अमृतसर में वार्ड नंबर 40 के कांग्रेस के उम्मीदवार बलविंदर सिंह बिल्ला को आज घसीटते हुए पुलिस ले गई। पुलिस के मुताबिक, बलविंदर सिंह बिल्ला 2015 में एक मामले में पीओ करार था, जबकि परिवार का आरोप है कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। उन्हें कोई समन नहीं दिया गया, न ही कोई जानकारी दी गई। फिलहाल उन्हें जमानत दे दी गई है। परिजनों ने कराई जमानत आज शाम करीब 4 बजे सुल्तान विंड इलाके में बलविंदर सिंह बिल्ला के दफ्तर में पुलिस पहुंच गई। पुलिस को रोकने के लिए पूर्व विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया ने रास्ता रोक दिया, लेकिन फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें कागज दिखाए और घसीटते हुए बलविंदर सिंह को थाने ले गई। पुलिस के मुताबिक वो 2015 के एक मामले में पीओ करार है और उन्होंने समन का जवाब नहीं दिया और न ही पेशी पर आए थे। जानकारी के मुताबिक उनके खिलाफ 2015 में 23,24 और 95 की धारा लगाकर मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद थाने जाकर उनके परिवार वालों ने उनकी जमानत करवाई और उन्हें घर लेकर आए। नहीं दिया कोई समन – सिंकदर बलविंदर सिंह के बेटे सिकंदर सिंह ने बताया कि उनके पिता के साथ धक्का किया गया है। उन्हें कोई समन नहीं मिला और ना ही उन्हें यह पता कि उनके पिता को किस मामले में पुलिस लेकर गई है। उनके पिता को थाना चाटी विंड लेकर गए थे, लेकिन उन्हें थाना बी डिविजन बताया गया। उसके बाद उनका कुछ ही समय में मेडिकल भी करा दिया गया। सिकंदर सिंह के मुताबिक उनकी लीगल टीम के सहयोग से उन्हें थाने से जमानत मिल गई, लेकिन उनके पिता के साथ धक्का किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी की ओर से जबरन लोगों में दहशत का माहौल बनाया जा रहा है और दूसरी पार्टी के उम्मीदवारों को डराया जा रहा है। सांसद गुरजीत औजला मिलने पहुंचे जमानत पर रिहा होने के बाद बलविंदर सिंह सीधा प्रचार करने पहुंचे। जहां सांसद गुरजीत सिंह औजला भी उनसे मिलने पहुंचे। सांसद औजला ने कहा कि बलविंदर सिंह बिल्ला के खिलाफ यह कार्रवाई सरकार की बौखलाहट दिखा रही है। सरकार सिर्फ प्रत्याशियों को डराकर जीत हासिल करना चाहती है, लेकिन जब लोग ही साथ न दे तो कोई भी सरकार को बचा नहीं सकता। अमृतसर में वार्ड नंबर 40 के कांग्रेस के उम्मीदवार बलविंदर सिंह बिल्ला को आज घसीटते हुए पुलिस ले गई। पुलिस के मुताबिक, बलविंदर सिंह बिल्ला 2015 में एक मामले में पीओ करार था, जबकि परिवार का आरोप है कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। उन्हें कोई समन नहीं दिया गया, न ही कोई जानकारी दी गई। फिलहाल उन्हें जमानत दे दी गई है। परिजनों ने कराई जमानत आज शाम करीब 4 बजे सुल्तान विंड इलाके में बलविंदर सिंह बिल्ला के दफ्तर में पुलिस पहुंच गई। पुलिस को रोकने के लिए पूर्व विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया ने रास्ता रोक दिया, लेकिन फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें कागज दिखाए और घसीटते हुए बलविंदर सिंह को थाने ले गई। पुलिस के मुताबिक वो 2015 के एक मामले में पीओ करार है और उन्होंने समन का जवाब नहीं दिया और न ही पेशी पर आए थे। जानकारी के मुताबिक उनके खिलाफ 2015 में 23,24 और 95 की धारा लगाकर मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद थाने जाकर उनके परिवार वालों ने उनकी जमानत करवाई और उन्हें घर लेकर आए। नहीं दिया कोई समन – सिंकदर बलविंदर सिंह के बेटे सिकंदर सिंह ने बताया कि उनके पिता के साथ धक्का किया गया है। उन्हें कोई समन नहीं मिला और ना ही उन्हें यह पता कि उनके पिता को किस मामले में पुलिस लेकर गई है। उनके पिता को थाना चाटी विंड लेकर गए थे, लेकिन उन्हें थाना बी डिविजन बताया गया। उसके बाद उनका कुछ ही समय में मेडिकल भी करा दिया गया। सिकंदर सिंह के मुताबिक उनकी लीगल टीम के सहयोग से उन्हें थाने से जमानत मिल गई, लेकिन उनके पिता के साथ धक्का किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी की ओर से जबरन लोगों में दहशत का माहौल बनाया जा रहा है और दूसरी पार्टी के उम्मीदवारों को डराया जा रहा है। सांसद गुरजीत औजला मिलने पहुंचे जमानत पर रिहा होने के बाद बलविंदर सिंह सीधा प्रचार करने पहुंचे। जहां सांसद गुरजीत सिंह औजला भी उनसे मिलने पहुंचे। सांसद औजला ने कहा कि बलविंदर सिंह बिल्ला के खिलाफ यह कार्रवाई सरकार की बौखलाहट दिखा रही है। सरकार सिर्फ प्रत्याशियों को डराकर जीत हासिल करना चाहती है, लेकिन जब लोग ही साथ न दे तो कोई भी सरकार को बचा नहीं सकता। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
IIM अमृतसर कैंपस में निहंग का हंगामा:गेट पर सुरक्षाकर्मी को पीटा; सिगरेट पीने पर स्टूडेंट्स के हाथ काटने की धमकी दी
IIM अमृतसर कैंपस में निहंग का हंगामा:गेट पर सुरक्षाकर्मी को पीटा; सिगरेट पीने पर स्टूडेंट्स के हाथ काटने की धमकी दी पंजाब के अमृतसर में बने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) के कैंपस में एक निंहग ने जमकर हंगामा किया है। नंगी तलवार लेकर वे कैंपस में घुसा और स्टूडेंट्स व मैनेजमेंट को हाथ काटने की धमकियां दी। जिसका वीडियो सहमे हुए स्टूडेंट्स ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर इंस्टीट्यूट प्रशासन, अमृतसर प्रशासन व पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। घटना गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के पास बने IIM अमृतसर के खंडवाला स्थित कैंपस की है। ये वीडियो कुछ दिन पहले शाम तकरीबन 6.30 बजे का है, जब स्टूडेंट्स को इंस्टीट्यूट कैंपस से होस्टल में शिफ्ट किया जाता है। इसी दौरान एक सिख निहंग बाना पहने हुए और हाथ में तलवार लेकर दाखिल हो गया। IIM कैंपस के स्टूडेंट्स का कहना है कि निहंग ने आते ही सबसे पहले गेट पर खड़े सुरक्षा गार्ड को जमकर पीटा और उसके बाद उसे तलवार से डरा कैंपस में दाखिल हो गया। कैंपस में उसने हर किसी को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वे एक बस में चढ़ गया, जहां उसने स्टूडेंट्स, स्टाफ और बस चालक को धमकया। सिगरेट पीने वालों के हाथ काटने की धमकी स्टूडेंट्स का कहना था कि वे और स्टाफ कैंपस के अंदर सिगरेट नहीं पी सकते। इसलिए स्टूडेंट़्स कैंपस के बाहर जाकर सिगरेट पीते हैं। जिसे लेकर इस निहंग को ऐतराज था। निहंग ने बस में घुस बाहर खड़े होकर सिगरेट पीने वालों