का 104 साल पुराना इतिहास है। एक दशक पहले तक यहां 15 नवंबर से स्केटिंग शुरू हो जाती थी। मगर, पिछले आठ-10 सालों से मौसम में आए बदलाव की वजह से दिसंबर के दूसरे व तीसरे सप्ताह में ही स्केटिंग शुरू हो पा रही है। एक-दो दशक पहले तक पहाड़ों पर दिसंबर में अच्छी बर्फबारी होती थी। इससे तापमान जमाव बिंदू से नीचे गिर जाता था, लेकिन पिछले कुछ सालों से दिसंबर के बजाय अभ फरवरी-मार्च में ज्यादा बर्फबारी हो रही है और दिसंबर का मौसम गर्म जा रहा है। इस वजह से यहां स्केटिंग शुरू होने में देरी हो रही है। अभी दो घंटे होगी स्केटिंग : रजत शिमला के आइस स्केटिंग रिंक क्लब के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी रजत मल्होत्रा और क्लब के पदाधिकारी सुदीप महाजन ने बताया कि आज से स्केटिंग शुरू गई है। पहले दिन 50 से ज्यादा स्केटर्स ने यहां स्केटिंग की। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों सहित देशभर के पर्यटक भी शिमला में स्केटिंग का आनंद उठा सकेंगे। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
शिमला में 100 दिवसीय निक्षय अभियान शुरू:शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने किया शुभारंभ, बोले- इलाज के लिए जागरूकता जरूरी
शिमला में 100 दिवसीय निक्षय अभियान शुरू:शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने किया शुभारंभ, बोले- इलाज के लिए जागरूकता जरूरी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के “जन जन का रखे ध्यान, टीबी मुक्त भारत अभियान” के तहत शिमला में निक्षय शिविर लगाई गई। टीबी मुक्त पंचायत प्रधान समारोह व 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान का शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सोमवार को शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत लोगों को जिला भर में जागरूक किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने जिला के जन प्रतिनिधियों से निक्षय मित्र के तौर पर जिला में काम करने का आह्वान किया है। पंचायती राज में चुने हुए प्रतिनिधि लोगों को ग्रामीण क्षेत्रो में बीमारी के इलाज व बचाव के बारे में जागरूकता फैलाएं। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने 5 टीबी चैंपियनों को भी सम्मानित किया, जो टीबी से जंग जीत चुके हैं। हिमाचल प्रदेश में 2023 के लिए 133 पंचायतें टीबी मुक्त घोषित की गई हैं। जिन्हें शनिवार को मंत्री ने स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया है। टीबी से डरने की आवश्यकता नहीं:- रोहित
इस दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि टीबी जैसी बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है। बल्कि, सतर्कता और बेहतर समझ की जरूरत है। इस बीमारी का इलाज संभव है। स्वास्थ्य विभाग के प्रयास से लोग टीबी को मात देकर नई जिंदगी जी रहे हैं। धीरे-धीरे टीबी के मरीजों की संख्या कम होने लगी है। लेकिन अभी भी बीमारी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान समाज को नई दिशा देगा। साथ ही, जनप्रतिनिधि निक्षय मित्र के रूप में समाज में काम करेंगे तो बहुत तेजी से सकारात्मक परिणाम आने लगेंगे। शिमला में 1800 टीबी मरीज
शिमला जिला में 1800 के करीब टीबी के मरीज है। इनमें से 90 फीसदी मरीज टीबी को हरा कर नई जिंदगी जी रहे है। टीबी चैंपियनों ने अपनी हिम्मत नहीं हारी, इस वजह से अंत में बीमारी को ही हारना पड़ा। इन्हीं में से कुछ ऐसे टीबी चैंपियन भी है जो कि अब समाज में टीबी के खिलाफ जागरूकता अभियान में अग्रणी भूमिका निभा रहे है।
पांवटा साहिब में मेडिकल कॉलेज के 7 स्टूडेंट सस्पेंड:रैगिंग मामले में 75 हजार रुपए का जुर्माना, जूनियर्स के साथ किए थे अभद्रता
पांवटा साहिब में मेडिकल कॉलेज के 7 स्टूडेंट सस्पेंड:रैगिंग मामले में 75 हजार रुपए का जुर्माना, जूनियर्स के साथ किए थे अभद्रता जिला सिरमौर के डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन प्रबंधन ने 7 छात्रों को सस्पेंड कर दिया है। इन सभी छात्रों पर रैगिंग का आरोप है। ये सभी छात्र एक वर्ष की अवधि के लिए क्षेत्रीय, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी खेल या सांस्कृतिक गतिविधियों में संस्थान का प्रतिनिधित्व भी नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा प्रति छात्र को 75 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। सबी सातों MBBS के प्रशिक्षु छात्रों को 3 महीने के लिए निलंबित किया गया है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजीव तुली ने बताया कि एंटी रैगिंग जांच समिति को एक गुमनाम शिकायत प्राप्त हुई। इस पर संज्ञान लिया गया। संस्थागत जांच समिति ने पाया कि 2023 बैच के दो वर्षीय एमबीबीएस के 7 छात्र 26 नवंबर 2024 को अपने जूनियर्स की रैगिंग में शामिल थे। उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि इन छात्रों ने अपने जूनियर्स के साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें निजी आवास में ले जाकर लंबे समय तक खड़ा रखा। उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया और अप्राकृतिक दंड दिया। हालांकि, उन्हें कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचाया।
हिमाचल में शीतलहर के बाद कोहरे का अलर्ट:मैदानी इलाकों में 5 दिन परेशान करेगी ठंडी हवाएं; 23 व 26 दिसंबर को बर्फबारी के आसार
हिमाचल में शीतलहर के बाद कोहरे का अलर्ट:मैदानी इलाकों में 5 दिन परेशान करेगी ठंडी हवाएं; 23 व 26 दिसंबर को बर्फबारी के आसार हिमाचल प्रदेश में अगले 5 दिन तक कोल्ड-वेव का अलर्ट जारी किया गया है। शीतलहर के बीच आज से अगले 3 दिन तक घने कोहरे की भी चेतावनी दी गई है। मंडी की बल्ह घाटी और बिलासपुर के गोविंद सागर क्षेत्र के आसपास लोगों को सुबह से दोपहर तक कोहरा परेशान करेगा। इससे 50 मीटर से भी नीचे विजिबिलिटी गिर सकती है। ऐसे में वाहन को सावधानी से चलाना होगा। वहीं शीतलहर की चेतावनी मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा, सोलन और चंबा को दी गई है। इन जिलों ने रात और सुबह के वक्त हालात खराब हो सकते है। इसे देखते हुए लोगों को जरूरी काम पर ही घर से बाहर निकलने, गर्म कपड़े पहनने, विटामिन-C वाले फ्रूट खाने, बीमार लोगों का ज्यादा ध्यान रखने तथा शरीर पर काले रंग के स्पॉट नजर आने पर डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी गई है। प्रदेश के मैदानी इलाकों में 6 दिन से शीतलहर लोगों को परेशान कर रही है और अगले 5 दिन तक इससे राहत के आसार नहीं है। पड़ोसी राज्यों से ठंडी हवाएं चलने से मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इससे तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान नॉर्मल से 2.2 डिग्री और अधिकतम तापमान भी नॉर्मल से 0.8 डिग्री कम हो गया है। 9 शहरों का पारा माइनस में चला गया है। समदो का तापमान 24 घंटे में 6.5 डिग्री गिरा कई शहरों का तापमान नॉर्मल से बीते 24 घंटे के दौरान 6 डिग्री तक नीचे गिर गया है। समदो का न्यूनतम तापमान नॉर्मल की तुलना में सबसे ज्यादा 6.5 डिग्री की कमी आने के बाद -6.4 डिग्री तापमान तक गिर गया है। वहीं मंडी का अधिकतम तापमान नॉर्मल से 4.5 डिग्री नीचे गिरने के बाद 17 डिग्री सेल्सियस रह गया है। बीते 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा 4.5 डिग्री की कमी ताबो के तापमान में आई है। इसके बाद ताबो का तापमान गिरकर 16.9 डिग्री रह गया है। 23 व 26 दिसंबर को बर्फबारी के आसार मौसम विभाग की माने तो आज और कल प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा। मगर परसो यानी 23 दिसंबर को चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति की अधिक ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हो सकता है। अगले दिन यानी 24 दिसंबर को प्रदेशभर में मौसम साफ हो जाएगा। 26 दिसंबर को फिर से बारिश-बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। 23 दिसंबर की तुलना में 26 दिसंबर का वेस्टर्न डिस्टरबेंस ज्यादा स्ट्रांग होगा