पानीपत में बैंककर्मी ने ग्राहक से की धोखाधड़ी:लोन क्लोज अमाउंट अपने खाते में लिया; 4 लाख लेकर काम करने से मुकरा, केस दर्ज

पानीपत में बैंककर्मी ने ग्राहक से की धोखाधड़ी:लोन क्लोज अमाउंट अपने खाते में लिया; 4 लाख लेकर काम करने से मुकरा, केस दर्ज

पानीपत जिले के समालखा के रहने वाले एक ग्राहक से बैंककर्मी ने धोखाधड़ी कर ली। लोन क्लोज करने के लिए 4 लाख से ज्यादा के पेंडिंग अमाउंट को बैंककर्मी ने अपने खाते में डलवा लिए। इतना ही नहीं आरोपी ने रुपए मिलने की बात को भी नकार दिया। जब किसी तरह उसने रुपए मिलने की हामी भरी, तो उसने वापस करने के नाम पर कई दिन टाल दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। एनओसी मांगने गया, तो ठगी का पता लगा समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में विजय कुमार ने बताया कि वह गांव करहंस का रहने वाला है। उसने एक निजी बैंक से कार लोन लिया था। जून 2024 में उसने अपना कार लोन खाता बंद करवाने के लिए बैंक से संपर्क किया तो उसे बैंक में उसे गोपाल पंचाल नाम का बैंककर्मी मिला। उसने उससे नंबर लिया और कहा कि वह कार लोन का खाता नंबर व अमाउंट राशि वॉट्सऐप कर देगा। इस तरह उसने उससे 4 लाख 68 हजार 460 रुपए अपने जमा करवा लिए। गोपाल ने एनओसी देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया। एक सप्ताह के बाद जब गोपाल को एनओसी देने के लिए कहा तो उसने कहा कि आपने पैसे ही जमा नहीं करवाए, तो एनओसी कहां से दूं। तब गोपाल को कहा कि उसके बताए खाते में उसने रुपए भेजे थे। साथ ही उसे कहा कि अगर उसने एनओसी नहीं दी तो वह उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा। इसके बाद गोपाल ने उसे कहा कि वह उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई न करें। उसे रुपए की जरूरत थी, उसने उक्त रुपए अपने जानकार के खाते में ट्रांसफर करवाए हैं। वह एक सप्ताह बाद लौटा देगा। इसके बाद वह उसे अलग-अलग समय में रुपए लौटाने की बात कह कर टालता रहा। पानीपत जिले के समालखा के रहने वाले एक ग्राहक से बैंककर्मी ने धोखाधड़ी कर ली। लोन क्लोज करने के लिए 4 लाख से ज्यादा के पेंडिंग अमाउंट को बैंककर्मी ने अपने खाते में डलवा लिए। इतना ही नहीं आरोपी ने रुपए मिलने की बात को भी नकार दिया। जब किसी तरह उसने रुपए मिलने की हामी भरी, तो उसने वापस करने के नाम पर कई दिन टाल दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। एनओसी मांगने गया, तो ठगी का पता लगा समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में विजय कुमार ने बताया कि वह गांव करहंस का रहने वाला है। उसने एक निजी बैंक से कार लोन लिया था। जून 2024 में उसने अपना कार लोन खाता बंद करवाने के लिए बैंक से संपर्क किया तो उसे बैंक में उसे गोपाल पंचाल नाम का बैंककर्मी मिला। उसने उससे नंबर लिया और कहा कि वह कार लोन का खाता नंबर व अमाउंट राशि वॉट्सऐप कर देगा। इस तरह उसने उससे 4 लाख 68 हजार 460 रुपए अपने जमा करवा लिए। गोपाल ने एनओसी देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया। एक सप्ताह के बाद जब गोपाल को एनओसी देने के लिए कहा तो उसने कहा कि आपने पैसे ही जमा नहीं करवाए, तो एनओसी कहां से दूं। तब गोपाल को कहा कि उसके बताए खाते में उसने रुपए भेजे थे। साथ ही उसे कहा कि अगर उसने एनओसी नहीं दी तो वह उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा। इसके बाद गोपाल ने उसे कहा कि वह उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई न करें। उसे रुपए की जरूरत थी, उसने उक्त रुपए अपने जानकार के खाते में ट्रांसफर करवाए हैं। वह एक सप्ताह बाद लौटा देगा। इसके बाद वह उसे अलग-अलग समय में रुपए लौटाने की बात कह कर टालता रहा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर