भास्कर न्यूज | अमृतसर माता गुजर कौर और चार साहबजादों की शहादत को समर्पित 6 दिवसीय ‘सफर ए शहादत गुरुमति समागम की तैयारियों संबंधी बैठक हुई। गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर साहिब के प्रधान मनजीत सिंह की में अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते प्रधान मनजीत ने कहा कि माता गुजर कौर और चारों साहबजादों की शहादत पर 6 दिवसीय ‘सफर ए शहादत’ गुरमति समागम होगा। उन्होंने कहा कि 25 से 30 दिसंबर तक चलने वाले गुरुमति समागम से पहले 22 दिसंबर को नगर कीर्तन निकाला जाएगा। गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर नगर कीर्तन अलग-अलग इलाकों में जाएगा। जबकि 25 से 30 दिसंबर तक गुरुमति समागम शाम 6 से रात 10:30 बजे तक होगा। प्रधान ने कहा कि 25 दिसंबर को गुरुमति समागम के पहले दिन बीबी गुरलीन कौर, गुरकृपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, 26 दिसंबर को सुखदेव सिंह, जबर तेड सिंह, गुरदेव सिंह, 27 दिसंबर संदीप सिंह, गुरमीत सिंह, अमनदीप सिंह गुरुवाणी जस गाकर संगत को निहाल करेंगे। 28 दिसंबर भूपिंदर सिंह, इकबाल सिंह, रविंदर सिंह, 29 को गगनदीप सिंह खालसा, कमलदीप सिंह, मनवीर सिंह, 30 दिसंबर को अर्शदीप सिंह, भाई सुखदेव सिंह, भाई जगजीत सिंह के जत्थे गुरु जस गाकर संगत को निहाल करेंगे। भास्कर न्यूज | अमृतसर माता गुजर कौर और चार साहबजादों की शहादत को समर्पित 6 दिवसीय ‘सफर ए शहादत गुरुमति समागम की तैयारियों संबंधी बैठक हुई। गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर साहिब के प्रधान मनजीत सिंह की में अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते प्रधान मनजीत ने कहा कि माता गुजर कौर और चारों साहबजादों की शहादत पर 6 दिवसीय ‘सफर ए शहादत’ गुरमति समागम होगा। उन्होंने कहा कि 25 से 30 दिसंबर तक चलने वाले गुरुमति समागम से पहले 22 दिसंबर को नगर कीर्तन निकाला जाएगा। गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर नगर कीर्तन अलग-अलग इलाकों में जाएगा। जबकि 25 से 30 दिसंबर तक गुरुमति समागम शाम 6 से रात 10:30 बजे तक होगा। प्रधान ने कहा कि 25 दिसंबर को गुरुमति समागम के पहले दिन बीबी गुरलीन कौर, गुरकृपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, 26 दिसंबर को सुखदेव सिंह, जबर तेड सिंह, गुरदेव सिंह, 27 दिसंबर संदीप सिंह, गुरमीत सिंह, अमनदीप सिंह गुरुवाणी जस गाकर संगत को निहाल करेंगे। 28 दिसंबर भूपिंदर सिंह, इकबाल सिंह, रविंदर सिंह, 29 को गगनदीप सिंह खालसा, कमलदीप सिंह, मनवीर सिंह, 30 दिसंबर को अर्शदीप सिंह, भाई सुखदेव सिंह, भाई जगजीत सिंह के जत्थे गुरु जस गाकर संगत को निहाल करेंगे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
खन्ना में लंगर कमेटी से SHO का पंगा:बदसलूकी का आरोप, हिंदू संगठन बोले- माफी मांगें; ट्रैफिक जाम खुलवाने पहुंचे थे
खन्ना में लंगर कमेटी से SHO का पंगा:बदसलूकी का आरोप, हिंदू संगठन बोले- माफी मांगें; ट्रैफिक जाम खुलवाने पहुंचे थे खन्ना में लंगर कमेटी से एक एसएचओ का पंगा पड़ गया। कमेटी ने एसएचओ पर लंगर में जाकर बदसलूकी करने का आरोप लगाया गया। यही नहीं पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के नाम साउंड संचालक बिट्टू साउंड वाला ने एसएचओ पर आरोप लगाए। परिवार और स्टाफ के अलावा वहां मौजूद सैकड़ों लोगों की हाजिरी में एसएचओ ने बदसलूकी करने और धमकाने की बात कही। जिसके बाद शिवसेना हिंद के अध्यक्ष निशांत शर्मा खन्ना पहुंचे और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एसएचओ ने माफी नहीं मांगी और उन्हें पब्लिक डीलिंग के काम से नहीं हटाया गया तो मजबूरन उन्हें खन्ना में बड़े स्तर पर धरना लगाना पड़ेगा। 30 सालों से लगा रहे लंगर बिट्टू साउंड वाला ने कहा कि पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में नामी गायकों और कलाकारों की तरफ से उनके साउंड का इस्तेमाल किया जाता है। महामाई की कृपा से उनका नाम बना है। वे पिछले करीब 30 सालों से सावन के महीने में बिलां वाली छप्पडी के पास जीटी रोड किनारे लंगर लगाते हैं। तीनों दिन तक लंगर चलता है। आज सिटी थाना एसएचओ राव वरिंदर सिंह वहां आए। आते ही उन्हें धमकाने लगे कि किसकी परमिशन से लंगर लगाया गया है। रोड पर ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। बड़े भक्त बने हो….. ऐसे अपशब्द उन्हें बोले गए कि परिवार, स्टाफ और सैकड़ों लोगों के सामने उनका रोना निकल गया। इस उपरांत उन्हें शिवसेना हिंद से संपर्क किया और उनसे मिलने के लिए निशांत शर्मा आए। एसएचओ को माफी मांगनी चाहिए शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा ने कहा कि बिट्टू साउंड वालों का नाम पूरे उत्तर भारत में है। यह शख्स हर साल अपनी भक्ति भावना और सेवा भावना के मकसद से लंगर लगाता है। आज तक किसी ने ऐसा व्यवहार नहीं किया जो इस बार एसएचओ ने किया है। उनकी बात एसपी (आई) से हुई है। पुलिस अधिकारियों ने मीटिंग का समय दिया है। उन्हें उम्मीद है कि खन्ना के पुलिस अधिकारी ऐसे एसएचओ पर एक्शन लेंगे और उसे पब्लिक डीलिंग में नहीं लगाया जाएगा। अगर एसएचओ खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया तो वे पूरे पंजाब से हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों को खन्ना बुलाकर धरना देंगे। ट्रैफिक जाम खुलवाने गए थे – एसएच ओसिटी थाना 1 के एसएचओ राव वरिंदर सिंह ने कहा कि वे ट्रैफिक जाम खुलवाने गए थे। वहां किसी से कोई बदसलूकी नहीं की गई। विनम्रता से लंगर कमेटी से कहा था कि सड़क से बचाव करते हुए सेवा की जाए। वहीं दूसरी तरफ एसएसपी अश्विनी गोत्याल ने कहा कि फिलहाल किसी संगठन ने उनसे बात नहीं की है और न ही कोई शिकायत उनके पास आई है। एसएचओ से पूछा गया था तो पता चला कि ट्रैफिक समस्या के सिलसिले में एसएचओ वहां गए थे।
नवांशहर पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार:जीजा ने की साले की हत्या, मारपीट के मामले में आया था बहन के घर
नवांशहर पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार:जीजा ने की साले की हत्या, मारपीट के मामले में आया था बहन के घर नवांशहर एसएसपी मेहताब सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस ने साले की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रूप लाल पुत्र रब्बल राम के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी रूप लाल को न्यायालय में पेश किया गया तथा आवश्यक पुलिस रिमांड प्राप्त कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जीजा ने की थी साले की हत्या
बता दें कि मृतक रजिंदर सिंह अपनी बहन सुनीता रानी के साथ उसके पति रूप लाल द्वारा मारपीट के संबंध में गया हुआ था। जहां पर कहासुनी होने के उपरांत रूप लाल ने लकड़ी के बाले से रजिंदर सिंह के सर पर हमला कर दिया था। जिसके बाद सुनीता रानी घायल रजिंदर सिंह को बंगा के सरकारी अस्पताल लेकर गई, जहां से डॉक्टर ने रजिंदर सिंह को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। परंतु इलाज के लिए चंडीगढ़ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। दूसरे आरोपी की तलाश जारी इस मामले में दूसरे आरोपी मनी पुत्र रब्बल राम की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपी के गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पार्टी बनाकर छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि दूसरे आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्कूल बैंड कंपीटिशन : 15 तक करें अप्लाई
स्कूल बैंड कंपीटिशन : 15 तक करें अप्लाई भास्कर न्यूज | जालंधर शिक्षा मंत्रालय की ओर से गणतंत्र दिवस 2025 पर करवाए जा रहे विभिन्न प्रोग्रामों के तहत स्कूलों में नेशनल स्कूल बैंड कंपीटिशन करवाने की घोषणा की है। कंपीटिशन में देशभर के स्कूल हिस्सा ले सकते हैं। इस बैंड कंपीटिशन के जरिए स्टूडेंट्स में एकता, गर्व की भावना का विकास करना किया जाएगा। राज्य विद्या खोज एंव सिखलाई परिषद की ओर से राज्य के समूह स्कूलों को इसमें हिस्सा लेने के लिए दिशा निदेश जारी किए गए है। स्कूलों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्तर के कंपीटिशन की मदद से बच्चों में देशभक्ति की भावना का विकास हो इसके लिए प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इस कंपीटिशन में हिस्सा लेने का पहला स्तर अपने राज्य के स्कूलों में ही आयोजित किया जाएगा। इसके बाद जिला स्तर पर इसके लिए बैंड कंपीटिशन करवाया जाएगा। लड़के और लड़कियां दोनों ही हिस्सा ले सकते हैं। इनका अलग-अलग बैंड और मिक्स बैंड भी भेजा जा सकता है। इसमें सभी राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा संचालित, सीबीएसई, आईसीएसई, केवीएस, एनवीएस और सैनिक स्कूलों के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं। वहीं यदि जिला स्तर पर प्रतियोगी कम होते है तो आस-पास के दो-3 जिलों को मिलाकर जोन में मुकाबले करवाए जाएंगे। इसके बाद जिला स्तर पर विजेता रहने वाली टीम राज्य स्तर के स्कूल बैंड मुकाबले में हिस्सा लेगी। राज्य स्तरीय पर विजेता रहने वाली टीमें उत्तर प्रदेश में होने वाले राष्ट्रीय उत्तरी जोन स्तर के मुकाबलों में हिस्सा लेगी। इसके लिए चार कैटेगरी में मुकाबला करवाया जाएगा। इसमें ब्रास बैंड लड़के, ब्रास बैंड लड़कियां, पाइप बैंड लड़के और पाइप बैंड लड़कियां कैटेगरी में हिस्सा लिया जाएगा । वहीं हर स्कूल से केवल एक बैंड समूह भाग ले सकता है। राज्य/केंद्र शासित प्रदेश को राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता आयोजित करनी होगी। यदि राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता आयोजित नहीं की है, फिर बैंड से वह राज्य या केंद्र शासित प्रदेश क्षेत्रीय स्तर के बैंड में भाग लेने के लिए पात्र नहीं होगा राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में चार विजेता बैंड (प्रत्येक श्रेणी से 1) जोनल स्तर की बैंड प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रत्येक बैंड में ड्रम मेजर सहित 25-33 प्रतिभागी होने चाहिए। वहीं बैंड के साथ अधिकतम 2 एस्कॉर्ट्स ( बैंड मास्टर/ट्रेनर) शामिल हो सकते हैं। बैंड को देशभक्ति या क्लासिकल धुन बजानी होगी। कार्यक्रम में पेशेवर समूह / कलाकार को किसी भी बैंड में भाग लेने/ साथ जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। राष्ट्रीय गान की धुन नहीं बजाई जा सकेगी। विजेताओं और उपविजेताओं को नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। परफार्मेंस के लिए केवल 9 मिनट का समय दिया जाएगा। बैंड को 100 में से नंबर दिए जाएंगे। इनमें ड्रेसेज एंड इक्यूपमेंट, स्टैंडर्ड ऑफ प्लेइंग आदि को ध्यान में रखा जाएगा। वहीं इसके लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 सितंबर रखी गई है।