के हाथ काटने की धमकी दे दी। उन्होंने बस चालक को कहा कि सभी को समझा दे, कुछ दिन पहले की घटना सभी को पता है। अगर किसी ने बहर खड़े होकर सिगरेट पी तो उसके हाथ काट देंगे। घटना के बाद सहमे स्टूडेंट्स इस घटना के बाद अमृतसर IIM कैंपस में डर का माहौल है। स्टूडेंट्स ने कुछ दिन कैंपस के बाहर ना निकलने का फैसला किया है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया के माध्यम से अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट को धमकाने वाले निहंग के खिलाफ एक्शन लेने की भी मांग की है। कैंपस में बढ़ाई गई सुरक्षा IIM कैंपस अमृतसर के स्टूडेंट्स अफेयर कंसल्टेंट तारित कुमार मंडल ने जानकारी दी कि कैंपस में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। कैंपस में सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है। वहीं, अमृतसर पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई है।
खरड़ में लाइनमैन की करंट से मौत का मामला:पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग ने लिया सुओ-मोटो, चीफ इंजीनियर से रिपोर्ट तलब
खरड़ में लाइनमैन की करंट से मौत का मामला:पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग ने लिया सुओ-मोटो, चीफ इंजीनियर से रिपोर्ट तलब पंजाब के खरड़ में अस्पताल रोड पर बिजली के खंभे पर करंट लगने से लाइनमैन की मौत के दो दिन बाद पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग ने मामले का सुओ-मोटो लिया है। आयोग ने 4 अक्टूबर को सुनवाई की तारीख निर्धारित करते हुए चीफ इंजीनियर साऊथ जोन पटियाला से रिपोर्ट मांगी है। आपको बता दें कि 29 वर्षीय लाइनमैन सुतविंदर सिंह की दो दिन पहले करंट लगने से मौत हो गई थी। वह 11 केवी लाइन में खराबी ठीक कर रहा था। उसे बचाने के लिए हाइड्रोलिक लिफ्ट नहीं होने के कारण लाइनमैन करीब आधे घंटे तक बिजली के तारों में फंसा रहा। साथी बिजली कर्मियों और स्थानीय लोगों ने उसे बचाने के लिए दो बांस की सीढ़ी और एक टिपर ट्रक की व्यवस्था की। बमुश्किल 200 मीटर दूर होने के बावजूद एक एम्बुलेंस समय पर वहां पहुंचने में विफल रही। अंत में पीड़िता को एक ट्रक में अस्पताल ले जाया गया था। रविवार लाइनमैनों ने किया था प्रदर्शन आपको बता दें कि, रविवार को मृतक के परिजनों और पावरकॉम व ट्रांसको काँटैक्ट वर्कर्स यूनियन (PTCWU) की तरफ से प्रदर्शन किया गया था। यह प्रदर्शन कामकाजी परिस्थितियों और सुरक्षा गियर की कमी के खिलाफ था। बिजली बोर्ड पर इलजाम लगाए गए थे कि PSPCL लाइनमैनों के लिए उचित सुरक्षा उपलब्ध नहीं करवाती। मोहाली नगर निगम के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने कहा था कि बिजली बोर्ड के अधिकारियों और नौकरशाही की लापरवाही के कारण कर्मचारियों की जान जा रही है। उन्होंने कहा कि लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। देर रात तक शव पोल पर रहा ग्रामीणों का कहना था कि मृतक लाइनमैन शटडॉउन लेकर लाइन ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा था, लेकिन ठेकेदार के कर्मियों ने बिजली शुरू कर दी। इससे उसकी मौत हो गई। घटना शनिवार को करीब दो बजे के बीच हुई, जबकि इसका पता शाम को 5 बजे लगा था। ऐसे में ग्रामीणों ने देर शाम तक शव उतारने से इनकार कर दिया। देर रात सहमति बनने के बाद करीब 11:15 बजे शव को नींचे उतारा गया था।
लुधियाना में कारोबारी को पाकिस्तानी नंबर से थ्रेट:बोला-भतीजा है पुलिस कस्टडी में,कत्ल केस के आरोपियों का है मददगार,50 हजार में होगा छुटकारा
लुधियाना में कारोबारी को पाकिस्तानी नंबर से थ्रेट:बोला-भतीजा है पुलिस कस्टडी में,कत्ल केस के आरोपियों का है मददगार,50 हजार में होगा छुटकारा पंजाब के लुधियाना में केसर गंज मंडी के एक कारोबारी को पाकिस्तान के नंबर से वॉट्सऐप काल आई। काल करने वाले ने खुद को लुधियाना सिटी पुलिस का कर्मचारी बताया। उसने अपने वॉट्सऐप की प्रोफाइल फोटो पर पंजाब पुलिस में तैनात IPS अधिकारी गुरप्रीत सिंह भुल्लर की तस्वीर लगाई हुई है। काल कर बदमाश बोला-इन्वेस्टिगेशन चल रही जितना पूछे उतना जवाब दो काल पर उक्त व्यक्ति ने कारोबारी का नाम लिया और उसके बेटे के बारे पूछा। लेकिन चुस्ती बरतते हुए कारोबारी ने कहा कि भइया बाहर गए है मैं उनका भाई बात कर रहा हूं। उसने पूछा कि आपके भाई का बेटा कहा पढ़ता है तो कारोबारी ने उसे कहा कि बेटा फगवाड़ा में पढ़ाई कर रहा है। उसने जब उससे पूछा कि वह उसके बेटे के बारे कैसे जानता है तो काल करने वाले ठग ने कहा कि ये इन्वेस्टिगेशन चल रही है जितना पूछा जाए उतना ही जवाब दो। काल करने वाले ने खुद को बताया ASI गुरप्रीत सिंह काल करने वाले ने अपना नाम ASI गुरप्रीत सिंह बताया। उसने कहा कि उनका भतीजा पुलिस कस्टडी में है। उसका कसूर यह है कि उसने दो चोरों की मदद की है। उन चोरों ने 10 लाख रुपए की डकैती की है और 1 मर्डर किया है। उनके बेटे को उन चोरों ने कहा कि उनका मोबाइल बंद हो गया है। वह उनकी हैल्प कर दे। उनके बेटे ने उन बदमाशों को अपने फोन से काल करवाई है। उनके बेटे का नंबर काल ट्रेसिंग से निकला है। बदमाश बोला-बाहर से ही छुड़वा लो बेटा काल करके बदमाश ने कहा कि उनके बेटे को जब वह पकड़ कर थाने ले जा रहे थे तो उसने घबरा कर परिवार का नंबर दिया। उसने कहा है कि परिवार से बात कर लो वो मुझे बाहर से ही छुड़वा लेंगे।
कारोबारी ने कहा कि उनके बेटे का नंबर नहीं मिल रहा तो बदमाश ने कहा कि पुलिस ने ही उसका नंबर अभी बंद किया है। इस कारण यदि उसे छुड़वाना है तो करीब 50 से 60 हजार रुपए लगेंगे। गूगल पे पर मांगी फिरौती की रकम कारोबारी ने जब बेटे से बात करने की जिद्द की तो काल करने वाले ने उसे गूगल पे करने के लिए कहा। कारोबारी ने उससे कहा कि वह अपना गूगल पे किसी से भी करवाने है तो करवा दे लेकिन अपने बेटे के बारे किसी से बात नहीं करनी क्योंकि हमारा विभाग बदनाम होता है। कारोबारी ने उसे बातों में उलझा कर 2 घंटे का समय मांगा लेकिन उक्त व्यक्ति उनके बेटे पर मामला दर्ज करने की धमकी देने लगा। बदमाश ने उनसे कहा कि आप काल काटना नहीं बात करते हुए ही पैसे उसके खाते में डाले। अपना गूगल पे स्कैनर डालने की कहकर उक्त व्यक्ति ने फोन काट दिया। कारोबारी ने अपना नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि वह पुलिस चौकी भी शिकायत देने गया था। उसे पुलिस कर्मचारियों ने साइबर सेल जाने के लिए कहा है। अब वह साइबर सेल भी शिकायत दर्ज करवाएगा।