हरियाणा कांग्रेस MLA का अपने नेता पर तंज:पूर्व विधायक गोगी के बयान पर बोले भालू- ‘छाज तो बोले, छालनी भी बोलने लगी’

हरियाणा कांग्रेस MLA का अपने नेता पर तंज:पूर्व विधायक गोगी के बयान पर बोले भालू- ‘छाज तो बोले, छालनी भी बोलने लगी’

हरियाणा के सोनीपत की बरोदा सीट से कांग्रेस विधायक इंदूराज नरवाल उर्फ भालू सोमवार को करनाल पहुंचे। उन्होंने अपनी ही पार्टी के असंध से पूर्व विधायक शमशेर गोगी के बयान “जीत का सेहरा बांधने वाले हार की जिम्मेदारी भी ले” पर भालू ने कहा कि “छाज तो बोले, अब छालनी भी बोलने लगी”। बरोदा विधायक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी के सभी नेताओं को अपने अंदर झांक कर देखना चाहिए कि कहां पर कमी रही। कमियों के बारे में एक दूसरे को पता है और नेताओं को भी उसके बारे में पता है, लेकिन कमी है उसको पूरा, दूर करें। विधानसभा में कांग्रेस की हार एक बड़ा षड्यंत्र था। चाहे ईवीएम की 99 प्रतिशत बैटरी की बात हो, या पैसे के दम की बात हो, शराब की ताकत का इस्तेमाल किया गया। भाले ने कहा कि आज प्रदेश में भले ही बीजेपी की सत्ता हो, लेकिन लोगों के दिलों में आज भी कांग्रेस का राज है। आज भी लोगो में बीजेपी के लिए कही भी जगह नहीं है। वहीं शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों के सवाल पर विधायक ने भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि किसान अपनी जायज मांगों को लेकर बैठे है। वे एमएसपी गारंटी की मांग कर रहे है, पुराने मुकदमों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। सरकार किसानों की मांगों को पूरा करें। सीएम पर कसा तंज इंदूराज ने सीएम नायब सैनी पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम को किसानों के धरने दिखाई नहीं देते, प्रदेश में लोगों को फोन कॉल्स पर धमकियां नहीं दिखाई देती, लेकिन गोहाना में जलेबियां तलने जरूर पहुंच जाते हैं। मैने विधानसभा में भी यह बात कही थी कि आपको जलेबी तो याद आ गई, लेकिन किसान याद नहीं आए। हरियाणा के सोनीपत की बरोदा सीट से कांग्रेस विधायक इंदूराज नरवाल उर्फ भालू सोमवार को करनाल पहुंचे। उन्होंने अपनी ही पार्टी के असंध से पूर्व विधायक शमशेर गोगी के बयान “जीत का सेहरा बांधने वाले हार की जिम्मेदारी भी ले” पर भालू ने कहा कि “छाज तो बोले, अब छालनी भी बोलने लगी”। बरोदा विधायक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी के सभी नेताओं को अपने अंदर झांक कर देखना चाहिए कि कहां पर कमी रही। कमियों के बारे में एक दूसरे को पता है और नेताओं को भी उसके बारे में पता है, लेकिन कमी है उसको पूरा, दूर करें। विधानसभा में कांग्रेस की हार एक बड़ा षड्यंत्र था। चाहे ईवीएम की 99 प्रतिशत बैटरी की बात हो, या पैसे के दम की बात हो, शराब की ताकत का इस्तेमाल किया गया। भाले ने कहा कि आज प्रदेश में भले ही बीजेपी की सत्ता हो, लेकिन लोगों के दिलों में आज भी कांग्रेस का राज है। आज भी लोगो में बीजेपी के लिए कही भी जगह नहीं है। वहीं शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों के सवाल पर विधायक ने भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि किसान अपनी जायज मांगों को लेकर बैठे है। वे एमएसपी गारंटी की मांग कर रहे है, पुराने मुकदमों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। सरकार किसानों की मांगों को पूरा करें। सीएम पर कसा तंज इंदूराज ने सीएम नायब सैनी पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम को किसानों के धरने दिखाई नहीं देते, प्रदेश में लोगों को फोन कॉल्स पर धमकियां नहीं दिखाई देती, लेकिन गोहाना में जलेबियां तलने जरूर पहुंच जाते हैं। मैने विधानसभा में भी यह बात कही थी कि आपको जलेबी तो याद आ गई, लेकिन किसान याद नहीं आए।   हरियाणा | दैनिक भास्कर